Forgot password?    Sign UP

UP Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   जनवरी 2018 में केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामले के मंत्रालय द्वारा घोषित नो स्मार्ट शहरों में उतर प्रदेश का कोनसा शहर शामिल है?
(a) बरेली
(b) सीतापुर
(c) बलिया
(d) देवरिया
Q.2 :-   कनाडा की राजधानी क्या है?
(a) हवाना
(b) पनामा सिटी
(c) वाशिगटन
(d) ओटावा
Q.3 :-   निम्नलिखित में से कोनसी राष्ट्रीय आय के आंकलन की पद्धति नही है?
(a) व्यय पद्धति
(b) क्रय पद्धति
(c) मातृका प्रणाली
(d) आय पद्धति
Q.4 :-   माउंट एवरेस्ट पर चढने वाली प्रथम छिन्न अंग वाली भारतीय महिला कोन है?
(a) अरुणिमा सिन्हा
(b) बछेंद्री पाल
(c) संतोष यादव
(d) प्रेमलता अग्रवाल
Q.5 :-   बंद अर्थव्यवस्था वह अर्थव्यवस्था है जिसमे?
(a) केवल निर्यात होता है
(b) बजट घाटा कम होता है
(c) केवल आयात होता है
(d) विदेशी व्यापार नही होता है
Q.6 :-   जो जीव प्रकाश का उपयोग कर भोजन तैयार करते है उन्हें .................के रूप में जाना जाता है?
(a) स्वपोषी
(b) विषमपोषी
(c) सर्वाहारी
(d) विघटन करने वाला
Q.7 :-   निम्न में से कोनसा भारत का सर्वाधिक कॉफ़ी उत्पादक राज्य रहा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडू
(d) केरल
Q.8 :-   जी-20 का 12वां शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(a) जर्मनी
(b) इटली
(c) ब्यूनस आयर्स
(d) वियतनाम
Q.9 :-   उतर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के अधीन भू-राजस्व के निर्धारण में किसका आदेश अंतिम होगा?
(a) राज्य सरकार
(b) कलेक्टर
(c) अध्यक्ष, राजस्व परिषद
(d) आयुक्त
Q.10 :-   मक्का में सफेद कली किस तत्व की कमी से होती है?
(a) नत्रजन
(b) जिंक
(c) कॉपर
(d) मैगनीज
Q.11 :-   गांधीजी द्वारा असहयोग आन्दोलन किस कारण वापस लिया गया था?
(a) चोरी-चोरा काण्ड
(b) चम्पारण आन्दोलन
(c) काकोरी काण्ड
(d) बारदोली सत्याग्रह
Q.12 :-   वर्ष 2001-11 की अवधि में कुल जनसंख्या में निम्नतम प्रतिशत वृद्धि वाला राज्य है?
(a) नागालेंड
(b) गोवा
(c) केरल
(d) तमिलनाडू
Q.13 :-   1907 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत के वार्षिक अधिवेशन के अध्यक्ष थे?
(a) दादाभाई नोरोजी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) गोपाल कृषण गोखले
(d) आर.बी. घोष
Q.14 :-   कर्नाल बंट रोग है?
(a) जो फसल का
(b) गेंहू फसल का
(c) बाजरा फसल का
(d) ज्वार फसल का
Q.15 :-   हमारे संविधान के अनुसार भारत .............है?
(a) एक धार्मिक राष्ट्र
(b) एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र
(c) एक पूंजीवादी राष्ट्र
(d) एक धनिकतंत्रवादी राष्ट्र
Q.16 :-   विलोम का त्रुटिपूर्ण युग्म कोनसा है?
(a) आमिष -सामिष
(b) आधार - आधेय
(c) उग्र - सोम्य
(d) विपति - सम्पति
Q.17 :-   इनमे से कोनसा तद्भव शब्द नही है?
(a) दिवाली
(b) रात
(c) गोबर
(d) देव
Q.18 :-   वशीकरण किस समास का उदाहरण है?
(a) तत्पुरुष
(b) दिव्गु
(c) कर्मधारय
(d) बहुब्रिही
Q.19 :-   स्त्रीलिंग की पहचान करों?
(a) पराठा
(b) हलुआ
(c) खीर
(d) रायता
Q.20 :-   शुद्ध वाक्य का चयन करों?
(a) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई
(b) वह गीत को दो-चार लड़ियाँ गाती है
(c) पुलाव बहुत लजीज है
(d) रुबाइयाँ एक प्रकार का फारसी छंद होता है
Q.21 :-   अमृत अनेकार्थी शब्द का एक अर्थ निम्न में से कोनसा है?
(a) योगी
(b) स्वर्ण
(c) सारथि
(d) सराल
Q.22 :-   अमरुद किस भाषा का शब्द है?
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) तुर्की
(d) पुर्तगाली
Q.23 :-   प्रत्यय के मूलतः कितने भेद है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
Q.24 :-   गुड़िया का बहुवचन रूप होगा?
(a) गुड़ियाँ
(b) गुड़ियों
(c) गुडियाओं
(d) गुडइयों
Q.25 :-   गगनचुंबी में प्रयुक्त समास है?
(a) बहुव्रीहि समास
(b) अव्ययीभाव समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) कर्मधारय समास
Q.26 :-   अनेकार्थी शब्द कलत्र का एक अर्थ नही है?
(a) स्त्री
(b) लहर
(c) नितम्ब
(d) किला
Q.27 :-   हिंदी वर्णमाला में मोलिक व्यंजनों की संख्या कितनी है?
(a) 32
(b) 33
(c) 34
(d) 35
Q.28 :-   इनमे से एक अर्थ अनेकार्थी शब्द धनंजय का नही है?
