Forgot password?    Sign UP

Art & culture Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   अमीर खुसरो का जन्म स्थान है?
(a) एटा
(b) कासगंज
(c) कन्नौज
(d) लखनऊ
Q.2 :-   स्वामी विवेकानंद का वास्तविक नाम था?
(a) बटुकेश्वर दत्त
(b) नरेन्द्रनाथ दत्त
(c) कृष्ण दत्त
(d) सुरेन्द्रनाथ दत्त
Q.3 :-   मगहर नामक स्थान किस महापुरुष से सम्बंधित है?
(a) बुद्द
(b) महावीर
(c) गुरुनानक
(d) कबीर
Q.4 :-   इनमे से किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया?
(a) रामानन्द
(b) दादू
(c) कबीर
(d) तुलसीदास
Q.5 :-   आर्य समाज के संस्थापक कौन थे?
(a) राजा राजमोहन सिंह
(b) स्वामी विवेकान्द
(c) एनी बेसेंट
(d) दयानन्द सरस्वती
Q.6 :-   रविंद्रनाथ टेगोर ने किस शास्त्रीय नृत्य को पुनजीवित करके उसे केरल के अतिरिक्त बंगाल में भी लोकप्रिय बनाया?
(a) कत्थक
(b) कथकली
(c) मोहिनीअट्टम
(d) भरतनाट्यम
Q.7 :-   बिरजू महाराज किस क्षेत्र के सुविख्यात कलाकार है?
(a) कत्थक नृत्य के
(b) कथकली नृत्य के
(c) मणिपुरी नृत्य के
(d) मोहिनीअट्टम नृत्य के
Q.8 :-   अरपन लोक कला शैली का संबध किस भारतीय राज्य से है?
(a) गुजरात
(b) पंजाब
(c) बिहार
(d) हिमाचल प्रदेश
Q.9 :-   घंटा मर्दाला कहाँ का लोक नृत्य है?
(a) तेलंगाना
(b) कर्नाटक
(c) आंध्रप्रदेश
(d) तमिलनाडु
Q.10 :-   लोक नृत्य वैशाख बिहू प्रचलित है?
(a) असम में
(b) पंजाब में
(c) बिहार में
(d) झारखण्ड में
Q.11 :-   प्रसिद्द चरकुला नृत्य सम्बंधित है?
(a) अवध से
(b) बुंदेलखंड से
(c) बज्रभूमि से
(d) रुहेलखण्ड से
Q.12 :-   प. भीमसेन जोशी है?
(a) बांसुरी वादक
(b) ओडिसी नृत्यक
(c) हिंदुस्तान गायक
(d) सितार वादक
Q.13 :-   अमीर खुसरो का नाम किस वाद्ययंत्र के अविष्कार से सम्बंधित है?
(a) तबला
(b) सितार
(c) शहनाई
(d) सरोद
Q.14 :-   विलायत खान किस वाद्ययंत्र से सम्बन्ध रखते थे?
(a) सितार
(b) शहनाई
(c) वीणा
(d) सरोद
Q.15 :-   मोहन वीणा का अविष्कार किसने किया है?
(a) प. रविशंकर ने
(b) चतुर मलिक ने
(c) अल्लाउदीन ने
(d) मनमोहन भट्ट ने
Q.16 :-   जैमिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया?
(a) चित्रकला
(b) संगीत
(c) मूर्तिकला
(d) नाट्यकला
Q.17 :-   विश्वविख्यात चित्रकारी "गुएरनिका" किसकी कृति है?
(a) पिकासो
(b) एन्जेलो
(c) विन्ची
(d) राफेल
Q.18 :-   अजंता चित्रकारी का विषय वस्तु इनमे से किससे सबंधित है?
(a) हिन्दू धर्म से
(b) जैन धर्म से
(c) बोद्द धर्म से
(d) वैष्णव धर्म से
Q.19 :-   लुम्बिनी एक धार्मिक स्थल है?
(a) हिन्दुओं का
(b) मुस्लिमों का
(c) जैनों का
(d) बोद्दों का
Q.20 :-   सिल्सिहाल सम्बन्धित है?
(a) सिक्ख धर्म से
(b) इस्लाम धर्म से
(c) कबीर पंथी से
(d) सूफी मत से
Q.21 :-   बोद्द धर्म में स्तुफ़ किसका प्रतीक है?
(a) महाभिनिष्क्र्ण
(b) धर्मचक्रप्रवर्तन
(c) महापरीनिर्वाण
(d) समाधि
Q.22 :-   आयुवृदि अर्थात जीवन का विज्ञानं का उल्लेख सर्वप्रथम कहाँ मिलता है?
(a) सामवेद
(b) अथर्ववेद
(c) यजुर्वेद
(d) ऋग्वेद
Q.23 :-   वेदांगों की कुल संख्या है?
(a) दो
(b) चार
(c) छ:
(d) दस
Q.24 :-   ईसाईयों का प्रशिद्द धार्मिक ग्रन्थ है?
