Forgot password?    Sign UP

UP Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   आतंकवादियों ने भारतीय संसद पर हमला कब किया था?
(a) 13 दिसम्बर 2001
(b) 11 सितम्बर 2001
(c) 22 जनवरी 2002
(d) 14 मई 1857
Q.2 :-   निम्नलिखित में से किस भारतीय को विशेष ऑस्कर पुरस्कार दिया गया?
(a) महेश भट्ट
(b) सत्यजीत रे
(c) मीरा नायर
(d) जी.पी. सिप्पी
Q.3 :-   राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उसके कार्यों का निर्वहन कोन करता है?
(a) उपाध्यक्ष
(b) महासचिव
(c) सदस्य जिसे राष्ट्रपति इस निमित प्राधिकृत करे
(d) उपरोक्त में कोई नही
Q.4 :-   डेविस कप का सम्बन्ध किस खेल से है?
(a) क्रिकेट
(b) लोन टेनिस
(c) बैंडमिन्टन
(d) टेबल टेनिस
Q.5 :-   विश्व बेंक का मुख्यालय है?
(a) लन्दन
(b) वाशिंगटन
(c) जेनेवा
(d) वियना
Q.6 :-   न्यूटन का पहला नियम...............के रूप में भी जाना जाता है?
(a) घर्षण का नियम
(b) आघूर्ण का नियम
(c) जडत्व का नियम
(d) गति का नियम
Q.7 :-   भारत में सिक्के जारी करने के लिए कोन अधिकृत है?
(a) रिजर्व बेंक ऑफ़ इण्डिया
(b) वित मंत्रालय
(c) स्टेट बेंक ऑफ़ इंडिया
(d) राष्ट्रीय स्टॉक बाजार
Q.8 :-   मृगतृष्णा उदाहरण है?
(a) अपवर्तन का
(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(c) प्रकीर्णन का
(d) विवर्तन का
Q.9 :-   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पहली महिला स्वतंत्र निदेशक किसे नियुक्त किया गया?
(a) अरुंधती भट्टाचार्य
(b) नीता अम्बानी
(c) इंदिरा नुई
(d) चंद्रा कोचर
Q.10 :-   संविधान का 52वां संशोधन सम्बन्धित है?
(a) दल-बदल कानून से
(b) आरक्षण से
(c) निर्वाचन से
(d) अल्पसंख्यकों के संरक्षण से
Q.11 :-   डायनेमो वह यंत्र है जो निम्न को परिवर्तित करता है?
(a) यान्त्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(b) विधुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(c) विधुत ऊर्जा को चुम्बकीय ऊर्जा में
(d) विधुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
Q.12 :-   भारत में कुल उत्पादित विधुत में परमाणु शक्ति का भाग है लगभग ?
(a) 2%
(b) 3%
(c) 4%
(d) 5%
Q.13 :-   बेरोजगारी के सहायतार्थ, दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने रोजगार कार्यालय की स्थापना की थी?
(a) बलबन ने
(b) अलाउद्दीन खिलजी ने
(c) मोहम्मद बिन तुगलक ने
(d) फिरोजशाह तुगलक ने
Q.14 :-   क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व का दूसरा वृह्तम महाद्वीप है?
(a) एशिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) उतर अमेरिका
(d) अफ्रीका
Q.15 :-   निम्नलिखित में से कोनसा युग्म सही सुमेलित नही है?
(a) हेक्टर मुनरो - बक्सर का युद्ध
(b) लार्ड हेस्टिंग्स - आंग्ल-नेपाल युद्ध
(c) लार्ड वेलेजली - चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
(d) लार्ड कार्नवालिस - मराठा युद्ध
Q.16 :-   रीती का उपयुक्त बहुवचन शब्द कोनसा है?
(a) रीतियाँ
(b) रीतियों
(c) रितीयाँ
(d) रीतीयों
Q.17 :-   भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में निम्नलिखित में से कोनसी भाषा विनिर्दिष्ट नही है?
(a) कोंकणी
(b) सिन्धी
(c) मैथिलि
(d) भोजपुरी
Q.18 :-   किस शब्द में उपसर्ग प्रयुक्त नही है?
(a) अपवाद
(b) पराजय
(c) प्रभाव
(d) ओढना
Q.19 :-   च वर्ग का उच्चारण स्थान है?
(a) कंठ
(b) तालू
(c) मूर्धा
(d) दन्तमूल
Q.20 :-   अशुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन करों?
(a) सुश्रूषा
(b) प्रज्वल
(c) उज्ज्वल
(d) कवयित्री
Q.21 :-   वाक्य के जिस भाग में त्रुटी हो उसे चिन्हित कीजिये?
(a) समय का सदुपयोग
(b) द्वारा
(c) मनुष्य देवता
(d) बन जाता है
Q.22 :-   राजभाषा आयोग का गठन कब हुआ?
(a) 1954
(b) 1955
(c) 1956
(d) 1957
Q.23 :-   शुद्ध वाक्य का चयन करों?
(a) यह एक गहरी समस्या है
(b) यधपि वह बीमार था परन्तु वह विद्यालय गया
(c) पति-पत्नी जा रहे है
(d) ऐसी एकाध बातें सुनकर दुःख होता है
Q.24 :-   पर्वत के ऊपर की समतल भूमि के लिए उपयुक्त शब्द है?
(a) उपत्यका
(b) चोटी
(c) श्रृंग
(d) अधित्यका
Q.25 :-   निस्तेज में प्रयुक्त उपसर्ग है?
(a) निः
(b) नि
(c) निर्
(d) निह
Q.26 :-   लाला का स्त्रीलिंग शब्द क्या होगा?
(a) ललाइन
(b) लालिन
(c) लालाईन
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   राम की शक्ति पूजा किसने रची?
