Forgot password?    Sign UP

Art & culture Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भारत में सूफी समुदाय का संस्थापक किसे माना जाता है?
(a) कुतुब्दीन बख्तियार काकी
(b) निजामुदीन औलिया
(c) मुइनुदीन चिश्ती
(d) नसुरुदीन महमूद
Q.2 :-   संत कबीर इनमे से किसके शिष्य थे?
(a) नरहरिदास
(b) वल्लभाचार्य
(c) रामानुजचार्य
(d) रामानंद
Q.3 :-   गुरुगोविन्द सिंह की समाधि स्थित है?
(a) आन्दपुर साहिब
(b) अमृतसर
(c) नांदेड
(d) नाहन
Q.4 :-   दक्षिण भारत के अलवार थे?
(a) संत
(b) व्यापारी
(c) योद्दा
(d) शिल्पकार
Q.5 :-   मोहिनीअट्टम नृत्य रूप का विकास इनमे से किस राज्य में हुआ?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Q.6 :-   आंध्रप्रदेश का क्लासिकल नृत्य है?
(a) ओडिसी
(b) कुचिपुड़ी
(c) कथकली
(d) भरतनाट्यम
Q.7 :-   रुकमनी देवी अरुंडेल कला की किस विद्या से सम्बंधित है?
(a) शास्त्रीय गायन
(b) लोक गीत गायन
(c) राज्य गीत गायन
(d) शास्त्रीय नृत्य
Q.8 :-   तमाशा किस राज्य की प्रमुख लोक नृत्य कला शैली है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) बिहार
Q.9 :-   कीर्तन कहा का प्रमुख लोक नृत्य है?
(a) राजस्थान
(b) पश्चिमी बंगाल
(c) गुजरात
(d) बिहार
Q.10 :-   इनमे से कौन महिला प्रधान नृत्य है?
(a) गिद्दा
(b) कुडियाटम
(c) कृवंजी
(d) भांगड़ा
Q.11 :-   बस्तर में डंडारी नृत्य किस त्यौहार पर आयोजित होता है?
(a) होली
(b) रक्षाबंधन
(c) दीवाली
(d) नवाखानी
Q.12 :-   गायन क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र में गायन का गौरव प्राप्त है?
(a) भूपेन हजारिका
(b) अनूप जलौटा
(c) लता मंगेशकर
(d) एम्. एस. सुब्बलक्ष्मी
Q.13 :-   सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है?
(a) तबला
(b) वीणा
(c) सरोद
(d) सितार
Q.14 :-   पन्ना लाल घोष इनमे से कौनसा वाद्ययंत्र बजाते थे?
(a) सितार
(b) बांसुरी
(c) वायलिन
(d) सन्तूर
Q.15 :-   इनमे से क्या एक संगीत के साज का नाम है?
(a) बांसुरी
(b) ऑडियोफोन
(c) हेडफोन
(d) गेल्वेनोमीटर
Q.16 :-   उमा की तपस्या, शिव पार्व्रती, बसंत, प्रणाम आदि किस प्रतिभाशाली चित्रकार की उत्कृष्ट कृतिया है?
(a) राजा रवि वर्मा
(b) नन्दलाल बोस
(c) जैमिनी राय
(d) अवनींद्रनाथ ठाकुर
Q.17 :-   राजस्थान की प्रसिद्द ब्लू पोटरी की दस्तकारी उद्भव कहाँ से हुआ?
(a) कश्मीर
(b) पर्शिया
(c) अफगानिस्तान
(d) सिंध
Q.18 :-   बोद्द धर्म के प्रवर्तक है?
(a) गौतम बुद्द
(b) गुरु गोविन्द सिंह
(c) महावीर स्वामी
(d) ऋषभदेव
Q.19 :-   खालसा पंथ की नींव किस सिक्ख गुरु ने डाली?
(a) गुरु अर्जुन देव
(b) गुरु गोविन्द सिंह
(c) गुरु नानक देव
(d) गुरु तेग बहादुर
Q.20 :-   वैष्णव धर्म का मुलभुत सिद्दांत था?
(a) अहिंसा
(b) एकेश्वरवाद
(c) अवतारवाद
(d) कीर्तन
Q.21 :-   इनमे से किसका संकलन ऋग्वेद पर आधारित है?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) अथर्ववेद
(d) सामवेद
Q.22 :-   हिन्दू धर्मवल्म्बियों का प्रमुख धार्मिक ग्रन्थ है?
(a) वेद
(b) रामायण
(c) महाभारत
(d) उपरोक्त सभी
Q.23 :-   जैन साहित्य को कहा जाता है?
(a) पीटक
(b) आगम
(c) कल्प
(d) सुत्त
Q.24 :-   किस बोद्द ग्रन्थ में यूनानी नरेश मिनेन्दर एवं बोद्द् भिक्षु नागसेन के बीच वार्तालाप का वर्णन है?
