Forgot password?    Sign UP
World Disability Day 2025 : Fostering disability-inclusive societies for advancing social progress

World Disability Day 2025 : Fostering disability-inclusive societies for advancing social progress


Advertisement :

2025-12-07 : हाल ही में, 03 दिसम्बर के दिन दुनियाभर में विश्व विकलांग दिवस (World Disability Day 2025) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 03 दिसम्बर को विकलांग व्यक्तियों के प्रति करुणा, आत्म-सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन के उद्देश्य से मनाया जाता है। ध्यान दे की इस दिवस के लिए वार्षिक ऑब्जरवेशन की घोषणा यूनाइटेड नेशंस ने जनरल असेम्बली रेजोल्यूशन में वर्ष 1992 में की थी।

इस वर्ष इस दिवस की थीम - Fostering disability-inclusive societies for advancing social progress रखी गयी है। वर्तमान समय की बात करें तो दिव्यांगता को समाज में एक कलंक के तौर पर देखा जाता है। यह दिवस ऐसे में लोगों में दिव्यांगता मामले की समझ बढ़ाने, दिव्यांगजनों के सामाजिक सम्मान की स्थापना, उनके अधिकारों एवं कल्याण पर ध्यान केंद्रित कराने के उद्देश्यों हेतु बहुत ही अहम है।

इस बार भारत में राष्ट्रपति ने दिव्यांग सशक्तिकरण पुरस्कार दिए, और विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम, पहुंचनीयता ऑडिट और समावेशी नीतियों पर चर्चा हुई। यह दिवस UN की Disability Inclusion Strategy को मजबूत करता है, जो सुलभ शिक्षा, श्रम बाजार और सामाजिक सुरक्षा पर फोकस करता है।​

Provide Comments :


Advertisement :