Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.126 :  किस एयरवेज द्वारा हाल ही में, दुनिया की सबसे लम्बी उड़ान सेवा आरंभ की गयी है?

(a) जेट एयरवेज़
(b) ब्रिटिश एयरवेज़
(c) कतर एयरवेज़
(d) फिजी एयरवेज
View Details
2017-02-08 : हाल ही में, कतर एयरवेज़ द्वारा 5 फरवरी 2017 को विश्व की सबसे लम्बी अवधि की उड़ान सेवा आरंभ की गई। यह फ्लाइट दोहा से ऑकलैंड (न्यूज़ीलैंड) पहुंची। यह विश्व की सबसे लम्बी, 16 घंटे, की वाणिज्यिक उड़ान सेवा है। एयर इंडिया द्वारा दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के मध्य उड़ने वाली फ्लाइट विश्व की सबसे लम्बी अवधि की फ्लाइट है लेकिंग अनुकूल हवाओं के कारण यह कम समय में गंतव्य स्थान तक पहुंच जाती है। फ्लाइट नंबर क्यूआर 920 ने दोहा के हमद हवाई अड्डे से 5 फरवरी अपराह्न 3.04 बजे उड़ान भरी। रास्ते में 10 टाइम जोन को पार करते हुए यह 16 घंटे में ऑकलैंड पहुंचा। यह बोइंग 777 विमान है। इस विमान में 217 इकॉनमी और 42 बिजनेस श्रेणी की सीटें हैं।

Provide Comments :


Advertisement :