Forgot password?    Sign UP

SSC CPO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   एक आदमी एक स्थान के चलना शुर करता है ओर उसके 9 किमी दक्षिण में जाता है और वह पूरब में मुड़कर 3 किमी जाता है फिर वह दक्षिण में मुड़कर 3 किमी चलता है और फिर 8 किमी पश्चिम में जाता है वह प्रारम्भिक स्थल से कितनी दुरी पर है?
(a) 15 किमी
(b) 12 किमी
(c) 11 किमी
(d) 13 किमी
Q.2 :-   UASC : YEWG :: DHLO : ?
(a) LHUS
(b) HSPL
(c) HLPS
(d) HLOD
Q.3 :-   4, 10, 22, 46, ?
(a) 56
(b) 66
(c) 76
(d) 94
Q.4 :-   निम्नलिखित शब्दों में से असंगत शब्द का चयन कीजिए?
(a) TEETH
(b) SLEEP
(c) SHEEP
(d) GREED
Q.5 :-   A,I,B,J,C,K, ?
(a) EM
(b) EL
(c) DL
(d) DM
Q.6 :-   नीचे दिए गये समूहों में उस समूह को ज्ञात कीजिए जो दिए गये समूह के समान है (6 : 12 : 18)
(a) (4 : 8 : 14)
(b) (12 : 24 : 36)
(c) (6 : 20 : 26)
(d) (30 : 36 : 42)
Q.7 :-   1.परिवीक्षा 2.साक्षात्कार 3.चयन 4.नियुक्ति 5.विज्ञापन
(a) 5,2,3,4,1
(b) 5,4,2,3,1
(c) 5,3,4,2,1
(d) 1,2,3,5,4
Q.8 :-   अन्तर्मुखी : बहिर्मुखी :: ?
(a) कोण : स्पर्शज्या
(b) चरम : अंतरिम
(c) विरुद्ध : समर्थन
(d) कार्यवाही : कानून
Q.9 :-   मोहन 15 किमी उत्तर दिशा में चलता है फिर वह बाएं मुड जाता है और 10 किमी चलता है बाद में फिर बाएं मुड़कर 15 किमी चलता है है तो वह किस दिशा में चल रहा है?
(a) उतर
(b) पश्चिम
(c) पूर्व
(d) दक्षिण
Q.10 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से उसे चुनिए जो अन्य तीन से भिन्न है?
(a) ताप
(b) प्रकाश
(c) बल्ब
(d) विधुत
Q.11 :-   एक कूट भाषा में MAARK को KRAAM लिखा गया है तदनुसार PASSI को उस कूट भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) ISSAP
(b) ISSPA
(c) SIPA
(d) ASSIP
Q.12 :-   निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों को प्रयोग करके नही बनाया जा सकता COSMOPOLITAN
(a) COAT
(b) SPOT
(c) POLE
(d) CAST
Q.13 :-   7 : 24 :: ?
(a) 30 : 100
(b) 23 : 72
(c) 19 : 58
(d) 11 : 43
Q.14 :-   बिल गेट्स किस कंपनी से सम्बन्धित है?
(a) अमेजन
(b) ब्लूमबर्ग
(c) फेसबुक
(d) माइक्रोसॉफ्ट
Q.15 :-   हॉकी इण्डिया लीग-2017 का खिताब किसने जीता?
(a) पंजाब वोरीयर्स
(b) दबंग मुम्बई
(c) कलिंगा लांसर्स
(d) रांची राइनोज
Q.16 :-   बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया?
(a) राजेन्द्र प्रसाद ने
(b) विनोबा भावे
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) जमनालाल बजाज
Q.17 :-   नाभिक से निकलने वाले विकिरण में किसकी बेधन क्षमता सर्वाधिक होती है?
(a) अल्फ़ा किरणों की
(b) बीटा किरणों की
(c) गामा किरणों की
(d) एक्स किरणों की
Q.18 :-   रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी?
