Forgot password?    Sign UP

CTET Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   अधिगमकर्ताओं की व्यक्तिगत विभिन्नताओं की पूर्ति के लिए निम्नलिखित में से कोनसा चरण वांछनीय नही है?
(a) व्यक्तियों की योग्ताओं का सही आकलन करना
(b) व्यक्तिपरक अनुदेशन देना
(c) सामाजिक आर्थिक स्तर की पहचान करना
(d) विशिष्ट प्रतिभाओं की पहचान करना
Q.2 :-   समस्या समाधान में निम्नलिखित में से कोनसा पद सम्मिलित नही है?
(a) आकंड़ो का एकत्रीकरण करना
(b) परिकल्पनाओं का निर्माण करना
(c) सत्यापन और सामान्यीकरण करना
(d) उद्दीपक के प्रति अनुक्रिया करना
Q.3 :-   कोशलों के स्थानान्तरण के लिए कोनसा उपयोगी है?
(a) कोशल अंतरण एक गति है न की उद्देश्य
(b) रेखीय अभिक्रम
(c) शाखीय अभिक्रम
(d) तैयारी और अर्जन
Q.4 :-   सीखने में प्रयास व भूल के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(a) कोहर
(b) पैवलव्
(c) थार्नडाइक
(d) गेस्टाल्ट
Q.5 :-   निम्न में से कोनसा सीखने के मुख्य नियमों मे शामिल नही है?
(a) तत्परता का नियम
(b) अभ्यास का नियम
(c) बहु-अनुक्रिया का नियम
(d) प्रभाव का नियम
Q.6 :-   सी डब्ल्यू एस एन बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक हेतु कोनसी बैठक व्यवस्था आदर्शवाद है?
(a) गोलाकार बैठक व्यवस्था
(b) U आकार के बैठक व्यवस्था
(c) 1 और 2 दोनों
(d) पंक्तिवार बैठक व्यवस्था
Q.7 :-   राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रुपरेखा 2005 के अनुसार शिक्षक की भूमिका है?
(a) अधिनायकीय
(b) अनुमतिपरक
(c) सुविधादाता
(d) सत्तावादी
Q.8 :-   मानव व्यक्तित्व के मनो-लैंगिक विकास को निम्न में से किसने महत्व दिया था?
(a) कमेनियस
(b) हॉल
(c) होलिंगवर्थ
(d) फ्रायड
Q.9 :-   बच्चे के समाजीकरण में परिवार ................भूमिका निभाता है?
(a) कम महत्वपूर्ण
(b) रोमांचकारी
(c) मुख्य
(d) गोण
Q.10 :-   ................बच्चों में अमुर्तमान प्रत्ययों को ग्रहण करने की योग्यता होती है?
(a) पिछड़े हुए
(b) प्रतिभाशाली
(c) मानसिक रूप से पिछड़े
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.11 :-   सांख्यिकी में वह रेखाचित्र, जिसमे आवृतियों को स्तम्भों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है कहलाता है?
(a) स्तम्भाकृति
(b) आवृति बहुभुज
(c) संचयी आवृति
(d) रेखाचित्र
Q.12 :-   व्यवहारवादी .............ने कहा है, मुझे नवजात शिशु दे दो, में उसे डॉक्टर, वकील, चोर या जो चांहू बना सकता हु?
(a) फ्रीमैन
(b) न्युमैन
(c) वाटसन
(d) होलजिंगर
Q.13 :-   बच्चे उसी वातावरण में सीख सकते है जहाँ
(a) उनके अनुभवों एवं भावनाओं को उचित स्थान मिले
(b) उन्हें खेलने का मोका मिले
(c) उन्हें मित्र बनाने का मोका मिले
(d) कड़ा अनुशासन हो
Q.14 :-   मध्य बाल्यावस्था में भाषा ..............के बजाय ................अधिक है?
