Forgot password?    Sign UP

CG State GK in hindi - Questions & Answers


Read here CG GK Questions and questions details. Also you can read from here CG Current Affairs and download the CG GK PDF Files in hindi.

Advertisement :

Q.135 :  रोहिया व रोठैल किस जनजाति की उपजाति है ?
(a) कंवार
(b) सहरिया
(c) गोंड
(d) कोल
Answer : कोल

Answer Details
Q.134 :  छत्तीसगढ़ में किस जनजाति की पंचायत को "गोहिया" कहा जाता है ?
(a) भूमिया
(b) कोल
(c) खैरवार
(d) मारिया
Answer : कोल

Answer Details
Q.133 :  निम्न में से कौन-सा हिन्दी साहित्यकार छत्तीसगढ़ राज्य का नहीं है ?
(a) पं. मुकुटधर पाण्डेय
(b) श्रीकांत वर्मा
(c) अमृतलाला नागर
(d) अशोक वाजपेयी
Answer : अमृतलाला नागर

Answer Details
Q.132 :  छत्तीसगढ़ में किस नृत्य-शैली जिसमें महिलाएं जल से भरा पात्र अपने सिर पर रखकर नृत्य करती है ?
(a) सुराही
(b) लोटा
(c) थीली
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : लोटा

Answer Details
Q.131 :  दण्डकारण्य उच्चभूमि अवस्थित है ?
(a) सोन घाटी के दक्षिण में
(b) ओदावरी घाटी के दक्षिण में
(c) महानदी घाटी के दक्षिण में
(d) नर्मदा घाटी के दक्षिण में
Answer : महानदी घाटी के दक्षिण में

Answer Details
Q.130 :  क्षेत्रफल के अनुसार राज्य का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
(a) सरगुजा
(b) दंतेवाड़ा
(c) दुर्ग
(d) रायपुर
Answer : सरगुजा

Answer Details
Q.129 :  निम्नलिखित में से हिन्दी फिल्म का कौनसा गीत छत्तीसगढ़ के एक लोकगीत पर आधारित है ?
(a) कजरा रे, कजरा रे
(b) ताल मिले नदी के जल में
(c) ससुराल गेंदाफूल
(d) चलत मुसाफिर मोह लोयो रे
Answer : ससुराल गेंदाफूल

Answer Details
Q.128 :  निम्न में से कौन-सा संत छत्तीसगढ़ राज्य का है ?
(a) परशुराम रामनामी
(b) महर्षि महेश योगी
(c) वल्लभाचार्य
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी

Answer Details
Q.127 :  छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के किस आदिवासी समुदाय के अधिकांश लोगों ने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया है ?
(a) भैना
(b) पारधी
(c) ओरांव
(d) कोरकू
Answer : ओरांव

Answer Details
Q.126 :  छत्तीसगढ़ राज्य का का कौन-सा तीर्थ स्थान महानदी, शिवनाथ व जोंक नदियों के संगम पर है ?
(a) दमखेड़ा
(b) शिवरीनारायण
(c) चम्पारण
(d) राजिम
Answer : शिवरीनारायण

Answer Details
28
29
30
31
32

Provide Comments :


Advertisement :