Forgot password?    Sign UP

CTET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से कोनसी आंतरिक अभिप्रेरणा का उदाहरण नही है?
(a) दुश्चिंता
(b) उपलब्धि की आवश्यकता
(c) आकांक्षा स्तर
(d) प्रशंसा
Q.2 :-   निम्नलिखित में से कोनसी पूर्व-संक्रियात्मक विचार की एक सीमा नही है?
(a) अनुत्क्र्मणीयता
(b) ध्यान केन्द्रित करने के प्रवृति
(c) प्रतीकात्मक विचार का विकास
(d) अहंमन्यता
Q.3 :-   पियाजे के सिद्धांत के अनुसार, प्राकसंक्रियात्मक अवस्था की अवधि क्या है?
(a) चार से आठ वर्ष
(b) जन्म से दो वर्ष
(c) दो से सात वर्ष
(d) पांच से आठ वर्ष
Q.4 :-   शिक्षण हेतु मानसिक उद्वेलन प्रतिमान का प्रयोग निम्न में से किससे सुधार हेतु किया जाता है?
(a) समझ
(b) अनुप्रयोग
(c) सृजनात्मक
(d) समस्या समाधान
Q.5 :-   ग्रन्थियों के आधार पर व्यक्तित्व के विभिन्न प्रकारों की चर्चा किसने की है?
(a) क्रेश्मर
(b) युंग
(c) कैनन
(d) स्प्रेंजर
Q.6 :-   समावेशित विद्यालयों में बाल केन्द्रित मूल्यांकन प्रणाली होनी चाहिए?
(a) लचीली
(b) निरंतर
(c) भागीदारी पूर्ण
(d) ये सभी
Q.7 :-   दिए गये प्राप्तांकों के समूह में जो प्राप्तांक बहुधा सबसे अधिक बार आता है उसे ...........कहते है?
(a) बहुलांक
(b) मध्यमान
(c) म्ध्यांक
(d) मानक विचलन
Q.8 :-   भाटिया बैटरी का प्रयोग निम्न में किसके मापन हेतु किया जाता है?
(a) व्यक्तित्व
(b) रूचि
(c) बुद्धि
(d) अभिक्षमता
Q.9 :-   बुद्धि है?
(a) सामर्थ्यों का एक समुच्चय
(b) एक अकेला और जातीय विचार
(c) दूसरों के अनुकरण करने की योग्यता
(d) एक विशिष्ट योग्यता
Q.10 :-   NCF - 2005 बल देता है..................,
(a) करके सीखने पर
(b) रटने पर
(c) समस्या हल करने पर
(d) ये सभी
Q.11 :-   ध्यान को केन्द्रित करने की आंतरिक दशा है?
(a) अवधि
(b) नवीनता
(c) रूचि
(d) आकार
Q.12 :-   निम्न में से एक प्राथमिक स्तर के शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण गुण कोनसा है?
(a) शिक्षण विधियों में सक्षमता और विषय का ज्ञान
(b) उच्च मानक भाषा में पढ़ाने की क्षमता
(c) पढाने की उत्सुकता
(d) धैर्य और लग्न
Q.13 :-   बच्चों में ज्ञान की रचना करने और अर्थ का निर्माण करने की क्षमता होती है इस परिप्रेक्ष्य में एक शिक्षक की भूमिका है?
(a) सम्प्रेषक और व्याख्यता की
(b) सुगम्कर्ता की
(c) निर्देशक की
(d) तालमेल बैठाने वाले की
Q.14 :-   आउट-ऑफ़-द-बॉक्स चिन्तन किससे सम्बन्धित है?
(a) अनुकूल चिंतन
(b) स्मृति-आधारित चिंतन
(c) अपसारी चिंतन
(d) अभिसारी चिंतन
Q.15 :-   ध्वनि सम्बन्धी जागरूकता निम्नलिखित में से किस क्षमता से सम्बन्धित है?
