Forgot password?    Sign UP

Uttarakhand GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   राज्य में साक्षर पुरुषों की संख्या है ?
(a) 23,45,324
(b) 47,21,174
(c) 43,38,564
(d) 39,30,174
Q.2 :-   उत्तराखण्ड राज्य के किस जिले में सबसे कम जनसख्या पाई जाती है ?
(a) हरिद्वार
(b) पौड़ी
(c) रुद्र प्रयाग
(d) चमोली
Q.3 :-   उत्तराखण्ड राज्य में व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर (जनसंख्या घनत्व) पाए जाते है ?
(a) 244 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(b) 144 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(c) 317 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(d) 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
Q.4 :-   राज्य में कितने वन्य जीव विहार कितने है ?
(a) 9
(b) 6
(c) 7
(d) 4
Q.5 :-   उत्तराखण्ड राज्य में कुल डाकघरों की संख्या कितनी है ?
(a) 2390
(b) 1908
(c) 2412
(d) 2715
Q.6 :-   उत्तराखण्ड में विधानसभा सीटों की संख्या कितने है ?
(a) 75 सीटें
(b) 65 सीटें
(c) 85 सीटें
(d) 70 सीटें
Q.7 :-   उत्तराखण्ड राज्य में तहसीलों की संख्या कितनी है ?
(a) 78
(b) 56
(c) 45
(d) 98
Q.8 :-   उत्तराखण्ड राज्य का क्षेत्रफल कितना है ?
(a) 55, 239 वर्ग किलोमीटर
(b) 50,342 वर्ग किलोमीटर
(c) 53, 484 वर्ग किलोमीटर
(d) 50,347वर्ग किलोमीटर
Q.9 :-   उत्तराखंड हाई कोर्ट के प्रथम रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त हुए ?
(a) एम.एम. घंडियाल
(b) सुधांशु धुलिया
(c) जी.सी.एस. रावत
(d) एल.पी. नाथानी
Q.10 :-   पृथक उतराखंड राज्य अस्तित्व में आया?
(a) 9-9-2000
(b) 1-9-2000
(c) 5-9-2000
(d) 7-9-2000
Q.11 :-   उतराखंड में स्थित शिवालिक पर्वतमाला को हरिद्वार के निकट किस नाम से जाना जाता है?
(a) चुरिया
(b) डूणडूवा
(c) ऋषिकेश
(d) नहान
Q.12 :-   पृथक उतराखंड हेतु प्रथम सर्वदलीय सम्मेलन आयोजित हुआ?
(a) पोड़ी गढ़वाल में
(b) नैनीताल में
(c) कर्ण प्रयाग में
(d) देहरादून में
Q.13 :-   उतराखंड के पृथक्करण का मूल कारण है?
(a) पर्वतीय जनों की संस्कृति की सुरक्षा
(b) पर्वतीय जनों का पिछड़ापन एवं निर्धनता
(c) पर्वतीय जनों की अपनी पहचान एवं जमीन
(d) पर्वतीय जनों की राजनितिक इच्छा
Q.14 :-   कोटेश्वर गुफा किस जिले में स्थित है?
(a) देहरादून
(b) रुद्रप्रयाग
(c) पिथोरागढ़
(d) अल्मोड़ा
Q.15 :-   उतराखंड माट्-राज्य है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उतर प्रदेश
(c) बिहार
(d) राजस्थान
Q.16 :-   उतराखंड में कृषि निति को व्यावहारिक स्वरूप प्रदान करने हेतु प्रयोगशाला से खेतो तक कार्यक्रम किस संस्थान की देन है?
(a) चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविधालय
(b) नरेंद्र देव कृषि विश्वविधालय
(c) पंतनगर विश्वविधालय
(d) राजा बलवंत सिंह कृषि विश्वविधालय
Q.17 :-   गंगा नदी के किनारे स्थित हर की पोड़ी उतराखंड में कहा स्थित है?
