Forgot password?    Sign UP

CTET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   गैने द्वारा प्रस्तावित अधिगम का पदानुक्रम उच्चतम स्तर है?
(a) समस्या समाधान अधिगम
(b) सिद्धांत अधिगम
(c) स्मप्र्तयय अधिगम
(d) कोशल अधिगम
Q.2 :-   अधोलिखित में गणित सम्बन्धी अधिगम अक्षमता को कोनसा पद परिभाषित करता है?
(a) नीरसता सम्बन्धी दोष
(b) पठन दोष
(c) गणना दोष
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   सीखने के व्रक अभ्यास द्वारा सीखने की मात्रा, गति और प्रगति की सीमा को ग्राफ पर प्रदर्शित करते है यह किसने कहा है?
(a) स्किनर
(b) रोस
(c) एबिंगहास
(d) एमएल बिग्गी
Q.4 :-   बच्चों के सामजिक विकास को प्रभावित करने वाले कारक है?
(a) आर्थिक तत्व
(b) सामजिक परिवेशजन्य तत्व
(c) शारीरिक तत्व
(d) वंशानुगत तत्व
Q.5 :-   संवेगी-ग्यतात्म्क अवस्था में शिशु अपने वातावरण का अन्वेषण करते है?
(a) तार्किक चिंतन द्वारा
(b) संवेगों एवं ग्यतात्म्क क्रिया द्वारा
(c) टेलीग्राफिक स्पीच द्वारा
(d) नैतिक निर्णय द्वारा
Q.6 :-   विकास का शिरःपदाभिमुख दिशा सिद्धांत व्याख्या करता है है की विकास इस प्रकार आगे बढ़ता है?
(a) भिन्नो से एकीकृत कार्यों की और
(b) सिर से पैर की और
(c) ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों की और
(d) सामान्य से विशिष्ट कार्यों की और
Q.7 :-   क्रोध व भय प्रकार है?
(a) अभिप्रेरणा के
(b) संवेग के
(c) परिकल्पना के
(d) मुलप्रवृति के
Q.8 :-   ..........के विचार से बच्चे सक्रिय ज्ञान-निर्माता तथा नन्हे वैज्ञानिक है जो संसार के बारे में अपने सिद्धांतो की रचना करते है?
(a) स्किनर
(b) पेवलाव
(c) युंग
(d) पियाजे
Q.9 :-   निम्न में से कोनसा पिछड़ेपन का कारण नही है?
(a) सामान्य बुद्धि का अभाव
(b) शारीरिक दोष
(c) विशिष्ट पिछड़ापन
(d) स्वस्थ वातावरण
Q.10 :-   संकेत अधिगम के अंतर्गत सिखा जाता है?
(a) पारम्परिक अनुकूलन
(b) मनोविज्ञान
(c) वातावरण
(d) मनोदेहिक
Q.11 :-   अवधान के आंतरिक अथवा व्यक्तिनिष्ठ निर्धारक है?
(a) रूचि, लक्ष्य, अभिवृति
(b) उद्दीपक, वस्तु, प्रविधि
(c) प्रकाश, ध्वनि, गंध
(d) पुरस्कार, दंड, प्रोत्साहन
Q.12 :-   प्रायः शिक्षार्थियों की त्रुटियों ...........की और संकेत करती है?
(a) वे कैसे सीखते है
(b) शिक्षार्थियों का सामाजिक-आर्थिक स्तर
(c) यांत्रिक अभ्यास की आवश्यकता
(d) सीखने की अनुपस्थिति
Q.13 :-   विकास .........से ....................की और बढ़ता है?
(a) जटिल, कठिन
(b) विशिष्ट, सामान्य
(c) साधारण, आसान
(d) सामान्य, विशिष्ट
Q.14 :-   वंचित समूहों के विद्यार्थियों को सामान्य विद्यार्थियों के साथ-साथ पढ़ाना चाहिए इसका अभिप्राय है?
(a) समावेशी शिक्षा
(b) विशेष शिक्षा
(c) एकीकृत शिक्षा
(d) अपवर्जक शिक्षा
Q.15 :-   निम्न में से कोनसा संवेगात्मक बुद्धि से सम्बन्धित है?
(a) याद करना
(b) गतिक प्रक्रमण
(c) विचार करना
(d) समानुभूति देना
Q.16 :-   अनिश्चित शब्द में कोनसा प्रत्यय आ सकता है?
(a) ता
(b) ते
(c) ति
(d) ती
Q.17 :-   व्याकरण की दृष्टि से कोनसा शब्द अशुद्ध है?
(a) विभीषण
(b) विरहणी
(c) गृहिणी
(d) जगदगुरु
Q.18 :-   निम्नलिखित में मोखिक अभिव्यक्ति का रूप है?
(a) शुद्ध वर्तनी
(b) सुलेख
(c) श्रुतलेख
(d) आशु भाषण
Q.19 :-   दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द है?
(a) तुरंग
(b) मृगेंद्र
(c) मृगराज
(d) व्याघ्र
Q.20 :-   वाणी ..............होती हा और लिखित भाषा की तुलना में काफी तेजी से बदलती रहती है?
(a) गोण
(b) स्थिर
(c) अस्थायी
(d) स्थायी
Q.21 :-   आदिकाल की रचना है
(a) अखरावट
(b) छत्रसाल दशक
(c) दीपशिखा
(d) खुमान रासो
Q.22 :-   भीतर के घाव से तात्पर्य है?
(a) शारीरिक क्षति
(b) घर के भीतर के अशांति
(c) हृदय की पीड़ा
(d) अंदरूनी चोट
Q.23 :-   Who would be the implementer of education?
