Forgot password?    Sign UP

Art & culture Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   अमीर खुसरो किसके शिष्य थे?
(a) सैफुदीन अहमद
(b) निजामुदीन औलिया
(c) असदुल्ला बेग
(d) मुइनुदीन चिस्ती
Q.2 :-   इनमे से किसने कहा था की "दिल्ली अभी दूर है"?
(a) निजामुदीन औलिया
(b) शेख सुरसाह
(c) फिरोज तुगलक
(d) अमीर खुसरो
Q.3 :-   महात्मा बुद्द का महापरिनिर्वाण कहाँ हुआ था?
(a) लुम्बिनी
(b) बोधगया
(c) कुशीनगर
(d) कपिलवस्तु
Q.4 :-   महावीर का जन्म किस राजघराने में हुआ था?
(a) शाक्य
(b) क्षत्रिय
(c) लिच्छवी
(d) सातवाहन
Q.5 :-   गुरु नानक का उतराधिकारी कौन था?
(a) गुरु अंगद
(b) गुरु रामदास
(c) गुरु अर्जुन
(d) गुरु हरगोविन्द
Q.6 :-   इनमे से किस नृत्य का सम्बन्ध देवदासी परम्परा से है?
(a) चाक्यारकुन्तु
(b) ओततनतुल्लन
(c) मोहिनीअट्टम
(d) कृष्णअट्टम
Q.7 :-   रागिनी देवी किस शास्त्रीय नृत्य शैली से सम्बन्धित है?
(a) भरतअट्टम
(b) मोहिनीअट्टम
(c) कुचिपुड़ी
(d) कथकली
Q.8 :-   पुष्पों को क्रम में लगाने की जापानी कला को क्या कहा जाता है?
(a) इकेबोता
(b) इकेबाना
(c) इकेफासा
(d) बोन्साई
Q.9 :-   लाई हरिबा लोक नृत्य शैली किस राज्य में प्रचलित है?
(a) मणिपुर
(b) असम
(c) मिजोरम
(d) नागालैंड
Q.10 :-   सुआ नृत्य किस जनजाति से सम्बंधित है?
(a) मुड़िया
(b) मारिया
(c) बैगा
(d) कोरकू
Q.11 :-   तमाशा संगीत नाटक का प्रशिद्द लोक स्वरूप है और यह सम्बंधित है?
(a) राजस्थान से
(b) महाराष्ट्र से
(c) ओडिशा से
(d) बिहार से
Q.12 :-   वर्तमान समय में हिन्दुस्तानी संगीत की सर्वाधिक लोकप्रिय गायन शैली है?
(a) ठुमरी
(b) खयाल
(c) टप्पा
(d) ध्रुपद
Q.13 :-   शास्त्रीय संगीत के सिद्दांत की विवेचना कहाँ की गयी है?
(a) यजुर्वेद में
(b) सामवेद में
(c) अथर्ववेद में
(d) ऋग्वेद में
Q.14 :-   हरी प्रसाद चौरसिया इनमे से किस वाद्ययंत्र के लिए प्रसिद्द है?
(a) गिटार
(b) ढोलक
(c) बांसुरी
(d) तबला
Q.15 :-   झाल, वीणाई, दमामा, मुरयो है?
(a) उत्तराखंड की नदियाँ
(b) लद्दाख की पहाड़ियां
(c) कुमायूं के वाद्य यंत्र
(d) गढ़वाल के मंदिर
Q.16 :-   मुग़ल काल में मंसूर एक महान.....?
(a) कवि था
(b) संगीतकार था
(c) चित्रकार था
(d) सूफी संत
Q.17 :-   पश्चिमी बंगाल में फर्शों पर चित्रकारी का कौनसा रूप प्रसिद्द है?
(a) आइपना
(b) अल्पना
(c) रंगोली
(d) कोल्लम
Q.18 :-   प्रतिमापरक व्यक्तित्व अमृता शेरगिल का जन्म स्थान है?
(a) भारत
(b) हंगरी
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) पोलैंड
Q.19 :-   खालसा किस धर्म से सम्बंधित है?
(a) हिन्दू
(b) सिक्ख
(c) इसाई
(d) जैन
Q.20 :-   यहूदी धर्म के संस्थापक माने जाते है?
(a) पैगम्बर मुहमद
(b) जीसस क्राइस्ट
(c) पैगम्बर मूसा
(d) जरयुष्ट
Q.21 :-   वेदों की संख्या कितनी है?
(a) दो
(b) चार
(c) पांच
(d) आठ
Q.22 :-   प्रमुख उपनिषदों की संख्या है?
(a) दस
(b) बारह
(c) पन्द्रह
(d) अठारह
Q.23 :-   अवतारवाद का प्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) भगवद्गीता
(d) पुराण
Q.24 :-   ओल्ड टेस्टामेंट किस धार्मिक सम्प्रदाय का प्रमुख ग्रन्थ है?
(a) इसाई धर्म
(b) यहूदी धर्म
(c) सूफी धर्म
(d) इस्लाम धर्म
Q.25 :-   इस्लाम धर्म की स्थापना कब हुई थी?
