Forgot password?    Sign UP

Chattisgarh GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   लोककला, शिल्प के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?
(a) यति यतन लाल
(b) दाऊ मंदराजी सम्मान
(c) गुरु घासीदास पुरस्कार
(d) शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान
Q.2 :-   छत्तीसगढ़ के रतनपुर में रामटेक मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) बिम्बाजी भोसले
(b) रत्नदेव
(c) हर्षगुप्त
(d) रत्नसेन
Q.3 :-   छत्तीसगढ़ में राजिम कितनी नदियों संगम पर बसा है ?
(a) 9
(b) 4
(c) 3
(d) 6
Q.4 :-   छत्तीसगढ़ में निजी क्षेत्र में पहला विश्वविद्यालय कहॉं किया गया है ?
(a) दुर्ग में
(b) रायपुर में
(c) राजनांदगांव में
(d) रायगढ़ में
Q.5 :-   राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला कबीरधाम है, सबसे कम जनसंख्या वृद्धि वाला जिला है ?
(a) रायपुर
(b) बीजापुर
(c) रायगढ़
(d) बस्तर
Q.6 :-   सरगुजा जनपद छत्तीसगढ़ राज्य के किस क्षेत्र में स्थित है ?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण
(d) पूर्व
Q.7 :-   निम्नलिखित में कौन-सा एक कथन छत्तीसगढ़ राज्य के सम्बन्ध में सही नहीं है ?
(a) इसकी 75% से अधिक जनसंख्या ग्रामों में निवास करती है
(b) यह राज्य मुख्यतः एक कृषि क्षेत्र है
(c) राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था की मुख्य विशेषता बागाती कृषि है
(d) यहां की कृषि वर्षा पर आधारित है
Q.8 :-    भिलाई स्टील संयंत्र एक ...... उपक्रम है ?
(a) निजी
(b) सार्वजनिक निजी संयुक्त
(c) सहकारी
(d) सार्वजनिक
Q.9 :-   छत्तीसगढ़ में कोसा सिल्क का कारखाना स्थित है ?
(a) कोरबा
(b) बस्तर
(c) रायगढ़
(d) उपरोक्त सभी
Q.10 :-   राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक केन्द्र उरला किस जिले में है ?
(a) रायपुर
(b) जशपुर
(c) रायगढ़
(d) बस्तर
Q.11 :-   छत्तीसगढ़ देश के कुल कितने प्रतिशत सीमेंट का उत्पादन करता है ?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 5 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत
Q.12 :-   छत्तीसगढ़ के किस जिले में "अमृतधारा जलप्रपाप" स्थित है ?
(a) कोरिया में
(b) कोडागांव में
(c) सूरजपूर में
(d) बालोद में
Q.13 :-   छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर से किस शहर के बीच लिंक एक्सप्रेस चलती है ?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) विशाखापट्टनम
(d) दिल्ली
Q.14 :-   बार नृत्य गीत किस जनजाति द्वारा किया जाता है ?
(a) देवार
(b) कंवर
(c) गोंड
(d) बैगा
Q.15 :-   किस गीत को छत्तीसगढ़ी लोकगीतों का राजा कहा जाता है ?
(a) रेला गीत को
(b) लेंजा गीत को
(c) दादरिया गीत को
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.16 :-   छत्तीसगढ़ की किस जनजाति का सम्बन्ध कोलेरियन जनजाति से है ?
(a) बैंगा
(b) कंवार
(c) कोरबा
(d) संथाल
Q.17 :-   क्षेत्रफल के अनुसार राज्य का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
(a) सरगुजा
(b) दंतेवाड़ा
(c) दुर्ग
(d) रायपुर
Q.18 :-   निम्न में से किस जनजाति के प्रमुख देवता भीमसेन है ?
(a) बैगा
(b) भील
(c) मारिया
(d) कोल
Q.19 :-   मूलतः काम के घण्टे निर्धारित करने की मांग निम्नलिखित आन्दोलन के पीछे कारण थी?
(a) द्वितीय श्रमिक आन्दोलन
(b) प्रथम श्रमिक आन्दोलन
(c) तृतीय श्रमिक आन्दोलन
(d) उपरोक्त सभी
Q.20 :-   छत्तीसगढ़ राज्य की कौन-सी जनजाति "साल वृक्ष" को पूजनीय मानती है ?
(a) बैगा
(b) कमार
(c) भील
(d) कोरबा
Q.21 :-   सन् 1942 में छत्तीसगढ़ का एक समाचार-पत्र अंग्रेजों का कोपभाजन बना था ?
(a) महाकौशल
(b) हिन्दसत्
(c) अग्रदूत
(d) लोक स्वर
Q.22 :-   छत्तीसगढ़ की पहली कहानी "सुरही गइया" के कहानीकार है ?
(a) वंशीधर
(b) शिवशंकर शुक्ल
(c) पंडित सीताराम मिश्र
(d) हीरालाल
Q.23 :-   किस व्यक्ति के नाम पर छत्तीसगढ़ विद्यानसभा का नामकरण किया गया है ?
(a) स्व. मिनीमाता
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) विद्याचरण शुक्ल
(d) ई. राघवेन्द्र राव
Q.24 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है ?
(a) मारिया
(b) भील
(c) गोंड
(d) बैगा
Q.25 :-   राज्य में शिवरी नारायण का मन्दिर स्थित है ?
(a) सुकमा
(b) कोरबा
(c) धमतरी
(d) जांजगीर-चांपा
Q.26 :-   निम्न में से किस मन्दिर को "छत्तीसगढ़ का खजुराहो" कहा जाता है ?
(a) कुलेश्वर मन्दिर - रायपुर
(b) भोमरदेव मन्दिर - कवर्धा
(c) राजीव लोचन मन्दिर - रायपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.27 :-   छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में उरांव आदिवासियों का प्रसिद्ध त्योहार है ?