(a) curriculum
(b) teacher
(c) education department
(d) student
Q.24 :-   The ministers are responsible .........the chief minister of their state for their work.
(a) for
(b) to
(c) of
(d) towards
Q.25 :-   Women have always dressed to .......................figure flaws.
(a) disfigure
(b) show
(c) exhibit
(d) camouflage
Q.26 :-   The english sonnet has
(a) three quatrains and a couplet
(b) two quatrains and a couplet
(c) four quatrains and a couplet
(d) none of the above
Q.27 :-   Choose the synonym of the following word. inundate
(a) to flood
(b) sink
(c) batter down
(d) pass by
Q.28 :-   This window-pane is transparent.
(a) solid
(b) opaque
(c) translucent
(d) fragile
Q.29 :-   Language learning starts from
(a) listening
(b) speaking
(c) reading
(d) writing
Q.30 :-   Which tense is used for an action just competed?
(a) simple present
(b) simple past
(c) present perfect
(d) present continuous
Q.31 :-   भारत का वैश्विक धरोहर स्थल जो एक से अधिक राज्य में अवस्थित है?
(a) वैली ऑफ़ फ्लावर्स नेशनल पार्क
(b) भारत की माउन्टेन रेलवे
(c) सुन्दरवन नेशनल पार्क
(d) कालका-शिमला रेलवे
Q.32 :-   एक ऐसी वस्तु, जिसमे से कोई प्रकाश-किरण गुजर नही सकती, कहलाती है?
(a) उतल
(b) अपारदर्शी
(c) पाराभासी
(d) पारदर्शी
Q.33 :-   ओजोन परत का अधिकतम ह्रास निम्न में से किस पर हुआ है?
(a) भूमध्यरेखा
(b) उतरी ध्रुव
(c) दक्षिणी ध्रुव
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   फूलों की घाटी अवस्थित है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) उतराखंड में
Q.35 :-   पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है?
(a) एटीपी
(b) सूर्य-प्रकाश
(c) डीएनए
(d) आरएनए
Q.36 :-   निम्नलिखित में कोनसा वृक्ष जैविक किटनाशक का उत्पादक है?
(a) नीम
(b) देवदार
(c) चीड
(d) ओक
Q.37 :-   अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है?
(a) 16 सितम्बर
(b) 7 दिसम्बर
(c) 30 मार्च
(d) 22 अप्रेल
Q.38 :-   इन्सुलिन की रासायनिक प्रकृति है?
(a) विटामिन
(b) प्रोटीन
(c) वसा
(d) कार्बोहाइड्रेट
Q.39 :-   जब ध्रुव से भूमध्य रेखा की और बढ़ते है तब जैव विविधता
(a) बढती है
(b) घटती है
(c) स्थिर रहती है
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   निम्नलिखित में से कोनसा जोड़ा ठीक है?
(a) असम-बीहू
(b) ओडिशा-भरतनाट्यम
(c) तमिलनाडू-लावणी
(d) कर्नाटक-कत्थक
Q.41 :-   212° F को सेल्सियस स्केल में लिखिए?
(a) 424°C
(b) 106°C
(c) 112°C
(d) 100°C
Q.42 :-   यदि 3 पेन, 2 पेन्सिल और 4 रबर का मूल्य 92 है तथा 8 पेन्सिल और 16 रबर का मूल्य 68 है तब 24 पेन का मूल्य है?
(a) 675
(b) 625
(c) 500
(d) 600
Q.43 :-   किसी कमरे की चारों दीवारों का कुल क्षेत्रफल 660 मी² है तथा लम्बाई उसकी चोड़ाई की दोगुनी है यदि कमरे की उंचाई 11 मी है तो उसकी छत का क्षेत्रफल है?
(a) 200 मी²
(b) 150 मी²
(c) 100 मी²
(d) 75 मी²
Q.44 :-   एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 10% बट्टा देने के बाद भी 10% लाभ कमाता है 77 अंकित मूल्य वाली वस्तु का क्रय मूल्य होगा?
(a) 63
(b) 69.30
(c) 69
(d) 84
Q.45 :-   गणित सार संग्रह के लेखक है?
(a) आर्यभट्ट
(b) भास्कराचार्य
(c) महावीराचार्य
(d) ब्रह्मागुप्त
Q.46 :-   एक कोण का सम्पूरक कोण उसके कोटिपूरक कोण का तीन गुना है तो कोण है?
(a) 50°
(b) 40°
(c) 45°
(d) 35°
Q.47 :-   रवि और अली की कुल आयु, अली तथा जॉन की कुल आयु से 10 वर्ष अधिक है जॉन, रवि से कितने वर्ष छोटा है?
(a) 10
(b) 20
(c) ज्ञात नही किया जा सकता
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.48 :-   एक वर्ग का परिमाप 44 सेमी है एक आयत का परिमाप इस वर्ग के परिमाप के बराबर है आयत की लम्बाई वर्ग की भुजा से 5 सेमी अधिक है वर्ग और आयत के क्षेत्रफलों का योगफल है?
(a) 217
(b) 229
(c) 169
(d) 140
Q.49 :-   यदि कोई राशि 5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 6 वर्षों में 2600 हो जाती है तो राशि है?
(a) 1800
(b) 1500
(c) 2000
(d) 2200
Q.50 :-   किसी विषम प्राकृतिक संख्या के परवर्ती तथा पूर्ववर्ती का गुणनफल हमेशा किस संख्या से विभाजित है?
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Change

Advertisement :