Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Gk in hindi


Read here Rajasthan GK Questions and questions details. Also you can read from here Rajasthan Current Affairs and download the Rajasthan GK PDF Files in hindi.

Advertisement :

Q.972 :  जार्ज थॉमस द्वारा सन्‌ 1800 ई. में राजस्थान के लिए क्या नाम दिया गया ?
(a) रायथान
(b) राजपूताना
(c) राजस्थान
(d) मरू क्षेत्र
Answer : राजपूताना

Answer Details
Q.971 :  "Central and Western Rajpoot States of India " पुस्तक का अन्य प्रसिद्ध नाम क्या है ?
(a) मिलीट्री मेमोयर्स ऑफ जार्ज टॉमस
(b) एनल्स एण्ड़ एन्टीक्विटीज ऑफ राजस्थान
(c) लिंग्विस्टिक सर्वे ऑफ इंड़िया
(d) ट्रेवल्स इन द मुगल अम्पायर
Answer : एनल्स एण्ड़ एन्टीक्विटीज ऑफ राजस्थान

Answer Details
Q.970 :   निम्न मे से राज्य के तेंतिसवे जिले प्रतापगढ का गठन कब हुआ ?
(a) 26 जनवरी 2008
(b) 11 फरवरी 2008
(c) 31 मार्च 2008
(d) 1 जनवरी 2009
Answer : 26 जनवरी 2008

Answer Details
Q.969 :  स्वतंत्रता के समय राजस्थान मे कितने ठिकाने एवं र्रियासते थी ?
(a) 18 रियास्ते, 3 ठिकाने
(b) 19 रियास्ते, 3 ठिकाने
(c) 22 रियासते & अजमेर मेरवाड़ा का केन्द्रशासित प्रदेश
(d) 19 रियास्ते, 3 ठिकाने एवं अजमेर मेरवाड़ा का केन्द्रशासित प्रदेश
Answer : 19 रियास्ते, 3 ठिकाने

Answer Details
Q.968 :  स्वतंत्रता के पश्चात्‌ राजस्थान के पहले एवं एकमात्र प्रधानमंत्री बनाये गये ?
(a) सवाई मानसिंह
(b) जय नारायण व्यास
(c) हीरालाल शास्त्री
(d) हरिभाऊ उपाध्याय
Answer : हीरालाल शास्त्री

Answer Details
Q.967 :  स्वतंत्रता के समय अजमेर-मेरवाडा क्षेत्र पर किसका शासन था ?
(a) राठौड़ वंश का
(b) अंग्रेज सरकार का
(c) कछवाह वंश का
(d) चौहान वंश का
Answer : अंग्रेज सरकार का

Answer Details
Q.966 :  निम्न मे से अजमेर मेरवाड़ा के प्रथम एवं एकमात्र मुख्यमन्त्री थे ?
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) हरिभाऊ उपाध्याय
(c) गोकुललाल असावा
(d) इनमे से कोइ नही
Answer : हरिभाऊ उपाध्याय

Answer Details
Q.965 :  राजस्थान को मुख्य रूप से कितने भौतिक विभागो मे विभाजित किया गया है ?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 4
Answer : 4

Answer Details
Q.964 :  क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश मे स्थान है ?
(a) 1st
(b) 2nd
(c) 3rd
(d) 4th
Answer : 1st

Answer Details
Q.963 :  निम्न मे से अरावली पर्वत्तमाला का सर्वाधिक मह्त्व है ?
(a) यह पश्चिमी मरूस्थल के प्रसार को दक्षिण पूर्वी जिलो मे होने से रोकती है
(b) यहॉ दुर्लभ वन्य जीव एवं वनपतियॉ पाई जाती है
(c) इसमे अत्यधिक मात्रा मे खनिज पाये जाते है
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी

Answer Details
59
60
61
62
63

Provide Comments :


Advertisement :