Forgot password?    Sign UP

IAF X & Y Group Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   साइक्लोट्रोन एक यूनिट है?
(a) उच्च वोल्टता प्राप्त करने की
(b) उच्च धारा प्राप्त करने की
(c) न्युट्रोनो का वेग बढाने के लिए
(d) आयनों का वेग बढाने के लिए
Q.2 :-   वाहनों में पीछे की और देखने के लिए प्रयोग किय जाने वाले दर्पण है?
(a) समतल
(b) अवतल दर्पण
(c) उतल दर्पण
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   नाभिकीय के बाहर न्युट्रोन?
(a) एक स्थाई कण है
(b) एक अस्थाई कण है
(c) इसकी स्थिरता परमाणु भार पर निर्भर करेंगी
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   पैरालैकटिक सेकेण्ड किसका मात्रक है?
(a) समय
(b) द्रव्यमान
(c) दुरी
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   एक बमवर्षक विमान चालक बम गिरता है उसके द्वारा देखा गया बम का पथ होगा?
(a) सरल रेखा
(b) परवलयाकार
(c) सरल आवर्ती गति
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   एक सरल रेखीय गति के लिए विस्थापन के परिमाण एवं दुरी का अनुपात होगा?
(a) 1
(b) एक से अधिक
(c) एक से कम
(d) एक से कम या उसके बराबर
Q.7 :-   इनमे से किस जोड़े का परिणामी 2ms -1 नही हो सकता है?
(a) 1 ms-1 & 1 ms-1
(b) 1 ms-1 & 2 ms-1
(c) 1 ms-1 & 3 ms-1
(d) 1 ms-1 & 4 ms-1
Q.8 :-   एक कोण v वेग से एक समान वृतीय गति कर रहा है 60° घुमने पर वेग में परिवर्तन का परिमाण होगा?
(a) v
(b) 2v
(c) 0
(d) -v
Q.9 :-   एक कण एक समान वृतीय गति कर रहा है किस समय इसका वेग सदिश एवं त्वरण सदिश?
(a) एक ही दिशा में होंगे
(b) विपरीत दिशा में होंगे
(c) लम्ब दिशा में होंगे
(d) एक दुसरें से सम्बन्धित नही होंगे
Q.10 :-   एक बर्तन में 1 लीटर जल जिसका ताप 4°C है भरा हुआ है तथा दुसरे बर्तन के 1 लीटर जल का ताप 14°C है?
(a) 4°C वाले जल का द्रव्यमान अधिक होगा
(b) 14°C वाले जल का द्रव्यमान अधिक होगा
(c) दोनों बर्तनों के जलों का द्रव्यमान बराबर होगा
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   6 + 2√5 का वर्गमूल होगा?
(a) 3 +√5
(b) √5 + 1
(c) √5 - √2
(d) √6 + √5
Q.12 :-   a + 2b, a - b, a - 4b,...............का r वा पद ज्ञात कीजिए?
(a) a + (5 - 3r)b
(b) a + b
(c) a + 7b
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   16x² + y² + 8xy - 74x - 78y + 212 = 0 समीकरण प्रदर्शित करता है?
(a) एक वृत्त
(b) एक परवलय
(c) एक दीर्घवृत
(d) एक अतिपरवलय
Q.14 :-   रेखा 3x -2y + 5 = 0 और 2x + y-9 = 0 है?
(a) अनुरूप
(b) समांतर
(c) प्रतिच्छेद
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   माना f : R → R; f(x) = x³ तब f है?
(a) एकैकी आच्छादक
(b) एकैकी अंतर्स्क्षेपी
(c) बहु-एक आच्छादक
(d) बहु-एक अन्त्रक्षेपी
Q.16 :-   What prediction may be made by observing animal behavior?
(a) an impending earthquake
(b) the number of people who will die
(c) the ten kilometer of epicenter
(d) ecological conditions
Q.17 :-   Find out which part of a sentence has an error,
(a) if i was he
(b) i wouldn`t
(c) this project
(d) no error
Q.18 :-   Convergence .................................all the routes occurred ............... this point.
(a) of, at
(b) from, on
(c) with, on
(d) at, on
Q.19 :-   The teacher was happy (a)/ when he entered the class (b)/ which comprised of a hundred students(c)/ no error (d)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.20 :-   In four words are given out of which only one is misspelt.
(a) combination
(b) exageration
(c) hallucination
(d) admonition
Q.21 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word, Amplitude
(a) enquiry
(b) abundance
(c) austerrity
(d) to misled
Q.22 :-   I have (a)/ to usually reach (b)/ the office by 9.30 A.M (c)/ no error (d)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.23 :-   You ...............your note books from tomorrow.
(a) need not bring
(b) need not to bring
(c) need not have brought
(d) none of these
Q.24 :-   She comes........................ me daily in the evening.
(a) for seeing
(b) seeing
(c) to see
(d) none of these
Q.25 :-   I think she............... the clock this week.
(a) wounded
(b) wind
(c) wound
(d) none of these
Q.26 :-   Colour t.v. me 10,000 last year.
(a) costed
(b) cost
(c) has costed
(d) none of these
Q.27 :-   Consequent upon heavy loss he is worse ....................... these days.
(a) upon
(b) off
(c) over
(d) none of these
Q.28 :-   The labourers are clamouring ......................hike in their wages.
(a) against
(b) for
(c) about
(d) none of these
Q.29 :-   It was such a strange affair that i would not make head or tail of it.
(a) face it
(b) tolerate it
(c) remember
(d) understand it
Q.30 :-   India carried the day by defeating australia in hockey series.
(a) lose
(b) loose
(c) win
(d) decisive victory
Q.31 :-   What is needed are not large houses hut small cottages.
(a) were
(b) is
(c) was
(d) no improvement
Q.32 :-   Ritu asked rashmi not to meddle in her affairs.
(a) intercede
(b) impose
(c) cross
(d) interfere
Q.33 :-   Many a student are (a)/ frustrated because (b)/ of unemployment (c)/ no error (d)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.34 :-   The right-to-work implies the obligation on the part of the government to give a job to all.
(a) any of the unemployed
(b) every unemployed
(c) each of the unemployed
(d) no improvement
Q.35 :-   As you are a born liar, I don`t believe in what you say.
(a) i am not believing
(b) i will no believe
(c) i will not be believing
(d) no improvement
Q.36 :-   8, 14, 26, 48, 98, 194, 386 निम्न श्रृंखला में विषम पद ज्ञात कीजिए?
(a) 194
(b) 98
(c) 14
(d) 48
Q.37 :-   1.5, 0.3 और 0.6 का ल.स.म. है?
(a) 1.2
(b) 0.30
(c) 3
(d) 30
Q.38 :-   यदि A की आय B की आय से 25% अधिक हो तो, B की आय A की आय से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 22%
(d) 25%
Q.39 :-   LJHF : USQO :: QOMK : ?
(a) QPSR
(b) PNLJ
(c) VTRP
(d) UXWV
Q.40 :-   4/5, 80% , 0.801 और (0.9)² में कोन बड़ी संख्या है?
(a) 4/5
(b) 80%
(c) 0.801
(d) (0.9)²
Q.41 :-   यदि ÷ को x कहा जाय, x को + कहा जाय, + को - कहा जाय और - को ÷ कहा जाय तो 3 x 4 + 5 - 6 ÷ 7 का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 1 1/6
(b) 1 1/3
(c) 1 1/5
(d) 2 1/6
Q.42 :-   3, 6, 5, 20, 7, 42, 9, ?
(a) 60
(b) 72
(c) 66
(d) 54
Q.43 :-   18, 10, 6, ?, 3,
(a) 8
(b) 4
(c) 3.5
(d) 2.5
Q.44 :-   4, 6, 10, 16, 24, ?
(a) 40
(b) 28
(c) 30
(d) 34
Q.45 :-   A और B क्रमशः भाई और बहन है C पिता है A का, D बहन है C की और E माँ है D की, B क्या लगती है E की?
(a) पोत्री
(b) प्रपोत्र
(c) बुआ
(d) पत्नी
Q.46 :-   किस पूर्व प्रधानमंत्री को शान्ति पुरुष के नाम से भी जाना जाता है?
(a) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) राजीव गांधी
(d) चो. चरण सिंह
Q.47 :-   टोडरमल किसके दरबार सेसम्बन्धित थे?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) ओरंगजेब
(d) हसन इमाम
Q.48 :-   बेरी-बेरी एक रोग है जो निम्नलिखित की कमी के कारण होता है?
(a) विटामिन a
(b) विटामिन b
(c) विटामिन c
(d) विटामिन d
Q.49 :-   निम्नलिखित में से कोन स्तनधारी नही है?
(a) मछली
(b) चमगादड़
(c) व्हेल
(d) मानव
Q.50 :-   मानव रक्त pH का मान होता है?
(a) 8.1
(b) 8.4
(c) 7.4
(d) 9.4
Change

Advertisement :