Forgot password?    Sign UP

SSC Stenographer Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) रोना - हंसना
(b) ऊपर - नीचे
(c) बढाना - घटाना
(d) चलना - दोड़ना
Q.2 :-   भविष्यवाणी : भविष्य :: अफ़सोस : ?
(a) भूतकाल
(b) वर्तमान
(c) समय
(d) पाप
Q.3 :-   826, 480, 346, 134, ?
(a) 83
(b) 61
(c) 126
(d) 212
Q.4 :-   AN, ET, VY, ?, CH
(a) AL
(b) UL
(c) AM
(d) UM
Q.5 :-   यदि 14#13 = 9 तथा 27#36 = 18 हो तो 46#31 = ?
(a) 11
(b) 17
(c) 14
(d) 18
Q.6 :-   1.पेड़, 2.पुस्तक, 3.कागज, 4.जिल्दसाजी
(a) 2,1, 3, 4
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 1, 3, 2, 4
Q.7 :-   निम्नलिखित विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता है? PERFORMANCE
(a) FORM
(b) ROMANCE
(c) DIME
(d) ROME
Q.8 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) DG
(b) LP
(c) WZ
(d) TW
Q.9 :-   A, B से 2 वर्ष बड़ा है B, C से 5 वर्ष छोटा है C, D से 3 वर्ष बड़ा है D, E से 6 वर्ष छोटा है सबसे बड़ा कोन है?
(a) B
(b) D
(c) C
(d) E
Q.10 :-   7 : 50 :: 11 : ?
(a) 120
(b) 122
(c) 121
(d) 131
Q.11 :-   16, 17, 25, 52, 116, ?
(a) 225
(b) 219
(c) 263
(d) 241
Q.12 :-   यदि P का अर्थ +, Q का अर्थ -, R का अर्थ ÷ तथा S का अर्थ x हो तो निम्न में से कोनसा समीकरण सही है?
(a) 14 R 7 S 6 P 4 Q 3 = 11
(b) 9 S 8 P 6 R 4 S 8 = 80
(c) 3 S 6 P 2 Q 3 R 6 = 35/2
(d) 11 R 12 S 48 P 10 Q 6 = 48
Q.13 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) हैंगर : हवाई जहाज
(b) यार्ड : ट्रेन
(c) डिपो : बस
(d) स्कूटर : गैराज
Q.14 :-   84, 42, 28, 21, ?
(a) 10.5
(b) 16.8
(c) 18.4
(d) 19.6
Q.15 :-   व्यवसायी : लाभ :: ? : ?
(a) चिकित्सक : मरीज
(b) कर्मचारी : वेतन
(c) पुलिस : अपराधी
(d) न्यायालय : न्यायाधीश
Q.16 :-   1.Racing 2.Rowing 3.Risking 4.Ranking 5.Rigging
(a) 41352
(b) 14352
(c) 14532
(d) 41532
Q.17 :-   निम्नलिखित में से कोन भारत में एक लघु-उद्योग नही है?
(a) चीनी उद्योग
(b) कपड़ा उद्योग
(c) पेट्रोलियम उद्योग
(d) हथकरघा उद्योग
Q.18 :-   सूर्य के चारों और घुमने वाले पृथ्वी के लिए कोनसा बल जिम्मेदार है?
(a) चुम्बकीय बल
(b) विधुत चुम्बकीय बल
(c) अनुधेर्य बल
(d) गुरुत्वाकर्षण बल
Q.19 :-   लाइफ डिवाइन पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) जवाहर लाल नेहरु
(c) अरविंद घोष
(d) मुल्कराज आनंद
Q.20 :-   भारत में ज्वालामुखी विस्फोटो से निम्नलिखित में से क्या बना है?
(a) हिमालय
(b) दक्कन का पठार
(c) लक्षद्वीप द्वीप समूह
(d) पश्चिमी मैट
Q.21 :-   निम्न में से कोनसी गैस वायु प्रदूषक नही है?
(a) सल्फर ऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(c) हाइड्रोकार्बन
(d) धुआँ
Q.22 :-   राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसे सम्बोधित कर देता है?
(a) उपराष्ट्रपती
(b) प्रधानमंत्री
(c) अध्यक्ष, लोक सभा
(d) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
Q.23 :-   एसएमपीएस का पूरा नाम क्या है?
