Forgot password?    Sign UP

Bihar Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   समोच्च रेखा समान ...........................के स्थलों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखा है?
(a) बारिश
(b) आर्द्रता
(c) उच्चता
(d) तापमान
Q.2 :-   नियंत्रित मुद्रस्फीति की मध्य श्रेणी को क्या कहा जाता है?
(a) प्रत्यवस्फीति
(b) मुद्रास्फीतिजनित मंदी
(c) अति मुद्रस्फीति
(d) अवस्फीति
Q.3 :-   निम्नलिखित में से कोनसा द्रव्य अधातु है?
(a) मरकरी
(b) ब्रोमिन
(c) जल
(d) एल्कोहल
Q.4 :-   भारत में कितने राज्य है?
(a) 45
(b) 28
(c) 29
(d) 27
Q.5 :-   भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कोन करता है?
(a) लोकसभा का अध्यक्ष
(b) भारत का राष्ट्रपति
(c) राज्य सभा का सभापति
(d) संसद की वरिशष्टतम सदस्य
Q.6 :-   निम्नलिखित में से किस भाषा में संगम साहित्य लिखा गया?
(a) तमिल
(b) संस्कृत
(c) पाली
(d) प्राकृत
Q.7 :-   पृथ्वी निम्नलिखित में से क्या है?
(a) ऊष्मा का अच्छा परावर्तक
(b) ऊष्मा का गैर-अवशोषक
(c) ऊष्मा का अच्छा अवशोषक और अच्छा विकिरक
(d) ऊष्मा का खराब अवशोषक और खराब विकिरक
Q.8 :-   एलपीजी .......का मिश्रण है?
(a) मीथेन और ब्युटेन
(b) ब्युटेन और प्रोपेन
(c) मीथेन और प्रोपेन
(d) इथेन और प्रोपेन
Q.9 :-   पहली डाक टिकट कहाँ जारी की गई थी?
(a) वाराणसी
(b) कराची
(c) इलाहाबाद
(d) मुंबई
Q.10 :-   उदारवाद, निजीकरण और सार्वभोमिक किसके उद्देश्य है?
(a) आर्थिक नियोजन
(b) समाज का समाजवादी स्वरूप
(c) भूमि सुधार
(d) आर्थिक कार्यक्रम
Q.11 :-   क़ुतुब मीनार किसकी स्मृति में बनाया गया था?
(a) कुतुबुद्धीन ऐबक
(b) सूफी संत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(c) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(d) बाबा फरीद
Q.12 :-   निम्नलिखित में से वह एक तत्व कोनसा है जिसके वाणिज्यिक उर्वरको में पाए जाने की सम्भावना सबसे कम होती है?
(a) नाइट्रोजन
(b) फास्फोरस
(c) पोटेशियम
(d) सिलिकॉन
Q.13 :-   आधुनिक आवर्त सारणी का आविष्कार किसने किया था?
(a) फैराडे
(b) मेंडेलिव
(c) न्यूटन
(d) बोर
Q.14 :-   अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) वाशिंगटन डीसी, यु.एस.ए
(b) पेरिस , फ़्रांस
(c) लंदन, इंग्लेंड
(d) जेनेवा, स्वीटजरलैंड
Q.15 :-   राज्यसभा का कार्यकाल कितना होता है?
(a) 5 वर्ष
(b) स्थायी
(c) 6 वर्ष
(d) 2 वर्ष
Q.16 :-   राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष कोन होता है?
(a) केंद्र सरकार का मंत्री
(b) उच्च न्यायालय का सेवा निवृत न्यायाधीश
(c) राज्य सरकार का मुख्यमंत्री
(d) भारत का सेवा निवृत मुख्य न्यायाधीश
Q.17 :-   निम्नलिखित में से किसके लिए मधुमक्खी प्रयोग में लाई जाती है?
(a) मधुमक्खी पालन
(b) उद्यान कृषि
(c) मछली पालन
(d) कीट पालन
Q.18 :-   नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान .................. बायोस्फियर रिजर्व का हिस्सा है?
(a) अरावली पर्वतमाला
(b) विन्ध्य
(c) सतपुड़ा
(d) नीलगिरी
Q.19 :-   गांधीजी का नमक सत्याग्रह किस आन्दोलन का हिस्सा था?
(a) चम्पारण सत्याग्रह
(b) भारत छोडो आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) सविनय अवज्ञा आदोलन
Q.20 :-   भारत छोडो आंदोलन किस वर्ष में हुआ?
(a) 1942
(b) 1945
(c) 1939
(d) 1940
Q.21 :-   लोथल एक स्थल है जहाँ निम्न सभ्यताओं में से किसकी गोदी पायी गयी थी?
(a) सिन्धु घाटी
(b) मेसोपोटेमिया
(c) मिस्र
(d) फ़ारसी
Q.22 :-   वह जीव कोनसा है, जो वायु प्रदुषण को मोनिटर करता है?
(a) बैक्टीरिया
(b) लाइकेन
(c) शैवाल
(d) फंजाई
Q.23 :-   निम्नलिखित में से कोन डॉक्टर हवा के नाम से भी जानी जाती है?
(a) फोह्यं
(b) हरमटटन
(c) चिनूक
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   विश्व का सबसे वयोवृद्ध मैराथन धावक कोन है?
(a) फोजा सिंह
(b) मिल्खा सिंह
(c) हरभजन सिंह
(d) विजेंद्र सिंह
Q.25 :-   दो निकट वस्तुओं में भेद करने की क्षमता को ..........कहते है?
