Forgot password?    Sign UP

Chattisgarh GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-    निम्न में से कौन-सा पुरस्कार आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग उत्थान के क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) चक्रधर सम्मान
(b) गुरु घासीदास सम्मान
(c) शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.2 :-   निम्न में से कौन-सा स्थान रत्नपुर में स्थित है ?
(a) तुलजा भवानी मंदिर
(b) वृद्धेश्वर्नाथ महादेव मंदिर
(c) बादल-महल
(d) उपरोक्त सभी
Q.3 :-   "छत्तीसगढ़ का प्रयाग", "महातीर्थ" व "छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी" कहा जाता है ?
(a) राजिम को
(b) रतनपुर को
(c) जगदलपुर को
(d) मैनपाट को
Q.4 :-   छत्तीसगढ़ की ऊर्जा राजधानी है ?
(a) कोरिया
(b) भिलाई
(c) रायपुर
(d) कोरबा
Q.5 :-   छत्तीसगढ़ प्रान्त में अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित विधान सभा क्षेत्र है |
(a) 29
(b) 10
(c) 21
(d) 71
Q.6 :-   छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएं कितने राज्यों से लगती है ?
(a) 2
(b) 8
(c) 6
(d) 7
Q.7 :-   छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित जनपदों में क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सबसे छोटा है ?
(a) कवर्धा
(b) रायगढ़
(c) दुर्ग
(d) मुंगेली
Q.8 :-   निम्नलिखित में कौन-सी एक प्रकार की जलवायु का छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है ?
(a) उपार्द्र संक्रमणीय
(b) उपार्द्र महाद्वीपीय
(c) आर्द्र-दक्षिण पूर्व
(d) उपार्द्र तटीय
Q.9 :-   छत्तीसगढ़ में "भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड" (BALCO) की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1973
(b) 1953
(c) 1960
(d) 1983
Q.10 :-   छत्तीसगढ़ में महामाया सहकारी शक्कार कारखाना कहा लगाया जा रहा है ?
(a) भिलाई
(b) अम्बिकापुर
(c) कवर्धा
(d) महासमुन्द
Q.11 :-   राज्य में जूट का आधुनिक कारखाना कहा पर है ?
(a) बिलासपुर
(b) रायपुर
(c) जशपुर
(d) कोरबा
Q.12 :-   निम्न में से कौन-सी नदी सरगुजा जिले में प्रवाहित होती है ?
(a) सबरी
(b) अरपा
(c) रिहन्द
(d) खारून
Q.13 :-   ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ महासभा की स्थापना छेदीलाल बैरिस्टर ने खूबचन्द बघेल की सहयता से की थी ?
(a) बस्तर में
(b) राजनांनगांव में
(c) दंतेवाड़ा में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.14 :-   छत्तीसगढ़ राज्य की खेल राजधानी किसे कहा जाता है ?
(a) भिलाई
(b) कोरबा
(c) बस्तर
(d) कांकेर
Q.15 :-   बस्तर क्षेत्र का लोकगीत है ?
(a) लेंजा गीत
(b) गौर गीत
(c) चेतपरब और धनकुल
(d) रेंला गीत
Q.16 :-   छत्तीसगढ़ में कोरबा जनजाति किस क्षेत्र में निवास करती है ?
(a) बिलासपुर, सरगुजा व रायगढ़ जिलों के दक्षिण भागों में
(b) बिलासपुर, सरगुजा व रायगढ़ जिलों के पूर्वी भागों में
(c) बिलासपुर, सरगुजा व रायगढ़ जिलों के पश्चिम भागों में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.17 :-   निम्नलिखित में से हिन्दी फिल्म का कौनसा गीत छत्तीसगढ़ के एक लोकगीत पर आधारित है ?
(a) कजरा रे, कजरा रे
(b) ताल मिले नदी के जल में
(c) ससुराल गेंदाफूल
(d) चलत मुसाफिर मोह लोयो रे
Q.18 :-   किस जनजाति को कोलेरियन व मुण्डारी जनजाति कहा जाता है ?