(a) अर्जुन
(b) चीता
(c) विष्णु
(d) बाण
Q.29 :-   उज्ज्वल का विलोम शब्द क्या होगा?
(a) उल्लसित
(b) अंधकारमय
(c) धूमिल
(d) पतनशील
Q.30 :-   होरी किस चर्चित उपन्यास का पात्र है?
(a) गबन
(b) गुनाहों का देवता
(c) मैला आँचल
(d) गोदान
Q.31 :-   चार मित्र A, B, C,D कुछ पैसा आपस में इस प्रकार बाटते है की A को B से 1 रुपया कम मिलता है तथा C को D से रु. 5 ज्यादा मिलते है तथा D को B से रु. 3 ज्यादा मिलते है किसको सबसे कम रूपये मिले?
(a) D
(b) C
(c) B
(d) A
Q.32 :-   12 पुरुषों के 17 दिन के भोजन पर 1105 का खर्चा कितने पुरुषों के लिए काफी होगा?
(a) 8 पुरुष
(b) 12 पुरुष
(c) 14 पुरुष
(d) 16 पुरुष
Q.33 :-   50 छात्रों की कक्षा में ओसतन 70% अंक प्राप्त किये गये प्रथम 25 छात्रों ने ओसतन 60% अंक प्राप्त किये और 24 छात्रों ने ओसतन 80 % अंक प्राप्त किये अंतिम छात्र ने कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किये?
(a) 90
(b) 60
(c) 80
(d) 70
Q.34 :-   एक विद्यालय में हमेशा ............होता/होती है?
(a) भवन
(b) खेल का मैदान
(c) विद्यार्थी
(d) कक्षा
Q.35 :-   90 व्यक्ति के समूह में 65 चाय तथा 35 कॉफ़ी पीते है तो कितने चाय और कॉफ़ी दोनों पिते है?
(a) 40
(b) 30
(c) 20
(d) 10
Q.36 :-   एक 200 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 72 किमी./घंटा की गति से चल रही है 800 मी. लम्बे पुल को पार करने में उसे कितना समय लगेगा?
(a) 60 सेकेण्ड
(b) 46 सेकेण्ड
(c) 50 सेकेण्ड
(d) 30 सेकेण्ड
Q.37 :-   यदि एक सिलेंडर का आयतन 3850 घन सेमी. है और ऊंचाई 25 सेमी. है तो इसकी त्रिज्या क्या है?
(a) 7 सेमी
(b) 14 सेमी
(c) 3.5 सेमी
(d) 10.5 सेमी
Q.38 :-   प्रथम दस अभाज्य संख्याओं का ओसत बताइए?
(a) 10.1
(b) 10
(c) 12.9
(d) 13
Q.39 :-   A, B और C ने क्रमशः 26000, 34000, 10000 के निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू किया वर्ष के अन्त में उन्हें 3500 का लाभ होता है लाभ में B का हिस्सा है-----
(a) 1200
(b) 1500
(c) 1700
(d) 1900
Q.40 :-   MIKE : OGMC :: CIAD : ?
(a) AJCT
(b) EGCB
(c) ENCF
(d) EICB
Q.41 :-   X और Y दोनों Z के बच्चे है यदि Z, X का पिता हो परन्तु Y, Z का पुत्र न हो तो Y और Z में क्या सम्बन्ध है?
(a) पुत्री तथा पिता
(b) बहन तथा भाई
(c) भतीजी तथा चाचा
(d) भांजी तथा मामा
Q.42 :-   अंग्रेजी वर्णमाला में आपके बाएं से 13वें अक्षर के बाएं तीसरा अक्षर कोनसा होगा?
(a) I
(b) J
(c) K
(d) P
Q.43 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में INFORM को JOGPSN लिखा जाता है तो HONOUR को कैसे लिखा जाएगा?
(a) IPOPVS
(b) IQOPVS
(c) IPPOVS
(d) IPOPUS
Q.44 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) निर्देश
(b) सलाह
(c) परामर्श
(d) सुझाव
Q.45 :-   मनुष्य : चलना :: मछली : ?
(a) तैरना
(b) खाना
(c) उड़ना
(d) दोड़ना
Q.46 :-   मानसिक दृढ़ता का केंद्र बिंदु क्या है?
(a) सकारात्मक सोच
(b) प्रभावी मस्तिष्क
(c) तनाव को समाप्त करना
(d) उपरोक्त सभी
Q.47 :-   निम्न में से किस कारण से व्यक्ति को अपने वातावरण व परिस्थितियों से समायोजन करना चाहिए?
(a) लोकप्रियता प्राप्त करने व सम्बन्ध अच्छे बनाने के लिए
(b) तनावमुक्त रहने के लिए
(c) स्वस्थ एवं सफल जीवन के लिए
(d) उपरोक्त सभी
Q.48 :-   भारत में साम्प्रदायिकता की समस्या कब से मोजूद है?
(a) प्राचीन काल से
(b) आधुनिक काल से
(c) मध्य काल से
(d) उपरोक्त में कोई नही
Q.49 :-   पुलिस थाने में निरुद्ध अथवा कारागार में निरुद्ध किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर जाँच किसके द्वारा की जायेगी?
(a) कारागार अधीक्षक द्वारा
(b) थाना प्रभारी द्वारा
(c) उस न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जिसकी अधिकारिता के क्षेत्र में उक्त अपराध हुआ है
(d) विवेचनाधिकारी द्वारा
Q.50 :-   रिजर्व पुलिस लाइन का भारसाधक होता है?
(a) उपनिरीक्षक
(b) रिजर्व निरीक्षक
(c) हेड कांस्टेबल
(d) उपरोक्त सभी
Change

Advertisement :