Forgot password?    Sign UP

SSC CPO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   मै 12 किमी उतर की और चलता हु और फिर 10 किमी पूरब की और चलता हूँ और फिर 12 किमी दक्षिण की और चलता हु में प्रारम्भिक स्थल से कितनी दूर है?
(a) 34 किमी
(b) 24 किमी
(c) 22 किमी
(d) 10 किमी
Q.2 :-   निम्नलिखित में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 625
(b) 50625
(c) 225
(d) 3375
Q.3 :-   यदि तारा को ग्रह, ग्रह को उपग्रह, उपग्रह को आकाशगंगा तथा आकाशगंगा को धूमकेतु कहा जाए तो पृथ्वी किस वर्ग में होगी?
(a) आकाशगंगा
(b) धूमकेतु
(c) उपग्रह
(d) ग्रह
Q.4 :-   √AFI = M : √ADD = L: √ABA = ?
(a) I
(b) K
(c) N
(d) O
Q.5 :-   1.साप्ताहिक 2.दैनिक 3.मासिक 4.पाक्षिक 5.द्विमासिक
(a) 14325
(b) 21435
(c) 41325
(d) 52341
Q.6 :-   निम्न प्रश्न में विषम को ज्ञात कीजिए?
(a) कैप्टन-टीम
(b) बॉस-गेंग
(c) प्रधानमंत्री-कैबिनेट
(d) कलाकार-टुप
Q.7 :-   यदि किसी कोड में CUT को STB और BITE को DSHA लिखा जाता है तो DROPS को कैसे लिखा जाएगा?
(a) TONQC
(b) RONQC
(c) ROPQC
(d) RONNC
Q.8 :-   निम्न प्रश्न में विषम को ज्ञात कीजिए?
(a) 500
(b) 413
(c) 112
(d) 433
Q.9 :-   BXZXFHVTJ ???
(a) LRP
(b) LPR
(c) LRQ
(d) KRP
Q.10 :-   _b_baaabb_a__bb_a_
(a) abbaab
(b) ababbaa
(c) babaaba
(d) baabaab
Q.11 :-   ABD , EFH, IJL, ?
(a) OPQ
(b) SPQ
(c) UPQ
(d) MNP
Q.12 :-   1331, 729, 343, 125, ?
(a) 27
(b) 64
(c) 216
(d) 512
Q.13 :-   में 5 किमी पूर्व की और जाता है और दाई तरफ मुड़कर 8 किमी जाता हूँ और पुनः बाई तरफ मुड़कर 5 किमी जाता हु और उसके बाद में बाई तरफ मुड़कर 8 किमी जाता है पहले शुरू किए गये स्थान से में कितनी दुरी पर हु?
(a) 13 किमी
(b) 10 किमी
(c) 7 किमी
(d) 6 किमी
Q.14 :-   साम्यावस्था उत्पाद का निर्धारण किससे किया जाता है?
(a) पूर्ण परिवर्ती लागत और सीमांत राजस्व के बीच समानता
(b) सीमांत लागत और सीमांत राजस्व के बीच समानता
(c) ओसत लागत और ओसत राजस्व के बीच संता
(d) पूर्ण लागत और पूर्ण राजस्व के बीच समानता
Q.15 :-   चूड़ी के कहाँ तक पहुचने पर उसका निरसन होता है?
(a) निरसन बिंदु
(b) त्रुटी बिंदु
(c) आभासी बिंदु
(d) लक्ष्य बिंदु
Q.16 :-   संसार की छत किसे कहते है?
(a) इंडिया स्थल
(b) कंचनजंघा
(c) पामीर नॉट
(d) इंदिरा कोल
Q.17 :-   किस टीम ने रणजी-ट्रोफी 2017-18 जीती?
(a) विदर्भ
(b) पंजाब
(c) दिल्ली
(d) रेलवे
Q.18 :-   कोनसा मेघ वायुमंडल में सर्वाधिक ऊंचाई पर निर्मित होता है?
(a) पक्षाभ मेघ
(b) स्तरी मेघ
(c) कपासी मेघ
(d) वर्ष स्तरी मेघ
Q.19 :-   निम्नलिखित में से कोन सामान्य ताप पर द्रव है?
(a) सीसा
(b) पारा
(c) निकेल
(d) टिन
Q.20 :-   सैडलर आयोग का सम्बन्ध किससे था?
(a) न्याय
(b) रजस्व प्रशासन
(c) शिक्षा
(d) पुलिस प्रशासन
Q.21 :-   किस रेडियोएक्टिव तत्व का नाम उसके खोजकर्ता के देश के नाम पर रखा गया है?
(a) रेडियम
(b) युरेनियम
(c) पोलोनियम
(d) पेलेडियम
Q.22 :-   कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षतियों का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में है?
(a) शिलालेख I
(b) शिलालेख II
(c) शिलालेख XII
(d) शिलालेख XIII
Q.23 :-   हाइड्रोजन से भरा हुआ गुब्बारा पृथ्वी की सतह से छोड़ा जाता है वायुमंडल में ऊंचाई पर जाने से -----
(a) गुब्बारे के आमाप में कमी आएगी
(b) गुब्बारा चपटा होकर चक्रीय प्रकार के आकार में आएगा
(c) गुब्बारे के आमाप में वृद्धि होगी
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   भारत सरकार ने फरवरी 2018 में सूचकांक क्रिसिडेम्स लांच किया इसका सम्बन्ध किससे है?
(a) सॉफ्टवेयर कंपनी
(b) सूक्ष्म एवं लघु उधम
(c) खनन उद्योग
(d) तेलशोधन उद्योग
Q.25 :-   गर्म रुधिर वाले जन्तु वे होते है जो अपने शरीर के तापक्रम को ----
(a) वातावरण के तापक्रम से नीचा रखता है
(b) वातावरण के तापक्रम से ऊंचा रहता है
(c) सर्वदा एक सा बनाये रखते है
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.26 :-   एक वस्तु 9549 में बेचने पर 55% की हानि हुई इस वस्तु की लागत कीमत क्या थी?
(a) 21200
(b) 21220
(c) 20000
(d) 25000
Q.27 :-   एक वर्गाकार खेत को 135 प्रति हेक्टर की दर से जुताई करने पर 1215 लागत आती है इस खेत के चारों और 0.75 प्रति मी की दर से बाड़ लगाने की लागत होगी?
(a) 360
(b) 810
(c) 900
(d) 1800
Q.28 :-   8040 का 23% + 545 का 42% = 3000 का ? %
(a) 56.17
(b) 63.54
(c) 69.27
(d) 71.04
Q.29 :-   एक त्रिभुज के कोण (x + 5)° , (2x - 3)° और (3x + 4) है x का मान है?
(a) 30
(b) 31
(c) 29
(d) 28
Q.30 :-   विवाह के समय एक आदमी अपनी पत्नी से 6 वर्ष बडा था, परन्तु विवाह के 12 बाद उसकी आयु अपनी की आयु से 6/5 गुनी थी तो विवाह के समय दोनों की आयु क्या थी?
(a) 24 वर्ष , 18 वर्ष
(b) 26 वर्ष , 20 वर्ष
(c) 27 वर्ष , 21 वर्ष
(d) 21 वर्ष , 15 वर्ष
Q.31 :-   कोई व्यापरी अपनी चीजों पर क्रयमूल्य से 20% अधिक मूल्य अंकित करता है वह अपने ग्राहकों को इस अंकित मूल्य पर 8% का बट्टा देता है उसके लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 12%
(b) 10.4%
(c) 8.6%
(d) 8.2%
Q.32 :-   किसी विद्यार्थी को 6 विषयों में प्राप्त हुए ओसत अंक 88 है बाद में सत्यापन करने से यह पता चला की एक विषय में उसके अंक को गलती से 68 के स्थान पर 86 लिख दिया जाता है उसके बाद प्राप्त अंको का सही ओसत है?