(a) बद्रीनाथ
(b) ऋषिकेश
(c) हरिद्वार
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   उतराखंड राज्य से राज्यसभा के निर्धारित स्थान है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.19 :-   हरिद्वार की हर की पोड़ी का निर्माण करवाया था?
(a) राजा मंगलसेन ने
(b) राजा अशोक ने
(c) राजा हरपाल ने
(d) राजा विक्रमादित्य ने
Q.20 :-   उतराखंड उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे?
(a) न्यायमूर्ति एस.के. सेन
(b) न्यायमूर्ति एम्.सी. जेन
(c) न्यायमूर्ति ए.ए. देसाई
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   उतराखंड उच्च न्यायालय के पहले रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त होने का गोरव मिला था?
(a) सुधान्सू धुलिया को
(b) एल.पी. नैथानी को
(c) एम्.एम्. घिल्डियाल
(d) जी.सी.एस. रावत को
Q.22 :-   उतराखंड के निम्नलिखित में से किस जिले में केसर की कृषि नही की जाती है?
(a) पिथोरागढ़
(b) देहरादून
(c) पोड़ी गढ़वाल
(d) अल्मोड़ा
Q.23 :-   राज्य के प्रख्यात व्यक्तित्व डॉ. देवीदत्त पन्त है?
(a) साहित्यकार
(b) वैज्ञानिक
(c) राजनेता
(d) समाज सुधारक
Q.24 :-   गढ़वाल का प्राचीन नाम बताइए?
(a) पिथोरागढ़
(b) खानदेश
(c) लखनकोट
(d) खसदेश
Q.25 :-   प्रदेश में प्रसिद्ध गंगा मन्दिर किस नगर में स्थित है?
(a) हरिद्वार
(b) अल्मोड़ा
(c) गंगोत्री
(d) नैनीताल
Q.26 :-   'मह्सू' नामक देवता की पूजा प्रदेश की किस जनजाति द्वारा की जाती है?
(a) थारु
(b) राजी अथवा बनरोत
(c) बुक्सा
(d) जोनसारी
Q.27 :-   उतराखंड का कोनसा नगर सबसे उचाई पर बसा है?
(a) पिथोरागढ़
(b) नैनीताल
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) मसूरी
Q.28 :-   प्रदेश के सबसे उतर में स्थित जिला कोनसा है?
(a) चमोली
(b) पिथोरागढ़
(c) उतरकाशी
(d) देहरादून
Q.29 :-   प्रदेश के राज्यपाल का कार्यकाल सामान्यत कितने वर्ष का होता है?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 4 वर्ष
Q.30 :-   कुम्भ मेला उतराखंड के किस नगर में लगता है?
(a) मसूरी
(b) पिथोरागढ़
(c) बागेश्वर
(d) हरिद्वार
Q.31 :-   उतराखंड में प्राचीन ऐतिहासिक स्थान जो क्त्य्रुरी राजाओं का मुख्य स्थान भी रहा है?
(a) दूनागिरी
(b) बागेश्वर
(c) द्वाराहाट
(d) जागेश्वर
Q.32 :-   उतराखंड राज्य में महिलाओं के लिए सभी श्रेणी की सेवाओ में में कितनी प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण का प्रावधान किया गया है?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 20%
(d) 30%
Q.33 :-   बोरीवली से बोरीबंदर तक के लेखक कोन है?
(a) रमेश चन्द्र शाह
(b) गोरा पन्त शिवानी
(c) रमा प्रसाद घिल्डियाल
(d) शेलेश मटियानी
Q.34 :-   निम्नलिखित में से कोनसी जनजाति की जनसंख्या उतराखंड की जनजातीय जनसंख्या में सर्वाधिक है?
(a) जोनसारी
(b) भोटिया
(c) बुक्सा
(d) थारु
Q.35 :-   निम्नलिखित में से कोन एक धार्मिक स्थल गढ़वाल क्षेत्र में नही है?