(a) विभेदन क्षमता
(b) वीडियों क्षमता
(c) अंतर करने की क्षमता
(d) आवर्धक क्षमता
Q.26 :-   निम्नलिखित में वे दो तत्व कोनसे है जिनसे बहुत बड़ी संख्या में योगिक तैयार किए जा सकते है?
(a) कार्बन और हाइड्रोजन
(b) कार्बन और नाइट्रोजन
(c) कार्बन और ऑक्सीजन
(d) कार्बन और सल्फर
Q.27 :-   निम्नलिखित में से किसे मानव शरीर की जैव रसायन प्रयोगशाला भी कहा जाता है?
(a) छोटी आंत
(b) दिमाग
(c) अग्नाशय
(d) जिगर
Q.28 :-   फंक्शनल राजस्व सम्बंधित है?
(a) एडोल्फ वोग्नेर से
(b) एडम स्मिथ से
(c) एडम्ज से
(d) अब्बा पी लर्नर से
Q.29 :-   बिहार में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, जिसे मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है स्थित है?
(a) भागलपुर में
(b) पटना में
(c) दरभंगा में
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   निमग्न वस्तुओं का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण को कहते है?
(a) सोनार
(b) क्वासर
(c) स्पंदक
(d) रेडार
Q.31 :-   OTEC का पूरा रूप है?
(a) ओशन थर्मल एनर्जी कंजर्वेशन
(b) ऑइल एंड थर्मल एनर्जी कंजर्वेशन
(c) ऑइल एंड थर्मल एनर्जी कन्वेशन
(d) ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्सन
Q.32 :-   एक ग्रह पर गुरूत्वाकर्षण के कारण ...................के साथ त्वरण कम हो जाता है?
(a) ग्रह की त्रिज्या में घटने
(b) ग्रह की द्रव्यमान में वृद्धि
(c) ग्रह की मात्रा में कमी
(d) ग्रह की सतह से ऊंचाई में वृद्धि
Q.33 :-   1937 में प्रान्तों में मंत्रिमंडल के निर्माण के उपरांत कांग्रेस का शासन कितने महीने चला था?
(a) 28 महीने
(b) 29 महीने
(c) 30 महीने
(d) 31 महीने
Q.34 :-   जम्मू कश्मीर की राजधानी कोनसी है?
(a) शिमला
(b) दिल्ली
(c) श्रीनगर
(d) चंडीगढ़
Q.35 :-   सामान्यता निषेचन होता है?
(a) ग्रीवा में
(b) आच्छद (योनी) में
(c) डिम्बवाहिनी नली में
(d) गर्भाशय में
Q.36 :-   लवण की सांद्रता अतःस्थलीय जल में ..............% से कम होती है?
(a) 5
(b) 20
(c) 50
(d) 75
Q.37 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कार्य मनुष्य द्वारा किया जाने वाला है जो पारिस्थितिकी संतुलन में बाधा डालता है?
(a) वनरोपण
(b) वनमहोत्सव
(c) लकड़ी काटना
(d) सामाजिक वानिकी
Q.38 :-   निम्नलिखित किस स्थान पर नव-प्रस्तर युग और ताम्र प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए है?
(a) चिरांद
(b) नालंदा
(c) चोसा
(d) चम्पारण
Q.39 :-   रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नही दी जाती क्योकि तब इससे?
(a) कम ऑक्सीजन का मोचन होता है
(b) अधिक ऑक्सीजन का मोचन होता है
(c) कार्बन डाईआक्साइड का मोचन होता है
(d) कार्बन मोनोक्साइड का मोचन होता है
Q.40 :-   पश्चिम बंगाल में कुल ...............संसदीय सीटें है?
(a) 42
(b) 2
(c) 14
(d) 40
Q.41 :-   निम्नलिखित नदियों में से किस नदी को उद्गम नेपाल में है और वह गंगा नदी में आकर मिलती है?
(a) कोसी
(b) झेलम
(c) चेनाब
(d) रावी
Q.42 :-   अकबरनामा की रचना किसने की?
(a) बीरबल
(b) कल्हण
(c) अबुल फजल
(d) इब्न बतूता
Q.43 :-   भारत में वन संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया?
(a) 1978
(b) 1979
(c) 1980
(d) 1981
Q.44 :-   जब पादप विविधता को प्राकृतिक आवास में संक्षारित किया जाता है तो इस संरक्षण को कहते है?
(a) जीवे
(b) पात्रे
(c) स्थान-रहित
(d) स्व-स्थाने
Q.45 :-   निम्नलिखित में से अधिवृक्क र्स को हम किस श्रेणी में रख सकते है?
(a) गलनांक से नीचे
(b) हिमांक से नीचे
(c) गलनांक पर
(d) गलनांक से ऊपर
Q.46 :-   मोर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कहा से प्राप्त हुए है?
(a) वैशाली से
(b) राजगीर से
(c) कुम्हरार से
(d) चंपा से
Q.47 :-   इनमे से कोन एक राष्ट्रीयकृत बेंक नही है?
(a) भारतीय स्टेट बेंक
(b) ओरिएण्टल बेंक ऑफ़ कॉमर्स
(c) यूनाइटेड बेंक ऑफ़ इण्डिया
(d) यस बेंक
Q.48 :-   तरल पदार्थ का घनत्व ग्राम करने पर?
(a) कम हो जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) बदलता नही है
(d) दबाव के अनुसार घट या बढ़ सकता है
Q.49 :-   विषम का चयन कीजिए?
(a) फ्लोपी डिस्क
(b) रोम
(c) हार्ड डिस्क
(d) डी. बी. डी
Q.50 :-   जोग जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(a) नर्मदा
(b) कृष्णा
(c) गोदावरी
(d) शरावती
Change

Advertisement :