‘जोस एंटोनियो कास्ट’ बने चिली के नए राष्ट्रपति
2025-12-21 : हाल ही में, देश में हुए वर्ष 2025 के राष्ट्रपति चुनाव में दूसरी दौर की वोटिंग में 58% से अधिक वोट हासिल कर जीत दर्ज करने वाले ‘जोस एंटोनियो कास्ट’ चिली के नए राष्ट्रपति बने है। आपको बता दे की जोस ने वर्ष 2019 में रिपब्लिकन पार्टी की स्थापना की। और उन्होंने साल 2017, 2021 और 2025 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ा, जिसमें अंतिम बार जीत हासिल की है।
चिली में राष्पति का चुनाव-
चिली का राष्ट्रपति चुनाव प्रत्यक्ष लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होता है, जिसमें दो चरण शामिल होते हैं। पहले चरण में सभी उम्मीदवार भाग लेते हैं, और यदि कोई 50% से अधिक वोट न पाए तो शीर्ष दो उम्मीदवार दूसरे चरण (रनऑफ) में प्रतिस्पर्धा करते हैं। इस देश में हर चार साल में नवंबर में चुनाव आयोजित होते हैं। पात्र मतदाता 18 वर्ष से अधिक आयु के चिली के नागरिक होते हैं, और वोटिंग अनिवार्य है।