Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Gk in hindi


Read here Rajasthan GK Questions and questions details. Also you can read from here Rajasthan Current Affairs and download the Rajasthan GK PDF Files in hindi.

Advertisement :

Q.902 :  राजस्थान राज्य का कौनसा भौतिक प्रदेश टेथिस सागर का अवशेष है -?
(a) पूर्वी बेसिन प्रदेश
(b) पश्चिमी मरू प्रदेश
(c) दक्षिणी पूर्वी हाडौती पठार
(d) अरावली पहाडी प्रदेश
Answer : पश्चिमी मरू प्रदेश

Answer Details
Q.901 :  पश्चिमी राजस्थान को अरावली पर्वतमाला से पृथक करने वाली समवर्षा रेखा है ?
(a) 15 cm.
(b) 50 cm.
(c) 14 cm.
(d) 25 cm.
Answer : 50 cm.

Answer Details
Q.900 :   पवन की दिशा के समकोण पर बनने वाले बालूका स्तूप को कहा जाता है ?
(a) अवरोधी
(b) स्क्रव कापीस
(c) तारा
(d) अनुप्रस्थ
Answer : अनुप्रस्थ

Answer Details
Q.899 :   निम्न मे से आन्तरिक जल प्रवाह का उत्तम उदाहरण है ?
(a) डीडवाना
(b) नावां
(c) कुचामन
(d) सांभर
Answer : सांभर

Answer Details
Q.898 :  राजस्थान मे बरखान या अर्द्धचन्द्राकार बालूका स्तूप पाये जाते है ?
(a) भालेरी
(b) मेढा नदी घाटी
(c) सूरतगढ
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी

Answer Details
Q.897 :  पश्चिमी मरूस्थलीय भू-भाग मे जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 0 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत
Answer : 40 प्रतिशत

Answer Details
Q.896 :   निम्न मे से पश्चिमी मरू प्रदेश की लम्बाई है ?
(a) 300 km.
(b) 640 km.
(c) 170 km.
(d) इनमे से कोई नही
Answer : 640 km.

Answer Details
Q.895 :  निम्न मे से सामान्य ढाल से संबंधित सत्य कथन है ?
(a) उतर पश्चिम से दक्षिण पूर्व की ओर
(b) पूर्व से पश्चिम व उत्तर से दक्षिण की ओर
(c) दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर
(d) पश्चिम से पूर्व व दक्षिण से उत्तर की ओर
Answer : पूर्व से पश्चिम व उत्तर से दक्षिण की ओर

Answer Details
Q.894 :  राजस्थान मे पश्चिमी रेतीले मरूस्थल का कितना भाग बालुका स्तुपो से आच्छादित है ?
(a) 50 %
(b) 60 %
(c) 61.41 %
(d) 40 %
Answer : 60 %

Answer Details
Q.893 :  राजस्थान मे उदयपुर के *गिरवा* क्षेत्र की आकृति है ?
(a) थालीनुमा
(b) कीपनुमा
(c) तश्तरीनुमा
(d) जालनुमा
Answer : तश्तरीनुमा

Answer Details
66
67
68
69
70

Provide Comments :


Advertisement :