(a) दीपवंश
(b) महावंश
(c) महावस्तु
(d) मिलन्दप्न्हो
Q.25 :-   इनमे से किस राज्य में बोद्द स्थल टेबो मठ स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तरप्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
Q.26 :-   मीमांसा दर्शन का संस्थापक किसे माना जाता है?
(a) जैमिनी
(b) कपिल
(c) वशिष्ठ
(d) गौतम
Q.27 :-   पोंगल किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है?
(a) केरल
(b) पश्चिमी बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
Q.28 :-   पारसी नववर्ष दिवस कहलाता है?
(a) नवरोज
(b) नवरात्री
(c) नव्दीन
(d) उपरोक्त सभी
Q.29 :-   कंस मेला का आयोजन कहाँ होता है?
(a) मथुरा में
(b) जयपुर में
(c) दिल्ली में
(d) नासिक में
Q.30 :-   बगवाल मेला किस स्थान पर लगता है?
(a) बागेश्वर
(b) लोहाघाट
(c) चम्पावत
(d) देवीधुरा
Q.31 :-   तिरुपति मन्दिर किस राज्य में है?
(a) ओडिशा
(b) आंध्रप्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिमी बंगाल
Q.32 :-   किस राज्य में पवित्र तीर्थस्थल "अमरनाथ" एवं "वैष्णो देवी" स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) जम्मूकश्मीर
(c) उत्तरप्रदेश
(d) मध्यप्रदेश
Q.33 :-   बद्रीनाथ धाम कहाँ अवस्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) उत्तरप्रदेश
(d) मध्यप्रदेश
Q.34 :-   खजुराहों का कंदरिया महादेव मन्दिर किसने बनवाया?
(a) चंदेल
(b) परमार
(c) चेदी
(d) राष्ट्रकूट
Q.35 :-   प्रसिद्द तिरुपाल मन्दिर कहाँ अवस्थित है?
(a) भद्राचलम में
(b) हम्पी में
(c) चिदंबरम में
(d) श्रीकालहस्ती में
Q.36 :-   श्रीकृष्ण विज्ञानं केंद्र कहाँ स्थित है?
(a) रांची
(b) भोपाल
(c) चेन्नई
(d) पटना
Q.37 :-   वृन्दावन गार्डन स्थित है?
(a) चेन्नई में
(b) मथुरा में
(c) आगरा में
(d) मैसूर में
Q.38 :-   कपिलवस्तु कहाँ स्थित है?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) नेपाल
(d) छतीसगढ़
Q.39 :-   बीबी का मकबरा कहाँ स्थित है?
(a) जौनपुर
(b) औरंगाबाद
(c) हैदराबाद
(d) फतेहपुर सीकरी
Q.40 :-   जयपुर स्थित "हवामहल" का निर्माण किसने करवाया?
(a) महाराजा जयसिंह प्रथम ने
(b) महाराजा माधोसिंह ने
(c) महाराजा जयसिंह द्वितीय ने
(d) महाराजा प्रताप सिंह ने
Q.41 :-   नव नालंदा महाविहार किसके लिए विख्यात है?
(a) हेनसांग स्मारक
(b) महावीर का जन्म स्थान
(c) पाली अनुसंधान संस्थान
(d) संग्रहालय
Q.42 :-   पिरामिड स्थित है?
(a) मिस्र में
(b) जापान में
(c) इंग्लैंड में
(d) अफगानिस्तान में
Q.43 :-   ग्रेट बेरियर रीफ किस देश में है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जापान
(c) चीन
(d) मिस्र
Q.44 :-   एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1767 ई.
(b) 1784 ई.
(c) 1799 ई.
(d) 1882 ई.
Q.45 :-   राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत कब हुई?
(a) 1988 ई.
(b) 1934 ई.
(c) 1948 ई.
(d) 1952 ई.
Q.46 :-   उच्च स्तरीय "इंडियन स्कूल ऑफ़ बिजनेस (ISB)" स्थित है?
(a) भोपाल
(b) कानपूर
(c) बेंगलुरु
(d) हैदराबाद
Q.47 :-   इनमे से किस भाषा को द्रविड़ परिवार की सभी भाषाओँ की जननी कहा जाता है?
(a) तेलुगु
(b) कन्नड़
(c) तमिल
(d) मलयालम
Q.48 :-   आंध्रप्रदेश की राजकीय भाषा है?
(a) तमिल
(b) कन्नड़
(c) तेलुगु
(d) ओडिया
Q.49 :-   त्रिपुरा की राजभाषा है?
(a) संस्कृत
(b) उर्दू
(c) नागा
(d) बांग्ला
Q.50 :-   अशोक का मानसेहरा तथा शाहबाजगढ़ी अभिलेख किस लिपि में है?
(a) ब्राही लिपि
(b) अरमयिक लिपि
(c) खरोष्ठी लिपि
(d) देवनागरी लिपि
Change

Advertisement :