(a) इल्तुतमिश की
(b) कुतुबुद्दीन की
(c) नासिरुद्धीन की
(d) बलबन की
Q.19 :-   जब किसी झील की तली से उठकर वायु का बुलबुला उपरी सतह तक आएगा तो उसका आकार-
(a) बढ़ जाएगा
(b) घट जाएगा
(c) यथावत बना रहेगा
(d) चपटा होकर तश्तरीनुमा हो जाएगा
Q.20 :-   माइक पेंस कोन है?
(a) ब्रिटेन के शासक
(b) आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री
(c) अमेरिका के उपराष्ट्रपति
(d) इजराइल के राष्ट्रपति
Q.21 :-   निम्नलिखित में से कोन-सी धातु समान्य तापमान पर द्रव अवस्था में होती है?
(a) लेड
(b) निकेल
(c) पारा
(d) टिन
Q.22 :-   व्लादिमीर पुतिन किस देश के राष्ट्रपति रहे है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) रूस
(c) थाईलेंड
(d) बेलारूस
Q.23 :-   आइसोडोपेन शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(a) ओद्योगिक स्थानीकरण में
(b) कृषि प्रदेशो के सीमांकन में
(c) जलवायु कटिबंधो के विभाजन में
(d) वनस्पति प्रदेशो के विभाजन में
Q.24 :-   विश्व पृथ्वी दिवस कम मनाया जाता है?
(a) 22 अप्रेल
(b) 22 अक्टूबर
(c) 22 दिसम्बर
(d) 21 मार्च
Q.25 :-   उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है?
(a) प्रत्यक्ष रूप से
(b) अप्रत्यक्ष रूप से
(c) दोनों ही
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   यदि किसी वर्ग का क्षेत्रफल उसके वर्ग के आकार को बरकरार रहते हुए 44% बढ़ा दिया जाए तो प्रत्येक भुजा कितने प्रतिशत बढ़ जायेगी?
(a) 19%
(b) 21%
(c) 22%
(d) 20%
Q.27 :-   150 मी लम्बी रेलगाड़ी को 450 मी लम्बे प्लेटफ़ॉर्म से गुजरने में 20 सेकंड का समय लगता है रेलगाड़ी की गति कितने किमी प्रति घंटा है?
(a) 108
(b) 100
(c) 106
(d) 104
Q.28 :-   साधारण ब्याज की दर से 675 का 4 वर्षों में 837 मिश्रधन हो जाता है यदि ब्याज की दर 2% घटा दी जाए तो 4 वर्षों में वह धनराशि होगी?
(a) 729
(b) 763
(c) 769
(d) 783
Q.29 :-   दो घनो का घनफल 27 : 64 के अनुपात में है उनके पृष्ठीय क्षेत्रफलों का अनुपात है?
(a) 9 : 25
(b) 16 : 25
(c) 9 : 16
(d) 4 : 9
Q.30 :-   एक दुकानदार ने 30 किग्रा चावल 70 रु. प्रति किलोग्राम की दर से और 20 किग्रा चावल 70.75 प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा यदि वह दोनों प्रकार के चावलों को मिला देता है और 80.50 प्रति किग्रा की दर से बेचता है तो उसका लाभ है?
(a) 450
(b) 510
(c) 485
(d) 525
Q.31 :-   एक संख्या के 2/3 में से 50 घटाने पर परिणाम 40 तथा संख्या के 1/4 के जोड़े के बराबर होता है तो संख्या क्या होगी?
(a) 336
(b) 246
(c) 174
(d) 216
Q.32 :-   एक तार एक वृत्त के रूप में मुड़ा हुआ है जिसका क्षेत्रफल 154 वर्ग सेमी² है यदि वही तार समबाहु त्रिभुज के रूप में मोड़ा जाता है तो समबाहु त्रिभुज का अनुमानित क्षेत्रफल क्या है?