(a) स्विच मोड बिजली की आपूर्ति
(b) सिंपल मोड बिजली की आपूर्ति
(c) भंडारण मोड बिजली की आपूर्ति
(d) भंडारण मोड बिजली की कमी
Q.24 :-   एन इन्क्वायरी इनटू द नेचर एंड काजेज ऑफ़ द वेल्थ ऑफ़ नेशन पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कोन है?
(a) मार्शल
(b) पीगू
(c) ग्रेशम
(d) एडम स्मिथ
Q.25 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एंजाइम लार में पाया जाता है?
(a) लैक्टेज
(b) डायेस्टेज
(c) सुक्रेज
(d) टायलीन
Q.26 :-   भीमबेटका गुफा किस राज्य में है?
(a) तेलंगाना
(b) कर्नाटक
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश
Q.27 :-   सूफी सम्प्रदाय मूलतः निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
(a) जैन धर्म
(b) हिंदू धर्म
(c) इस्लाम
(d) बोद्ध धर्म
Q.28 :-   ऑटोमोबाइल से उत्सर्जित सबसे खतरनाक धातु प्रदूषक कोनसा है?
(a) लोहा
(b) कैडमियम
(c) सीसा
(d) पारा
Q.29 :-   राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1885
(b) 1889
(c) 1895
(d) 1900
Q.30 :-   आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?
(a) अनुरूप गणना पद्धति
(b) दशमलव अंक पद्धति
(c) द्विधारी अंक पद्धति
(d) कोई भी विकल्प सही नही है
Q.31 :-   भारत में शहरी क्षेत्रों में प्रति दिन प्रति व्यक्ति आवश्यक स्वीकृति ओसत कैलोरी कितनी है?
(a) 2100 कैलोरी
(b) 2200 कैलोरी
(c) 2300 कैलोरी
(d) 2400 कैलोरी
Q.32 :-   एक बैरल में लगभग कितने लीटर होते है?
(a) 190 लीटर
(b) 109 लीटर
(c) 159 लीटर
(d) 169 लीटर
Q.33 :-   महाकव्य महाभारत में कितने अध्याय है?
(a) 15
(b) 21
(c) 18
(d) 24
Q.34 :-   Select the one which best expresses the same sentence in passive/active voice, Who teacher you english?
(a) do you know who teacher you english
(b) english is taught by who
(c) by whom are you taught english
(d) who taught you english
Q.35 :-   No sooner (do the phone ring) that he was out of home.
(a) did the phone rang
(b) did the phone rings
(c) did the phone ring
(d) no improvement
Q.36 :-   Choose the correct alternative out of four. The specialist ..............you want to meet is available only on thursdays.
(a) whose
(b) who
(c) which
(d) whom
Q.37 :-   Will you lend me few rupees in this hour of need?
(a) borrow me a few rupees
(b) lend me a few rupees
(c) lend me any rupees
(d) no improvement
Q.38 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Few media channels always show spurious news to get instant publicity.
(a) truthful
(b) authentic
(c) credible
(d) original
Q.39 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Potent
(a) inefficient
(b) soft
(c) fragile
(d) weak
Q.40 :-   Choose the correct alternative out of four, It is .............for people with breathing problems to avoid polluted areas.
(a) good
(b) tired
(c) advisable
(d) nice
Q.41 :-   A lot of bloodshed could have been saved, had the administration taken timely action.
(a) protected
(b) prevented
(c) eschewed
(d) no improvement
Q.42 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Unaccompanied
(a) chorus
(b) team
(c) cluster
(d) solo
Q.43 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Far-fetched
(a) believable
(b) unbelievable
(c) besieged
(d) benighted
Q.44 :-   We look forward very much to meeting you again and to meeting your son with.
(a) meeting your son too
(b) meeting your son as well
(c) meeting your son along
(d) no improvement
Q.45 :-   The number of residents who has been residing in green park is quite small.
(a) who have been residing
(b) who will be residing
(c) who shall be residing
(d) no improvement
Q.46 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Guileful
(a) hoax
(b) dodgy
(c) coax
(d) sacrilege
Q.47 :-   Choose the correct alternative out of four. RBI directed banks to ..................ATM charges on all transactions till december 30.
(a) waive
(b) revenue
(c) surrendered
(d) yield
Q.48 :-   The country`s inflation slipped unexpected last month.
(a) with no expectations
(b) unexpectedly
(c) expected not
(d) no improvement
Q.49 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Which of the following option is the antonym of the words Ignorant and unaware?
(a) insensible
(b) competent
(c) shallow
(d) unread
Q.50 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Fickle
(a) unstable
(b) stable
(c) voluminous
(d) meager
Change

Advertisement :