Forgot password?    Sign UP

CTET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से कोनसी विशेषता वंचित बालक की नही है?
(a) जीवन की आधारभूत आवश्यकताओं की अपर्याप्तता को झेलना
(b) आधारभूत और सर्वभोमिक अधिकार प्रदान कराना
(c) भावी मनो-शैक्षिक समस्याओं का संकट
(d) उसकी स्वाभाविक दर से विकास के अवसरों से वंचित रखना
Q.2 :-   समावेशीकरण की सफलता के लिए आवश्यक है?
(a) क्षमता निर्माण का अभाव
(b) अभिभावकों की भागीदारी का न होना
(c) अलगाव
(d) संवेदनशीलता
Q.3 :-   निम्न में से कोनसा थार्नडाइक के अधिगम के प्राथमिक नियमों में शामिल नही है?
(a) साहचार्यात्म्क स्थानान्तरण का नियम
(b) अभ्यास का नियम
(c) प्रभाव का नियम
(d) तत्परता का नियम
Q.4 :-   निम्न में से कोनसा शारीरिक विकास का एक प्रमुख नियम है?
(a) मानसिक विकास से भिन्नता का नियम
(b) अनियमित विकास का नियम
(c) द्रुतगामी विकास का नियम
(d) कल्पना और संवेगानात्मक विकास से सम्बन्ध का नियम
Q.5 :-   विकास की किस अवस्था का गैंग एज कहा जाता है?
(a) बाल्यावस्था
(b) प्रोढ़ावस्था
(c) शैशवावस्था
(d) किशोरावस्था
Q.6 :-   भाषा विकास के लिए सबसे संवेदनशील समय निम्नलिखित में से कोनसा है?
(a) मध्य बचपन का समय
(b) व्यस्कव्स्था
(c) प्रारम्भिक बचपन का समय
(d) जन्मपूर्व का समय
Q.7 :-   दुसरे व्यक्ति के बाह्य व्यवहार के नकल है?
(a) सीखना
(b) अनुकरण
(c) कल्पना
(d) चिंतन
Q.8 :-   बाल केन्द्रित शिक्षाशास्त्र का अर्थ है?
(a) बच्चों को नैतिक शिक्षा देना
(b) बच्चों की अभिव्यक्ति और उनकी सक्रिय भागीदारी को महत्व देना
(c) बच्चों को शिक्षक का अनुगमन और अनुकरण करने के लिए कहना
(d) बच्चों को पूर्ण रूप से स्वतंत्रता देना
Q.9 :-   व्यक्तिगत का पहला प्रकारात्म्क वर्गीकरण प्रस्तुत किया?
(a) मन्न ने
(b) शैल्डन ने
(c) हिप्पोक्रेटस् ने
(d) कैटेल ने
Q.10 :-   निम्न में से कोनसा उदाहरण अर्जित प्रेरक का है?
(a) भूख
(b) पुरस्कार
(c) रूचि
(d) विश्राम
Q.11 :-   वह अवस्था जोकि माता के 21वें गुणसूत्र जोड़े के अलग न हो पाने के कारण होती है कहलाती है?
(a) डाउन्स सिड्रोम
(b) क्लीनफेल्टा सिंड्रोम
(c) टर्नर सिंड्रोम
(d) विल्सन सिंड्रोम
Q.12 :-   एक बच्चा जो ............. से ग्रस्त है वह saw और was nuclear और unclear में अंतर नही कर सकता,
(a) शब्द ज्म्बलिंग विकार
(b) डिस्लेक्सिया
(c) डीस्मोर्फिमिया
(d) डिस्लेक्सिमिया
Q.13 :-   जब व्यस्क सहयोग से सामंजस्य कर लेते है तो वे बच्चे के वर्तमान स्तर के प्रदर्शन को सम्भावित क्षमता के स्तर के प्रदर्शन की तरफ प्रगति क्रम को सुगम बनाते है इसे कहा जाता है?
