Forgot password?    Sign UP

current affairs 2019 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2019 in hindi, current gk in hindi 2019, current news in hindi, current affairs in hindi 2019 pdf, current affairs 2019 pdf, important current affairs 2019, latest current affairs 2019, current affairs 2019 in hindi pdf free download, current affairs 2019 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Advertisement :

Q.265 :  किस भारतीय लेखिका को हाल ही में, नाइन डॉट्स प्राइज 2019 का विजेता घोषित किया गया है?
(a) अरुणा द्विवेदी
(b) वर्षा राव
(c) एनी जैदी
(d) हंसा ठाकुर
Answer : एनी जैदी

Answer Details
Q.264 :  हाल ही में, RBI ने RTGS के ज़रिए लेनदेन की समयसीमा बढ़ाई है, जिसके अनुसार अब बैंकों में कितने बजे तक लेनदेन कर सकेंगे?
(a) शाम 5 बजे तक
(b) शाम 6 बजे तक
(c) शाम 5:30 बजे तक
(d) शाम 6:30 बजे तक
Answer : शाम 6 बजे तक

Answer Details
Q.263 :  किस व्यक्ति ने हाल ही में, ओडिशा के लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है?
(a) नवीन पटनायक
(b) गणेश गौतम
(c) नवजीवन दास
(d) वरुण शर्मा
Answer : नवीन पटनायक

Answer Details
Q.262 :  हाल ही में, किसे अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) जगवीर गोडसे
(b) नितिन कमल
(c) पेमा खंडू
(d) अरविन्द राय
Answer : पेमा खंडू

Answer Details
Q.261 :  हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘वीरू देवगन’ का निधन हुआ है, वह थे?
(a) डायरेक्टर
(b) पूर्व मुख्यमंत्री
(c) पूर्व क्रिकेटर
(d) वैज्ञानिक
Answer : डायरेक्टर

Answer Details
Q.260 :  इनमे से किसे हाल ही में, दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) नरेन्द्र भागवत
(b) जमन सिन्हा
(c) शैलेश तिनेकर
(d) सुरेश त्रिपाठी
Answer : शैलेश तिनेकर

Answer Details
Q.259 :  हाल ही में, प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस्तीफे की घोषणा की है, वह किस देश से सम्बंधित है?
(a) ब्रिटेन
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिणी अफ्रीका
Answer : ब्रिटेन

Answer Details
Q.258 :  राष्ट्रपति ने हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट में 4 नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दी है, जिनमे कौन शामिल नही है?
(a) बीआर गवईं
(b) योगेश त्रिपाठी
(c) अनुरुद्ध बोस
(d) एएस बोपन्ना
Answer : योगेश त्रिपाठी

Answer Details
Q.257 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले HIV संक्रमित पर्वतारोही बने है?
(a) देवेश नागर
(b) रामनरेश कुमार
(c) गजेन्द्र त्रिपाल
(d) गोपाल श्रेष्ठ
Answer : गोपाल श्रेष्ठ

Answer Details
Q.256 :  हाल ही में, कौन IAF की पहली महिला ऑपरेशनल फाइटर पाइलट बनी है?
(a) श्रेया गौतम
(b) अंजुम त्रिपाठी
(c) दीक्षा चावला
(d) भावना कंठ
Answer : भावना कंठ

Answer Details
41
42
43
44
45

Provide Comments :


Advertisement :