Forgot password?    Sign UP

Bihar Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सरकारी शेयरों का निजी कम्पनियों को बेचना .......................कहलाता है?
(a) निवेश
(b) विनिवेश
(c) केन्द्रीयकरण
(d) विकेंद्रीकरण
Q.2 :-   माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली अपंग महिला कोन है?
(a) समीना बेग
(b) अरुणिमा सिन्हा
(c) बछेंद्री पाल
(d) राहा मोहर्र्क
Q.3 :-   यदि मलजल का पुर्णतः ऑक्सीकरण कर दिया जाए तो नाइट्रेट का स्वरूप क्या हो जाएगा?
(a) नाइट्राइट
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रामाइन
(d) नाइट्रेट
Q.4 :-   कोनसा देश गेंहू का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) ब्राजील
(b) यूनाइटेड स्टेट्स
(c) फ्रास
(d) चीन
Q.5 :-   दांत और हड्डियाँ किससे मजबूती और दृढ़ता प्राप्त करते है?
(a) कैल्सियम
(b) फ्लूओरिन
(c) क्लोरिन
(d) सोडियम
Q.6 :-   म्हागोविंद नामक वास्तुकार जो बिम्बिसार के दरबार में था उसने निर्माण किया था?
(a) चम्पा राजधानी का
(b) राजगृह राजधानी का
(c) पाटलिपुत्र राजधानी का
(d) वैशाली राजधानी का
Q.7 :-   दो या दो से अधिक रसायनों द्वारा उत्पन्न प्रभाव या प्रतिक्रिया रसायन द्वारा अलग अलग उत्पन्न होने वाले प्रभावों या प्रतिक्रियाओं के योग से कम होता है इसे क्या कहते है?
(a) प्रतिरोध
(b) स्वतंत्र
(c) योजक
(d) सहक्रिया
Q.8 :-   ..............वह कोशिका अंग है जिसमे श्वसन और ऊर्जा उत्पादन के जैसी जैव रासायनिक प्रिक्रियाए होती है?
(a) माइटोकोंड्रिया
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) राइबोजोम्स
(d) न्युक्लिअस
Q.9 :-   अमृतसर की अपेक्षा निम्न अक्षांश पर स्थित होने के बावजूद शिमला अधिक ठंडा है क्योकि?
(a) शिमला में अत्यधिक हिमपात होता है
(b) शिमला का वायुदाब अधिक है
(c) यह उच्च तुंगता पर है
(d) शिमला में अत्यधिक वर्षा होती है
Q.10 :-   किसके लिए मुद्रा का अंकित मूल्य उसके यथार्थ मूल्य से अधिक है?
(a) बैंक मुद्रा
(b) वैकल्पिक मुद्रा
(c) प्रतीक मुद्रा
(d) सहायक मुद्रा
Q.11 :-   बिहार का विश्व प्रख्यात पशु मेला निम्नलिखित में से कोनसा है?
(a) सोनपुर का मेला
(b) मेष सक्रांति का मेला
(c) मुजफ्फरपुर का मेला
(d) कार्तिक पूर्णिमा का मेला
Q.12 :-   सोने पर बिजली से मुलम्मा करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाला विधुतलेपन होता है?
(a) स्वर्ण क्लोराइड
(b) स्वर्ण नाइट्रेट
(c) स्वर्ण सल्फेट
(d) पोटेशियम ओरिसायनाइड
Q.13 :-   सम्भारकों में ...................... होता है?
(a) समान भार संख्याये किन्तु विभिन्न परमाणु संख्याये
(b) विभिन्न भार संख्याये किन्तु समान संख्याये
(c) समान भार और परमाणु संख्याये
(d) विभिन्न भार एवं परमाणु संख्याये
Q.14 :-   भारत का सबसे बड़ा एवं सबसे पुराना संग्राहलय कोनसा है?
(a) राष्ट्रीय संग्राहलय , नई दिल्ली
(b) सलार जंग संग्राहलय, हैदराबाद
(c) भारतीय संग्राहलय, कोलकाता
(d) छत्रपति शिवाजी महाराज वस्तु संग्राहलय, मुंबई
Q.15 :-   कोरबा अतिताप संयंत्र किस राज्य में स्थित है?