(a) ध्वनि सरंचना पर चिंतन करना व उसमे हैर-फेर करना
(b) सही-सही व धाराप्रवाह बोलना
(c) जानना, समझना व लिखना
(d) व्याकरण के नियमों में दक्ष होना
Q.16 :-   भाषा सिखने के सन्दर्भ में कोनसा कथन सही है?
(a) बच्चे विभिन्न संचार माध्यमों से ही भाषा सीखते है
(b) बच्चों में भाषा अर्जित करने की जन्मजात क्षमता होती है
(c) बच्चों में भाषा अर्जित करने की जन्मजात क्षमता नहीं होती
(d) बच्चे विद्यालय आकर ही भाषा सीखते है
Q.17 :-   अत्यधिक का विलोम क्या है?
(a) अनधिगत
(b) अत्यल्प
(c) अत्यधिक
(d) अनधीन
Q.18 :-   अपेक्षा का विशेषण रूप क्या है?
(a) सापेक्ष
(b) उपेक्षा
(c) निरपेक्ष
(d) अपेक्षित
Q.19 :-   महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) पावापुरी
(b) वैशाली
(c) कुशीनगर
(d) पारसोली
Q.20 :-   निम्नलिखित शब्दों में से किसमें स्वर संधि है?
(a) अतएव
(b) रजनीश
(c) त्पोगुण
(d) सदाचार
Q.21 :-   रमणीय में कोनसा प्रत्यय है?
(a) अनीय
(b) ईय
(c) रम
(d) णीय
Q.22 :-   अर्ध-स्वर है?
(a) य, व
(b) इ, उ
(c) ऋ, ल्री
(d) ऋ, ष
Q.23 :-   उत्साह किस रस का स्थायी भाव है?
(a) करूण
(b) वीर
(c) हास्य
(d) श्रृंगार
Q.24 :-   Which of the following is a misspelt word?
(a) derogatary
(b) desication
(c) descendant
(d) dermatiti
Q.25 :-   Travelogue is a genre of
(a) criticism
(b) bibliography
(c) literature
(d) poetry
Q.26 :-   Either munni or chunni ..............lost her pen.
(a) has
(b) have
(c) had
(d) will have
Q.27 :-   Phonetic aspect of language deals with
(a) writing
(b) reading
(c) sound, spelling and pronunciation
(d) understanding
Q.28 :-   Mark the synonym of the given word. Carcass
(a) bulk
(b) federation
(c) quality
(d) corpse
Q.29 :-   Choose the correct spelling/word to fill in the blank in the given sentence. Every student ................................sachin was present in the class.
(a) eccept
(b) except
(c) axcept
(d) acsept
Q.30 :-   I am reaching (a)/ school (2)/ in time (3)/ everyday. (4)
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.31 :-   वर्ष 1992 के रियो शिखर सम्मेलन का एजेंडा 21 सम्बन्धित है?
(a) संधारणीय विकास से
(b) प्रदूषक कीमत देगा का सिद्धांत से
(c) पर्यावरण शिक्षा से
(d) ओजोन परत के संरक्षण से
Q.32 :-   वाष्पीकरण की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस स्थिति में सबसे धीमी होगी?
(a) सतह क्षेत्र और तापमान दोनों में कमी
(b) सतह क्षेत्र और तापमान दोनों में वृद्धि
(c) सतह क्षेत्र बढ़ता है लेकिन तापमान घटता है
(d) सतह क्षेत्र बढ़ता है लेकिन तापमान बढ़ता है
Q.33 :-   विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 2 दिसम्बर
(c) 16 सितम्बर
(d) 11 जुलाई
Q.34 :-   भारतीय गैंडा कहाँ संरक्षित है?
(a) बांदीपुर नेशनल पार्क
(b) कार्बेट नेशनल पार्क
(c) काजीरंगा नेशनल पार्क
(d) गिर नेशनल पार्क
Q.35 :-   WWF से आशय है?