(a) भील
(b) मारिया
(c) गोंड
(d) कोल
Q.19 :-   प्यारेलाल सिंह नेतृत्व में ?
(a) द्वितीय श्रमिक आन्दोलन संगठित हुआ
(b) प्रथम श्रमिक आन्दोलन संगठित हुआ
(c) तृतीय श्रमिक आन्दोलन संगठित हुआ
(d) उपरोक्त सभी
Q.20 :-   राज्य के कलचुरी वंश की कुलदेवी है ?
(a) राज्यलक्ष्मी
(b) नाग नेचीया मां
(c) श्रीलक्ष्मी
(d) महालक्ष्मी
Q.21 :-   भिलाई इस्पात कारखाने में उत्पादन कब शुरु हुआ था ?
(a) 1957
(b) 1959
(c) 1961
(d) 1955
Q.22 :-   दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहां है ?
(a) हुबली
(b) बिलासपुर
(c) जबलपुर
(d) गोरखपुर
Q.23 :-   छत्तीसगढ़ में "अटल ज्योति योजना" कब शुरु की गई थी ?
(a) गरीबी की रेखा से नीचे (BPL)जीवनयापन करने वाले परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन देने हेतु
(b) निर्धन रोगियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु
(c) छत्तीसगढ़ के गांवों में विद्युत की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित करने लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.24 :-   भीलों के किस गोत्र में राजपूतों रक्तमिश्रण नही मिलता है ?
(a) लेखिका
(b) डावी व जारगट
(c) गेटार
(d) उपरोक्त सभी
Q.25 :-   छत्तीसगढ में देवरानी-जेठानी मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) मनियारी नदी
(b) हसदो नदी
(c) मान्द नदी
(d) इन्द्रावती नदी
Q.26 :-   छत्तीसगढ़ में "राजीव लोचन मन्दिर" किस जिले में है ?
(a) बस्तर
(b) रायपुर
(c) जशपुर
(d) बिलासपुर
Q.27 :-   कौन-सी आदिवासी जाति सरहुल त्योहार को "देशोला बोंगा" रूप में मनाते है ?
(a) मुंडा आदिवासियों द्वारा
(b) उरांव आदिवासियों द्वारा
(c) भैना आदिवासियों द्वारा
(d) दोरला आदिवासियों द्वारा
Q.28 :-    निम्न में से किस त्योहार के अवसर पर लड़के अपने सिर पर नई पगड़ी पनते है ?
(a) भुजरिया
(b) दन्तेश्वरी
(c) नवरात्री
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.29 :-   निम्न में से किन जिलों में अभ्रक खनिज पाया जाता है ?
(a) बिलासपुर व सरगुजा
(b) कोरिया व दंतेवाड़ा
(c) रायपुर व बस्तर
(d) दुर्ग व कांकेर
Q.30 :-   देश कितने प्रतिशत कोयले का उत्पादन छत्तीसगढ़ राज्य से होता है ?
(a) 14 प्रतिशत
(b) 10.98 प्रतिशत
(c) 8.85 प्रतिशत
(d) 17 प्रतिशत
Q.31 :-   छत्तीसगढ़ में यूरेनियम खनिज कहॉं पाया जाता है ?
(a) सरगुजा व दुर्ग
(b) बिलासपुर व बस्तर
(c) बीजापुर व कोरिया
(d) राजनांदगांव व दंतेवाड़ा
Q.32 :-   देश के कितने प्रतिशत चूना पत्थर का उत्पादन छत्तीसगढ़ राज्य से होता है ?
(a) 3.54 प्रतिशत
(b) 5.12 प्रतिशत
(c) 6.79 प्रतिशत
(d) 4.84 प्रतिशत
Q.33 :-   छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में बॉक्साइट पाया जाता है ?