(a) 87
(b) 85
(c) 84
(d) 86
Q.33 :-   किसी कार्यशाला में श्रमिकों का मासिक ओसत वेतन 8500 है यदि 7 तकनिकी विशेषज्ञों का मासिक ओसत 10000 हो और शेष श्रमिकों का मासिक ओसत वेतन 7800 हो तो कार्यशाला में कार्यरत श्रमिकों की कुल संख्या है?
(a) 18
(b) 25
(c) 20
(d) 22
Q.34 :-   यदि एक घन का प्रत्येक सिरा 50% बड़ा कर दिया जाए तो उसकी सतह का क्षेत्रफल कितने प्रतिशत बढ़ जाएगा?
(a) 150%
(b) 75%
(c) 125%
(d) 100%
Q.35 :-   - 7m - [3n - {8m - (4n - 10m)}] का सरलीकृत रूप होगा?
(a) 11m - 7n
(b) 11n - 7m
(c) 13n - 11m
(d) 11m - 5n
Q.36 :-   एक आयत की लम्बाई और चोड़ाई दुगुनी कर दी गई है क्षेत्रफल में प्रतिशत वृद्धि होगी?
(a) 150%
(b) 200%
(c) 300%
(d) 400%
Q.37 :-   दो वृत्त एक-दुसरें को आंतरिक रूप से स्पर्श करते है जिनकी त्रिज्याए 4 सेमी, 6 सेमी हिया ब्राह्य वृत्त का अधिकतम जीवा की लम्बाई जो अंत वृत्त का बाहर है क्या है?
(a) 4√2 सेमी
(b) 4√3 सेमी
(c) 6√3 सेमी
(d) 8√2 सेमी
Q.38 :-   खुदरा व्यापारी को माल बेचते समय, एक कंपनी अपने उत्पादों के अंकित मूल्य पर 30 % की छुट देता है यदि खुदरा व्यापारी उन उत्पादों को अंकित मूल्य पर बेचे तो उसका लाभ होगा?
(a) 30%
(b) 42 सही 1/7 %
(c) 42 सही 6/7 %
(d) 40 %
Q.39 :-   Those who pass through this gate without permission will be prosecuted.
(a) by passers
(b) tresspasssers
(c) culprits
(d) absconders
Q.40 :-   Find the correctly spelt word:
(a) zenophobia
(b) zenofobia
(c) xenophobia
(d) xenofobia
Q.41 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Hesitant
(a) antagonistic
(b) grumbling
(c) contradict
(d) undecided
Q.42 :-   Choose one which can be substituted for the given word; Loss of memory
(a) ambrosia
(b) amnesia
(c) insomnia
(d) forgetting
Q.43 :-   There is plently of time catch the train.
(a) reach
(b) get
(c) hold
(d) no improvement
Q.44 :-   A person who enters without any invitation.
(a) thief
(b) burglar
(c) vandal
(d) intruder
Q.45 :-   They continued to work in the field despite of the heavy rains.
(a) inspite the heavy rains
(b) although heavily rains
(c) even though it rained heavily
(d) no improvement
Q.46 :-   A man who hates marriage
(a) polyandrist
(b) bigot
(c) misogamist
(d) widower
Q.47 :-   She had no difficulty to settle down to her new life in the city.
(a) in setting gown
(b) for setting down
(c) to setting down
(d) no improvement
Q.48 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Decision that cannot be taken back.
(a) irrevocable
(b) order
(c) brief
(d) rigid
Q.49 :-   Citizens should be prohibited to smoke in public places.
(a) for smoking
(b) against smoking
(c) from smoking
(d) no improvement
Q.50 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : A general pardon of offenders.
(a) parley
(b) amnesty
(c) parole
(d) acquittal
Change

Advertisement :