Forgot password?    Sign UP

Chattisgarh GK Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   संत गहिरा गुरुजी महाराज पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) पर्यावरण के क्षेत्र में
(b) संगीत एवं कला के क्षेत्र में
(c) लोककला, शिल्प के क्षेत्र में
(d) सामाजिक चेतना एवं न्याय के क्षेत्र में
Q.2 :-    बम्बेश्वरी का विशाल मंदिर हैं ?
(a) डोंगरगढ़
(b) रतनपुर
(c) आरंग
(d) सिरपुर
Q.3 :-   छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के आदिवासी बहुल बस्तर और सरगुजा सहित कुल छह जिलों में कौन-सी योजना लागू की है ?
(a) जनहित गारण्टी योजना
(b) अटल खाद्यान्न योजना
(c) कांशीराम योजना
(d) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
Q.4 :-   छत्तीसगढ़ राज्य से राज्य सभा हेतु सदस्य संख्या है ?
(a) 7
(b) 5
(c) 4
(d) 9
Q.5 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र .... अन्तर्गत है ?
(a) पहाड़ों के
(b) पाटों के
(c) मैदानों और नदियों के बेसिन
(d) पठारों के
Q.6 :-   छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जनपद कौन-सा है ?
(a) बस्तर
(b) राजनान्द गाव
(c) दंतेवाड़ा
(d) कोरबा
Q.7 :-   छत्तीसगढ़ की दल्ली राजहरा खदानें प्रसिद्ध है ?
(a) लौह-अयस्क उत्पादन के लिए
(b) बॉक्साइट उत्पादन के लिए
(c) स्वर्ण उत्पदान के लिए
(d) मैगनीज उत्पादन के लिए
Q.8 :-   छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात कारखाना किस देश की सहायता से स्थापित किया गया था ?
(a) अमेरिका
(b) सोवियत संघ (रूस)
(c) ब्राजील
(d) इंग्लैण्ड
Q.9 :-   प्रदेश में सूती वस्त्र बनाने के कारखाने स्थित है ?
(a) बिलासपुर व राजनांनदगांव में
(b) रायगढ़ व कोरबा में
(c) बस्तर व महासमुन्द में
(d) दुर्ग व कांकेर में
Q.10 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में उर्वरक निर्माण के कितने कारखाने है ?
(a) 9
(b) 6
(c) 2
(d) 3
Q.11 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का पहला जूट कारखाना कहॉं है ?
(a) बिलासपुर
(b) कोरिया
(c) बस्तर
(d) रायगढ़
Q.12 :-    छत्तीसगढ़ के किस जिले में लाल दोमट मिट्टी पाई जाती है ?
(a) बस्तर में
(b) कोरबा में
(c) कोरिया में
(d) जशपुर में
Q.13 :-   कोरिया जिले में स्थित कैमूर पहाड़ियों से कौन-सी नदी निकलती है ?
(a) हसदो नदी
(b) महानदी
(c) अरपा नदी
(d) इन्द्रावती नदी
Q.14 :-   छत्तीसगढ़ में बाईसन हार्न माड़िया जनजाति का नृत्य गीत है ?
(a) गेंडी नृत्य
(b) गौर नृत्य गीत
(c) गोंडों नृत्य गीत
(d) गोंचों नृत्य
Q.15 :-   छत्तीसगढ़ का वीर रस का लोक नृत्य कौन-सा है ?
(a) पंडवानी
(b) रेला गीत
(c) मड़ई
(d) दादरिया
Q.16 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का का कौन-सा तीर्थ स्थान महानदी, शिवनाथ व जोंक नदियों के संगम पर है ?
(a) दमखेड़ा
(b) शिवरीनारायण
(c) चम्पारण
(d) राजिम
Q.17 :-   छत्तीसगढ़ में किस जनजाति की पंचायत को "गोहिया" कहा जाता है ?
(a) भूमिया
(b) कोल
(c) खैरवार
(d) मारिया
Q.18 :-   प्रथम भू-तापीय जल-विद्युत संयंत्र छत्तीसगढ़ के तातापानी ग्राम में स्थापित किया जाएगा | यह गांव किस जिले में स्थित है ?