(a) कुरान
(b) बाइबिल
(c) हदीस
(d) तोराह
Q.25 :-   बोद्द धर्म को मानने वालों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) झारखण्ड
(d) जम्मूकश्मीर
Q.26 :-   दक्षिण भारत में प्रसिद्द जैन केंद्र कहाँ स्थित है?
(a) श्रवणबेलगोला
(b) रामेश्वरम
(c) कांची
(d) मदुरई
Q.27 :-   पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की?
(a) चैतन्य
(b) नानक
(c) वल्लभाचार्य
(d) सूरदास
Q.28 :-   रथ यात्रा उत्सव कहाँ मनाया जाता है?
(a) कोणार्क में
(b) पूरी में
(c) हरिद्वार में
(d) द्वारिका में
Q.29 :-   दुर्गापूजा त्यौहार मनाया जाता है?
(a) श्रावण मास में
(b) आश्विन मास में
(c) चैत्र मास में
(d) भाद्रो मास में
Q.30 :-   मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया?
(a) पारसियों से
(b) हिन्दुओं से
(c) यहूदियों से
(d) मंगोलों से
Q.31 :-   इनमे से किस त्यौहार में नौका दोड़ का आयोजन किया जाता है?
(a) ओणम
(b) पोंगल
(c) दीपावली
(d) होली
Q.32 :-   श्रीवर्दराजन का मन्दिर (कांचीपुरम) किस देवता को समर्पित है?
(a) शिव
(b) श्रीराम
(c) विष्णु
(d) सूर्य
Q.33 :-   रघुनाथ मन्दिर स्थित है?
(a) जयपुर में
(b) अहमदाबाद में
(c) जम्मू में
(d) गांधीनगर में
Q.34 :-   देवधर स्थित प्रसिद्द शिव मन्दिर का निर्माण किस शासक द्वारा कराया गया था?
(a) राजा फ़निमुकुट
(b) शिव बालक
(c) राजा पूरणमल
(d) रूद्रप्रताप
Q.35 :-   बेलूर और हेलविड में निर्मित मन्दिर ....... के है?
(a) 12वीं शताब्दी
(b) 14वीं शताब्दी
(c) 16वीं शताब्दी
(d) 18वीं शताब्दी
Q.36 :-   एरावन देव मन्दिर कहाँ स्थित है?
(a) सिंगापूर
(b) बैंकांक
(c) काबुल
(d) मदीना
Q.37 :-   प्रिंस ऑफ़ वेल्स म्यूजियम स्थित है?
(a) हैदराबाद में
(b) मुंबई में
(c) पुणे में
(d) चंडीगढ़ में
Q.38 :-   हाथी गुफा किस राज्य में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
Q.39 :-   शक्ति स्थल कहाँ स्थित है?
(a) जोधपुर
(b) दिल्ली
(c) कानपूर
(d) मथुरा
Q.40 :-   इनमे से कौनसा सुम्मेलित नही है?
(a) हवामहल - उदयपुर
(b) जामा मस्जिद - दिल्ली
(c) चारमिनार - हैदराबाद
(d) अकबर का मकबरा - सिकन्दरा
Q.41 :-   भारत में प्राचीनतम तारामंडल गृह है?
(a) पटना में
(b) कोलकाता में
(c) चंडीगढ़ में
(d) रांची में
Q.42 :-   साइलेंट वेली या मूक घाटी किस राज्य में अवस्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) नागालैंड
Q.43 :-   लीनिंग टावर ऑफ़ पीसा स्थित है?
(a) फ्रांस में
(b) इटली में
(c) जापान में
(d) चीन में
Q.44 :-   चीन की ग्रेट वाल का निर्माण किसने कराया था?
(a) ली ताई पु
(b) लाओ त्जे
(c) शिह हुआंग ती
(d) कन्फ्यूशियस
Q.45 :-   इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ है?
(a) जयपुर
(b) भोपाल
(c) हैदराबाद
(d) मुंबई
Q.46 :-   केन्द्रीय अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा संस्थान कहाँ है?
(a) चेन्नई
(b) हैदराबाद
(c) पणजी
(d) दिल्ली
Q.47 :-   इनमे से किस समूह की भाषा को भारत में सबसे अधिक लोग बोलते है?
(a) भारतीय आर्य
(b) द्रविड़
(c) आस्ट्रो-एशियाटिक
(d) चीन तिब्बती
Q.48 :-   हिंदी के पश्चात् भारत की दूसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है?
(a) मराठी
(b) तेलुगु
(c) बांग्ला
(d) तमिल
Q.49 :-   इनमे से कौनसी भारत की प्राचीन भाषा है?
(a) तमिल
(b) संस्कृत
(c) कन्नड़
(d) उर्दू
Q.50 :-   आधुनिक देवनागरी लिपि का प्राचीन रूप है?
(a) देवप्रिय
(b) पाली
(c) ब्राही
(d) खरोष्ठी
Change

Advertisement :