(a) सरहुल
(b) काक्सार
(c) छेरीछेरा
(d) रसेनवा
Q.28 :-   दंतेश्वरी त्योहार जनजातियों द्वारा मुख्य रूप से मनाया जाता है ?
(a) दुर्ग व कांकेर जिलों में
(b) बालौदाबाजार व सुकमा जिलों में
(c) बस्तर व दंतेवाड़ा जिलों में
(d) गरियाबंद व कोडागांव जिलों में
Q.29 :-   राज्य के किस जिले में गेरू खनिज पाया जाता है ?
(a) बस्तर
(b) रायगढ़
(c) सरगुजा
(d) दंतेवाड़ा
Q.30 :-   कितने प्रतिशत खनिज लौह-अयस्क का उत्पादन छत्तीसगढ़ राज्य से होता है ?
(a) 32 प्रतिशत
(b) 23 प्रतिशत
(c) 12 प्रतिशत
(d) 19.65 प्रतिशत
Q.31 :-   हियापहाड़, जुंगेरा कलान व भण्डारी टोला चीनी मिट्टी के क्षेत्र राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(a) कवर्धा
(b) जशपुर
(c) बिलासपुर
(d) दुर्ग
Q.32 :-   निम्न में से राज्य में स्थित किस नदी पास अभ्रक पाया जाता है ?
(a) मुरना नदी
(b) इन्द्रावती नदी
(c) मान्द नदी
(d) पैरी नदी
Q.33 :-   भारत के कुल बॉक्साइट भण्डार में से कितने प्रतिशत बॉक्साइट भण्डार छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध है ?
(a) 5 प्रतिशत
(b) 6.67 प्रतिशत
(c) 6.44 प्रतिशत
(d) 12.98 प्रतिशत
Q.34 :-   छत्तीसगढ़ में लाख उत्पादन के क्षेत्र है ?
(a) सरगुजा
(b) रायगढ़
(c) बिलासपुर
(d) उपरोक्त सभी
Q.35 :-   राज्य के शिवरीनारायण, राजिम व सिरपुर शहर किस नदी के तट पर बसे हुए है ?
(a) शबरी नदी
(b) हसदो नदी
(c) महानदी
(d) इन्द्रावती
Q.36 :-   इन्द्रावती की सहायक नदी है ?
(a) शंखिनी नदी
(b) कोटरी नदी
(c) डंकिनी नदी
(d) उपरोक्त सभी
Q.37 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में शिवनाथ नदी का उद्गम स्थान है ?
(a) भातृगढ़ पहाड़ियों से
(b) श्रंगी पर्वत
(c) कैमूर की पहाड़ियों से
(d) पानाबरस पहाड़ी
Q.38 :-   निम्न में से कौन-सा जलाशय धमतरी के निकट महानदी पर बना हुआ है ?
(a) केन्दई जल प्रपात
(b) पण्डित रविशंकर जलाशय
(c) मिनीमाता बांगो जलाशय
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.39 :-   1982 में छत्तीसगढ़ में उद्योगों को प्रोत्साहन हेतु
(a) कोरबा
(b) रायपुर
(c) बीजापुर
(d) बस्तर
Q.40 :-   छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे बड़ी भूमिगत व यंत्रीकृत कोयला खदान किस जिले में है ?
(a) दुर्ग
(b) बिलासपुर
(c) कोरबा
(d) बस्तर
Q.41 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का कौन-सा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है ?
(a) धमतरी
(b) बिलासपुर
(c) दंतेवाड़ा
(d) रायपुर
Q.42 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे छोटा अभयारण्य कौन-सा है ?
(a) अचानकमार अभयारण्य
(b) तमोरपिंगला अभयारण्य
(c) सीतानदी अभयारण्य
(d) बादलखोल अभयारण्य
Q.43 :-   राज्य में सर्वाधिक तेन्दुपत्ता का उत्पादन होता है ?
(a) बस्तर व सरगुजा जिलों से
(b) धमतरी व दंतेवाड़ा जिलों से
(c) कांकेर व जगदलपुर जिलों से
(d) जशपुर व रायपुर जिलों से
Q.44 :-   छत्तीसगढ़ में सागौन के वृक्ष सबसे अधिक पाए जाते है ?
(a) बस्तर
(b) दांतेवाड़ा
(c) कांकेर
(d) उपरोक्त सभी
Q.45 :-   छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर, महासमुन्द, धमतरी, कवर्धा जिलों में मुख्य रूप से कौन-सी मिट्टी पाई जाती है ?
(a) मिश्रित मिट्टी
(b) लाल और पीली मिट्टी
(c) काली मिट्टी
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.46 :-   उत्तर-पश्चिमी मानसून छत्तीसगढ़ में वर्षा करता है ?
(a) जून से सितम्बर तक
(b) मार्च से मई तक
(c) जनवरी से फरवरी तक
(d) कभी भी नही
Q.47 :-   छत्तीसगढ़ राज्य की पूर्व से पश्चिम दूरी कितनी है ?
(a) 176 किमी.
(b) 180 किमी.
(c) 220 किमी.
(d) 140 किमी.
Q.48 :-   छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन है ?
(a) अजीत जोगी
(b) अजय चंद्राकर
(c) डॉं रमन सिंह
(d) केदार कश्यप
Q.49 :-    छत्तीसगढ में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है ?
(a) 23.24 प्रतिशत
(b) 21.09 प्रतिशत
(c) 25.42 प्रतिशत
(d) 20.56 प्रतिशत
Q.50 :-   छत्तीसगढ़ में कितनी नगर पालिकाएं है ?
(a) 98
(b) 20
(c) 27
(d) 26
Change

Advertisement :