(a) छतीसगढ़
(b) उड़ीसा
(c) झारखंड
(d) पश्चिम बंगाल
Q.16 :-   एक स्थलडममरुमध्य क्या है?
(a) दो भूभागो को अलग करने वाला एक जल निकाय
(b) दो जल निकायों को अलग करने वाला भूमि की एक संकरी पट्टी
(c) भूमि में एक जल निकाय का गहरा प्रवेश
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   स्तनधारी इसमें यूरिया बनाते है?
(a) गुर्दे
(b) प्लीहा
(c) मूत्राशय
(d) यकृत
Q.18 :-   भारत की फिल्म और टेलीविजन संस्था कहाँ स्थित है?
(a) अहमदाबाद
(b) मैसूर
(c) मुंबई
(d) पुणे
Q.19 :-   स्फीति से संबंद्ध गतिरोध ऐसी स्थिति है जिसका अभिलक्षण है?
(a) रोजगार में गतिरोध और अपस्फीति
(b) अपस्फिती और बेरोजगारी बढना
(c) मुद्रास्फीति और रोजगार बढना
(d) मुद्रास्फीति और बेरोजगारी बढना
Q.20 :-   निम्नलिखित में से कोनसा राज्य अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा नही करता है?
(a) गुजरात
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
Q.21 :-   मोहनजोदड़ो का स्थानीय अर्थ है?
(a) जीवित मनुष्यों का टीला
(b) मृत मनुष्यों का टीला
(c) वृहत मनुष्यों का टीला
(d) उतरजीवी मनुष्यों का टीला
Q.22 :-   निम्नलिखित में से पृथ्वी से कोनसा खगोलीय पिंड की दुरी सबसे अधिक है?
(a) शनि
(b) युरेनस
(c) नेप्चून
(d) प्लेटो
Q.23 :-   पृथ्वी से बाहर निकलने का वेग क्या है?
(a) 2.8 किमी./से.
(b) 5.6 किमी./घंटा
(c) 11.2 किमी./से.
(d) 14 किमी./घंटा
Q.24 :-   हुसेन बोल्ट का नाम किस एथेलेटिक्स खेल से जुड़ा हुआ है?
(a) दोड़
(b) शॉट-पूट
(c) पोल वोल्ट
(d) जैवेलिन
Q.25 :-   बिहार में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार का गठन कब हुआ था?
(a) 1988
(b) 1974
(c) 1976
(d) 1967
Q.26 :-   निम्नलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कोनसी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है?
(a) हीलियम
(b) क्रिप्टोन
(c) रेडॉन
(d) आर्गन
Q.27 :-   बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
(a) राजस्थान
(b) छतीसगढ़
(c) उतर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Q.28 :-   1923 में स्वराज पार्टी बनाने के लिए मोतीलाल नेहरु के साथ मिलने वाला कांग्रेस का अन्य नेता कोन था?
(a) बी.जी. तिलक
(b) चितरंजन दास
(c) एम. के. गांधी
(d) जी.के गोखले
Q.29 :-   निम्न में से किसका सर्वोच्च शिखर है?
(a) कामेट
(b) नामचा बर्वा
(c) नंगा पर्वत
(d) नंदा देवी
Q.30 :-   निम्नलिखित में से कोन, भार की ईकाई नही है?
(a) पोंड
(b) किलोग्राम
(c) ग्राम
(d) डाइन
Q.31 :-   एक निवल कितने बीटों के बराबर होता है?
(a) 32
(b) 8
(c) 4
(d) 16
Q.32 :-   निति आयोग का अध्यक्ष कोन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) आरबीआई गवर्नर
(c) वित् सचिव
(d) प्रधानमंत्री
Q.33 :-   आनुपातिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था,निर्वाचन क्रियाप्रणाली के रूप में सुनिश्चित करती है?
(a) बहुमत के शासन को
(b) सरकार में स्थिरता को
(c) सामान्य राजनितिक सोच को
(d) अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधत्व को
Q.34 :-   थर्मोस्टेट का उपयोग रेफ्रिजरेटर के तापमान के नियंत्रण में किया जाता है इसमें होता है/होती है?