(a) समाजीकृत, अहंकेन्द्रित
(b) जीववादी, समाजीकृत
(c) परिपक्व, अपरिपक्व
(d) अहंकेन्द्रित, समाजीकृत
Q.15 :-   निम्न में से कोनसी समाजीकरण की निष्क्रिय एजेंसी है?
(a) स्वास्थ्य कल्ब
(b) परिवार
(c) इको क्लब
(d) सार्वजनिक पुस्तकालय
Q.16 :-   ...................भाषा का अति महत्वपूर्ण प्रकार्य है?
(a) लेखन
(b) सुनना
(c) अक्षर-ज्ञान
(d) सम्प्रेषण
Q.17 :-   मृत्युंजय पद में कोनसा समास है?
(a) बहुव्रीहि
(b) द्विगु
(c) कर्मधारय
(d) द्व्दंव
Q.18 :-   मुझसे उठा नही गया वाक्य में वाक्य है?
(a) कृतवाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   सूरसागर किस भाषा की रचना है?
(a) अवधि
(b) बुन्देली
(c) ब्रज
(d) छतीसगढि
Q.20 :-   भाषा का आरम्भ किससे होता है?
(a) शब्द
(b) ध्वनि
(c) अर्थ
(d) स्वरूप
Q.21 :-   विषमता का विपरीतार्थ है?
(a) सामान्यतः
(b) समानता
(c) असमानता
(d) प्रतिकूलता
Q.22 :-   वनिता का प्रयोग किस अर्थ में होता है?
(a) जंगल
(b) स्त्री
(c) पुस्तक
(d) व्यवसायी
Q.23 :-   वह शब्द बताइए जिसमे संधि तथा प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है?
(a) रंगीनियाँ
(b) ध्वंसावशेषों
(c) अधीरता
(d) सम्प्रदायवाद
Q.24 :-   Which one of the following words can be made plural by adding a suffix `en`?
(a) max
(b) box
(c) tax
(d) ox
Q.25 :-   Pick out the correct synonym of the following word, Attenuate
(a) repent
(b) force
(c) divide
(d) make thin
Q.26 :-   The correct feminine of ram is
(a) sita
(b) toe
(c) ewe
(d) filly
Q.27 :-   The substitution table method was adopted by
(a) dr. west
(b) HE palmer
(c) prof. DJ Dodson
(d) Rober manger
Q.28 :-   Fill in the blank with the correct prepositional phrase. The deaf learn to communicate with one another................... sign language.
(a) according to
(b) by means of
(c) inspite of
(d) but for
Q.29 :-   Irrevocable means
(a) which can be altered
(b) reversible
(c) irreversible
(d) irrecoverable
Q.30 :-   He is blind ..................his own fault.
(a) with
(b) to
(c) of
(d) for
Q.31 :-   प्रदूषण द्वारा उत्पन्न होने वाले रोगों के युग्म का चयन कीजिये?
(a) कैट-काई-सिंड्रोम एवं मिनीमाता
(b) उच्च रक्तचाप
(c) मैरास्म्स एवं क्वशियोरकर
(d) मिनामाता एवं फ्लुओरिसिस
Q.32 :-   एक-दुसरे से जुडी खाद्य श्रृंखला कहलाती है?
(a) खाद्य जाल
(b) खाध्य नेटवर्क
(c) जैवभार का पिरामिड
(d) पोष्टिकता स्तर
Q.33 :-   किस वर्णक की उपस्थिति के कारण पोधे हरे होते है?
(a) एंथोसाइनिन
(b) कैरोटीनॉयड
(c) लाइकोपिन
(d) क्लोरोफिल
Q.34 :-   74वें संविधान संशोधन का सम्बन्ध है?
(a) राष्ट्रपति की शक्तियों से
(b) ग्रामीण स्थानीय स्वशासन से
(c) शहरी स्थानीय स्वशासन से
(d) संसद की शक्तियों से
Q.35 :-   संविधान सभा ने राष्ट्रीय गान को अपनाया?
