Forgot password?    Sign UP

IAF X & Y Group Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्न विधुत चुम्बकीय तरंगो की ऊर्जा घटते क्रम में होगी?
(a) X किरन, अवरक्त किरने , दृश्य किरने
(b) अवरक्त किरण , X किरने, दृश्य किरने
(c) X किरने, दृश्य किरने, अवरक्त किरने
(d) दृश्य किरने, X किरने, अवरक्त किरने
Q.2 :-   यदि किसी पारदर्शी पदार्थ के लिए क्रांतिक कोण का मान 30° है तो उसका अपवर्तनांक होगा?
(a) 1.0
(b) 1.5
(c) 2.0
(d) 2.5
Q.3 :-   एक तोप का परास 1.5KM है जबकि प्रक्षेपण कोण 15° है तोप का महत्तम परास होगा?
(a) 2 km
(b) 3 km
(c) 2.5 km
(d) 1 km
Q.4 :-   किसी प्र्क्षेय की गतिज ऊर्जा उसके उच्चतम बिंदु पर प्रक्षेपण के समयी की गतिज ऊर्जा की आधी है प्रक्षेपण कोण का मान कितना होगा?
(a) पाई / 6
(b) पाई / 4
(c) पाई / 3
(d) पाई / 2
Q.5 :-   एक खोखला गोला क्षेतिज समतल पर लुढक रहा है उसकी कितनी प्रतिशत ऊर्जा घूर्णन गति से सम्बंद्ध है?
(a) 60%
(b) 50%
(c) 40%
(d) None
Q.6 :-   एक कण एक समान वृतीय गति कर रहे है इनमे से कोन राशि अपरिवर्तित रहती है?
(a) अभिकेन्द्रीय बल
(b) गतिज ऊर्जा
(c) संवेग
(d) अभिकेन्द्रीय त्वरण
Q.7 :-   दो पत्थर जिनके द्रव्यमान भिन्न-भिन्न है एक ही लम्बाई की दो रस्सियों से बाँध कर उधर्वाधर वृत्त में घुमाए जा रहे है वह न्यूनतम वेग जिससे रस्सी उच्चतम बिंदु पर ढीली न हो?
(a) भारी पत्थर के लिए अधिक होगी
(b) हल्के पत्थर के लिए अधिक होगी
(c) दोनों पत्थरों के लिए बराबर होगी
(d) कुछ कहा नही जा सकता है
Q.8 :-   किसी कण के संवेग का परिमाण उसकी गतिज ऊर्जा के बराबर है कण का वेग होगा?
(a) 1ms -1
(b) 2ms -4
(c) 4ms -1
(d) none of these
Q.9 :-   एक हल्की a एवं एक भारी वस्तु b समान संवेग के साथ गति कर रहा है वस्तु a की गतिज ऊर्जा?
(a) b के बराबर होगी
(b) b से अधिक होगी
(c) b से कम होगी
(d) शून्य होगी
Q.10 :-   किसी उष्मागतिकी निकाय के द्वारा किया गया कार्य?
(a) पथ पर निर्भर नही करता
(b) पथ पर निर्भर करता है
(c) प्रारम्भिक एवं अंतिम बिन्दुओं पर निर्भर करता है
(d) उपरोक्त सभी
Q.11 :-   3√3 सेमी. भुजाओं वाले एक समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए?
(a) 27√3/2 cm²
(b) 27 cm²
(c) 27√3/4 cm²
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   tan1°.tan2°.tan3°...............tan89° का मान है?
(a) 1
(b) 0
(c) अनंत
(d) 1/2
Q.13 :-   cos52° = cos68° + cos172° का मान है?
(a) 0
(b) 1
(c) -1
(d) - 1/2
Q.14 :-   4,8,9 का हारात्मक माध्य है?
(a) 6.17
(b) 1/21
(c) 1/7
(d) 7
Q.15 :-   यदि f = {(1,2), (3,5), (4,1)} और g = {(2,3), (5,1), (1,3)} , तब gof = ?
(a) {(1,3),(3,1),(4,3)}
(b) {(1,5), (2,5), (5,2)}
(c) {(3,1), (1,3),(3,4)}
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   How can animals perceive these changes when human beings cannot?
(a) animals are smarter than human beings
(b) animals have certain instincts that human beings don`t possess
(c) by running round the house they can feel the vibrations
(d) human beings don`t know where to look
Q.17 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Scarcity
(a) plenty
(b) familiarity
(c) domesticity
(d) promiscuity
Q.18 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Babble
(a) sound
(b) hubbub
(c) chaos
(d) mischief
Q.19 :-   Both boys (a)/ came late in the hall (b)/ and sat besides me (c)/ no error (d)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.20 :-   In four words are given out of which only one is misspelt.
(a) sacrosanct
(b) sacrelege
(c) hallucination
(d) admonition
Q.21 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word, Fragmentary
(a) decorative
(b) broken
(c) assembled
(d) a wash
Q.22 :-   She expects that her son............. .
