Forgot password?    Sign UP

UP Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सोर सेल को बनाने में किस तत्व का प्रयोग होता है?
(a) मैग्नीशियम
(b) सोडियम
(c) कैल्शियम
(d) सिलिकॉन
Q.2 :-   आकार के सन्दर्भ में वरुण हमारे सोर मंडल में ..................स्थान पर आता है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चोथा
Q.3 :-   प्रोटीन किससे पचते है?
(a) प्रोटिएस
(b) एमिलेस
(c) लाइपेस
(d) न्युक्लिअस
Q.4 :-   निम्नलिखित में से कोनसा तृतीय क्रियाकलाप है?
(a) खेती
(b) विनिर्माण
(c) डेयरिंग
(d) ट्रेंडिंग
Q.5 :-   निम्नलिखित रसायनों में किसका फल-पक्वन हेतु प्रयोग होता है?
(a) इथेफोन
(b) मिलेथीयोन
(c) आइसोप्रोटोन
(d) एट्राजीन
Q.6 :-   भारत के किस राज्य में प्रदेश राजमार्ग की लम्बाई सर्वाधिक है?
(a) उतर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Q.7 :-   किस मुगल बादशाह ने वर्ष 1526 में पानीपत की लड़ाई लड़ी थी?
(a) बाबर
(b) हुमायु
(c) अकबर
(d) ओरंगजेब
Q.8 :-   टोगिया रोपवानी कहा जाता है?
(a) वनरोपण प्रणाली को
(b) वृक्षारोपण तथा कृषि साथ-साथ
(c) प्रारम्भ के फसल का भी विकास हो
(d) उपरोक्त सभी
Q.9 :-   भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पांच अनुच्छेदो द्वारा प्रदान किया गया है वह है?
(a) अनुच्छेद 13-17
(b) अनुच्छेद 14-18
(c) अनुच्छेद 15-19
(d) अनुच्छेद 16-20
Q.10 :-   मानस राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) असम
(d) सिक्किम
Q.11 :-   ई-मेल का आविष्कार किसने किया?
(a) टीम बर्नर्स ली
(b) जेम्स गोसलिंग
(c) विन्टन सर्फ
(d) वी.ए.शिवा अय्यादुराई
Q.12 :-   भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम में किए गये थे?
(a) 17वें संशोधन द्वारा
(b) 24वें संशोधन द्वारा
(c) 42 संशोधन द्वारा
(d) 44 संशोधन द्वारा
Q.13 :-   कम्प्यूटर विज्ञान में एस.एम.टी.पी. का विस्तारित रूप क्या है?
(a) सिंपल मार्कअप ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(b) सिस्टम मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(c) सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(d) सिस्टम मेमोरी ट्रांसफर प्रोटोकॉल
Q.14 :-   मत देने का अधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार भारत में है एक----
(a) मोलिक अधिकार
(b) संवेधानिक अधिकार
(c) प्राकृतिक अधिकार
(d) वैधानिक अधिकार
Q.15 :-   निम्नलिखित में से किस भारत रत्न नही मिला है?
(a) मोरारजी देसाई
(b) मनमोहन सिंह
(c) राजीव गांधी
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
Q.16 :-   नीरव का संधि विच्छेद है?
(a) नि + रव
(b) निः +रव
(c) नी + रव
(d) नीः + रव
Q.17 :-   किस बोली का अन्य नाम ढूढाडी भी है?
(a) जयपुरी का
(b) मालवी का
(c) शोरसेनी का
(d) अवधि का
Q.18 :-   अंक (गोद) में सोने वाली स्त्री के लिए शब्द है----
(a) अंकशायी
(b) गोदभरी
(c) गोदस्पृहा
(d) अंकशायिनी
Q.19 :-   प्रसिद्ध कहानी हार की जीत के लेखक कोन है?
(a) बाबा भारती
(b) खड्ग सिंह
(c) सुदर्शन
(d) प्रेमचन्द्र
Q.20 :-   शर्म के मारे उससे देखा भी नही जाता उक्त वाक्य किस वाच्य का उदाहरण है?
(a) कृतवाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   वर्ग के द्वितीय व चतुर्थ वर्ण श्वास की मात्रा के आधार पर-----
(a) अल्पप्राण है
(b) महाप्राण है
(c) अघोष है
(d) सघोष है
Q.22 :-   जैसी बहे बयार पीठ दीजै , लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(a) समय का रुख देखकर काम करना चाहिए
(b) राजनीति में दल-बदल करते रहना चाहिए
(c) ऐसा काम करना चाहिए जिसमे संकट में न फँसा जाए
(d) पवन की तरह कभी शीतल और कभी उष्ण होना चाहिए
Q.23 :-   इन्द्र का पर्यायवाची नही है?
(a) अमरपति
(b) शक्र
(c) देवेश
(d) स्पृहा
Q.24 :-   आलंबन एवं उददीपन किसके भेद है?
(a) विभाव के
(b) अनुभाव के
(c) स्थायी भाव के
(d) संचारी भाव के
Q.25 :-   विशेषण के मूलतः कितने प्रकार है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.26 :-   मैथिलि बोली में रचना करने के कारण किसे मैथिल कोकिल कहा जाता है?
(a) मलिक मुहम्मद जायसी
(b) विद्यापति
(c) मुल्ला दाउद
(d) अमीर खुसरो
Q.27 :-   वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द का चयन करों?
(a) साधुवाद
(b) सांस्कृत्यायन
(c) मैथिलीशरण
(d) वाल्मीकि
Q.28 :-   लिंग-भेद के कारण किसमें रूपान्तर नही होता है?
(a) सर्वनाम
(b) संज्ञा
(c) विशेषण
(d) क्रिया
Q.29 :-   जहाँ किसी वस्तु अथवा व्यक्ति की योग्यता का वर्णन अत्यधिक बड़ा-चढ़ा कर किया जाता है तो वहाँ कोनसा अलंकार होता है?
(a) व्यतिरेक
(b) उत्प्रेक्षा
(c) प्रतीप
(d) अतिश्योक्ति
Q.30 :-   मुंशी प्रेमचन्द द्वारा सम्पादित मर्यादा पत्रिका थी?
(a) मासिक
(b) साप्ताहिक
(c) दैनिक
(d) त्रेमासिक
Q.31 :-   दो संख्याओं का म.स. 44 तथा ल.स. 264 है प्रथम संख्या को 2 से भाग देने पर भागफल 44 प्राप्त होता है दूसरी संख्या क्या है?
(a) 128
(b) 132
(c) 136
(d) 142
Q.32 :-   F : 216 :: L : ?
(a) 1723
(b) 1728
(c) 1700
(d) 1600
Q.33 :-   एक स्कुल में 1500 छात्र है उनमे से 44% लडकियों है प्रत्येक लडके की मासिक फीस 540 है और प्रत्येक लडकी की मासिक फीस लडके से 25% कम है लडकों और लडकियों की फीस योग क्या है?
(a) 720600
(b) 720800
(c) 720900
(d) 721000
Q.34 :-   कोई मूल राशि कितने प्रतिशत के साधारण ब्याज की दर पर 15 वर्ष में दोगुनी हो जायेगी?
(a) 6 सही 1/3%
(b) 6 सही 2/3%
(c) 6 सही 1/2%
(d) 6 सही 2/5%
Q.35 :-   यदि संख्या 48327*8 संख्या 11 से पुर्णतः विभाजित हो, तो लुप्त अंक होगा?
(a) 5
(b) 3
(c) 2
(d) 1
Q.36 :-   EIGK : EACY ::RVTY : ?
(a) RMPL
(b) RVSQ
(c) RNPM
(d) RWUY
Q.37 :-   ALLAHABAD के अक्षरों से कितने भिन्न शब्द बन सकते है?
(a) 7560
(b) 7555
(c) 7561
(d) 7562
Q.38 :-   दो छात्र एक परीक्षा में बैठे उनमे से एक ने दुसरे की तुलना में 9 अंक अधिक हासिल किये और उसके अंक उन दोनों के अंको के योग का 56% थे उन दोनों ने कितने अंक प्राप्त किये?