(a) 20 जनवरी 1950 को
(b) 24 जनवरी 1950 को
(c) 21 मई 1949 को
(d) 13 नवम्बर 1949 को
Q.36 :-   खाध्य श्रृंखला द्वारा घातक रसायनों की निरंतर बढती मात्रा कहलाती है?
(a) पारिस्थितिक संतुलन
(b) जैव-सांद्रण
(c) खाध्य स्तर
(d) जैव-अपघटन
Q.37 :-   भू-मंडलीय तापन का कारण है?
(a) हिमनदों में वृद्धि
(b) कार्बन डाईआक्साइड में वृद्धि
(c) कार्बन डाईआक्साइड में कमी
(d) वनों में वृद्धि
Q.38 :-   किस देश में क्रिसमस का त्योंहार गर्मियों में मनाया जाता है?
(a) जापान
(b) भारत
(c) आस्ट्रेलिया
(d) अमेरिका
Q.39 :-   प्याज, आलू, अदरक है?
(a) जड़
(b) तना
(c) अपस्थानिक जड़ें
(d) शल्क पत्र
Q.40 :-   ह्यूमस निर्माण में कोन सहायक है?
(a) उत्पादक
(b) अपघटक
(c) उपभोक्ता
(d) ये सभी
Q.41 :-   X और Y भाई है B, A की पुत्री है A, Y की पत्नी है B, X से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) साली
(b) भतीजी
(c) पुत्री
(d) बहन
Q.42 :-   एक परीक्षा में, A को B से 10% अधिक अंक प्राप्त होते है तथा B को C से 15% अधिक अंक प्राप्त होते है A को C से कितने अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त हुए?
(a) 25%
(b) 26 सही 1/2%
(c) 28.5%
(d) 28 सही 3/4%
Q.43 :-   यदि P का P% 36 हो तो P बराबर है?
(a) 15
(b) 3600
(c) 600
(d) 60
Q.44 :-   A और B किसी काम को 12 दिन में कर सकते है B और C उसी काम को 15 दिन में तथा C और A उसी काम को 20 दिन में कर सकते है A अकेले उसी काम की कितने दिन में पूरा करेगा?
(a) 10 दिन
(b) 20 दिन
(c) 30 दिन
(d) 40 दिन
Q.45 :-   किसी विद्यालय में 360 विद्यार्थी है जिनमे से दो-तिहाई लडकियाँ है और शेष लडके है लडको की संख्या के तीन-चोथाई खिलाडी है जो खिलाड़ी नही है, उन लडकों की संख्या है?
(a) 60
(b) 25
(c) 75
(d) 30
Q.46 :-   144 पेन बेचने पर राम को 6 पेनों के विक्रय के बराबर हानि होती है हानि प्रतिशत क्या है?
(a) 2
(b) 6
(c) 14
(d) 4
Q.47 :-   कोई धन साधारण ब्याज की दर से 8 वर्ष में दोगुना हो जाता है 4 गुना होने में उसे कितना समय लगेगा?
(a) 24 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 32 वर्ष
(d) 12 वर्ष
Q.48 :-   जब दिल्ली में समय 8 : 49 pm है तब सिडनी में समय अगले दिन का 1 : 19 am है यदि दिल्ली में समय 11 : 19 am है तो सिडनी में क्या समय होगा?
(a) 3 : 19 am
(b) 3 : 49 am
(c) 6 : 29 pm
(d) 6 : 49 am
Q.49 :-   छब्बीस और छब्बीस शतांक को लिखा जाता है?
(a) 2626
(b) 26.26
(c) 262-6
(d) 2-626
Q.50 :-   दो अंको वाली संख्या के दोनों अंको का योग 7 है यदि संख्या में 27 जोड़ दिया जाय तो अकों का क्रम उलट जाता है वह संख्या है?
(a) 25
(b) 52
(c) 34
(d) 43
Change

Advertisement :