(a) बिलासपुर
(b) सरगुजा
(c) कांकेर
(d) रायगढ़
Q.19 :-   "छत्तीसगढ़ मित्र" पत्रिका के प्रकाशक कौन थे ?
(a) माधवराव सप्रे
(b) खूबचन्द बघेल
(c) आर.सी. देशमुख
(d) वामन राव देशमुख
Q.20 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में "मन्दिर नगरी" कहा जाता है ?
(a) रतनपुर को
(b) राजिम को
(c) डोंगरगढ़ को
(d) आंरग को
Q.21 :-   भिलाई इस्पात कारखाना किस देश के सहयोग से बना है ?
(a) यू.एस.एस.आर.
(b) जर्मनी
(c) यू.एस.ए.
(d) जापान
Q.22 :-   पारिवारिक विवादों से सम्बन्धित मामलों के निपटारे के लिए प्रथम परिवार न्यायालय (फैमिली कोर्ट) की स्थापना कहां की गई है ?
(a) जांजगीर-चांपा में
(b) कोरिया में
(c) दन्तेवाड़ा में
(d) रायपुर में
Q.23 :-   छत्तीसगढ़ राज्य की दूसरी राज्यभाषा कौन-सी है ?
(a) संथाली
(b) बोडो
(c) मैथिली
(d) छत्तीसगढ़ी
Q.24 :-   छत्तीसगढ़ में स्थित किस मन्दिर की प्रतिमाओं में देश के दक्षिण राज्यों की वस्तुकला का प्रभाव दिखाई देता है ?
(a) मामा-भांजा मन्दिर - बस्तर
(b) देवरानी-जेठानी मन्दिर - बिलासपुर
(c) बिमलेश्वरी मन्दिर - राजनांदगांव
(d) विष्णु मन्दिर - जांजगीर-चांपा
Q.25 :-   कुलेश्वर मन्दिर राज्य के किस जिले में है ?
(a) कोरबा
(b) बस्तर
(c) रायपुर
(d) दंतेवाड़ा
Q.26 :-   छत्तीसगढ़ में किस त्योहार के अवसर पर कुम्हार से मिट्टी के बैल तथा बर्तन खरीदने की परंपरा है ?
(a) पोला
(b) जंवारा
(c) सरहुल
(d) हरेली
Q.27 :-   छत्तीसगढ़ की कौन-सी जनजाति "मेघनाद" को सर्वोच्च देवता मानती है ?
(a) कोल जनजाति द्वारा
(b) गोंड जनजाति
(c) बैगा जनजाति द्वारा
(d) कोरकू जनजाति द्वारा
Q.28 :-   छत्तीसगढ़ में आल्हा-ऊदल की लोककथा पर आधारित महत्वपूर्ण त्योहार है ?
(a) दशहरा
(b) नवरात्री
(c) करमा
(d) भुजरिया
Q.29 :-   देश के कितने प्रतिशत बॉक्साइट खनिज का उत्पादन छत्तीसगढ़ राज्य से होता है ?
(a) 12 प्रतिशत
(b) 4 प्रतिशत
(c) 1 प्रतिशत
(d) 8 प्रतिशत
Q.30 :-   छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक कच्चा लोहा किस जिले से प्राप्त होता है ?
(a) जगदलपुर
(b) दंतेवाड़ा
(c) बस्तर
(d) कोरबा
Q.31 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में हीरा कहॉं पर पाया जाता है ?
(a) जशपुर व दुर्ग जिलों में
(b) कांकेर व सरगुजा जिलों में
(c) रायपुर व बस्तर जिलों में
(d) कवर्धा व कोरबा जिलों में
Q.32 :-   छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षेत्र में कोयला उत्पादन क्षेत्र है ?
(a) रायगढ़
(b) मान्द नदी क्षेत्र
(c) कोरबा व हसदो-रामपुर
(d) उपरोक्त सभी
Q.33 :-   छत्तीसगढ़ राज्य किस जिले में लौह अयस्क के विशाल भण्डार क्षेत्र है ?
(a) दल्लीराजहरा (दुर्ग)
(b) केशकाल (कांकेर)
(c) गोलापल्ली (बस्तर)
(d) मारोल (जशपुर)
Q.34 :-   कोंडागांव नामक नगर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
(a) केला नदी
(b) नारंगी नदी
(c) महानदी
(d) खारून नदी
Q.35 :-   लीलागर नदी का उद्गम स्थल किस जिले में है ?
(a) कोरबा
(b) रायपुर
(c) बीजापुर
(d) बस्तर
Q.36 :-   रायपुर जिले की सबसे प्रमुख नदी कौन-सी है ?
(a) पैरी नदी
(b) हसदो नदी
(c) लीलागर नदी
(d) अरपा नदी
Q.37 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में महानदी की लम्बाई कितनी है ?
(a) 286 किमी.
(b) 259 किमी.
(c) 340 किमी.
(d) 230 किमी.
Q.38 :-   छत्तीसगढ़ का रसायन उद्योग किस संभाग में स्थापित किया गया है ?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) सरगुजा
(d) बस्तर
Q.39 :-   वर्तमान में छत्तीसगढ राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश है ?
(a) सुमित बोस
(b) आर. के. भाटिया
(c) यतीन्द्र सिंह
(d) सुमित मित्रा
Q.40 :-   देश में महिला साक्षरता की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का कौन-सा स्थान है ?
(a) 17 वॉं
(b) 22 वॉं
(c) 20 वॉं
(d) 24 वॉं
Q.41 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक वन घनत्व वाला जिला है ?
(a) बस्तर
(b) बिलासपुर
(c) रायगढ़
(d) सरगुजा
Q.42 :-   छत्तीसगढ़ में "इन्द्रावती" राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर प्रोजेक्ट) किस जिले में है ?
(a) जशपुर
(b) दंतेवाड़ा
(c) बिलासपुर
(d) रायगढ़
Q.43 :-   राज्य के किस जिले में खैर के वृक्ष सर्वाधिक पाया जाता है ?
(a) कांकेर
(b) बीजापुर
(c) सरगुजा
(d) बिलासपुर
Q.44 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में कुल वन क्षेत्र में से कितने प्रतिशत संरक्षित वन में राज्य की अनुमति से वनदोहन का अधिकार लोगों को दिया गया है ?
(a) 33.23 प्रतिशत
(b) 29.90 प्रतिशत
(c) 36.99 प्रतिशत
(d) 40.22 प्रतिशत
Q.45 :-   छत्तीसाढ़ में पाई जाने वाला बारीक मुरम या रेतीली मिट्टी कहलाती है ?
(a) भाटा
(b) दोमट
(c) रेतीली मिट्टी
(d) कच्छारी
Q.46 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में कितने इन्जीनियरिंग महाविद्यालय कितने है ?
(a) 12 महाविद्यालय
(b) 11 महाविद्यालय
(c) 13 महाविद्यालय
(d) 10 महाविद्यालय
Q.47 :-   छत्तीसगढ़ के किस जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात हैं ?
(a) कोरबा
(b) बस्तर
(c) रायगढ़
(d) बिलासपुर
Q.48 :-   छत्तीसगढ़ में वार्षिक वर्षा कितनी होती है ?
(a) 1793 मिमी.
(b) 1590 मिमी.
(c) 1454 मिमी.
(d) 1232 मिमी.
Q.49 :-   छत्तीसगढ़ में कितने आदिवासी विकास खण्ड है ?
(a) 85 आदिवासी विकास खण्ड
(b) 90 आदिवासी विकास खण्ड
(c) 92 आदिवासी विकास खण्ड
(d) 65 आदिवासी विकास खण्ड
Q.50 :-   छत्तीसगढ़ की साक्षरता प्रतिशत है ?
(a) 74.66 %
(b) 70.06 %
(c) 71.04 %
(d) 75.70 %
Change

Advertisement :