Forgot password?    Sign UP

SSC CPO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   4, 6, 8, 12, 14, 18, 20, 24, 30, ?, ?
(a) 32, 34
(b) 34, 36
(c) 32, 38
(d) 32, 33
Q.2 :-   DEF : EFD :: FGH : ?
(a) FHG
(b) HGF
(c) HFG
(d) GHF
Q.3 :-   यदि T का अर्थ है x, U का अर्थ है -, V का अर्थ है ÷, और W का अर्थ है +,तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा (50 V 2) W (28 T 4)
(a) 137
(b) 142
(c) 152
(d) 163
Q.4 :-   यदि अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षर व्युत्क्रम में लिखे जाए तो दायें से 20वें एवं बाएं से 21 वें अक्षर के ठीक मध्य में कोनसा अक्षर आएगा?
(a) N
(b) O
(c) M
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   Fit-Feat, Sit-Seat, Bid-?
(a) Bed
(b) Belt
(c) Bead
(d) Beat
Q.6 :-   निम्न प्रश्न में विषम को ज्ञात कीजिए?
(a) टिन
(b) स्टील
(c) लोहा
(d) ताम्र
Q.7 :-   रघु तथा बाबु जुड़वां है बाबू की बहन रीमा है रीमा का पति राजन है रघु की माँ लक्ष्मी है लक्ष्मी का पति राजेश है तदनुसार राजेश का राजन से क्या रिश्ता है?
(a) चाचा
(b) दामाद
(c) ससुर
(d) चचेरा भाई
Q.8 :-   निम्न प्रश्न में विषम को ज्ञात कीजिए?
(a) DGLS
(b) MPSV
(c) HKPW
(d) KNSZ
Q.9 :-   3, 7, 15, 31, 63, ?
(a) 92
(b) 115
(c) 127
(d) 131
Q.10 :-   किसी कक्षा में राम का क्रमांक ऊपर से 8वाँ और नीचे से 28वाँ है बताइए की उस कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी है?
(a) 33
(b) 34
(c) 35
(d) 36
Q.11 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) मई
(b) जून
(c) जुलाई
(d) अगस्त
Q.12 :-   3, 15, 4, 16, 5, 17, 6, ?, 7
(a) 12
(b) 13
(c) 15
(d) 18
Q.13 :-   निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा केंद्र में द्विशासन प्रणाली शुरू की गई थी?
(a) 1909
(b) 1919
(c) 1935
(d) 1947
Q.14 :-   निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध उच्चतम न्यायालय की सलाहकार अधिकारिता से है?
(a) उच्चतम न्यायालय से राय मांगने वाले संसदीय अध्यक्ष
(b) उच्चतम न्यायालय से राय मांगने वाले निर्वाचन आयोग
(c) उच्चतम न्यायालय से राय मांगने वाले राज्य
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   भारतीय संविधान का प्राधिकार स्रोत कोन है?
(a) उच्चतम न्यायालय
(b) सरकार
(c) भारत के लोग
(d) राष्ट्रपति
Q.16 :-   पंडितराज जग्गनाथ निम्नलिखित में से कोनसे राजा के राजकवि थे?
(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) ओरंगजेब
Q.17 :-   जेएफ - 17 थंडर किस देश का विमान है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) अमेरिका
Q.18 :-   ट्रक फार्मिंग का अभिप्राय है?
(a) रेशम कीट पालन से
(b) बागवानी कृषि से
(c) अंगूर की खेती से
(d) जलज कृषि से
Q.19 :-   संचायक बैटरियों में कोनसी धातु का प्रयोग किया जाता है?
(a) ताम्बा
(b) सीसा
(c) एलुमिनियम
(d) जस्ता
Q.20 :-   प्राकलन समिति में कितने सदस्य होते है?
(a) 15
(b) 22
(c) 30
(d) 45
Q.21 :-   निम्नलिखित में किस एक पदार्थ का उपयोग रंगाई तथा चर्म उद्योग में रंगबंधक के रूप में किया जाता है?
(a) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(b) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड
(d) मैग्नीशियम सल्फेट
Q.22 :-   मुहम्मद गोरी किस वंश का था?
(a) यामिनी
(b) शंसबनी
(c) गुलाम
(d) खिलजी
Q.23 :-   प्रकाश सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस है?
(a) कार्बन डाईआक्साइड
(b) निओन
(c) अमोनिया
(d) सल्फर डाईआक्साइड
Q.24 :-   विष्टि का अर्थ क्या है?
(a) वैवाहिक अनुष्ठान
(b) बेगारी
(c) प्रांत
(d) जिला
Q.25 :-   एल्कोहल के निराविषन के लिए निम्नलिखित मानव अंगो में कोन उतरदायी है?
(a) यकृत
(b) फुफ्फुस
(c) ह्रदय
(d) वृक्क
Q.26 :-   एक वर्गाकार खेत को 135 प्रति हेक्टर की दर से जुताई करने पर 1215 लागत आती है इस खेत के चारों और 0.75 प्रति मी की दर से बाड़ लगाने की लागत होगी?
(a) 360
(b) 810
(c) 900
(d) 1800
Q.27 :-   दो स्केंद्री वृतों की त्रिज्या 17 सेमी और 25 सेमी है एक ऋजुरेखा PQRS वृहतर वृत्त को P और S बिन्दुओं पर काटती है और लघुतर वृत्त को Q और R बिन्दुओं पर काटती है यदि QR = 16 सेमी है, तो PS की लम्बाई कितनी है?
(a) 41
(b) 32
(c) 33
(d) 40
Q.28 :-   210 मी लम्बे तथा 150 मी चोडे आयताकार मैदान में लम्बाई तथा चोड़ाई के समांतर ठीक मध्य में 25 मी चोडी दो सडकें एक-दुसरें को काटती है सड़क का क्षेत्रफल है?
(a) 9025 मी²
(b) 37 मी²
(c) 1250 मी²
(d) 8375 मी²
Q.29 :-   A एक वस्तु B को 20 % लाभ पर बेचता है B उसे C को 10% और C उसे D को 12.5 लाभ पर बेचता है तदनुसार यदि D ने 29.70 मूल्य दिया हो तो A ने उसे कितने में खरीदा होगा?
(a) 40
(b) 10
(c) 20
(d) 30
Q.30 :-   A और B दो मीनारों की लम्बाई क्रमश 45 मीटर और 15 मीटर है मीनार B के तल से मीनार A के शीर्ष का उन्नयन कोण θ है तो sin θ का मान है?
(a) 1/√2
(b) 1/2
(c) √3/2
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   4x + 5y = 40, x-अक्ष, y - अक्ष और x = 5 और y के ग्राफ द्वारा निर्मित त्रिभुज का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
Q.32 :-   एक व्यापरी ने 200 अंडे खरीदे उनमे से 38 टूट गये शेष अंडे उसने 4.80 प्रति दर्जन की दर से बेच दिए और इस प्रकार उसे 8% का अभिलाभ हुआ कुल निवेश कितना था?
(a) 80
(b) 60
(c) 45
(d) 120
Q.33 :-   6 सेमी त्रिज्या के वृत्त के केंद्र से 10 सेमी की दुरी पर स्थित एक बिंदु से एक स्पर्शरेखा वृत्त पर खिंची जाती है स्पर्शरेखा की लम्बाई कितनी है?
(a) 7 सेमी
(b) 4 सेमी
(c) 5 सेमी
(d) 8 सेमी
Q.34 :-   तीन व्यक्तियों A, B और C का ओसत भार 84 किग्रा है D के सम्मिलित होने पर इन चारों का ओसत भार 80 किग्रा हो जाता है यदि E जिसका भार D के भार से 3 किग्रा अधिक है A को प्रतिस्थापित कर दे तो B, C, D और E का ओसत भार 79 किग्रा हो जाता है A का भार है?
(a) 65 किग्रा
(b) 70 किग्रा
(c) 75 किग्रा
(d) 80 किग्रा
Q.35 :-   तीन लगातार संख्याए इस प्रकार है की प्रथम संख्या का दोगुना दूसरी संख्या का तीन गुणा तथा तीसरी संख्या का चार गुणा का योग 182 है, सबसे बड़ी संख्या है?
(a) 21
(b) 19
(c) 20
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   समलम्ब आकार के एक क्षेत्र का क्षेत्रफल 1440 मी² है समांतर भुजाओं के बीच की लम्बवत दुरी 24 मी है यदि समांतर भुजाओं का अनुपात 5 : 3 हो तो बड़ी समांतर भुजा की लम्बाई होगी?
(a) 75 मी
(b) 45 मी
(c) 120 मी
(d) 60 मी
Q.37 :-   प्रथम 25 सम संख्याओं का योग है?
(a) 650
(b) 624
(c) 250
(d) 1250
Q.38 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Connote
(a) To play
(b) To convey
(c) To conspire
(d) to print
Q.39 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word, : Redundant
(a) wordy
(b) concise
(c) surplus
(d) repetitions
Q.40 :-   A person who is appointed by two prties to solve a dispute.
(a) judge
(b) arbitrator
(c) advocate
(d) barrister
Q.41 :-   He has been living in delhi since the last two years,
(a) from
(b) ever since
(c) for
(d) no improvement
Q.42 :-   Choose one which can be substituted for the given word; One who tends to take a hopeful view of life
(a) magnate
(b) creator
(c) pacifist
(d) optimist
Q.43 :-   you will be late if you do not leave now.
(a) will not leave
(b) did not leave
(c) left
(d) no improvement
Q.44 :-   One who cuts precious stones.
(a) lapidist
(b) philatelist
(c) teweller
(d) drower
Q.45 :-   They watched the sea lions being fed with fish.
(a) had been fed
(b) are being fed
(c) have been fed
(d) no improvement
Q.46 :-   Cow-like
(a) aquiline
(b) bovine
(c) feline
(d) vulpine
Q.47 :-   If I were a millionaire, I would have helped the poor.
(a) can help
(b) could have helped
(c) would help
(d) no improvement
Q.48 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : A post with little work but high salary
(a) director
(b) trustee
(c) sinecure
(d) ombudsman
Q.49 :-   Find the correctly spelt word:
(a) simaltanious
(b) simultaneous
(c) simultnious
(d) simaltaneous
Q.50 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, To cool one`heels
(a) to give a cold treatment to somebody
(b) to be kept waiting for sometime
(c) a closed chapter
(d) a hot issue
Change

Advertisement :