(a) पूर्णागिरी
(b) हेमकुंड साहिब
(c) काली मठ
(d) यमुनोत्री
Q.36 :-   निम्नलिखित में से कोनसा महत्वपूर्ण फसल संयोग उतराखंड में बोया जाता है?
(a) गेहू, ज्वार और बाजरा
(b) धान, गेहू और गन्ना
(c) धान, मंडुआ और गेहू
(d) मंडुआ, बाजरा और मक्का
Q.37 :-   2011 की जनगणना के अनुसार देश की कुल जनसंख्या में उतराखंड का अंश निम्नलिखित है?
(a) 0.98 %
(b) 0.83 %
(c) 0.31 %
(d) 0.91 %
Q.38 :-   भारत पर 1962 में चीन के आक्रमण से पूर्व पिथोरागढ़ जनपद की भोटिया जनजाति के किस देश के साथ व्यापार सम्बन्ध थे?
(a) नेपाल
(b) तिब्बत
(c) चीन
(d) भूटान
Q.39 :-   उतराखंड में डोलापालकी आंदोलन के प्रवर्तक कोन थे?
(a) जयानन्द भारती
(b) खुशीराम
(c) हरिप्रसाद टम्टा
(d) बलदेव सिंह आर्य
Q.40 :-   रवाई काण्ड कहा हुआ था?
(a) उतरकाशी में
(b) तिलाड़ी में
(c) पोड़ी में
(d) बागेश्वर में
Q.41 :-   उतराखंड के पर्वतीय क्षेत्रो की अधिकांश मृदा का PH मान है?
(a) 4.5 से कम
(b) 4.5 - 5.0 के मध्य
(c) 5.5 - 6.5 के मध्य
(d) 7.0 - 7.5 के मध्य
Q.42 :-   उतराखंड में कागज का सबसे बड़ा कारखाना कहा स्थित है?
(a) लालकुआं
(b) हरिद्वार
(c) खटीमा
(d) चकराता
Q.43 :-   हुक्का क्लब स्थित है?
(a) नैनीताल में
(b) अल्मोड़ा में
(c) हल्द्वानी में
(d) मसूरी में
Q.44 :-   स्कन्द पुराण में गढ़वाल को किस नाम से जाना जाता है?
(a) केदारखण्ड
(b) कुर्माचल
(c) जालंधर
(d) गढ़देश
Q.45 :-   उतराखंड में क्षेत्रफल की दृष्टि से अवरोही क्रम में सबसे बड़े तीन जिले कोनसे है?
(a) चमोली, उतरकाशी, पिथोरागढ़
(b) चमोली, उतरकाशी, पोड़ी
(c) उतरकाशी, पोड़ी, चमोली
(d) चमोली, पोड़ी, उतरकाशी
Q.46 :-   उतराखंड में निर्मित हेंडलूम व हस्तशिल्प उत्पादों का विपणन अब किस नाम से किया जाएगा?
(a) हिमाद्री
(b) हर्बल एक्सपो
(c) गोकुल योजना
(d) इनमे से कोई नही
Q.47 :-   राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान कहा स्थित है?
(a) देहरादून
(b) मसूरी
(c) रूडकी
(d) नैनीताल
Q.48 :-   बुग्याल किसे कहते है?
(a) झरने को
(b) पहाड़ो के बीच हरे चारागाह को
(c) पहाड़ो के बीच रेत के टीलो को
(d) समतल मैदान को
Q.49 :-   गढ़वाल के इतिहास में झांसी की रानी की संज्ञा किसे दी गई है?
(a) तीलू रोतेली
(b) महारानी गुलेरिया
(c) जियाराणी
(d) गोरा देवी
Q.50 :-   बद्रीनाथ धाम किस शहर में स्थित है?
(a) देहरादून में
(b) रुद्रप्रयाग में
(c) पोड़ी में
(d) चमोली में
Change

CompTIA A+ Certification


Advertisement :