(a) can return
(b) may return
(c) should return
(d) none of these
Q.23 :-   .............. there while my father had forbidden me?
(a) do i need go
(b) need i go
(c) need i have gone
(d) none of these
Q.24 :-   His mother always forbids him...................... with nisha.
(a) from speaking
(b) to speak
(c) not to speak
(d) none of these
Q.25 :-   The bridge.................... up by the terrorists only last week.
(a) blowed
(b) was blowed
(c) was blown
(d) none of these
Q.26 :-   Nobody could have....................future correctly.
(a) forecast
(b) forcast
(c) forecasted
(d) none of these
Q.27 :-   Co-operation between friends stems ...............mutual consideration.
(a) in
(b) out
(c) from
(d) none of these
Q.28 :-   On the eve of the prime minister`s visit, Civil line has been cordoned.............................
(a) off
(b) in
(c) for
(d) none of these
Q.29 :-   She exhibited remarkable sang froid during the crisis.
(a) temper
(b) irritation
(c) composure
(d) anger
Q.30 :-   In modern democratic societies lynch law seems to have become a common feature in almost all the spheres life.
(a) law of the parliament
(b) law of the constitution
(c) law of the mob
(d) law of the underworld
Q.31 :-   Sumit would have been looked smart in traditional dress.
(a) was looked
(b) would have looked
(c) had looking
(d) no improvement
Q.32 :-   Incensed by his rude behaviour the manager suspended the work.
(a) enthused
(b) enraged
(c) inflamed
(d) excited
Q.33 :-   She gazed at me (a)/ in misbelieve when (b)/ I told her the news (c)/ no error (d)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.34 :-   Most donors would seriously protest any effort to infer from such limited data.
(a) protest against
(b) protest at
(c) protest to
(d) no improvement
Q.35 :-   You must not forget to call me after you reach delhi.
(a) will reach
(b) will have reached
(c) have reached
(d) no improvement
Q.36 :-   यदि a : b = 2 : 3, b : c = 4 : 3, है तो a : b : c का मान होगा?
(a) 4 : 12 : 3
(b) 1 : 2 : 3
(c) 8 : 9 : 12
(d) 8 : 12 : 9
Q.37 :-   26 आदमी किसी काम को 17 दिन में कर सकते है कितने और आदमियों को सम्मिलित कर लिया जाय की वह काम 13 दिनों में समाप्त हो जाएँ?
(a) 34
(b) 8
(c) 18
(d) 6
Q.38 :-   11, 23 तथा x का ओसत 40 है x का मान क्या है?
(a) 6
(b) 40
(c) 86
(d) 120
Q.39 :-   एक विशेष कूट में MIRACLE को NKUEHRL लिखा जाता है तो उसी कूट में GAMBLE को कैसे लिखा जाएगा?
(a) JDOCMF
(b) CLEMNK
(c) HCPFQK
(d) AELGMN
Q.40 :-   नीचे दिए गये व्यंजक x² + 3x - 28 के समतुल्य है?
(a) (x-4) (x+7)
(b) (x+4) (x-7)
(c) (x-14) (x+2)
(d) (x+14) (x-1)
Q.41 :-   राम की आयु अपने पुत्र की आयु की 12 गुना है यदि पुत्र की आयु 3 वर्ष है तो राम की आयु क्या है?
(a) 20 वर्ष
(b) 24 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 36 वर्ष
Q.42 :-   3, 5, 9, 17, ?
(a) 33
(b) 32
(c) 34
(d) 31
Q.43 :-   6, 11, 18, 27, 38, ?, 66,
(a) 58
(b) 54
(c) 51
(d) 59
Q.44 :-   3, 5, 9, 17, ?
(a) 42
(b) 26
(c) 33
(d) 65
Q.45 :-   Q पुत्र है P का, X पुत्री है Q की, R बुआ है X की और L पुत्र है R का तो L क्या लगा P का?
(a) धोवता (नवासा)
(b) धोवती
(c) पुत्री
(d) भतीजा
Q.46 :-   सर्वाधिक प्राचीन पुराण कोनसा है?
(a) मत्स्य पुराण
(b) विष्णु पुराण
(c) नारद पुराण
(d) वामन पुराण
Q.47 :-   निम्न में से तकनीकी शहर किसे कहा जाता है?
(a) हैदराबाद
(b) अहमदाबाद
(c) लखनऊ
(d) बैगलुरु
Q.48 :-   निम्नलिखित में क्या आयोडीन का उतम स्रोत है?
(a) हरे पते वाली सब्जियां
(b) बीज
(c) ताज़ी सब्जियां और फल
(d) समुंद्री भोजन
Q.49 :-   इंकलाब का नारा किसने दिया?
(a) मो. इकबाल
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) भगत सिंह
(d) चन्द्रशेखर आजाद
Q.50 :-   किसे आत्महत्या की थैली कहते है?
(a) लाइसोसोम
(b) राइबोसोम
(c) हरित लवक
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :