Forgot password?    Sign UP

Chattisgarh GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   महाराजा प्रबीरचन्द्र भंजदेव पुरस्कार दिया जाता है ?
(a) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(b) उर्दू सेवा के क्षेत्र में
(c) तीरंदाजी के क्षेत्र में
(d) अहिंसा एवं गोरक्षा के क्षेत्र में
Q.2 :-   महामाया मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) बिम्बाजी भोसले
(b) राजा हर्षगुप्त
(c) राजा रत्नसेन
(d) रत्नदेव
Q.3 :-   लोककला, शिल्प के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?
(a) यति यतन लाल
(b) शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान
(c) गुरु घासीदास पुरस्कार
(d) दाऊ मंदराजी सम्मान
Q.4 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का रोजगार प्रशिक्षण मुख्यालय कार्यरत है ?
(a) बिलासपुर में
(b) रायगढ़ में
(c) दुर्ग में
(d) रायपुर में
Q.5 :-   निम्नलिखित में से कौन-सा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग है ?
(a) राजनन्दगांव
(b) रायपुर
(c) कोरबा
(d) बस्तर
Q.6 :-   छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ?
(a) नर्मदा नदी
(b) मंड नदी
(c) महानदी
(d) इन्द्रावती नदी
Q.7 :-   निम्नलिखित में छत्तीसगढ़ में कौन एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) दुर्ग-भिलाईनगर- औद्योगिक नगर
(b) भरतपुर-चावल मिलों का केन्द्र
(c) रायपुर-राज्य की राजधानी
(d) खैरागढ़ - स्वर्ण शहर
Q.8 :-   छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात कारखाना की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1967
(b) 1952
(c) 1955
(d) 1960
Q.9 :-   राज्य का एकमात्र शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय स्थित है ?
(a) नारायणपुर
(b) दुर्ग
(c) बेमेतरा
(d) रायपुर
Q.10 :-   भारतीय एल्युमिनियम क. लि. (बाल्को) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1960 ई.
(b) 1975 ई.
(c) 1965 ई.
(d) 1970 ई.
Q.11 :-   राज्य का रेशम के उत्पादन में कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) चौथा
(d) तीसरा
Q.12 :-   छत्तीसगढ़ के किस जिले में अभ्रक पाया जाता है ?
(a) कोरबा
(b) जशपुर
(c) सरगुजा
(d) कोरिया
Q.13 :-   मॉं बम्लेश्वरी देवी मन्दिर का निर्माण डोंगरगढ़ के किस नरेश ने करवाया था ?
(a) राजा कमलनारायण
(b) राजा मदन सेन
(c) वीरेन्द्र बहादुर सिंह
(d) राजा वीर सेन
Q.14 :-   छत्तीसगढ़ में विवाह के अवसर पर हंसी मजाक करने के लिए गाया जाने वाला गीत है ?
(a) दहकी गीत
(b) भड़ौनी गीत
(c) बांस गीत
(d) नागमत गीत
Q.15 :-   छत्तीसगढ़ में रावत जाति का नृत्य है ?
(a) पंडवानी नृत्य
(b) गेंडी नृत्य
(c) मड़ई
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.16 :-   छत्तीसगढ़ राज्य की खेल राजधानी किसे कहा जाता है ?
(a) महासमुन्द
(b) बेमेतरा
(c) भिलाई
(d) कोडागांव
Q.17 :-   छत्तीसगढ़ में किस नृत्य-शैली जिसमें महिलाएं जल से भरा पात्र अपने सिर पर रखकर नृत्य करती है ?
(a) सुराही
(b) लोटा
(c) थीली
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.18 :-   छत्तीसगढ़ में हल्वा जनजाति किन जिलों में निवास करती है ?
(a) बिलासपुर व कोरिया
(b) कवर्धा व कोरबा
(c) रायपुर व बस्तर
(d) सरगुजा व दंतेवाड़ा
Q.19 :-    छत्तीसगढ़ के स्वाधीनता आन्दोलन के नेताओं पं. सुन्दरलाल शर्मा, ठाकुर प्यारेलाल सिंह एवं खूबचन्द बघेल में से ?
(a) ठाकुर प्यारेलाल सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे
(b) पं. सुन्दरलला शर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे
(c) खूबचन्द बघेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे
(d) उपरोक्त सभी
Q.20 :-   मुरिया जनजाति का प्रसिद्ध लोकनृत्य कौन-सा है ?
(a) चंदैनी नृत्य
(b) सरहुल नृत्य
(c) हुलकी
(d) करमा
Q.21 :-   मई, 2013 में एक नक्सली हमले में किसका निधन हो गया था ?
(a) सकला कवासी
(b) महेंद्र कर्मा
(c) राजेंन्द्र कर्मा
(d) प्रेम उसेंड़ी
Q.22 :-   निम्न में से कौन छत्तीसगढ़ का पहला शहीद सेनानी था ?
(a) वीर नारायण सिंह
(b) पंडित सुन्दरलाल शर्मा
(c) धनश्याम सिंह गुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.23 :-   छत्तीसगढ़ में प्रारम्भिक शिक्षा को लोकव्यापी बनाने के उद्देश्य से कौन-सा अभियान शुरु किया है ?
(a) स्कूल जावो - पढ़के आवो
(b) राष्ट्रीय साक्षरता मिशन
(c) राजीव ज्ञानोदय योजना
(d) कल्प वृक्ष योजना
Q.24 :-   बिमलेश्वरी मन्दिर छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) राजनांदगांव
(d) बीजापुर
Q.25 :-   छत्तीसगढ़ में कलचुरिकालीन विष्णु मन्दिर किस जिले में स्थित है ?
(a) बस्तर
(b) जांजगीर-चांपा
(c) नारायणपुर
(d) दंतेवाड़ा
Q.26 :-   "जंवारा" क्या है ?
(a) आदिवासियों का नृत्य
(b) आदिवासियों का त्योहार
(c) आदिवासियों की एक जाति
(d) उपरोक्त सभी
Q.27 :-   छत्तीसगढ़ में अबूझमाड़ियों द्वारा कौन-सा पर्व मनाया जाता है ?
(a) रसेनवा
(b) छेरीछेरा
(c) सरहुल
(d) काक्सार
Q.28 :-   छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से किन जिलों में भुजरिया त्योहार धूम-धाम से मनाया जाता है ?
(a) रायगढ़ व सरगुजा में
(b) कांकेर व रायपुर में
(c) कोरिया व कोरबा में
(d) दंतेवाड़ा व बीजापुर में
Q.29 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वाधिक खनिज राजस्व किस जिले से प्राप्त होता है ?
(a) बस्तर
(b) बिलासपुर
(c) सरगुजा
(d) रायपुर
Q.30 :-   निम्न में से किस खनिज का उत्पादन करने वाला एक मात्र राज्य छत्तीसगढ़ है ?
(a) कोरण्डम
(b) हीरा
(c) एन्डेलुसाइट
(d) टिन
Q.31 :-   राज्य के किस जिले में टिन खनिज पाया जाता है ?
(a) दुर्ग
(b) कोरबा
(c) दंतेवाड़ा
(d) कांकेर
Q.32 :-   छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी क्षेत्र के कोयला उत्पादन क्षेत्र है ?
(a) कुरासिया
(b) चिरमिरी
(c) झागड़ाखण्ड व सोनहट
(d) उपरोक्त सभी
Q.33 :-   छत्तीसगढ़ के किस जिले में मैंगनीज पाया जाता है ?
(a) कांकेर में
(b) बस्तर व दंतेवाड़ा में
(c) बिलासपुर में
(d) उपरोक्त सभी
Q.34 :-   छत्तीसगढ़ का "दंतेवाड़ा" नगर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
(a) शिवनाथ नदी
(b) डंकनि-शंखिनी नदी
(c) शबरी नदी
(d) अरपा नदी
Q.35 :-   राज्य का कौन-सा शहर "केलो" नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
(a) बिलासपुर
(b) रायगढ़
(c) कांकेर
(d) बस्तर
Q.36 :-   छत्तीसगढ़ में हसदो नदी का उधम स्थल कहॉं पर है ?
(a) पानाबरस की पहाड़ियॉं से
(b) भातृगढ़ की पहाड़ियॉं से
(c) कैमूर की पहाड़ियॉं से
(d) श्रंगी पर्वत से
Q.37 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में श्रंगी-पर्वत निम्न में से कौन-सी नदी का उद्गम है ?
(a) महानदी
(b) शिवनाथ नदी
(c) हसदो नदी
(d) पैरी नदी
Q.38 :-   "चित्रकोट जल प्रपात" किस नदी पर बना हुआ है ?
(a) केलो नदी
(b) शबरी नदी
(c) हसदो नदी
(d) इन्द्रावती नदी
Q.39 :-   1981-82 में औद्योगिक केन्द्र विकास निगम की स्थापना कहॉं की गई ?
(a) रायगढ़
(b) रायपुर
(c) दुर्ग
(d) बिलासपुर
Q.40 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का राज्य दिवस मनाया जाता है ?
(a) 2 अगस्त
(b) 1 नवम्बर
(c) 4 मार्च
(d) 1 जनवरी
Q.41 :-   छत्तीसगढ़ के किस जिले में "तमोर पिंगला" अभयारण्य है ?
(a) सरगुजा
(b) बिलासपुर
(c) कबीरधाम
(d) दंतेवाड़ा
Q.42 :-   छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है ?
(a) कोड़ागॉंव
(b) बस्तर
(c) बालौदाबाजार
(d) सरगुजा
Q.43 :-   राज्य में सबसे पहले वन नीति आरम्भ की गई थी ?
(a) बिलासपुर
(b) रायपुर
(c) सरगुजा
(d) बस्तर
Q.44 :-   छत्तीसगढ़ में कुल वन क्षेत्र में से कितने प्रतिशत भू-भाग पर अवर्गीकृत वनों का विस्तार है ?
(a) 13.78 प्रतिशत
(b) 16.55 प्रतिशत
(c) 10.23 प्रतिशत
(d) 20.08 प्रतिशत
Q.45 :-   छत्तीसगढ़ के ज्यादातर मैदानों कौन-सी मिट्टी पाई जाती है ?
(a) मटासी मिट्टी
(b) कन्हार मिट्टी
(c) दोरसा मिट्टी
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.46 :-   प्राचीन समय में किस राज्य को "दक्षिण कोसल" के नाम से जाना जाता है ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) आंध्रप्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
Q.47 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला है ?
(a) सुकमा
(b) बीजापुर
(c) कोरबा
(d) गरियाबंद
Q.48 :-   "इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय" छत्तीसगढ़ के किस शहर में स्थित है ?
(a) सरगुजा
(b) रायपुर
(c) बिलासपुर
(d) दुर्ग
Q.49 :-    वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य की जनसंख्या कितनी है ?
(a) 2,32,27,220
(b) 2,12,34,176
(c) 2,54,19,432
(d) 2,55,40,196
Q.50 :-   छत्तीसगढ़ में नगरों की संख्या कितनी है ?
(a) 167 नगर
(b) 147 नगर
(c) 190 नगर
(d) 182 नगर
Change

Advertisement :