Forgot password?    Sign UP

CTET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से कोनसी शिक्षण-अधिगम व्यूह रचना सृजनात्मक के विकास में बाधा पहुचाती है?
(a) विद्यार्थियों को लचीले ढंग से चिंतन में सहायता करना
(b) विद्यार्थियों को जोखिम उठाने के लिए प्रोत्साहित करना
(c) विद्यार्थियों को अध्यवसायी और विलम्ब संतुष्टि हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना
(d) शिक्षण-अधिगम के दोरान विद्यार्थियों को अतिनियंत्रित करना
Q.2 :-   मानवीकृत परीक्षनों की आलोचनाओं में से एक यह है की----
(a) वे बच्चें की क्षमता की स्पष्ट तस्वीर नही देते है
(b) वे मुख्य रुप से मुख्यधारा की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते है और इसलिए पक्षपाती है
(c) उनकी भाषा को समझना मुशिकल है
(d) पेपर-पेन्सिल परीक्षण सहायक नही है
Q.3 :-   थार्नडाइक ने अपने सिद्धांत को किस शीर्षक से सिद्ध किया?
(a) संज्ञानात्मक अधिगम
(b) अधिगम के प्रयास एवं भूल
(c) संकेत अधिगम
(d) स्थान अधिगम
Q.4 :-   संज्ञानात्मक सम्प्राप्ति का न्यूनतम स्तर है?
(a) ज्ञान
(b) बोध
(c) अनुप्रयोग
(d) विश्लेषण
Q.5 :-   वह अधिनियम जो अक्षम व्यक्तियों से सम्बन्धित है?
(a) पी डब्ल्यू डी अधिनियम 1995
(b) पी डब्ल्यू डी अधिनियम 1992
(c) पी डब्ल्यू डी अधिनियम 1997
(d) पी डब्ल्यू डी अधिनियम1990
Q.6 :-   निम्नलिखित में से किस अवस्था में शिशु आत्म-केन्द्रित होता है?
(a) शैशवास्था
(b) पूर्व बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रोढ़ावस्था
Q.7 :-   मानसिक आयु का प्रत्यय दिया था?
(a) बिने-साइमन ने
(b) स्टर्न ने
(c) टर्मन ने
(d) सिरिल बर्ट ने
Q.8 :-   संज्ञान किस बुद्धि के सिद्धांत का हिस्सा है?
(a) प्रतिदर्श सिद्धांत
(b) समूह कारक सिद्धांत
(c) गिलफोर्ड का सिद्धांत
(d) फ्लुईड तथा क्रिस्टलाइज्ड सिद्धांत
Q.9 :-   सीखना ------
(a) सीखने वाले के संवेगों से प्रभावित नही होता है
(b) संवेगों से क्षीण सम्बन्ध रखता है
(c) सीखने वाले के संवेगों से स्वतंत्र है
(d) सीखने वाले के संवेगों से प्रभावित होता है
Q.10 :-   तर्क, जिज्ञासा तथा निरिक्षण शक्ति का विकास होता है?
(a) 7 वर्ष
(b) 11 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 6 वर्ष
Q.11 :-   मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदान है?
(a) विषय केन्द्रित शिक्षा
(b) शिक्षक केन्द्रित शिक्षा
(c) क्रिया केन्द्रित शिक्षा
(d) बाल केन्द्रित शिक्षा
Q.12 :-   निम्नलिखित में से कोनसा सूक्ष्म गतिक कोशल का उदाहरण है?
(a) चढना
(b) फुदकना
(c) दोड़ना
(d) लिखना
Q.13 :-   सुरेश सामान्य रूप से एक शांत कमरे में अकेले पढना चाहता है जबकि मदन एक समूह में अपने मित्रों के साथ पढना चाहता है यह उनकी .............में चिभिन्नता के कारण है?
(a) अभिक्षमता
(b) अधिगम शैली
(c) परावतर्कता - स्तर
(d) मूल्यों
Q.14 :-   निम्नलिखित में से कोनसा आयु समूह परवर्ती बाल्यावस्था श्रेणी के अंतर्गत आता है?
