Forgot password?    Sign UP

UP Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हम भारत का लोह पुरुष किसको कहते है?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) बी.जी. तिलक
(c) एम्.के. गांधी
(d) सरदार पटेल
Q.2 :-   ह्यूमस उदाहरण है?
(a) मृदा संरचना का
(b) क्रिस्टेलॉईड का
(c) जैविक कोलोइड का
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.3 :-   फुट डालो और राज करो की रणनीति अपनाई गई थी?
(a) लार्ड कर्जन द्वारा
(b) लार्ड मिन्टो द्वारा
(c) लार्ड डलहोजी द्वारा
(d) लार्ड वेलेजली द्वारा
Q.4 :-   चिपको आन्दोलन सम्बन्धित है?
(a) प्रोजेक्ट टाइगर से
(b) पोध प्रजनन से
(c) वन संरक्षण से
(d) ऊतक संवर्धन से
Q.5 :-   ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकता से दिल्ली स्थानान्तरण किसके काल में क्रियान्वित हुआ?
(a) लार्ड मिन्टो
(b) लार्ड होर्डिंग II
(c) लार्ड चेम्सफोर्ड
(d) लार्ड रीडिंग
Q.6 :-   आबादी का तात्पर्य है?
(a) किसी ग्राम के ऐसे क्षेत्र से जिसका उसके निवासियों के आवास के प्रयोजन के लिए
(b) कुओं के लिए
(c) हरे वृक्षों के लिए
(d) उपरोक्त सभी
Q.7 :-   आई.सी.सी.अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2018 विजेता देश कोन है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलेंड
(c) श्रीलंका
(d) भारत
Q.8 :-   समाज सेवा के लिए मैग्सेसे पुरस्कार इनके द्वारा प्रारम्भ किया गया?
(a) भारत सरकार
(b) यु.एन.ओ
(c) आई.एल.ओ.
(d) फिलिपिन्स की सरकार
Q.9 :-   पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की प्रमुख विशेषता है?
(a) निर्देशित कीमतें
(b) लोक स्वामित्व
(c) आर्थिक नियोजन
(d) निजी स्वामित्व
Q.10 :-   2018 एथेलेटिक विश्वकप की मेजबानी किस शहर को दी गई है?
(a) दिल्ली
(b) लन्दन
(c) न्यूयार्क
(d) बीजिंग
Q.11 :-   माले ...... की राजधानी है?
(a) अल्जीरिया
(b) मालदीव
(c) केन्या
(d) मोरिशस
Q.12 :-   मानवाधिकार न्यायालय होता है?
(a) मजिस्ट्रेट कोर्ट
(b) सत्र-न्यायलय
(c) a और b दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.13 :-   न्यूजीलेंड की राजधानी क्या है?
(a) ब्रुसेल्स
(b) कैनबरा
(c) वेलिगटन
(d) अंकारा
Q.14 :-   भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1953
(b) 1956
(c) 1954
(d) 1958
Q.15 :-   भोजन का एक प्रमुख अंग है?
(a) स्टार्च
(b) ग्लूकोज
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) सेलुलोज
Q.16 :-   रहिमन जो गति दीप की, कुल कपूत की सोय, बारे उजियारे लगे, बढ़े अंधेरो होय || उक्त पंक्ति में कोनसा अलंकार प्रयुक्त है?
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) यमक
(d) श्लेष
Q.17 :-   कोई किस तरह का सर्वनाम है?
(a) अनिश्चयवाचक
(b) प्रश्नवाचक
(c) निजवाचक
(d) पुरुषवाचक
Q.18 :-   गरीबों को वस्त्र दो वाक्य में कोनसा कारक है?
(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c) सम्प्रदान कारक
(d) कर्म कारक
Q.19 :-   कादम्बरी के लेखक है?
(a) बाणभट्ट
(b) कालिदास
(c) भारवि
(d) दण्डी
Q.20 :-   पर्यायवाची की दृष्टि से सही शब्द समूह के चयन करें?
(a) अयस, सार, फोलाद
(b) लुणठक, बटमार, पिपासु
(c) माहुर, गरल, हेरंब
(d) मार, मदन, मुक्त्भूक
Q.21 :-   तद्भव-तत्सम की दृष्टि से कोनसा त्रुटिपूर्ण युग्म है?
(a) विभूति - भभूत
(b) अवगुंठन - घुंघट
(c) श्मश्रु - मूंछ
(d) सूची - सुई
Q.22 :-   पुल्लिंग शब्द छाटियें?
(a) पुलिस
(b) दोलत
(c) ताश
(d) कसरत
Q.23 :-   अकर्मक क्रिया बताओं?
(a) गाना
(b) खाना
(c) काटना
(d) उबलना
Q.24 :-   तबेले की बला बन्दर के सिर मुहावरे का अभीष्ट अर्थ होगा?
(a) किसी की शिकायत दूसरों से करना
(b) एक-दुसरे से लडवाना
(c) किसी का अपराध दुसरें के सिर
(d) अपना दोष दूसरों के सिर मढ़ना
Q.25 :-   भाववाच्य की पहचान करों?
(a) इतनी गर्मी में मुझसे नही सोया जाएगा
(b) मोहन अच्छी पुस्तकें पढ़ता है
(c) सीता ने पत्र लिखा
(d) पुस्तक पढ़ी जाती है
Q.26 :-   इसमें से लुंठित व्यंजन कोनसा है?
(a) ल
(b) र
(c) य, व
(d) श, ष, स
Q.27 :-   दहीबड़ा का समास विग्रह है?
(a) दही और बड़ा - द्वंद्व समास
(b) दही और बड़ा से युक्त व्यंजन विशेष - बहुव्रीहि
(c) दही में डूबा हुआ बड़ा - तत्पुरुष
(d) दही में जो बड़ा है - कर्मधारय
Q.28 :-   लेखक द्वारा पुस्तक लिखी जाती है यह किस वाच्य का उदाहरण है?
(a) कृतवाच्य
(b) भाववाच्य
(c) कर्मवाच्य
(d) a एवं b दोनों
Q.29 :-   आषाढ़ का एक दिन नाटक के लेखक है?
(a) सेठ गोविन्द दास
(b) भीष्म साहनी
(c) मोहन राकेश
(d) लक्ष्मीनारायण लाल
Q.30 :-   वह जीव जो खड़ी में लिपटा हुआ पैदा हो वाक्यांश के लिए एक शब्द क्या होगा?
(a) जरायुज
(b) पिंडायुज
(c) उद्भिज
(d) अर्भक
Q.31 :-   एक लम्बवृतीय बेलन का आधार के अर्द्धव्यास तथा उसकी उंचाई में से प्रत्येक को 10% बढ़ाया गया है इससे बेलन के आयतन में वृद्धि होगी?
(a) 3.31%
(b) 14.5%
(c) 33.1%
(d) 19.5%
Q.32 :-   तीन संख्याओं के बीच में, पहली संख्या दूसरी संख्या से दोगुनी और तीसरी संख्या से तीन गुनी है यदि उन तीन संख्याओं का ओसत 396 है तो पहली और तीसरी संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 594
(b) 448
(c) 432
(d) 453
Q.33 :-   10,18,34,?,130,258
(a) 23
(b) 60
(c) 68
(d) 66
Q.34 :-   A,B,C एक ही समय वृताकार स्टेडियम में एक ही बिंदु से एक ही दिशा में भागना शुरू करते है A एक चक्कर 252 सेकंड में पूरा कर लेता है B 308 सेकेण्ड में और C 198 सेकंड में वे आरम्भिक बिंदु पर कितने समय बाद फिर मिलेंगे?
(a) 26 मिनट 18 सेकेण्ड
(b) 42 मिनट 12 सेकेण्ड
(c) 45 मिनट 32 सेकेण्ड
(d) 46 मिनट 12 सेकेण्ड
Q.35 :-   एक वस्तु पर 30% छुट की पेशकश की गई है एक प्रोमो कोड लागू करके ग्राहक 20% नगद वापस जीतता है उसको मिली प्रभावी छुट क्या है?
(a) 44%
(b) 52.8%
(c) 50%
(d) 26%
Q.36 :-   0.01 से 0.1 गुना बड़ा है?
(a) 100 गुना
(b) 10 गुना
(c) 10000 गुना
(d) 1 गुना
Q.37 :-   12 के दो गुणजो का लघुतम समापवर्त्य 1056 है यदि एक संख्या 132 है तो दूसरी संख्या है?
(a) 12
(b) 72
(c) 96
(d) 132
Q.38 :-   एक जूते में हमेशा होगा?
(a) फीता
(b) चमडा
(c) सोल
(d) जीभ
Q.39 :-   AEFJ : KOPT :: ? : QUVZ
(a) HKQL
(b) GLKP
(c) GKLP
(d) HLKP
Q.40 :-   दिए गये शब्द के चार उतर दिए गये है जिनमे से एक दिए गये शब्द CAMBRIDGE के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता वह शब्द ज्ञात कीजिये?
(a) BRIDGE
(b) CAME
(c) BRIDE
(d) CAMP
Q.41 :-   जब प्रतीत हो की कोई विधि विरुद्ध जमाव य बलवा या शान्ति भंग हुई है तथा पुलिस बल शांति के परिरक्षण के लिए पर्याप्त नही है तो विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किये जा सकते है?
(a) निरीक्षक की पंक्ति से अनिम्न पंक्ति के किसी पुलिस अधिकारी के आवेदन पर मजिस्ट्रेट के द्वारा
(b) रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा
(c) सम्बन्धित जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा
(d) परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा
Q.42 :-   पुलिस अधिनियम की धारा 15 (3) के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस बल का खर्च निम्न में से किसके द्वारा वहन किया जाएगा?
(a) उस क्षेत्र के निवासियों द्वारा
(b) राज्य सरकार के द्वारा
(c) स्थानीय निकायों द्वारा
(d) पुलिस विभाग द्वारा
Q.43 :-   पुलिस महानिदेशक का सम्बन्ध किससे होता है?
(a) पुलिस प्रशासन के मामलो में राज्यपाल से होता है
(b) थाने में निरीक्षकों के तैनाती से सामान्यता नही होता है
(c) पुलिस बल से सम्बन्धित, राज्यपाल से किये गये पत्र-व्यवहार होता है
(d) केवल राजपत्रित अधिकारीयों से होता है
Q.44 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक कथन सत्य नही है?
(a) विश्वास धर्म का एक महत्वपूर्ण अंग होता है
(b) धार्मिक विशवास तर्क पर आधारित नही होता है
(c) सभी धर्मों के विश्वासों में समानता होती है
(d) विश्वासों का हस्तानान्तरण एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को परम्परा के रूप में होता है
Q.45 :-   यदि डॉक्टर , बुखार, दवाई और स्वास्थ्य को क्रम में लिखे तो सही क्रम बताइए?
(a) दवाई, स्वास्थ्य, बुखार, डॉक्टर
(b) डॉक्टर, बुखार, दवाई, स्वास्थ्य
(c) स्वास्थ्य, बुखार, दवाई, स्वास्थ्य
(d) बुखार, डॉक्टर, दवाई, स्वास्थ्य
Q.46 :-   निम्न में से कोनसा वर्ष अधिवर्ष है?
(a) 1982
(b) 1978
(c) 1704
(d) 1945
Q.47 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में TOM को 48 और DICK को 27 लिखा जाता है तो HARRY को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) 80
(b) 65
(c) 75
(d) 70
Q.48 :-   निम्न में से कोई एक भिन्न है उसकी पहचान करों?
(a) ZMYL
(b) REQD
(c) ANBO
(d) VIUH
Q.49 :-   विषम को ढूढ़ों?
(a) कोहिमा
(b) ईंटानगर
(c) शिलोंग
(d) मिजोरम
Q.50 :-   चिकित्सक : रोगी :: ?
(a) इंजीनियर : कम्प्यूटर
(b) वकील : न्यायाधीश
(c) फसल : किसान
(d) पायलट : विमान
Change

Advertisement :