Forgot password?    Sign UP

Bihar Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   महात्मा गांधी की विश्व में सबसे लम्बी मूर्ति कहाँ स्थित है?
(a) चम्पारण
(b) पटना
(c) लखनऊ
(d) राजकोट
Q.2 :-   जापान की संसद को किस रूप में जाना जाता है?
(a) डाईट
(b) डेल
(c) युआन
(d) टोकियों
Q.3 :-   वैधुत-परिष्करण के दोरान विशुद्ध धातु कहाँ पर एकत्रित होता है?
(a) बर्तन
(b) विधुत-अपघट्य
(c) कैथोड
(d) एनोड
Q.4 :-   निम्नलिखित में से किस राज्य में मेंग्रोव वन का सबसे अधिक क्षेत्र है?
(a) राजस्थान
(b) उतर प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) पश्चिम बंगाल
Q.5 :-   श्रम की मांग को क्या कहते है?
(a) बाजार मांग
(b) प्रत्यक्ष मांग
(c) व्युत्पन्न मांग
(d) फैक्ट्री मांग
Q.6 :-   यदि में किसी नक्शे को उल्टा करके पढ़ता हु तो गुजरात होगा?
(a) पृष्ठ के नीचे की ओर
(b) पृष्ठ के ऊपर की और
(c) मेरे बायीं और
(d) मेरे दायीं और
Q.7 :-   अधिक ठंडे क्षेत्रो में रहने वाले जन्तुओं का फर उनके किस काम आता है?
(a) उनकी जल से रक्षा करता है
(b) वायु को फंसा कर उन्हें गरम रखता है
(c) शत्रुओं से उनकी सुरक्षा करता है
(d) फर के कारण वे सुन्दर दिखाई देते है
Q.8 :-   भारत के उपराष्ट्रप्ति ............के पदेन अध्यक्ष भी है?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) संसद
(d) संघ लोकसेवा आयोग
Q.9 :-   भारतीय संविधान का अनुच्छेद 41 कुछ मामलों में काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार किससे सम्बन्धित है?
(a) केंद्र सरकार
(b) राज्य निति के निर्देशित सिद्धांत
(c) राज्य सरकार
(d) भारतीय सरकार के मोलिक अधिकार
Q.10 :-   निम्नलिखित में से कोनसा सही नही है?
(a) एमएसपी - मिनिमम सपोर्ट प्राइस
(b) एनजीटी - नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
(c) बीएसऍफ़ - बोर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स
(d) पीआईएल - पब्लिक इंट्रोड्यूसड
Q.11 :-   अजन्ता-एलोरा की गुफाये किसके पास स्थित है?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) पटना
(d) ओरंगाबाद
Q.12 :-   स्फटिक निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है?
(a) एलुमिना का
(b) कांच का
(c) सिलिका का
(d) चुना पत्थर का
Q.13 :-   रिंगवर्म नामक बिमारी ..................के कारण होती है?
(a) कवक
(b) बैक्टीरिया
(c) वायरस
(d) मक्खियाँ
Q.14 :-   12 इयर्स ए स्लेव नामक प्रसिद्ध किताब के लेखक कोन है?
(a) चेतन भगत
(b) नेल्सन मंडेला
(c) सोलोमन नार्थअप पायरेट्स
(d) मोरारजी देसाई
Q.15 :-   रूस की मुद्रा का क्या नाम है?
(a) डॉलर
(b) रूबल
(c) पाउंड
(d) यूरो
Q.16 :-   निम्नलिखित में से कोनसा युग्म सही नही है?
(a) 0° रेखाश - प्रधान मध्याहन रेखा
(b) 0° रेखाश - भूमध्य रेखा
(c) 0° अक्षांश - भूमध्य रेखा
(d) 23.5° उतर - कर्क रेखा
Q.17 :-   दियासलाई के विनिर्माण में प्रयुक्त पदार्थ में होता है?
(a) फास्फोरस
(b) मैग्नीशियम
(c) सिलिकॉन
(d) सल्फर
Q.18 :-   यदि मोमबती का उत्पादन करने वाले कारखाने की निर्धारित लागत 20000 रूपये है बिक्री मूल्य 30 रुपए प्रति दर्जन मोमबती है और परिवर्तनीय लागत 1.5 रुपए प्रति मोमबती है तो लाभ-अलाभ मात्रा क्या है?
(a) 20000
(b) 10000
(c) 15000
(d) 12000
Q.19 :-   तिब्बत में बोद्ध धर्म का प्रचार करने वाले बोद्ध भिक्षु कोन थे?
(a) नागार्जुन
(b) आनंद
(c) असंग
(d) पदमसंभव
Q.20 :-   भारत का निम्नलिखित में से कोनसा विश्व धरोहर स्थल मध्य प्रदेश में नही है?
(a) खजुराहो के मन्दिर
(b) सूर्य मन्दिर कोणार्क
(c) साँची स्तूप
(d) भीमबेटका के शैल आश्रय
Q.21 :-   गदर आंदोलन का संस्थापक कोन था?
(a) अजीत सिंह
(b) लाला हंसराज
(c) लाला हरदयाल
(d) सोहन सिंह भाकना
Q.22 :-   पोधों में पतों के पृष्ठ पर पाए जाने वाले लघु छिद्रों का नाम है?
(a) गर्त
(b) रंध्र
(c) त्व्चारोम
(d) जलरंध्र
Q.23 :-   अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी .....................है?