(a) 40 और 31
(b) 72 और 63
(c) 42 और 33
(d) 68 और 59
Q.39 :-   यदि एक लंबवृतीय बेलन के आयतन और उसके वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल का संख्यात्मक मान बराबर है तो उसकी त्रिज्या है ----
(a) 3 एकक
(b) 6 एकक
(c) 2 एकक
(d) 4 एकक
Q.40 :-   एक आयताकार मैदान की चोड़ाई तथा लम्बाई 3 : 4 के अनुपात में है उस मैदान का क्षेत्रफल 1/12 हैक्टेयर है तदनुसार उस मैदान की चोड़ाई कितनी है?
(a) 25 मी.
(b) 50 मी.
(c) 75 मी.
(d) 100 मी.
Q.41 :-   कानून तथा शान्ति-व्यवस्था को बनाये रखना किसकी जिम्मेदारी है?
(a) ग्राम-पंचायत
(b) उच्च न्यायालय
(c) राज्य सरकार
(d) केंद्र सरकार
Q.42 :-   यदि किसी स्थल पर दुर्घटना घट गई हो तो दुर्घटना स्थल पर पुलिस को सर्वप्रथम क्या व्यवस्था करनी चाहिए?
(a) शांति व्यवस्था बनाये रखना
(b) जीवित बचे लोगों के लिए कैम्प, भोजन, पानी दवाओं की व्यवस्था करना
(c) भीड़ व यातायात पर नियन्त्रण करना
(d) चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, गंभीर घायलों को अस्पताल पहचाना
Q.43 :-   जनहितवादी किस न्यायालय के समक्ष दायर की जा सकती है?
(a) उच्च न्यायालय
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   अक्षर ETPS के प्रत्येक अक्षरों को प्रत्येक शब्द में एक बार प्रयोग करते हुए P से शुरू होने वाला अंग्रेजी के कितने सार्थक शब्द बनेंगे?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.45 :-   एक शाम राजा ने सूर्य की और चलना शुरू किया थोड़ी दूर चलकर वह अपनी दायीं और घुमा और फिर अपनी दायीं और घुमा थोड़ी दूर चलकर वह फिर अपनी दायीं और घुमा उसका मुहं किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) उतर
Q.46 :-   यदि आसमान को जल कहा जाए, जल को हरा, हरा को हवा कहा जाए, हवा को नीला कहा जाए नीला को बादल का कहा जाए बादल को पीला कहा जाए और पीला को जमीन कहा जाए तो मछली कहाँ रहेगी?
(a) आसमान
(b) जल
(c) पीला
(d) हरा
Q.47 :-   शब्द तथा वाक्य में जो सम्बन्ध है वही सम्बन्ध किस जोड़ी में है?
(a) अक्षर तथा शब्द
(b) स्वर तथा व्यंजन
(c) मक्खी तथा छता
(d) गध तथा वाक्य
Q.48 :-   आप वहां पदस्थापित है वहां के आस-पास के छोटे-छोटे बच्चे स्कुल न जाकर रास्ते में जुआ खेलते है एवं सिगरेट पीते है तो आप क्या करेंगे?
(a) उन्हें अपने हाल पर छोड़ देंगे
(b) उनके माता-पिता को सूचित करेंगे
(c) बच्चों को स्कुल जाने के लिए प्रेरित एवं बड़े भाई की तरह उनके साथ पेश आयेगे
(d) ब व् स दोनों
Q.49 :-   स्वतन्त्रता के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का गठन कब हुआ?
(a) 28 दिसम्बर 1949
(b) 27 नवम्बर 1948
(c) 28 दिसम्बर 1947
(d) 28 मार्च 1949
Q.50 :-   पुलिस वारंट के बिना कब गिरफ्तार कर सकती है?
(a) जिसके विरुद्ध संज्ञेय अपराध करने की विश्वसनीय सुचना मिलती है
(b) जब कोई व्यक्ति पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में संज्ञेय अपराध करता है
(c) जब कोई व्यक्ति फरार अपराधी घोषित हो चूका है
(d) उपरोक्त सभी मामलों में
Change

Advertisement :