Forgot password?    Sign UP

Bihar Police Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   भारत के किस राज्य की क्षेत्रफल एव्व्म जनसंख्या की दृष्टि से समान रेंकिंग स्थिति है?
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) नागालेंड
(d) गुजरात
Q.2 :-   जहां कोई कानून नही होता वहां कोई स्वतंत्रता नही होती यह कथन किसने कहा था?
(a) बेन्थम
(b) लेनिन
(c) मार्क्स
(d) लोक
Q.3 :-   विकिरण के प्रमात्रा सिद्धांत के संस्थापक कोन है?
(a) आइन्स्टीन
(b) बोर
(c) प्लैंक
(d) एस.एस. बोस
Q.4 :-   .......................रसायनों का एक समूह है जो कोशिका विभाजन और पोधे के गठन को प्रभावित करते है?
(a) सायटोकायनीसीस
(b) जिबरलिंस
(c) डोमिन्स
(d) ओक्सीन
Q.5 :-   शक्तियों का विभाजन और स्वतंत्र न्यायापलिकाए किसकी दो महत्वपूर्ण विशेषताए है?
(a) सरकार का समाजवादी स्वरूप
(b) सरकार का एकात्मक स्वरूप
(c) सरकार का लोकतान्त्रिक रूप
(d) सरकार का संघीय रूप
Q.6 :-   नो फुल स्टॉप्स इन इण्डिया पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) आर.के. नारायण
(b) वेद मेहता
(c) नीरद सी. चोधरी
(d) मार्क टली
Q.7 :-   भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
(a) कलपक्कम
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) मुंबई
Q.8 :-   मच्छरों के जैविक नियंत्रित के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) डी.डी.टी
(b) ग्म्बुसिया
(c) तेल
(d) विलेप
Q.9 :-   एडोफहिटलर ..............से था?
(a) फ़्रांस
(b) जर्मनी
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) स्पेन
Q.10 :-   एसी महिला जो दूसरों के लिए शिशु जनन हेतु अपना गर्भाशय किराए पर देती है?
(a) जैविक माता
(b) सोतेली माता
(c) सेरोगेट मदर
(d) फ़ॉस्टर मदर
Q.11 :-   हडप्पा के भगनावशेषों पर सबसे पहले किसका ध्यान गया?
(a) चार्ल्स मेसन
(b) डॉ. साहनी
(c) एम्. व्हीलर
(d) एम्.एस.वत्स
Q.12 :-   निम्नलिखित में से दृष्टि भ्रम कोनसा है?
(a) इन्द्रधनुष
(b) भू-दीप्ति
(c) प्रभामंडल
(d) मरीचिका
Q.13 :-   भुक्म्पन की तीव्रता मापने को क्या कहा जाता है?
(a) वर्नियर पैमाना
(b) रियक्टर पैमाना
(c) बोफोर्ट पैमाना
(d) विकर्ण पैमाना
Q.14 :-   चाँदबीबी ..............की शासक थी?
(a) अहमदनगर
(b) बीजापुर
(c) सतारा
(d) गोलकोंडा
Q.15 :-   भारत ओर पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेन का नाम है?
(a) समझोता एक्सप्रेस
(b) सद्भावना एक्सप्रेस
(c) दोस्ती एक्सप्रेस
(d) मैत्री एक्सप्रेस
Q.16 :-   निम्नलिखित में से भारत की राजभाषा क्या है?
(a) देवनागरी लिपि में हिंदी
(b) हिंदी तथा अंग्रेजी
(c) अंग्रेजी
(d) हिदी, अंग्रेजी तथा उर्दू
Q.17 :-   जब झूले पर बैठा हुआ कोई व्यक्ति उस पर खड़ा होता है तो झूले के दोलन की आवृति?
(a) कम हो जाती है
(b) बढ़ जाती है
(c) अनंत हो जाती है
(d) उसमे कोई परिवर्तन नही होता
Q.18 :-   बेरी-बेरी रोग निम्नलिखित में से किसकी कमी के कारण होता है?
(a) विटामिन B2
(b) विटामिन B1
(c) विटामिन B12
(d) विटामिन E
Q.19 :-   टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले प्रथम भारतीय है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) वीरेंद्र सहवाग
(c) सोरव गांगुली
(d) एम्.एस. धोनी
Q.20 :-   कोनसा जलडमरूमध्य आस्ट्रेलिया और तस्मानिया को अलग करता है?
(a) वेबेल-मंडेव
(b) बेरिंग
(c) बास स्ट्रेट
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   बिहार का कोनसा जनपद झारखंड से अंतर्राज्य सीमा नही बनाता है?
(a) बक्सर
(b) गया
(c) जमुई
(d) नवादा
Q.22 :-   किसी द्रव में एक कोलोइडी तंत्र एक द्रव में परिक्षेपित करने पर कहलाता है?
(a) जेल
(b) इमल्शन
(c) विलय
(d) अवक्षेप
Q.23 :-   सांग................... का लोक नृत्य है?
(a) मणिपुर
(b) झारखंड
(c) छतीसगढ़
(d) हरियाणा
Q.24 :-   धनपत राय श्रीवास्तव को सामान्यतया किस नाम से जाना जाता है?
(a) मुंशी प्रेमचन्द
(b) गुलजार
(c) दिनकर
(d) फ़िराक गोरखपुरी
Q.25 :-   वैशाखा की पूर्णिमा के दिन बिहार में कोनसा पर्व मनाया जाता है?
(a) वैशाखा
(b) बुद्ध जयंती
(c) सरस्वती पूजन
(d) दशहरा
Q.26 :-   सुन्दर फोटो चित्रण में प्रकाश की कोनसी किरणें प्रयोग में आती है?