(a) सुमित्रानंद पंत
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) श्याम नारायण पाण्डेय
Q.28 :-   पश्चिमी हिंदी का विकास हुआ है?
(a) मागधी अपभ्रंश से
(b) शोरसेनी अपभ्रंश से
(c) अर्धमागधी अपभ्रंश से
(d) प्राकृत से
Q.29 :-   ईंट का तत्सम रूप क्या है?
(a) ईंटा
(b) इष्ट्रा
(c) ईटिका
(d) इष्टिका
Q.30 :-   भारत का पहला समाचार पत्र किसे स्वीकार किया जाता है?
(a) बंगाल गजट
(b) उदन्त मार्तण्ड
(c) समाचार सुधावर्षण
(d) कविवचन सुधा
Q.31 :-   120 मी. लम्बी एक रेलगाड़ी प्लेटफोर्म पर खड़े एक व्यक्ति को पार करने में 10 सेकेण्ड का समय लेती है तो रेलगाड़ी की चाल क्या है?
(a) 12 मी./से.
(b) 10 मी./से.
(c) 15 मी./से.
(d) 20 मी./से.
Q.32 :-   2000 के लिए 2 वर्षों का 6% वार्षिक दर पर साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 7.30
(b) 7.10
(c) 7.00
(d) 7.20
Q.33 :-   श्रेणी 1 + 2 + 3 + 4 + .................+ 998 + 999 + 1000 का योग है?
(a) 5050
(b) 500500
(c) 550000
(d) 55000
Q.34 :-   स्मृति-लोप : स्मृति :: लकवा : ?
(a) टाँगे
(b) गति
(c) अंग
(d) विकलांग
Q.35 :-   एक पार्टी में 80 व्यक्ति है यदि प्रत्येक व्यक्ति दुसरे व्यक्ति से हाथ एक बार मिलाता तो कुल कितनी बार हाथ मिलाये गये?
(a) 3158
(b) 3160
(c) 3150
(d) 3140
Q.36 :-   तीन हिस्सेदार A, B एवं C अपने व्यापार में क्रमशः 34000, 26000, 10000 की पुजी लगाते है कुल लाभ 17500 में से A का हिस्सा क्या है?
(a) 8750
(b) 8500
(c) 7500
(d) 3760
Q.37 :-   15 संख्याओं का ओसत 7 है यदि पहली 8 संख्याओं का ओसत 6.5 हो और अंतिम 8 संख्याओं का ओसत 8.5 हो तो बीच वाली संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 51
(b) 14
(c) 13
(d) 15
Q.38 :-   यदि किसी राज्य की वर्तमान जनसंख्या 27500 है तथा 2 वर्षों के बाद यह बढ़कर 40931 हो जाती है तो प्रतिवर्ष वृद्धि की दर कितनी है?
(a) 25%
(b) 10%
(c) 22%
(d) 13%
Q.39 :-   एक संख्या के एक बटा पांच के तीन-चोथाई को दो-तिहाई 15 है इस संख्या का 30% क्या है?
(a) 45
(b) 60
(c) 75
(d) 30
Q.40 :-   हवाई अड्डे पर हमेशा होता है?
(a) जहाज
(b) रोकेट
(c) प्रेक्षेपात्र
(d) हवाई जहाज
Q.41 :-   लाल का अर्थ उजला, उजला का अर्थ काला, काला का अर्थ पीला, पीला का अर्थ हरा, हरा का अर्थ नीला तथा नीला का अर्थ इंडिगो है तो सूर्यमुखी के फुल का रंग कैसा होगा?
(a) हरा
(b) इंडिगो
(c) सफेद
(d) काला
Q.42 :-   ACD, GIJ,..........
(a) MOP
(b) MNO
(c) MNP
(d) NOP
Q.43 :-   16, 17, 21, 30, 45, 71, 107 निम्न में बेमेल को चुनिए?
(a) 21
(b) 107
(c) 16
(d) 45
Q.44 :-   भारतीय समाज के सन्दर्भ में निम्नांकित में से कोनसी एक दशा बहुसंख्यक तथा अल्पसंख्यक समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न करने वाला एक कारण है?
(a) धार्मिक विचारधारा में अंतर
(b) राजनितिक दलों के स्वार्थ
(c) वेशभूषा के प्रतिमान में अंतर
(d) कानूनी विभेद
Q.45 :-   निम्न में से चरित्र के विकास में क्या सहायक है?
(a) कठोर वचनबद्धता
(b) प्रबल इच्चाशक्ति
(c) गलत कार्य करने से इनकार
(d) विषम परिस्थितियों की चुनोती को स्वीकार करना
Q.46 :-   हिस्ट्रीशीट को तारांकित करने का अधिकार किस अधिकारी को दिया गया है?
(a) DM
(b) SDM
(c) SP
(d) SO
Q.47 :-   जनहित का मूल उद्देश्य क्या है?
(a) निजी लाभ
(b) सामाजिक न्याय
(c) साम्प्रदायिक सदभाव
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.48 :-   8, 27, 125, 343, ?
(a) 1000
(b) 729
(c) 1331
(d) 1728
Q.49 :-   शब्दकोश में अंतिम स्थान पर कोनसा शब्द होगा?
(a) laugh
(b) latch
(c) laurels
(d) latitude
Q.50 :-   अपराधों का अन्वेषण सुचना प्रोद्योगिकी अधिनियम में कोन कर सकता है?
(a) पुलिस सब-इंस्पेक्टर
(b) पुलिस इस्पेक्टर से अनिम्न पंक्ति का कोई अधिकारी
(c) पुलिस अधीक्षक
(d) कोई कांस्टेबल
Change

Advertisement :