Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Gk in hindi


Read here Rajasthan GK Questions and questions details. Also you can read from here Rajasthan Current Affairs and download the Rajasthan GK PDF Files in hindi.

Advertisement :

Q.62 :  जोधपुर राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(a) राव बीका ने
(b) राव जोधा ने
(c) रायसिंह ने
(d) रणमल ने
Answer : राव जोधा ने

Answer Details
Q.61 :  जोधपुर राज्य की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1445 ई. में
(b) 1459 ई. में
(c) 1454 ई. में
(d) 1440 ई. में
Answer : 1459 ई. में

Answer Details
Q.60 :  बीकानेर राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(a) रायसिंह
(b) भारमल ने
(c) बीका ने
(d) जोधा ने
Answer : बीका ने

Answer Details
Q.59 :  किस तिथि को हुरड़ा सम्मेलन हुआ था ?
(a) 30 जनवरी, 1745
(b) 16 जुलाई, 1734
(c) 12 सितम्बर, 1740
(d) 14 अगस्त, 1745
Answer : 16 जुलाई, 1734

Answer Details
Q.58 :  किस राज्य ने सबसे पहले मुगलों के सामने समर्पण और उनका सहयोग किया ?
(a) बीकानेर
(b) झालावाड़
(c) आमेर
(d) मेवाड़
Answer : आमेर

Answer Details
Q.57 :  मेवाड़ के किस शासक को भीष्म पितामह कहॉं जाता हैं ?
(a) राणा सॉंगा को
(b) चूड़ा को
(c) राणा कुम्भा को
(d) राणा हमीर को
Answer : चूड़ा को

Answer Details
Q.56 :  "वंश भास्कर" कृति किस कवि की हैं ?
(a) रसखान
(b) नैणसी
(c) चन्दरबरदाई
(d) सूर्यमल्ल मिश्रण
Answer : सूर्यमल्ल मिश्रण

Answer Details
Q.55 :  चित्तौड़गढ़ के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) बप्पा रावल ने
(b) चित्रांगद ने
(c) राणा सॉंगा ने
(d) राणा कुम्भा ने
Answer : चित्रांगद ने

Answer Details
Q.54 :  राजस्थान का कौन-सा शिलालेख विश्व का सबसे बड़ा शिलालेख हैं ?
(a) कीर्ति स्तम्भ
(b) राज प्रशस्ति
(c) विजय स्तम्भ
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : राज प्रशस्ति

Answer Details
Q.53 :  राजस्थान में किस नदी के किनारे पर कालीबंगा के अवशेष मिले हैं ?
(a) बनास
(b) घग्घर
(c) चम्बल
(d) लूनी
Answer : घग्घर

Answer Details
150
151
152
153
154

Provide Comments :


Advertisement :