(a) इन्फ्रा-रेड किरणें
(b) एक्स-किरणें
(c) परा-बैगनी किरणें
(d) फलैश बल्ब का श्वेत प्रकाश
Q.27 :-   कृत्रिम उपग्रहों में संचार के लिए .................. का प्रयोग किया जाता है?
(a) अवरक्त तरंगे
(b) रेडियों तरंगे
(c) पराबैंगनी किरणें
(d) आयाम अधिमिश्रण तरंगे
Q.28 :-   पश्चिम बंगाल की संसदीय सीटों की संख्या है?
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 31
Q.29 :-   शरीर का तापमान सहसा कम होने के कारण शरीर से अधिक ताप की हानि के फलस्वरूप अल्पपात होता है?
(a) मेंढको को
(b) मानवों को
(c) छिपकलियों को
(d) साँपों को
Q.30 :-   किसने सम्पति-निष्कासन के सिद्धांत की वकालत की?
(a) आर.सी.दत
(b) दादाभाई नोरोजी
(c) रामकृष्ण गोखले
(d) राजा राममोहन राय
Q.31 :-   दाहक सोडा कैसा होता है?
(a) प्र्स्वेदी
(b) ऑक्सीकारक
(c) अपचायक
(d) उत्फुल्ल
Q.32 :-   शैवाल पारिस्थितकी तंत्र के निम्नलिखित में से किस स्तर में आता है?
(a) विघटन करने वाला
(b) विनाशक
(c) उत्पादक
(d) उपभोक्ता
Q.33 :-   भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की मूल संरचना सिद्धांत का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किस मुकदमे में किया है?
(a) गोकलनाथ बनाम पंजाब राज्य
(b) सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य
(c) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(d) शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ
Q.34 :-   किस प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी का जन्म ब्रिटिश इण्डिया के लायलपुर पंजाब प्रोविन्स में हुआ था?
(a) जिन्ना
(b) भगत सिंह
(c) राजगुरु
(d) बटुकेश्वर दत्त
Q.35 :-   विघटनाभिकता का कारण है?
(a) अस्थायी न्युक्लिअस
(b) स्थायी न्यूक्लियस
(c) अस्थायी इलेक्ट्रोनिक विन्यास
(d) स्थायी इलेक्ट्रोनिक विन्यास
Q.36 :-   जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है तो वह मोडदार मार्ग पर बहने लगती है जिन्हें ..................कहा जाता है?
(a) मोड
(b) वक्रता
(c) वक्र
(d) विसर्प
Q.37 :-   निम्नलिखित में से कोनसी संस्था कृषि और ग्रामीण विकास के लिए ऋण से सम्बंधित काम करती है?
(a) आई डी बी आई
(b) नाबार्ड
(c) एस आई डी बी आई
(d) आई सी आई सी आई
Q.38 :-   डेट्रोइट निम्नलिखित उद्योगों में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) वस्त्र
(b) सीमेंट
(c) इस्पात
(d) ऑटोमोबाइल
Q.39 :-   डूरंड लाइन किन दो देशो के मध्य की सीमा रेखा है?
(a) भारत और चीन
(b) चीन और अफगानिस्तान
(c) भारत ओर तिब्बत
(d) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
Q.40 :-   जोंक मवेशियों पर कैसा बाह्या परजीवी होता है?
(a) मांसभक्षी
(b) सर्वभक्षी
(c) रक्तपिपासु
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   ................को समुन्द्र जल के वाष्पन के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है?
(a) चीनी
(b) लोहा
(c) नमक
(d) स्टील
Q.42 :-   एगमार्क का सम्बन्ध है?
(a) संसाधन से
(b) गुणवता से
(c) पैकेजिंग से
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   प्रसिद्ध पुस्तक इंडिका के रचियता है?
(a) मेगस्थनीज
(b) अमीर खुसरो
(c) इब्नबतूता
(d) फाहियान
Q.44 :-   भिन्न कोणों वाले परन्तु समान ऊंचाई वाले दो आनत समतलों पर किसी गोले के लुढकने में---
(a) समान समय लगता है
(b) वही समय और वही गतिज ऊर्जा लगती है
(c) एक ही गति होती है
(d) वही समय और वही गति लगते है
Q.45 :-   निम्नलिखित में से लोरेन्ज वक्र क्या दर्शाता है?
(a) रोजगार
(b) मुद्रास्फीति
(c) अपस्फीति
(d) आय वितरण
Q.46 :-   किस संवैधानिक संशोधन में सम्पति का अधिकार मोलिक अधिकार के रूप में खत्म कर दिया गया?
(a) 42वें
(b) 43वें
(c) 44वें
(d) 45वें
Q.47 :-   किस दिवस को युनाईटेड नेशन्स डे के रूप में मनाया जाता है?
(a) 20 अक्टूम्बर
(b) 24 अक्टूम्बर
(c) 26 अक्टूम्बर
(d) 28 अक्टूम्बर
Q.48 :-   अधिकांश यूरोपीय देशों में आमतोर पर किस मुद्रा का प्रचलन है?
(a) डॉलर
(b) पाउंड
(c) येन
(d) यूरो
Q.49 :-   पके हुए टमाटरों का लाल रंग इसकी उपस्थिति के कारण होती है?
(a) पर्णहरित
(b) कैरोटिनॉइड
(c) हारमोन
(d) विटामिन
Q.50 :-   वितीय आपात कितने समय के लिए लागू की जा सकती है?
(a) 6 महीने
(b) 12 महीने
(c) 24 महीने
(d) कोई अधिकतम अवधि नही
Change

Advertisement :