Forgot password?    Sign UP

Current Affairs 2017 Question & Answer


Read here current affairs 2017 in hindi, current gk in hindi 2017 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2017 pdf. Read important current affairs 2017 with answers.

Advertisement :

Q.130 :  हाल ही में, अचंत शरत कमल ने सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में अपना कौनसा पुरुष एकल खिताब जीता है?
(a) सातवां
(b) दूसरा
(c) चौथा
(d) पांचवा
Answer : सातवां

Answer Details
Q.129 :  हाल ही में, किसने राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला वर्ग का ख़िताब जीता है?
(a) रेशमा कार्तिक
(b) मंजूषा कँवर
(c) तन्वी लाड
(d) रितुपर्णा दास
Answer : रितुपर्णा दास

Answer Details
Q.128 :  हाल ही में, कौन राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग के विजेता बने है?
(a) लक्ष्य सेन
(b) सौरभ वर्मा
(c) विमल कुमार
(d) चेतन आनंद
Answer : सौरभ वर्मा

Answer Details
Q.127 :  कौन खिलाड़ी हाल ही में, T20 मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने है?
(a) कुशल परेरा
(b) अभिनव मुकुंड
(c) मोहित अहलावत
(d) जोश बटलर
Answer : मोहित अहलावत

Answer Details
Q.126 :  किस एयरवेज द्वारा हाल ही में, दुनिया की सबसे लम्बी उड़ान सेवा आरंभ की गयी है?
(a) जेट एयरवेज़
(b) ब्रिटिश एयरवेज़
(c) कतर एयरवेज़
(d) फिजी एयरवेज
Answer : कतर एयरवेज़

Answer Details
Q.125 :  किस फुटबॉल टीम ने हाल ही मे, अफ्रीका कप ऑफ नेशंस का खिताब जीता है?
(a) केन्या
(b) कैमरून
(c) नाइजीरिया
(d) माली
Answer : कैमरून

Answer Details
Q.124 :  हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी मोबाइल नंबरों को किस कार्ड से जोडने का आदेश दिया है?
(a) पैन कार्ड
(b) राशन कार्ड
(c) आधार कार्ड
(d) पहचान पत्र
Answer : आधार कार्ड

Answer Details
Q.123 :  उबर ने हाल ही में, 9 शहरों में उबर हायर सेवा आरंभ की है, जिनमे कौनसा शहर शामिल नही है?
(a) मुंबई
(b) जलगाँव
(c) अहमदाबाद
(d) नागपुर
Answer : जलगाँव

Answer Details
Q.122 :  हाल ही में, किस टीम ने एशियन जूनियर टीम स्क्वैश चैम्पियनशिप का खिताब जीता है?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) मलेशिया
(d) चीन
Answer : भारत

Answer Details
Q.121 :  विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है?
(a) 4 फरवरी को
(b) 2 फरवरी को
(c) 6 फरवरी को
(d) 5 फरवरी को
Answer : 4 फरवरी को

Answer Details
96
97
98
99
100

Provide Comments :


Advertisement :