Forgot password?    Sign UP

CTET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कथन चिंतन के विषय में गलत है?
(a) चिंतन में प्रतिमाए और भाषा प्रयुक्त होती है
(b) चिंतन एक प्रकार की सुचना प्रक्रमण है
(c) चिंतन संज्ञानात्मक प्रक्रिया का समुच्चय है
(d) चिंतन और भाषा असंबंधित है
Q.2 :-   राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा फ्रेमवर्क 2005 ने अपनी समझ.......................से प्राप्त की है?
(a) संज्ञानात्मक सिद्धांत
(b) मानवतावाद
(c) व्यवहारवाद
(d) रचनावाद
Q.3 :-   निम्न में से कोनसा शिक्षण का सूत्र नही है?
(a) सरल से कठिन की और
(b) अनिश्चित से निश्चित की और
(c) दृश्य से अदृश्य की और
(d) निगमन से आगमन की और
Q.4 :-   सामान्य संयुक्त कोशिका में गुणसूत्र के जोड़े होते है?
(a) 23
(b) 22
(c) 25
(d) 4
Q.5 :-   12 वर्ष से 16 वर्ष के बच्चों के लिए हिंदी में डॉ. एस. जलोटा ने कोनसा परीक्षण प्रतिपादित किया है?
(a) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण
(b) साधारण मानसिक योग्यता परीक्षण
(c) आर्मी अल्फ़ा परीक्षण
(d) चित्रांकन परीक्षण
Q.6 :-   निम्नलिखित में से कोनसा प्रक्षेपण परीक्षण नही है?
(a) रोशार्क इनक्ब्लोट टेस्ट
(b) ड्रा-अ-मैंन-टेस्ट
(c) 16 परसोनेलिटी फैक्टर
(d) थीमैटिक एपरसैप्शन टेस्ट
Q.7 :-   अनुसंधान सुझाते है की एक विविध कक्षा में अपने विद्यार्थियों से शिक्षिका की अपेक्षाए विद्यार्थियों के अधिगम ------
(a) का एकमात्र निर्धारक होती है
(b) के साथ सम्बन्धित नही मानी जानी चाहिए
(c) पर कोई प्रभाव नही छोडती
(d) पर महत्वपूर्ण प्रभाव छोडती है
Q.8 :-   मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला को किसने स्थापित किया था?
(a) डब्ल्यू वुंट
(b) सिगमंड फ्रायड
(c) पावलाव
(d) वोटसन
Q.9 :-   एक बच्ची कहती है धुप में कपड़े जल्दी सुख जाते है वह ...................की समझ को प्रदर्शित कर रही है?
(a) प्रतीकात्मक विचार
(b) अहंकेन्द्रित चिंतन
(c) कार्य-कारण
(d) विपर्यय चिंतन
Q.10 :-   निम्न में से कोनसी सामजिक रूप से वंचित की समस्या नही है?
(a) सीखने के लिए प्रेरणा का अभाव
(b) सृजनशीलता को पोषित होने के अवसर नही मिलना
(c) रहने के लिए स्वस्थ परिवेश
(d) विद्यालय में पक्षतापूर्ण वातावरण का सामना करना
Q.11 :-   विकास की किस अवस्था में बुद्धि का अधिकतम विकास होता है?
(a) बाल्यावस्था
(b) शैशवास्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रोढ़ावस्था
Q.12 :-   ध्यान आकर्षित होने में ................... की प्रमुख भूमिका होती है?
(a) उददीपन की तीव्रता
(b) उददीपन की उपदेयता
(c) उददीपन की विश्वनीयता
(d) उददीपन की सक्रियता
Q.13 :-   एक विद्यार्थी अपने अध्यापक से समय की पाबंदी सीखना है यह एक उदाहरण है?
(a) वाचिक अधिगम का
(b) प्रेक्षण अधिगम का
(c) कोशल अधिगम का
(d) अधिगम अंतरण का
Q.14 :-   जब एक शिक्षक यह समझता है की स्वाभाविक रूप से लडके गणित में लडकियों से अच्छे है यह दर्शाता है की अध्यापक है?
(a) लिंग पक्षपाती
(b) शिक्षाप्रद
(c) सही दृष्टीकोण वाला
(d) नीतिपरक
Q.15 :-   वाईगोत्सकी के सिद्धांत में, विकास के निम्नलिखित में से कोनसे पहलु की उपेक्षा होती है?
(a) सामजिक
(b) सांस्कृतिक
(c) जैविक
(d) भाषायी
Q.16 :-   सुनने और लिखने की कुशलता का आकलन करने का सबसे अच्छा तरीका है?
(a) सुनी गई कहानी को शब्दशः लिखना
(b) कविता सुनना और शब्दशः लिखना
(c) कविता सुनकर प्रश्नों के उतर लिखना
(d) सुनी गई कहानी को अपने शब्दों में लिखना
Q.17 :-   अलंकार में किस उपसर्ग का प्रयोग है?
(a) अलन्
(b) अल्
(c) अल
(d) अलम्
Q.18 :-   जिसकी पूर्व से कोई आशा न हो के लिए एक शब्द है?
(a) प्रत्याशा
(b) अप्रत्याशित
(c) अपरिमेय
(d) अनाहूत
Q.19 :-   वीरों का कैसा हो वसंत कविता किसने लिखी है?
(a) सुमित्रा कुमारी चोहान
(b) सुभद्रा कुमारी चोहान
(c) माखनलाल चतुर्वेदी
(d) रामधारी सिंह दिनकर
Q.20 :-   सतत एवं व्यापक मूल्यांकन का अर्थ है?
(a) सभी विषयों का मूल्यांकन
(b) सह शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
(c) शैक्षिक एवं सह शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
(d) शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन
Q.21 :-   समृद्ध शब्द में भाव है?