(a) कवर्धा जिले में
(b) बिलासपुर जिले में
(c) जशपुर व कांकेर जिलों में
(d) उपरोक्त सभी में
Q.34 :-   छत्तीसगढ़ राज्य के पहले मुख्य वन संरक्षक कौन थे ?
(a) पर्वत शर्मा
(b) रमेश चन्द्र शर्मा
(c) मोहन स्वामी
(d) अजीत सिंह
Q.35 :-   राज्य के चाम्पा व कोरबा शहर निम्न में से किस नदी के तट पर बसे हुए है ?
(a) हसदो नदी
(b) खारून नदी
(c) अरपा नदी
(d) इन्द्रावती नदी
Q.36 :-   छत्तीसगढ़ में कौन-सी नदी पंडरिया की पहाड़ी से निकलती है ?
(a) ईब नदी
(b) हाफ नदी
(c) लीलागर नदी
(d) अरपा नदी
Q.37 :-   छत्तीसगढ़ राज्य की शिवनाथ नदी लम्बाई कितनी किमी. है ?
(a) 345 किमी.
(b) 290 किमी.
(c) 265 किमी
(d) 326 किमी.
Q.38 :-   गुप्तेश्वर जल प्रपात का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?
(a) खारून नदी
(b) शबरी नदी
(c) शिवनाथ नदी
(d) इन्द्रावती नदी
Q.39 :-   1965 में छत्तीसगढ़ का पहला सीमेंट कारखाना जामुल में स्थापित किया गया है, जामुल राज्य के किस जिले में है ?
(a) कोरिया
(b) दुर्ग
(c) कांकेर
(d) सरगुजा
Q.40 :-   "सुरता के चंदन" छत्तीसगढ़ी गीत किसका है ?
(a) नारायण लाल
(b) डॉं. हरि ठाकुर
(c) रामकुमार शर्मा
(d) उपरोक्त सभी
Q.41 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का कौन-सा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से छोटा है ?
(a) बस्तर
(b) दंतेवाड़ा
(c) नारायणपुर
(d) धमतरी
Q.42 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा अभयारण्य कौन-सा है ?
(a) तमोर पिंगला अभयारण्य
(b) उदंती अभयारण्य
(c) भोरमदेव अभयारण्य
(d) पामेड़ अभयारण्य
Q.43 :-   छत्तीसगढ़ किस अभ्यारण्य में सर्वाधिक बाघ पाये जाते है ?
(a) उदंती अभ्यारण्य
(b) अचानकमार अभ्यारण्य
(c) तमोमरपिंगला अभ्यारण्य
(d) बादलखोल अभ्यारण्य
Q.44 :-   छत्तीसगढ़ में बांस के वन मुख्य रूप से किस जिले में पाए जाते है ?
(a) रायपुर
(b) बस्तर
(c) बिलासपुर
(d) उपरोक्त सभी
Q.45 :-   देश में छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक वनों में कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Q.46 :-   छत्तीसगढ सबसे अधिक वर्षा होती है ?
(a) अम्बिकापुर
(b) रायपुर
(c) रायगढ़
(d) उपरोक्त सभी
Q.47 :-   छत्तीसगढ़ में कितने विश्वविद्यालय है ?
(a) 9 विश्वविद्यालय
(b) 6 विश्वविद्यालय
(c) 4 विश्वविद्यालय
(d) 7 विश्वविद्यालय
Q.48 :-   छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है ?
(a) बिलासपुर
(b) कोरबा
(c) रायगढ़
(d) जांजगीर-चांपा
Q.49 :-   छत्तीसगढ़ राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र निवास करती है ?
(a) 76.76 प्रतिशत
(b) 66.54 प्रतिशत
(c) 80.32 प्रतिशत
(d) 79.21 प्रतिशत
Q.50 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में नगर पंचायतों की संख्या कितनी है ?
(a) 87
(b) 72
(c) 24
(d) 76
Change

Advertisement :