(a) 93.14 सेमी²
(b) 90.14 सेमी²
(c) 83.14 सेमी²
(d) 39.14 सेमी²
Q.33 :-   7777777777 ÷ 77 बराबर है?
(a) 1111
(b) 101001
(c) 10101
(d) 101010101
Q.34 :-   कोई धनराशि साधारण ब्याज की किसी दर पर 3 वर्ष के लिए उधार दी गयी यदि इसे 2.5 % वार्षिक अधिक दर पर उधार दिया गया होता तो 540 अधिक ब्याज प्राप्त होता उधार दी गयी धनराशि थी?
(a) 6400
(b) 6472
(c) 6840
(d) 7200
Q.35 :-   कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज से 4 वर्षों में दोगुनी हो जाती है वह धनराशि अपने से 8 गुनी उसी ब्याज की दर से निम्न समय में हो जायेगी?
(a) 18 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 24 वर्ष
Q.36 :-   600 किमी की यात्रा में 8 घंटे में लगते है यदि 120 किमी की यात्रा रेलगाड़ी से की जाए और शेष कार द्वारा की जाए यदि 200 किमी की यात्रा रेलगाड़ी से और शेष कार द्वारा की जाए तो 20 मिनट अधिक लगते है रेलगाड़ी और कार की गति का अनुपात क्या है?
(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 3 : 4
(d) 4 : 3
Q.37 :-   सोने और चांदी की 50 ग्राम मिश्रधातु में भार के रूप में 80% सोने की वह मात्र जिसका इस धातु से मिश्रण करने पर इनमे 95% सोना हो सकें, होगी?
(a) 200 ग्राम
(b) 150 ग्राम
(c) 50 ग्राम
(d) 10 ग्राम
Q.38 :-   यदि किसी वृत्त की त्रिज्या में 1 सेमी की वृद्धि कर दी जाए तो उसका क्षेत्रफल 22 सेमी² अधिक हो जाता है वृत्त की आरम्भिक त्रिज्या है?
(a) 6 सेमी
(b) 3.2 सेमी
(c) 3.5 सेमी
(d) 3 सेमी
Q.39 :-   The thief did not know that there was a dog laying under the table.
(a) that there was a dog
(b) laying under the table
(c) the thief did not know
(d) no improvement
Q.40 :-   You cannot forbid him leaving.
(a) his leaving
(b) he leaving
(c) him to leave
(d) no improvement
Q.41 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Flexible
(a) rigid
(b) cruel
(c) humble
(d) easy
Q.42 :-   Rahul was in need of money and sold out his gold medal for hundred rupees to one of his friends.
(a) rahul was in need of money and
(b) sold out his fold medal foe hundred rupess
(c) to one of his friends
(d) no error
Q.43 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Diligent
(a) intelligent
(b) lazy
(c) boastful
(d) notorious
Q.44 :-   The job is much worse than i expected . if i would have realised how awful it was going to be i would not have accepted it.
(a) the job is much worse than i expected
(b) if i would have realised
(c) how awful it was going to be i would not have accepted it
(d) no error
Q.45 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Repulsion
(a) attraction
(b) disapproval
(c) disparagement
(d) denigration
Q.46 :-   The house with all its furniture and exotic plants were sold for 50,000.
(a) the house with all its
(b) furniture and exotic plants
(c) were sold for 50,000
(d) no error
Q.47 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Fetter
(a) restore
(b) liberate
(c) exonerate
(d) distract
Q.48 :-   After the allotted time was over they torn off all the papers which they had used.
(a) after the allotted
(b) time was over
(c) they torn off all
(d) no error
Q.49 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word, Often
(a) usually
(b) rarely
(c) sometimes
(d) occasionally
Q.50 :-   Choose the correct alternative out of four. Despite her pleas, the mistress did not ..............to her request.
(a) accede
(b) convince
(c) favour
(d) approve
Change

Advertisement :