(a) समर्थन होने का
(b) रोजगार पाने का
(c) खुशहाल होने का
(d) धनी होने का
Q.22 :-   मुकुंद किसका पर्याय है?
(a) विष्णु
(b) शिव
(c) सूर्य
(d) कामदेव
Q.23 :-   अष्टछाप के कवि नही है?
(a) नाभादास
(b) कृष्णदास
(c) परमानंददास
(d) नन्ददास
Q.24 :-   This dress is.................... and that one is mine.
(a) your
(b) our book
(c) yours
(d) your book
Q.25 :-   Why are you always so suspicious ..........me?
(a) to
(b) with
(c) of
(d) for
Q.26 :-   ............is the best story.
(a) yours
(b) your
(c) yours`
(d) your`s
Q.27 :-   Ten miles ............. a long way to walk.
(a) are
(b) is
(c) are being
(d) none of these
Q.28 :-   He was tired and ill and............................on the stairs and fell all the way down.
(a) stumbled
(b) struck
(c) stumped
(d) steered
Q.29 :-   Choose the correct synonym of the word Ridiculous.
(a) love
(b) affection
(c) absurd
(d) jealous
Q.30 :-   The soldier ................ through the town.
(a) walked
(b) marched
(c) ran
(d) suggested
Q.31 :-   क्लोरोफिल में पाई जाने वाली धातु है?
(a) मैग्नीशियम
(b) कोबाल्ट
(c) लोहा
(d) निकिल
Q.32 :-   पारम्परिक ऊर्जा स्रोत का एक उदाहरण है?
(a) ज्वारीय ऊर्जा
(b) भूतापीय ऊर्जा
(c) सोर ऊर्जा
(d) नाभिकीय ऊर्जा
Q.33 :-   मानवीय गतिविधियों जो पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार है, है
(a) एयरोसोल कैन का उपयोग
(b) वनों को जलाना
(c) कृषि क्रियाकलाप
(d) ये सभी
Q.34 :-   किस गैस के वर्षा के पानी में घुलने से वर्षा का पानी अम्लीय हो जाता है?
(a) कार्बन डाईआक्साइड
(b) हाइड्रोजन प्रोक्साइडी
(c) नाइट्रोजन मोनोक्साइड
(d) सल्फर डाईआक्साइड
Q.35 :-   पुष्कर मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Q.36 :-   केदारनाथ अभ्यारण्य निम्न के लिय जाना जाता है?
(a) बाघों के लिए
(b) हाथियों के लिए
(c) पक्षियों के लिए
(d) कस्तुरी मृग के लिए
Q.37 :-   निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक जैव-विविधता पायी जाती है?
(a) शितोष्ण पर्णपाती वन बायोम
(b) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वर्षा वन बायोम
(c) शीतोष्ण घास प्रदेश बायोम
(d) सवाना बायोम
Q.38 :-   गिर वन्य जीव अभ्यारणय निम्न में से किस वन्य जीव का संरक्षण करता है?
(a) हाथी
(b) साँप
(c) गैंडा
(d) शेर
Q.39 :-   एककोशीय सूक्ष्मजीव है?
(a) स्पाईरोगायरा
(b) विषाणु
(c) पैरामिशियम
(d) हाइड्रा
Q.40 :-   डी डी टी है?
(a) खरपतवार निवारक
(b) जैव निम्नीकरणीय प्रदूषक
(c) अजैव निम्नीकरणीय प्रदूषक
(d) एंटिबायोटिक
Q.41 :-   यदि PURE का कूट शब्द QVQD तथा COPE का कूट शब्द DPOD लिखा जाता है तो WHEN का कूट शब्द है?
(a) XIFO
(b) XDIM
(c) XIDM
(d) XIMD
Q.42 :-   मोना के पिताजी की आयु, मोना की आयु से तीन गुनी है 12 वर्ष बाद, मोना के पिताजी की आयु, मोना की आयु के दुगुनी के बराबर होगी मोना की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 36 वर्ष
(b) 24 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 18 वर्ष
Q.43 :-   100 के सम भाजको की संख्या होगी?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 8
Q.44 :-   किसी दो-अंकीय संख्या के अंकों का गुणनफल 6 है उस संख्या में 9 जोड़ने से प्राप्त संख्या में अंकों के स्थान बदल जाते है वह संख्या है?
(a) 16
(b) 35
(c) 43
(d) 23
Q.45 :-   हरीश ने एक स्कूटर 49553 में खरीदा उसने 8076 की नकद भुगतान किया तथा शेष रकम क 37 बराबर किस्तों में देने पर राजी हुआ प्रत्येक क़िस्त की राशि है?
(a) 1201
(b) 1339
(c) 1021
(d) 1121
Q.46 :-   तीन संख्याओं का ओसत 7 है तथा पहली दो संख्याओं का ओसत 4 है तीसरी संख्या क्या है?
(a) 15
(b) 13
(c) 7
(d) 4
Q.47 :-   2/3 और 3/4 का लघुतम समापवर्त्य है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
Q.48 :-   एक मानचित्र पर आधा सेंटीमीटर, भूमि पर 125 किमी को दर्शाता है यदि दो नगरों की बीचा की दुरी भूमि पर 2000 किमी है तो मानचित्र पर उनके बीच की दुरी होगी?
(a) 6 सेमी
(b) 8 सेमी
(c) 10 सेमी
(d) 4 सेमी
Q.49 :-   19009 ÷ 11 और 9090 ÷ 11 से प्राप्त शेषफलों का गुणनफल है?
(a) 4
(b) 5
(c) 8
(d) 12
Q.50 :-   दो असहभाज्य संख्याओं का महतम समापवर्तक होगा?
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
Change

Advertisement :