Forgot password?    Sign UP

Current Affairs 2016 Question & Answer


Read here current affairs 2016 in hindi, current gk in hindi 2016 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2016 pdf. Read important current affairs 2016 with answers.

Advertisement :

Q.54 :  इनमे से किस क्रिकेटर की पारी को 50 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ पारी के रूप में चुना गया है?
(a) वीरेंदर सहवाग (309 रन, मुल्तान)
(b) राहुल द्रविड़ (233 रन, एडिलेड)
(c) रिक्की पोंटिंग (273 रन, मेलबर्न)
(d) वीवीएस लक्ष्मण (281 रन, कोलकाता)
Answer : वीवीएस लक्ष्मण (281 रन, कोलकाता)

Answer Details
Q.53 :  हाल ही में, इनमे से किस टीम ने लालबहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट जीता है?
(a) ONGC
(b) BPCL
(c) PNB
(d) CRPF
Answer : ONGC

Answer Details
Q.52 :  इनमे से किसे जनरल मोटर्स के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) जेसिन चर्लिस
(b) मैरी बारा
(c) थियोडोर सॉल्सो
(d) त्रिका मेरिकोम
Answer : मैरी बारा

Answer Details
Q.51 :  हाल ही में, जारी फोर्ब्स अंडर-30 अचीवर्स की वार्षिक सूची में कितने भारतीय शामिल हुए है?
(a) 12
(b) 98
(c) 75
(d) 45
Answer : 45

Answer Details
Q.50 :  हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "एस एच कपाडि़या" का निधन हो गया है, वह थे?
(a) कमेंटेटर
(b) पूर्व मुख्य न्यायाधीश
(c) गायक
(d) अभिनेता
Answer : पूर्व मुख्य न्यायाधीश

Answer Details
Q.49 :  इनमे से कौन क्रिकेट टीम अंडर19 विश्वकप का हिस्सा नही होगी?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) पाकिस्तान
Answer : ऑस्ट्रेलिया

Answer Details
Q.48 :  हाल ही में, किस युवा क्रिकेटर ने इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 1009 रन बनाकर नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है?
(a) अर्जुन तेंदुलकर
(b) वेदांत सहवाग
(c) समित द्रविड़
(d) प्रणव धनावडे
Answer : प्रणव धनावडे

Answer Details
Q.47 :  इनमे से किसने संयुक्त राष्ट्र रिफ्यूजी एजेंसी(UNHCR) के नए प्रमुख का पदभार ग्रहण किया है?
(a) एंटोनियो गटर्स
(b) जैल्विन फरेंदा
(c) फिलिपो ग्रैंडी
(d) असकी जोशेफ़
Answer : फिलिपो ग्रैंडी

Answer Details
Q.46 :  इनमे से किस शहर में बढ़ते प्रदूषण के कारण ई-रिक्शा को मोटर वाहनों की श्रेणी में शामिल किया गया है?
(a) नई दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) जयपुर
(d) बेंगलोर
Answer : चंडीगढ़

Answer Details
Q.45 :  इनमे से किसने भारत के आठवें मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ ग्रहण की है?
(a) सौरभ पाटिल
(b) रामदास मलिक
(c) भावेश शर्मा
(d) आर के माथुर
Answer : आर के माथुर

Answer Details
162
163
164
165
166

Provide Comments :


Advertisement :