(a) सहयोग देना
(b) सहभागी अधिगम
(c) सहयोगात्मक अधिगम
(d) समीपस्थ विकास
Q.14 :-   विकृत लिखावट से सम्बन्धित लिखने की योग्यता में कमी किसका एक लक्षण है?
(a) डिस्ग्राफिया
(b) डीस्प्रेक्सिया
(c) डिस्केल्कुलिया
(d) डिस्लेक्सिया
Q.15 :-   एक आंतरिक बल जो प्रोत्साहित करता है और व्यवहारपरक प्रतिक्रिया के लिए बाध्य करता है एवं उस प्रतिक्रिया को विशिष्ट दिशा उपलब्ध कराता है?
(a) अभिप्रेरण
(b) अध्यवसाय
(c) संवेग
(d) वचनबद्धता
Q.16 :-   प्रागैतिहासिक में किस उपसर्ग का प्रयोग है?
(a) प्रा
(b) प्राक्
(c) प्राग
(d) प्रागैति
Q.17 :-   निम्न में से कोनसा युग्म गलत है?
(a) मुट्ठी गरम करना - रिश्वत देना
(b) लुटिया डूबना - सारा काम चोपट होना
(c) सब्ज बाग़ दिखलाना - हरा-भरा करना
(d) माई का लाल - साहसी व्यक्ति
Q.18 :-   हिंदी भाषा में कितनी बोलियाँ है?
(a) 15
(b) 25
(c) 18
(d) 22
Q.19 :-   अन्तस्थ वर्ण है?
(a) क ख ग घ
(b) य र ल व
(c) श ष स ह
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   संज्ञान के स्तर पर विकसित ...............अन्य भाषाओँ में आसानी से अनुदित होती रहती है?
(a) ज्ञान क्षमता
(b) व्याकरण क्षमता
(c) तर्क क्षमता
(d) भाषा क्षमता
Q.21 :-   हिंदी गद्य-शिक्षण की पाठ-योजना में उद्देश्य कथन आता है?
(a) पूर्वज्ञान के पश्चात
(b) प्रस्तावना प्रश्न के पश्चात
(c) आदर्श वाचन के पश्चात
(d) मोन वाचन के पूर्व
Q.22 :-   बच्चों के भाषायी विकास में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है यह विचार किसका है?
(a) पियाजे
(b) स्किनर
(c) चोमस्की
(d) वाईगोत्सकी
Q.23 :-   Yesterday I saw ................european riding on .................. elephant.
(a) a, a
(b) the, the
(c) a, an
(d) a, the
Q.24 :-   ...............he had not paid his bill, his electricity was cut off
(a) but
(b) either
(c) unless
(d) as
Q.25 :-   Would you like to come with us? they said,
(a) they asked mo to go with them.
(b) they asked me if i would like to come with them.
(c) they invited me to go with them.
(d) they told me to come with them.
Q.26 :-   The elegy is a
(a) mourning or lamentation poem
(b) it is formal and sustained poem
(c) it is judge by its theme or subject matter not by it`s meter or stanza form
(d) all of the above
Q.27 :-   The girl child lucy is in poem written by
(a) john keats
(b) william wordworth
(c) william shaakespeare
(d) P B shelley
Q.28 :-   His attitude is very hostile.
(a) kind
(b) friendly
(c) humane
(d) helpful
Q.29 :-   General aim of prose teaching is to help the students to develop
(a) interest in reading
(b) critical thinking
(c) comprehension ability
(d) all of these
Q.30 :-   ..............is an overall economic condition of falling commodity and asset prices.
(a) deflation
(b) inflation
(c) exhaustion
(d) boom
Q.31 :-   बायोमास के अवायवीय किण्वन द्वारा निम्नलिखित में से कोनसी गैस उत्पादित होती है?
(a) बायोगेस
(b) गैस ऑयल
(c) प्राकृतिक गैस
(d) संपीडित प्राकृतिक गैस
Q.32 :-   पृथ्वी की सतह पर किसी वस्तु का भार क्या होगा जिसका द्रव्यमान चन्द्रमा की सतह पर 10 kg है?
(a) 10 N
(b) 60 kg
(c) 10 kg
(d) 60 N
Q.33 :-   इनमे से कोन भारत का प्रथम न्यायाधीश था?