(a) 7वीं शताब्दी ईसवी सन
(b) 5वीं शताब्दी ईसवी सन
(c) 2वीं शताब्दी ईसवी सन
(d) 3वीं शताब्दी ईसवी सन
Q.26 :-   भारत का प्राचीनतम दर्शन है?
(a) न्याय
(b) वैशेषिक
(c) सांख्य
(d) योग
Q.27 :-   आदिशंकर जो बाद में शंकराचार्य बने उनका जन्म हुआ था?
(a) राजस्थान में
(b) तमिलनाडु में
(c) उत्तराखंड में
(d) केरल में
Q.28 :-   कालचक्र उत्सव किस धर्म से सम्बंधित है?
(a) हिन्दू
(b) इसाई
(c) बोद्द
(d) सिक्ख
Q.29 :-   पारसियों द्वारा प्रथम पारसी महीने "फरबरदिन" के छठे दिन खोरदादसाल का त्यौहार किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
(a) जरथुष्ट्र का जन्म
(b) पारसी नववर्ष
(c) जरथुष्ट्र की मृत्यु
(d) पारसियों का भारत में आगमन
Q.30 :-   देवीधुरा मेला लगता है?
(a) चितोद्गढ़ जनपद में
(b) चम्पावत जनपद में
(c) हरिद्वार जनपद में
(d) उधम सिंह नगर में
Q.31 :-   सप्तरथ मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) कांचीपुरम
(b) मदुरै
(c) महाबलीपुरम
(d) पूरी
Q.32 :-   चित्रगुप्त स्वामी मन्दिर जिसे चित्रगुप्त का एकमात्र मन्दिर माना जाता है, स्थित है?
(a) कांची में
(b) मथुरा में
(c) पूरी में
(d) उज्जैन में
Q.33 :-   सास बहु मन्दिर स्थित है?
(a) सीकर में
(b) भुवनेश्वर में
(c) नासिक में
(d) उदयपुर में
Q.34 :-   खजुराहों स्थित मन्दिर के निर्माण का श्रेय किसको जाता है?
(a) चालुक्यों को
(b) चंदेलों को
(c) राष्ट्रकूटों को
(d) पालों को
Q.35 :-   लिंगराज मन्दिर की नींव डाली थी?
(a) लालातेंदू केसरी ने
(b) नरसिंहदेव द्वितीय ने
(c) जजाती केसरी ने
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   जलियावाला बाग़ कहाँ स्थित है?
(a) अमृतसर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) कानपूर
Q.37 :-   हवा महल स्थित है?
(a) जयपुर में
(b) अजमेर में
(c) कानपूर में
(d) मथुरा में
Q.38 :-   अकबर का मकबरा कहाँ स्थित है?
(a) फतेहपुर सिकरी
(b) सिकन्दरा
(c) दिल्ली
(d) आगरा
Q.39 :-   बहमनी सुल्तानों का गोल गुम्बज कहाँ स्थित है?
(a) बीजापुर
(b) रानीपुर
(c) गोलकुंडा
(d) गुलबर्गा
Q.40 :-   कोलकाता स्थित "विक्टोरिया महल" का निर्माण कराया?
(a) लार्ड कर्जन ने
(b) लार्ड डलहोजी ने
(c) लार्ड केनिंग ने
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   चितोड़ के दुर्ग में विजय स्तम्भ का निर्माण किसने किया था?
(a) राणा सांगा
(b) राणा रत्न सिंह
(c) राणा कुम्भा
(d) राणा हमीर देव
Q.42 :-   चंडीगढ़ के प्रसिद्द रोक गार्डन का सर्जक कौन था?
(a) खुशवंत सिंह
(b) नेकचंद
(c) एडवर्ड बेकर
(d) चार्ल्स कर्बुजियर
Q.43 :-   तक्षशिला किस देश में स्थित है?
(a) जापान में
(b) पाकिस्तान में
(c) अफगानिस्तान में
(d) भूटान में
Q.44 :-   भारतीय नाट्य संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) भोपाल
(d) पुणे
Q.45 :-   भारत की फिल्म और टेलीविजन संस्था कहाँ है?
(a) मुंबई
(b) मैसूर
(c) पुणे
(d) अहमदाबाद
Q.46 :-   भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISO) कहाँ स्थित है?
(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) चंडीगढ़
Q.47 :-   आस्ट्रिक भाषा समूह की भाषाओँ को बोलने वालों को कहा जाता है?
(a) किरात
(b) निषाद
(c) द्रविड़
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   भारत के एकमात्र किस राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है?
(a) नागालैंड
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) मणिपुर
Q.49 :-   चोल शासकों की भाषा क्या थी?
(a) संस्कृत
(b) कन्नड़
(c) तमिल
(d) तेलुगु
Q.50 :-   इनमे से किस लिपि को सभी लिपियों का जन्मदाता कहा जाता है?
(a) खरोष्ठी
(b) मोडी
(c) ब्राही
(d) नागरी
Change

Advertisement :