(a) वर्ल्ड वाइड फण्ड
(b) वर्ल्ड वोर फण्ड
(c) वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड
(d) वर्ल्ड वोच फण्ड
Q.36 :-   आर्टिक मरुस्थल किसका दूसरा नाम है?
(a) टुन्ड्रा
(b) सवाना
(c) टैगा
(d) स्टेपीज
Q.37 :-   मध्य प्रदेश में कोनसा झीलों का शहर कहलाता है?
(a) भोपाल
(b) उज्जैन
(c) इन्दोर
(d) ग्वालियर
Q.38 :-   अवतल दर्पण के अत्यंत निकट जब बिम्ब को रखते है तो प्रतिबिम्ब होता है?
(a) वास्तविक, सीधा एवं छोटा
(b) आभासी, सीधा एवं आवर्धित
(c) आभासी, उल्टा एवं छोटा
(d) वास्तविक, उल्टा एवं छोटा
Q.39 :-   महासागरों में निम्न में से कोनसा लवण सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(a) मैग्नीशियम सल्फेट
(b) कैल्सियम सल्फेट
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड
(d) सोडियम क्लोराइड
Q.40 :-   सामाजिक वानिकी का उद्देश्य है?
(a) पर्यावरणीय, सामाजिक व ग्रामीण विकास में मदद के उद्देश्य से वनों का प्रबन्धन
(b) ग्रामीण क्षेत्रो में चकबंदी
(c) वन्य प्राणियों का संरक्षण
(d) चरागाहों का विकास
Q.41 :-   √0.0025 + √2.25 बराबर है?
(a) 1.55
(b) 1.50
(c) 0.155
(d) 15.5
Q.42 :-   10 सेमी लम्बाई तथा 8 सेमी चोडाई वाला घनाभ, 4 सेमी तथा 6 सेमी आकार वाले दो घनो को गलाकर बनाया जाता है इस तरह बनाये गये घनाभ की ऊंचाई ज्ञात कीजिये?
(a) 4.5 सेमी
(b) 3.8 सेमी
(c) 3.5 सेमी
(d) 2.5 सेमी
Q.43 :-   1 से 10 तक की सभी प्राकृतिक संख्याओं से विभाजित होने वाली सबसे छोटी संख्या है?
(a) 1000
(b) 5040
(c) 2520
(d) 100
Q.44 :-   सबसे छोटी अभाज्य संख्या है?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 7
Q.45 :-   किसी घनाभ के तीन सलग्न फलकों के पार्श्व पृष्ठ के क्षेत्रफल 7 : 10 : 14 के अनुपात में है यदि घनाभ का आयतन 350 सेमी³ हो ,तो सबसे लम्बी भुजा की लम्बाई है?
(a) 7 सेमी
(b) 14 सेमी
(c) 10 सेमी
(d) 20 सेमी
Q.46 :-   किसी आयताकार खेत का विकर्ण 17 मी. तथा परिमाप 46 मी. है इस खेत का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 112 वर्ग मी.
(b) 120 वर्ग मी.
(c) 132 वर्ग मी.
(d) 289 वर्ग मी.
Q.47 :-   कोई धन साधारण ब्याज की दर से 2 वर्ष में 500 तथा 4 वर्ष में 900 हो जाता है वह धन होगा?
(a) 100
(b) 200
(c) 300
(d) 400
Q.48 :-   110111 को 11 से भाग देने पर प्राप्त भागफल व शेषफल का योगफल है?
(a) 11011
(b) 11001
(c) 10101
(d) 10011
Q.49 :-   चार और दो-तिहाई समकोणों में डिग्रियों की संख्या है?
(a) 310
(b) 420
(c) 330
(d) 400
Q.50 :-   1 से 100 तक की संख्याओं में अंक 0 कितनी बार आता है?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Change

Advertisement :