Forgot password?    Sign UP

current affairs 2018 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2018 in hindi, current gk in hindi 2018 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2018 pdf. Read important current affairs 2018 with answers.

Advertisement :

Q.473 :  हाल ही में, कौन US ओपन ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली जापानी महिला खिलाड़ी बनी है?
(a) किमिको डेट
(b) नाओमी ओसाका
(c) कुरुमी नारा
(d) मियु काटो
Answer : नाओमी ओसाका

Answer Details
Q.472 :  किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘डोरस्टेप डिलीवरी योजना’ की शुरुआत की है?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) दिल्ली
Answer : दिल्ली

Answer Details
Q.471 :  हाल ही में, 08 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया, जिसकी शुरुआत हुई थी?
(a) वर्ष 1966 से
(b) वर्ष 1975 से
(c) वर्ष 1990 से
(d) वर्ष 1999 से
Answer : वर्ष 1966 से

Answer Details
Q.470 :  भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ गगनयान मिशन हेतु समझौता किया है?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) जापान
Answer : फ्रांस

Answer Details
Q.469 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, जम्मू-कश्मीर के नए DGP नियुक्त किये गये है?
(a) रामपाल वर्मा
(b) मदन चोधरी
(c) दिलबाग सिंह
(d) अजमल शैख़
Answer : दिलबाग सिंह

Answer Details
Q.468 :  हाल ही में, केंद्र सरकार ने किसे मुख्य आर्थिक सलाहकार चयन समिति का अध्यक्ष घोषित किया है?
(a) जलज शुक्ला
(b) अभिनव धीमरी
(c) बिमल जालान
(d) निलेश चोपड़ा
Answer : बिमल जालान

Answer Details
Q.467 :  केंद्र सरकार ने हाल ही में, कुल कितने नए IIM स्थापित करने हेतु मंजूरी प्रदान की है?
(a) चार
(b) सात
(c) दस
(d) पंद्रह
Answer : सात

Answer Details
Q.466 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति चयनित किये गये है?
(a) फजल उर रहमान
(b) आरिफ अल्वी
(c) उमर अख़लाक़
(d) नासिर जमशेद
Answer : आरिफ अल्वी

Answer Details
Q.465 :  हाल ही में, 05 सितम्बर को ‘शिक्षक दिवस’ मनाया गया, जो किसकी स्मृति के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) भगत सिंह
(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Answer : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Answer Details
Q.464 :  कॉफ़ी को लेकर सुरेश प्रभु ने हाल ही में, एक मोबाइल एप्प लॉन्च किया है, जिसका नाम है?
(a) कॉफ़ी ग्रोथ
(b) कॉफ़ी कनेक्ट
(c) डिजिटल कॉफ़ी
(d) कॉफ़ी ऑनलाइन
Answer : कॉफ़ी कनेक्ट

Answer Details
19
20
21
22
23

Provide Comments :


Advertisement :