Forgot password?    Sign UP

RRB NTPC GK Questions with Answers - General Awareness


Read here RRB NTPC GK Questions and RRB NTPC Notes. You can download RRB NTPC PDF files in hindi from here. Also here you can clear your doubt for RRB NTPC Exam. Prepare yourself for this Competitive Exam. This is very helpfull for Best Government Jobs.

Advertisement :

Q.641 :  यदि ANDHRA PRADESH से BLACKBUCK तो BIHAR से?
(a) WILD BUFFALO
(b) GAUR
(c) SANGAI
(d) CHINKARA
Answer : GAUR

Answer Details
Q.642 :  एक विद्यार्थी ने जितने प्रश्न सही किये उससे तीन गुने गलत किये यदि उसने कुल 76 प्रश्न हल किया तो उसने कितने प्रश्न सही-सही हल किये?
(a) 18
(b) 17
(c) 19
(d) 15
Answer : 19

Answer Details
Q.643 :  कोनसी जोड़ी अन्य से अलग है?
(a) सख्त : नरम
(b) लम्बा : ऊंचा
(c) मीठा : खट्टा
(d) नोकदार : कुंठित
Answer : लम्बा : ऊंचा

Answer Details
Q.644 :  मेट्रो में एक महिला को दिखाते हुए ट्विंकल ने कहा वह मेरी माँ के बेटे के पिता की बहन है वह महिला ट्विंकल की कोन है?
(a) माँ
(b) आंटी
(c) बहन
(d) भतीजी/भांजी
Answer : आंटी

Answer Details
Q.645 :  कोनसा शब्द अन्य से अलग है?
(a) मीनार
(b) सागर
(c) घाटी
(d) पहाड़
Answer : मीनार

Answer Details
Q.646 :  तीन घड़ियाँ क्रमशः प्रत्येक एक घंटे, दो घंटे में तथा तीन घंटो में अलार्म बजने के लिए निर्मित की गयी है यदि वे सभी एक साथ अलार्म बजाती है तो अगली बार कितने घंटो बाद वे एकसाथ फिर अलार्म बजायेंगी?
(a) 3 घंटे
(b) 6 घंटे
(c) 4 घंटे
(d) 12 घंटे
Answer : 6 घंटे

Answer Details
Q.647 :  यदि राहुल 4 किलोमीटर/घंटा की चाल से चलता है तो वह दफ्तर 10 मिनट लेट पहुचता है और यदि वह 5 किलोमीटर/घंटा की चाल से चलता है तो वह सही समय से 5 मिनट पहले पहुचता है उसके घर से कार्यालय की दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 4 किमी
(b) 6 किमी
(c) 5 किमी
(d) 8 किमी
Answer : 5 किमी

Answer Details
Q.648 :  एक विशिष्ट कोड भाषा में यदि MOBILE को 713694 के रूप में कोडबद्ध किया गया है और TABLET को 253942 के रूप में कोडबद्ध है तो BALLET को किस प्रकार कोडबद्ध किया जाएगा?
(a) 329954
(b) 359942
(c) 395942
(d) 359429
Answer : 359942

Answer Details
Q.649 :  हेमंत ने नैतिक से कहा वह लड़का जो फुटबॉल से खेल रहा है वह मेरे पिता की पत्नी की बेटी के दो भाईयों में से छोटा है फुटबॉल खेल रहा लड़का हेमंत से किस तरह सम्बन्धित है?
(a) बेटा
(b) भाई
(c) चचेरा
(d) भतीजा
Answer : भाई

Answer Details
Q.650 :  एक विशिष्ट कोड भाषा में यदि HISTORY 7326845 के रूप में कोडबद्ध किया गया है और CIVICS को 135312 के रूप में कोडबद्ध किया गया है तो VISITOR को किस प्रकार कोडबद्ध किया जाएगा?
(a) 5323684
(b) 6843532
(c) 8463352
(d) 5323648
Answer : 5323684

Answer Details
63
64
65
66
67

Provide Comments :


Advertisement :