Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Gk in hindi


Read here Rajasthan GK Questions and questions details. Also you can read from here Rajasthan Current Affairs and download the Rajasthan GK PDF Files in hindi.

Advertisement :

Q.472 :  निम्न मे से राजस्थान राज्य के किस जिले को अन्न का कटोरा कहते है ?
(a) हनुमानगढ
(b) झालावाड़
(c) पाली
(d) श्रीगंगानगर
Answer : श्रीगंगानगर

Answer Details
Q.471 :  निम्न मे से राजस्थान राज्य का सबसे गरम जिला है ?
(a) बाडमेर
(b) चूरू
(c) जैसलमेर
(d) बीकानेर
Answer : चूरू

Answer Details
Q.470 :  निम्न मे से राजस्थान राज्य का सबसे पूर्वी जिला है ?
(a) भरतपुर
(b) जैसलमेर
(c) धौलपुर
(d) सवाई माधोपुर
Answer : धौलपुर

Answer Details
Q.469 :  निम्न मे से राजस्थान राज्य की सबसे पुरानी डेयरी पद्‌मा डेयरी किस जिले मे स्थित है ?
(a) भरतपुर
(b) अजमेर
(c) श्रीगंगानगर
(d) जयपुर
Answer : अजमेर

Answer Details
Q.468 :  निम्न मे से कचरे से बिजली बनाने का प्रथम कारखाना राजस्थान मे कहा लगाया गया है ?
(a) बॉरा
(b) कोटा
(c) पदमपुर ( गंगानगर)
(d) उदयपुर
Answer : पदमपुर ( गंगानगर)

Answer Details
Q.467 :  निम्न मे से राजस्थान राज्य मे कहॉ पर दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र सौर ऊर्जा से संचालित किया जाता है ?
(a) कोटा
(b) रावतभाटा
(c) तिलवाडा
(d) जैसलमेर
Answer : रावतभाटा

Answer Details
Q.466 :  निम्न मे से दीनबन्धु मॉडल का संबंध है ?
(a) पवन ऊर्जा से
(b) बायोगैस ऊर्जा से
(c) सौर ऊर्जा से
(d) इनमे से कोई नही
Answer : बायोगैस ऊर्जा से

Answer Details
Q.465 :   राजस्थान राज्य मे उर्जाक्रत कुओ की सबसे अधिक संख्या वाला जिला है ?
(a) अलवर
(b) जयपुर
(c) भरतपुर
(d) करौली
Answer : जयपुर

Answer Details
Q.464 :  निम्न मे से राजस्थान राज्य की इकाई ऑयल इंडिया का कार्यालय स्थित है ?
(a) नागौर
(b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) बीकनेर
Answer : बीकनेर

Answer Details
Q.463 :   निम्न मे से नैवेली लिग्नइट कॉरपोरेशन द्व्वारा राजस्थान मे स्थापित परियोजना है ?
(a) सूरतगढ तापीय परियोजना
(b) धौलपुर नेप्था आधारित योजना
(c) बरसिंहसर ताप परियोजना
(d) रामगढ गैस तापीय योजना
Answer : बरसिंहसर ताप परियोजना

Answer Details
109
110
111
112
113

Provide Comments :


Advertisement :