(a) पोर्ट ब्लेयर
(b) क्वारती
(c) माहे
(d) आयजोल
Q.24 :-   गदर पार्टी के मुख्य नेता कोन थे?
(a) लाला हरदयाल
(b) लाला लाजपत राय
(c) भगत सिंह
(d) मोतीलाल नेहरु
Q.25 :-   निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक वन क्षेत्र है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) मेघालय
(c) झारखंड
(d) मिजोरम
Q.26 :-   लैड पेन्सिल में होता है?
(a) सीसा
(b) फेरस सल्फाइड
(c) सीसा सल्फाइड
(d) ग्रेफाईट
Q.27 :-   निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या फ़्लोरिन की तुलना में अधिक है?
(a) सोडियम
(b) टिन
(c) नाइट्रोजन
(d) बोरोन
Q.28 :-   भारत छोड़ो आंदोलन के समय वायसराय कोन था?
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) लार्ड वेवेल
(c) लार्ड लिनलिथगो
(d) लार्ड इरविन
Q.29 :-   वह कोनसा राज्य है जिसकी उतर प्रदेश के साथ साँझा सीमा नही है?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
Q.30 :-   वे सिख गुरु जिन्होंने 1699 में आनंदपुर साहिब में खालसा की स्थापना की?
(a) गुरु नानक देव
(b) गुरु गोविन्द सिंह
(c) गुरु अर्जुन सिंह
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   अमरबेल क्या है?
(a) पूर्तिजीवी
(b) अधिपाद्प
(c) मरुद्भिद
(d) परजीवी
Q.32 :-   किसने गुरिल्ला युद्ध के तरीकों की शुरुआत की थी?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) शिवाजी
(d) बाजीराव पेशवा
Q.33 :-   उस प्लेबैक सिंगर का नाम बताइए जिसने भारत रत्न पुरस्कार जीता है?
(a) दुर्गा खोटे
(b) आशा भोसले
(c) किशोर कुमार
(d) लता मंगेशकर
Q.34 :-   सोनपुर का मेला किस दिन आयोजित होता है?
(a) चैत्र माह की नवमी
(b) कार्तिक पूर्णिमा
(c) चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   मिनामाता महामारी जिसके कारण 1965 में जापान में अनेक लोग मरे थे पानी में इसे प्रदूषण के कारण हुई?
(a) सीसा
(b) पारद
(c) फ्लुराइड
(d) डी डी टी
Q.36 :-   माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ..............फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लोटाती है?
(a) LEAST
(b) LESS
(c) MIN
(d) LOW
Q.37 :-   निम्नलिखित में से ऋग्वेद काल के दोरान किसकी जानकारी नही थी?
(a) संयुक्त परिवार प्रणाली
(b) कृषि
(c) वर्ण व्यवस्था
(d) विवाह प्रथा
Q.38 :-   पृथ्वी के धरातल का लगभग .....................प्रतिशत समुन्द्र है?
(a) 50%
(b) 70%
(c) 60%
(d) 80%
Q.39 :-   निकट-दृष्ठिता से पीड़ित लोगों को इनका प्रयोग करने की सलाह दी जाती है?
(a) कॉन्वेक्स लेंस
(b) कोन्केव लेंस
(c) प्लेनी कोन्केव लेंस
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   यदि ..................फर्म की लागत शून्य हो अथवा केवल स्थिर लागत हो तो संतुलन में पूर्ति की मात्रा को उस बिंदु द्वारा दर्शाया जाता है , जिस पर सीमांत सम्प्राप्ति शून्य होती है?
(a) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(b) एकाधिकार
(c) अल्पाधिकार
(d) एकाधिकारी प्रतिस्पर्धा
Q.41 :-   अजन्ता और एलोरा की गुफाए भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) ओड़िसा
(c) महाराष्ट्र
(d) जम्मू और कश्मीर
Q.42 :-   केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद का पद और सदस्यता कोन निर्धारित करता है?
(a) गृह मंत्री
(b) शासक दल के अध्यक्ष
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) उपराष्ट्रपति
Q.43 :-   निम्नलिखित में से किस देश में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है?
(a) कनाडा
(b) फिनलेंड
(c) नार्वे
(d) रूस
Q.44 :-   भूरी शर्करा के विलयन को विरंजित करने के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले कोयले को निम्नलिखित में से क्या कहते है?
(a) लडकी का कोयला
(b) नारियल का कोयला
(c) जातंव चारकोल
(d) शर्करा कोयला
Q.45 :-   भारत में सबसे बड़े क्षेत्र में फैले हुए वन कोनसे है?
(a) उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वन
(b) उष्ण कटिबन्धीय पर्णपाती वन
(c) पर्वतीय वन
(d) मैन्ग्रोव वन
Q.46 :-   यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति कोन था?
(a) जोर्ज वाशिगटन
(b) अब्राहम लिंकन
(c) जे.ऍफ़. केनेडी
(d) रूजवेल्ट
Q.47 :-   महाभियोग के द्वारा किसे ऑफिस से हटाया जा सकता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) अटोर्नी जनरल
(d) किसी राज्य का राज्यपाल
Q.48 :-   एशियाई खेलों का आयोजन कितने अंतराल पर किया जाता है?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
Q.49 :-   अंतर्राष्ट्रीय तारीख रेखा कोनसी है?
(a) भूमध्य रेखा
(b) 0° देशांतर
(c) 90° पूर्वी देशांतर
(d) 180° देशांतर
Q.50 :-   निम्नलिखित में से कोन सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) वरुण
(d) अरुण
Change

Advertisement :