Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Gk in hindi


Read here Rajasthan GK Questions and questions details. Also you can read from here Rajasthan Current Affairs and download the Rajasthan GK PDF Files in hindi.

Advertisement :

Q.932 :  राजस्थान राज्य के मरूस्थल के प्रसार को रोकने के लिए अपना सक्रीय योगदान देने वाला संस्थान है ?
(a) रीको
(b) काजरी
(c) आर. एफ. सी.
(d) राजसीको
Answer : काजरी

Answer Details
Q.931 :  निम्न मे से राजस्थान मे लाठी सीरीज क्षेत्र सम्बन्धित है ?
(a) गाय की नस्ल विशेष क्षेत्र से
(b) भूगर्भीय जल की चौड़ी पट्टी से
(c) इनमे से कोई नही
(d) भैस की नस्ल विशेष क्षेत्र से
Answer : भूगर्भीय जल की चौड़ी पट्टी से

Answer Details
Q.930 :  निम्न मे से पश्चिमी राजस्थान मे नहरो से सिंचित होने वाले जिले है ?
(a) हनुमानगढ,
(b) जैसलमेर
(c) बीकानेर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी

Answer Details
Q.929 :  निम्न मे से मरूस्थलीय जिलो मे जनसंख्या घनत्व ल्गभग कितना है ?
(a) 15 व्यक्ति प्रति वर्ग कि. मी.
(b) 100 व्यक्ति प्रति वर्ग कि. मी.
(c) 200 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.
(d) 10 व्यक्ति प्रति वर्ग कि. मी.
Answer : 100 व्यक्ति प्रति वर्ग कि. मी.

Answer Details
Q.928 :  राजस्थान मे अनुप्रस्थ बालुका स्तूपो का सर्वाधिक विस्तार है ?
(a) बाड़्मेर
(b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) चुरू
Answer : बाड़्मेर

Answer Details
Q.927 :  निम्न मे से राजस्थान मे सर्वाधिक व्यर्थ भूमि किस जिले मे है ?
(a) बाड़मेर
(b) चुरू
(c) जैसलमेर
(d) जोधपुर
Answer : जैसलमेर

Answer Details
Q.926 :  निम्न मे से जालौर क्षेत्र मे स्थित है ?
(a) इसराना भाखर
(b) झारोल
(c) रोजा भाखर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी

Answer Details
Q.925 :  निम्न मे से राजस्थान मे त्रिकुट पहाडी पर स्थित किला है ?
(a) मेहरानगढ किला
(b) जैसलमेर किला
(c) तारागड़ढ किला
(d) इनमे से कोई नही
Answer : जैसलमेर किला

Answer Details
Q.924 :  निम्न मे से छप्पन की पहाडियॉ स्थित है ?
(a) प्रतापगढ
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) जालौर
Answer : बाड़मेर

Answer Details
Q.923 :  बाड़मेर मे स्थित गोलाकार पहाडियो को कहा जाता है ?
(a) त्रिकुट पहाडी
(b) मेरवाड़ा पहाडी
(c) नाकोड़ा पर्वत
(d) मालाणी पर्वत
Answer : नाकोड़ा पर्वत

Answer Details
63
64
65
66
67

Provide Comments :


Advertisement :