(a) 11 से 18 वर्ष
(b) 18 से 24 वर्ष
(c) जन्म से 6 वर्ष
(d) 6 से 11 वर्ष
Q.15 :-   शब्दों में अक्षरों के क्रम को पढने में कठिनाई का अनुभव करना और अक्सर चाक्षुष स्मृति का ह्रास ..................से सम्बन्धित है?
(a) डिस्लेक्सिया
(b) डीस्केल्कुलिया
(c) डिस्ग्राफिया
(d) डीस्प्राक्सिया
Q.16 :-   बहुभाषिक कक्षा में बच्चों की भाषाए?
(a) भाषा सिखने की प्रक्रिया को बाधित करती है
(b) संसाधन के रूप में कार्य कर सकती है
(c) शिक्षक के लिए बेहद जटिल चुनोती है
(d) आकलन की प्रक्रिया को बाधित करती है
Q.17 :-   मुझसे खड़ा भी हुआ नही जाता इस वाक्य का वाच्य होगा?
(a) कृतवाच्य
(b) भाववाच्य
(c) कर्मवाच्य
(d) अन्य
Q.18 :-   उपत्यका का अर्थ है?
(a) सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है
(b) प्राणियों के पेट का एक अंग
(c) पर्वत का शिखर
(d) पर्वत के पास की भूमि
Q.19 :-   श्रुति धर्म का क्या अर्थ है?
(a) जैन धर्म
(b) बोद्ध धर्म
(c) मुस्लिम धर्म
(d) वैदिक धर्म
Q.20 :-   निम्नांकित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिये?
(a) सर्वोतम
(b) संसारिक
(c) दीर्घायु
(d) ज्योत्स्ना
Q.21 :-   चराचरम् में कोनसा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) द्वंद्व
(c) बहुव्रीहि
(d) कर्मधारय
Q.22 :-   बुद्धिहीन शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) क्रिया
Q.23 :-   The study of meaning in a language is known as
(a) linguistics
(b) syntax
(c) semantics
(d) morphology
Q.24 :-   Which of the following sentence is in active voice?
(a) i requested him to come in time
(b) he was asked to keep quiet
(c) a house was bought for fifty lacs
(d) he was hit badly
Q.25 :-   A shorter form of a group of words, which usually occurs in an auxiliary verb, is
(a) connotation
(b) connector
(c) contraction
(d) conjunction
Q.26 :-   What are the two productive skills?
(a) listening - reading
(b) speaking - writing
(c) reading - writing
(d) listening - speaking
Q.27 :-   Which of the following is an Oxymoron?
(a) bright light
(b) cluster beans
(c) deafening silence
(d) misty eyed
Q.28 :-   She bought a pen .................. ten rupees.
(a) by
(b) with
(c) from
(d) for
Q.29 :-   `Quarried` means
(a) extract
(b) measure of capacity
(c) used in glass windows
(d) floor tile
Q.30 :-   The bullet struck him in ...........foot.
(a) an
(b) the
(c) her
(d) a
Q.31 :-   सबसे छोटी से सबसे बड़ी तरंगदेधर्य का सही क्रम है?
(a) दृश्य, अवरक्त, पराबैंगनी
(b) पराबैंगनी, दृश्य, अवरक्त
(c) अवरक्त, दृश्य, पराबैंगनी
(d) पराबैंगनी , अवरक्त, दृश्य
Q.32 :-   भारत में किस क्षेत्र में स्थानांतरित खेती करने का प्रचलन है?
(a) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
(b) उतर-पूर्वी क्षेत्र
(c) दक्षिणी क्षेत्र
(d) उतर-पश्चिमी क्षेत्र
Q.33 :-   प्रकाश-संश्लेषण के दोरान हरे पोधे निम्न में से सोख लेते है?
(a) कार्बन डाईआक्साइड
(b) हीलियम
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
Q.34 :-   आर्सेनिक द्वारा जल-प्रदूषक सर्वाधिक है?
(a) उतर प्रदेश में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) बिहार में
(d) पश्चिम बंगाल में
Q.35 :-   कोटोपैक्सी एक जाग्रत ज्वालामुखी है जो अवस्थित है?