(a) एक द्विघातुक पट्टी
(b) पारद तापमापी
(c) चालु-बंद स्विच
(d) फ्यूज
Q.35 :-   समय के सन्दर्भ में जी.एम्. टी. का अर्थ है?
(a) जनरल मेरिडियन टाइम
(b) ग्रीनविच मीन टाइम
(c) ग्लोबल मीन टाइम
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई..................योजना का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका में सुधार करना और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना तथा पुरे देश में पंचायती राज को मजबूत करना है?
(a) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
(b) ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
(c) स्टैंड अप इण्डिया स्कीम
(d) नेशनल आरयू अर्बन मिशन
Q.37 :-   किसका मिलान सही नही किया गया है?
(a) लांगकॉय - रूस
(b) राइन - जर्मनी
(c) ग्लासगो - ग्रेट ब्रिटेन
(d) पिट्सबर्ग - यु.एस. ए.
Q.38 :-   अजमेर का नाम सूफी संत ...............के साथ जुड़ा है?
(a) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(b) ख्वाजा खान
(c) बैरम सूफी
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   भारी जल से अभिप्राय है?
(a) वह जल जो भारी उद्योगों में प्रयुक्त किया जाता है
(b) विवातित जल
(c) वह जल जिसमे अधिकतम घनत्व होता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   1916 में महात्मा गांधी ने दमनकारी बागान व्यवस्था के खिलाफ किसानों को संघर्ष के लिए प्रेरित करने के लिए ....................का दोरा किया?
(a) दांडी
(b) साबरमती
(c) चम्पारण
(d) चोरी चोरा
Q.41 :-   भारत में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) हरियाणा
(b) तमिलनाडू
(c) जम्मू कश्मीर
(d) उतर प्रदेश
Q.42 :-   अरेराज का प्रसिद्ध शिव मन्दिर बिहार के किस जिले में है?
(a) पूर्वी चम्पारण
(b) दरभंगा
(c) मुजफ्फरपुर
(d) देवधर
Q.43 :-   बाजार एक आर्थिक प्रवृति है जो निम्नलिखित में से किस और रुझान पैदा करती है?
(a) व्यक्तिवाद की और
(b) उपभोक्तावाद की और
(c) समिष्टिवाद की और
(d) पूजीवाद की और
Q.44 :-   निम्नलिखित में से किसको ओद्योगिक अंतर्वाह के कारण होने वाले जल प्रदूषण को नियंत्रित करने में उपयोगी पाया जाता है?
(a) जल स्म्बुल
(b) हाथी घास
(c) पार्थेनियम
(d) 2 और 3 दोनों
Q.45 :-   निम्नलिखित में से अधिवृक्क र्स को हम किस श्रेणी में रख सकते है?
(a) गलनांक से नीचे
(b) हिमांक से नीचे
(c) गलनांक पर
(d) गलनांक से ऊपर
Q.46 :-   ब्याज की वह दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंको को अल्पावधि कोष उधार देता है कहलाती है?
(a) रिपो दर
(b) रिवर्स रेपो दर
(c) प्रमुख उधारी दर
(d) इनमे से कोई नही
Q.47 :-   गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म हुआ था?
(a) पटना में
(b) भागलपुर में
(c) बोधगया में
(d) मुंगेर में
Q.48 :-   नोड तथा सलग्न एंटीनोड के मध्य दुरी 30 सेमी है तो तरंग कितनी दीर्घ होगी?
(a) 30 सेमी
(b) 90 सेमी
(c) 120 सेमी
(d) 60 सेमी
Q.49 :-   निम्नलिखित में से कोन भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(a) कपड़ा उद्योग
(b) वस्तुओं का परिवहन
(c) डेयरी
(d) चीनी उद्योग
Q.50 :-   दो घंटे के अंतराल के लिए देशांतर दुरी ..........के बराबर होगी?
(a) 30°
(b) 15°
(c) 45°
(d) 60°
Change

Advertisement :