Forgot password?    Sign UP

Current Affairs 2016 Question & Answer


Read here current affairs 2016 in hindi, current gk in hindi 2016 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2016 pdf. Read important current affairs 2016 with answers.

Advertisement :

Q.274 :  हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "नयनी कृष्णकुमारी" का निधन हो गया है, वह थे?
(a) तेलुगु साहित्यकार
(b) मराठी गायक
(c) पूर्व मुख्यमंत्री
(d) पंजाबी साहित्यकार
Answer : तेलुगु साहित्यकार

Answer Details
Q.273 :  हाल ही में, किस क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार क्लीन स्वीप कर एक रिकॉर्ड कायम किया है?
(a) पाकिस्तान
(b) न्यूजीलैंड
(c) श्रीलंका
(d) भारत
Answer : भारत

Answer Details
Q.272 :  हाल ही में, भारतीय रेलवे द्वारा किये गये टिकट बुकिंग नियमों में परिवर्तन के अनुसार एक यूजर ID से एक महीने में कितने बार रेल टिकट बुक करा सकेंगे?
(a) चार
(b) पांच
(c) छ:
(d) सात
Answer : छ:

Answer Details
Q.271 :  हाल ही में, भारत-पाकिस्तान ने राजनयिक चैनल के जरिये आपसी सहमति से अपने रेल सम्पर्क समझौते को कितने वर्षों के लिए आगे बढ़ा दिया है?
(a) तीन
(b) चार
(c) सात
(d) दो
Answer : तीन

Answer Details
Q.270 :  इनमे से किसे ट्विटर इंक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) मार्क जुकरबर्ग
(b) एलिना हस्सी
(c) जोनिस मेराका
(d) लेस्ली बरलैंड
Answer : लेस्ली बरलैंड

Answer Details
Q.269 :  हाल ही में, कौन व्यक्ति निशक्तजनों के लिए मुख्य आयुक्त नियुक्त किये गये है?
(a) डॉ. शीलेश शर्मा
(b) डॉ. अच्युत सामंत
(c) डॉ. कमलेश कुमार पांडे
(d) डॉ. महेंद्र प्रतीक
Answer : डॉ. कमलेश कुमार पांडे

Answer Details
Q.268 :  हाल ही में, जारी हुए आकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 के प्रथम नौ महीने में राजकोषीय बजट मे कितने प्रतिशत का घाटा दर्ज किया गया है?
(a) 38%
(b) 88%
(c) 47%
(d) 98%
Answer : 88%

Answer Details
Q.267 :  हाल ही में, किस खिलाड़ी ने वर्ष 2016 का महिला एकल आस्ट्रेलिया ओपन खिताब जीता है?
(a) एंजेलिक कर्बर
(b) सेरेना विलियम्स
(c) फ्लाविया पेनेटा
(d) एरिज मिल्या
Answer : एंजेलिक कर्बर

Answer Details
Q.266 :  हाल ही में, किस देश ने ‘नेगेटिव इंटरेस्ट रेट पॉलिसी’ को अपनाने की घोषणा की है?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) चीन
(d) जापान
Answer : जापान

Answer Details
Q.265 :  हाल ही में, कौन अंटार्कटिका के विनसन मैसिफ पर चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय सिविल सेवक बनी है?
(a) सुनीता गौर
(b) प्रतिभा शर्मा
(c) अपर्णा कुमार
(d) नवनीता चावला
Answer : अपर्णा कुमार

Answer Details
140
141
142
143
144

Provide Comments :


Advertisement :