(a) हीरालाल जे. कानिया
(b) एम्. पंतजली शास्त्री
(c) मेहर चंद महाजन
(d) एस.आर. दास
Q.34 :-   एक व्यस्क मानव में कुल अस्थियों की संख्या कितनी होती है?
(a) 305
(b) 275
(c) 206
(d) 175
Q.35 :-   निम्न में रबी की फसले है?
(a) धान, चना
(b) गेंहू, मक्का
(c) मक्का, धान
(d) चना, गेंहू
Q.36 :-   भू-पारिस्थितिकीय तंत्र में ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत .................है?
(a) सूर्य
(b) पृथ्वी
(c) चन्द्रमा
(d) शुक्र
Q.37 :-   किसी खाध्य श्रृंखला में शाकाहारी होते है?
(a) प्राथमिक उत्पादक
(b) प्राथमिक उपभोक्ता
(c) द्वितीयक उपभोकता
(d) अपघटनकर्ता
Q.38 :-   पोधों में अर्द्धसूत्री विभाजन होता है?
(a) मूलशीर्ष में
(b) परागकणों में
(c) तने में
(d) परागकोष में
Q.39 :-   भारत के किस क्षेत्र में अधिकतम भूस्खलन की घटनाए होती है?
(a) उतर-पूर्वी पहाड़
(b) हिमालय
(c) पश्चिमी घाट व निलगिरी
(d) उतरी घाट
Q.40 :-   निम्न में से कोनसा अलग समूह से सम्बन्धित है?
(a) आम
(b) इमली
(c) नारियल
(d) नीम
Q.41 :-   किसी आयताकार खेत के चारों और बाड़ लगाने का खर्चा 7.50 प्रति मी की दर से 600 होता है यदि इसकी लम्बाई 24 मी मेंतो उसकी चोड़ाई ज्ञात करें? है
(a) 16 मी
(b) 16.8 मी
(c) 20 मी
(d) 20.8 मी
Q.42 :-   हम एक त्रिभुज की रचना नही कर सकते, यदि हमे दिया गया है?
(a) केवल तीन कोण
(b) दो कोण एक भुजा
(c) केवल तीन भुजाये
(d) दो भुजा और उनके मध्य कोण
Q.43 :-   यदि संख्या 604 _ 6, 11 से विभाज्य हो तो रिक्त स्थान का पूर्णांक है?
(a) 1
(b) 3
(c) 7
(d) 5
Q.44 :-   29503 में 5 के स्थानीय मान तथा 32071 में 7 के अंकित मान में अंतर है?
(a) 430
(b) 493
(c) 2
(d) 43
Q.45 :-   गणित शिक्षण की स्वयं सिद्ध विधि में कोनसी विधि सम्मिलित नही है?
(a) युक्लिड विधि
(b) गैर-युक्लिड विधि
(c) आनुवांशिक विधि
(d) ओपचारिक स्वयं सिद्ध विधि
Q.46 :-   एक आयताकार पार्क 45 मी लम्बा तथा 30 मी चोडा है पार्क के बाहर चारों और 2.5 मी चोडा एक रास्ता बना है रास्ते का क्षेत्रफल है?
(a) 200 मी²
(b) 300 मी²
(c) 400 मी²
(d) 375 मी²
Q.47 :-   दस हजार + दस इकाई + दस दहाई बराबर है?
(a) 11110
(b) 11100
(c) 11010
(d) 101010
Q.48 :-   35362 में 5 के स्थानीय मान तथा इसके अंकित मान में अंतर है?
(a) 0
(b) 495
(c) 4995
(d) 5005
Q.49 :-   10 मी /से. को किमी/घंटे में बदलीय?
(a) 30
(b) 25
(c) 20
(d) 36
Q.50 :-   366 पृष्ठों वाली एक पुस्तक के पृष्ठों को गिनने हेतु कितने अको की आवश्यकता होगी?
(a) 732
(b) 990
(c) 1098
(d) 1305
Change

Advertisement :