(a) सिसली में
(b) हवाई में
(c) एंडीज में
(d) रोकिज में
Q.36 :-   भारतीय संविधान का कोनसा अनुच्छेद पर्यावरण संरक्षण को प्रत्येक नागरिक के मोलिक कर्तव्य के रूप में पहचान कराता है?
(a) अनुच्छेद 42
(b) अनुच्छेद 48A
(c) अनुच्छेद 51A
(d) अनुच्छेद 20
Q.37 :-   निम्नलिखित में से कोनसी ग्रीन हाउस गैस नही है?
(a) कार्बन डाईआक्साइड
(b) नाइट्रस ऑक्साईड
(c) हीलियम
(d) मेंथेन
Q.38 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कथन सही है?
(a) सभी धातुये तन्य होती है
(b) सभी अधातुये तन्य होती है
(c) सामान्यतः धातुये तन्य होती है
(d) कुछ अधातुये तन्य होती है
Q.39 :-   जो शाकाहारी जन्तु भोजन के लिए हरे पेड़-पोधों पर निर्भर रहते है?
(a) प्रथम चरण उपभोक्ता
(b) द्वितीय चरण उपभोक्ता
(c) तृतीय चरण उपभोक्ता
(d) उपभोक्ता
Q.40 :-   किसी खाध्य श्रृंखला की प्रथम कड़ी सदैव हरे पादप होते है क्योकि?
(a) वे विस्तृत रूप से फैले होते है
(b) वे मृदा से जुड़े होते है
(c) वे सूर्य के प्रकश में वायुमंडलीय ऑक्सीजन को स्थिरीकृत करते है
(d) उनमे जुड़े होती है
Q.41 :-   पेड़ों की एक पंक्ति में, एक पेड़ पंक्ति में बाई और से 11वें स्थान पर है और दाई और से 16 वें स्थान पर है तो पंक्ति में कुल कितने पेड़ है?
(a) 25
(b) 26
(c) 27
(d) 28
Q.42 :-   हरीश ने 18 : 40 बजे अपनी यात्रा शुरू की और 22 : 20 बजे समाप्त की यात्रा पूरा करने में लिए गया समय है?
(a) 3 घंटे 20 मिनट
(b) 3 घंटे 40 मिनट
(c) 3 घंटे 80 मिनट
(d) 4 घंटे 40 मिनट
Q.43 :-   40 व्यक्ति 30 दिनों में 200 किग्रा चावल खाते है कितने दिनों में 30 व्यक्ति 500 किग्रा चावल खायेंगे?
(a) 90
(b) 120
(c) 80
(d) 100
Q.44 :-   एक धनराशि 15% प्रतिवर्ष के साधारण ब्याज पर कितने समय में चार गुनी हो जायेगी?
(a) 10 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 30 वर्ष
Q.45 :-   वर्ष 2003 का प्रथम दिन बुधवार था वर्ष 2005 का अंतिम दिन कोनसा रहा होगा?
(a) शुक्रवार
(b) रविवार
(c) बुधवार
(d) शनिवार
Q.46 :-   गणित विज्ञान है?
(a) स्थान का
(b) शिक्षा का
(c) गणनाओं का
(d) मानव जीवन का
Q.47 :-   एक वस्तु का क्रय मूल्य, वस्तु पर अंकित मूल्य का 64% है खरीद पर 12% की छुट देने पर प्रतिशत लाभ होगा?
(a) 52
(b) 24
(c) 42.5
(d) 37.5
Q.48 :-   1 लीटर जूस का डिब्बा घनाकार आकृति का है और उसका आधार वर्गाकार, जिसकी माप 8 x 8 सेमी है डिब्बे में जूस की गहराई किसके अधिक समीप होगी?
(a) 20
(b) 22
(c) 16
(d) 18
Q.49 :-   (4, 5 और 6 का सबसे छोटा सार्वगुणज) और (5, 6 और 9 का सबसे छोटा सार्वगुणज) का अंतर है?
(a) 30
(b) 45
(c) 48
(d) 60
Q.50 :-   एक अभाज्य संख्या होती है?
(a) एक सम संख्या
(b) एक विषम संख्या
(c) एक संयुक्त संख्या
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :