Forgot password?    Sign UP

IAF X & Y Group Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   एक अवतल दर्पण की फोकस दुरी 12cm है इसे किसी वस्तु का 4 गुना बड़ा आभासी प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए वस्तु को दर्पण के सामने रखना होगा?
(a) 15cm
(b) 9cm
(c) 12cm
(d) None
Q.2 :-   आपतित विकिरण की आवृति बढने से?
(a) फोटो इलेक्ट्रोनो के उत्सर्जन की दर बढ़ जाती है
(b) कार्य फलन बढ़ जाता है
(c) फोटो इलेक्ट्रोनो की गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है
(d) देहली आवृति बढ़ जाती है
Q.3 :-   इनमे से कोन ऊर्जा की इकाई नही है?
(a) कैलोरी
(b) जुल
(c) इलेक्ट्रोन - वोल्ट
(d) वाट
Q.4 :-   दो व्यक्ति जिनके द्रव्यमान समान है एक 3 मीटर ऊंची छत पर क्रमश 3 से 2 में से चढ़ते है उनकी शक्तियाँ का अनुपात है?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 1 : 1
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   थरमस फ्लास्क इनमे से किन विधियों द्वारा ऊष्मा का क्षय रोकता है?
(a) केवल विकिरण
(b) केवल चालन
(c) चालन एवं विकिरण दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   एक लकड़ी का लट्ठा जिसका द्रव्यमान 120 kg है तथा घनत्व 600 kgm -² है जल पर तैर रहा है उसको जल में पूरी तरह डुबोने के लिए उस पर कितना द्रव्यमान रखना होगा?
(a) 120 kg
(b) 200 kg
(c) 40 kg
(d) 80 kg
Q.7 :-   यदि पृथ्वी का द्रव्यमान अपरिवर्तित रहे परन्तु उसकी त्रिज्या 1% कम हो जाए तो पलायन वेग के मान में परिवर्तन होगा?
(a) 0.1% की वृद्धि
(b) 0.1% की कमी
(c) 0.05% की वृद्धि
(d) 0.05% की कमी
Q.8 :-   किसी सरल आवर्त करती हुई वस्तु का आयाम दूना कर दिया गया उसका आवर्तकाल हो जाएगा?
(a) दूना
(b) आधा
(c) वही रहेगा
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   किसी द्रव्य में डुबाये जाने पर किसी वस्तु पर लगने वाला उत्प्लावक बल?
(a) गहराई के साथ बढ़ता है
(b) वस्तु के घनत्व के साथ बढ़ता है
(c) द्रव के घनत्व के साथ बढ़ता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   एक मनुष्य एक जेट वायुयान को अपने सिर के ऊपर देखता है परन्तु उसकी ध्वनि तब सुनता है जब जेट उध्र्वाधर से 30 डिग्री कोन बनाता है जेट का वेग है?
(a) v/2
(b) v/√3
(c) √3v/2
(d) none of these
Q.11 :-   2/5 का 20% + 2/9 का 90% का मान है?
(a) 7/25
(b) 7/5
(c) 11/25
(d) 1
Q.12 :-   यदि m tan(θ-30°) = n tan (θ+120°), तो cos2θ = ?
(a) m + n / m - n
(b) m - n / m + n
(c) m - n / 2(m + n)
(d) m + n / 2(m - n
Q.13 :-   (2 + i)² का गुणात्मक प्रतिलोम है?
(a) (3/25 + 4/25 i)
(b) (- 3/25 + 4/25 i)
(c) (3/25 - 4/25 i)
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   एक वृत्त का व्यास 50 सेमी. है तथा चाप की लम्बाई 11 सेमी है जो वृत्त के केंद्र पर कोण अंतरित करेगा?
(a) 25°10`
(b) 25°12`
(c) 25°16`
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   यदि a,b,c सा. श्रे. में है, तो श्रेणी a/bc, 1/c, 2/b होगी?
(a) सा. श्रे.
(b) गुणोतर श्रेणी
(c) हरात्मक श्रेणी
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   Choose the alternative which is same in meaning to the keyword; Obscure
(a) famous
(b) unknown
(c) well known
(d) prevalent
Q.17 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Extravagant
(a) greedy
(b) miserly
(c) lavish
(d) careless
Q.18 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Accost
(a) price
(b) evaluate
(c) cost of
(d) address
Q.19 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, To set the thames on fire
(a) to wreak evil on something
(b) to destroy with fire
(c) to do heroic deed
(d) to try to do the impossible
Q.20 :-   One of the members (a)/ expressed doubt if (b)/ however it did not turn out to be satisfactory (c)/ no error (d)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.21 :-   your .....................behaviour annoys people.
(a) fine
(b) rude
(c) good
(d) simple
Q.22 :-   It is possible marlowe .................plays for shakespear.
(a) may write
(b) might have written
(c) might be
(d) none of these
Q.23 :-   He dares ...........his rivals.
(a) abuse
(b) to abuse
(c) abusing
(d) none of these
Q.24 :-   The police officer denied................callous to the undertrial.
(a) to be
(b) being
(c) to have been
(d) none of these
Q.25 :-   When he was ....................... with stone he did not retaliate.
(a) strike
(b) striked
(c) struck
(d) none of these
Q.26 :-   The traders suddenly ..............the prices of crude oil last year.
(a) rose
(b) raised
(c) rise
(d) none of these
Q.27 :-   Indians have pinned their hopes .........................the emergence of some superman.
(a) on
(b) in
(c) at
(d) none of these
Q.28 :-   He didn`t lend me the newspepar because he was going...................it.
(a) over
(b) through
(c) about
(d) none of these
Q.29 :-   Though she herself was as ugly as sin, she had the audacity to criticize the looks of her companion.
(a) sinfully ugly
(b) very ugly
(c) exceptionally ugly
(d) quite ugly
Q.30 :-   The principal proved to be a wet blanket at the party of the students.
(a) discouraged from enjoying
(b) damp clothes
(c) blanket wet in the rain
(d) cold blank
Q.31 :-   Is there any place for me to sit?
(a) space
(b) room
(c) area
(d) no improvement
Q.32 :-   Her views are not in consonance with her husband`s.
(a) in disagreement
(b) in conflict
(c) in agreement
(d) contradictory
Q.33 :-   The little boy knows (a)/ how to start the engine (b)/ but does not knows to stop it (c)/ no error (d)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.34 :-   With a thundering roar the huge rocket soared up from the launching pad.
(a) flew up
(b) went upwards
(c) took on
(d) no improvement
Q.35 :-   Each village adopted by the club was provided by electric supply.
(a) look for
(b) look to
(c) look in
(d) no improvement
Q.36 :-   किसी मूलधन पर 10% प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज कितने समय में मूलधन का 0.125 गुना हो जाएगा?
(a) 1 1/4 वर्ष
(b) 1 3/4 वर्ष
(c) 2 1/4 वर्ष
(d) 2 3/4 वर्ष
Q.37 :-   नीचे दिए गये विकल्पों में से विषम का चयन कीजिए?
(a) टमाटर
(b) आलू
(c) हल्दी
(d) भिंडी
Q.38 :-   √11 + √7 / √11 - √7 + √11 - √7 / √11 + √7 = ?
(a) 1
(b) 9
(c) 2
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   2B, 4C, 8E, 14H, ?
(a) 22L
(b) 16K
(c) 20L
(d) 20J
Q.40 :-   किसी समचतुर्भुज के विकर्नों की लम्बाईयां 16 सेमी और 12 सेमी है उस समचतुर्भुज का परिमाप है?
(a) 30 cm
(b) 80 cm
(c) 40 cm
(d) 60 cm
Q.41 :-   B, F, K, ?, X
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
Q.42 :-   2, 5, 11, 23, 47, ?
(a) 84
(b) 74
(c) 94
(d) 95
Q.43 :-   17, 21, 23, 27, 29, 33, 35, 39, ?
(a) 41
(b) 42
(c) 43
(d) 44
Q.44 :-   7, 9, 13, 21, 37, ?
(a) 69
(b) 58
(c) 63
(d) 72
Q.45 :-   सीता, अशोक की भतीजी है अशोक की माता लक्ष्मी है कल्याणी लक्ष्मी की माता है कल्याणी का पति गोपाल है पार्वती , गोपाल की सास है सीता का गोपाल से क्या सम्बन्ध है?
(a) परपोते की बेटी
(b) गोपाल, सीता का पिता
(c) सीता, गोपाल की परनाती
(d) नतनी/पोती
Q.46 :-   भारतीय संविधान के अनुच्छेद 78 में प्रावधान है दायित्वों का?
(a) लोक सभाध्यक्ष के
(b) राज्य सभा के सभापति के
(c) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के
(d) प्रधानमंत्री
Q.47 :-   महात्मा गांधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता किसने कहा?
(a) सी.राजगोपालाचारी
(b) जवाहर लाल नेहरु
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) वल्लभ भाई पटेल
Q.48 :-   दूध की सघनता मापने के लिए प्रयुक्त एक उपकरण है?
(a) ग्लैक्टोमीटर
(b) लैक्टोमीटर
(c) कैल्सियोमीटर
(d) ध्रुवणमापी
Q.49 :-   राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 8 वर्ष
Q.50 :-   इनमे कोनसी गैस धान के खेत से निकलती है?
(a) कार्बन डाईआक्साइड
(b) मीथेन
(c) ऑक्सीजन
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :