Forgot password?    Sign UP

SSC CPO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   एक बस बिंदु A से चलकर 20 किमी दक्षिण की और जाती है,फिर अपने दायें घूमकर 25 किमी चलती है फिर से दायें घूमकर 20 किमी चलती है इसके बाद वह पूरब दिशा में 5 किमी चलकर B बिंदु पर पहुच जाती है बस प्रारम्भिक बिंदु से कितनी दूर है?
(a) 35 किमी
(b) 20 किमी
(c) 25 किमी
(d) 30 किमी
Q.2 :-   R : ARE :: U : ?
(a) URE
(b) VEE
(c) IUE
(d) YOU
Q.3 :-   CO3KP, DO4KQ, EO5KR, FO6KS, ?
(a) GO7KP
(b) GO6KT
(c) GO6KP
(d) GO7KT
Q.4 :-   निम्नलिखित शब्दों में से असंगत शब्द का चयन कीजिए?
(a) LEAVE
(b) STEAMER
(c) COURAGE
(d) MEASLES
Q.5 :-   37.5, 7.5, ?, 0.3
(a) 1.5
(b) 0.5
(c) 3.5
(d) 2.5
Q.6 :-   निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता AROMATHERAPY
(a) PARROT
(b) MOTHER
(c) TRAUMA
(d) RATHER
Q.7 :-   Policeman-ice, Penniless-Nil, Consonant-?
(a) Con
(b) Son
(c) Ant
(d) Not
Q.8 :-   यदि 4 x 6 x 9 = 649 ; 7 x 3 x 2 = 372 तब 8 x 9 x 4 = ?
(a) 489
(b) 849
(c) 948
(d) 984
Q.9 :-   नीचे दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता THOROUGHLY
(a) ROUGH
(b) GLORY
(c) THORNY
(d) THOUGH
Q.10 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से उसे चुनिए जो अन्य तीन से भिन्न है?
(a) X
(b) Y
(c) H
(d) D
Q.11 :-   राम और श्याम उत्तर दिशा की और चलना शुरू करते है और 20 मी की दुरी तय करते है राम अपने बाईं और मुड जाता है और श्याम अपने दायें और कुछ समय बाद राम जिस दिशा में घुमा था उसमे 10 मी चलता है दूसरी और श्याम केवल 7 किमी चलता है बाद में राम अपने बाई और मुड जाता है और श्याम दाई और दोनों 25 मी आगे बढ़ते है राम, श्याम से कितनी दूर होगा?
(a) 10 मी
(b) 20 मी
(c) 17 मी
(d) 5 मी
Q.12 :-   5 x 7 x 3 = 357, 8 x 4 x 2 = 284, 6 x 1 x 8 = ?
(a) 168
(b) 681
(c) 816
(d) 861
Q.13 :-   YTOJ : XSNI :: WRMH : ?
(a) VQLG
(b) TOJE
(c) RMHC
(d) UPKE
Q.14 :-   ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कंपनी के शासनकाल में सदर दीवानी अदालत की स्थापना किसने की थी?
(a) वेल्सले
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) डलहोजी
(d) कार्नवालिस
Q.15 :-   संविधान का कोनसा अनुच्छेद मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद 30A
(b) अनुच्छेद 50
(c) अनुच्छेद 51A
(d) अनुच्छेद 25
Q.16 :-   संसद का अधिवेशन बुलाने का काम है?
(a) प्रधानमंत्री का
(b) संघीय मंत्रिपरिषद का
(c) राष्ट्रपति का
(d) लोकसभा अध्यक्ष का
Q.17 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक जलशोधन के लिए उपयुक्त है?
(a) सिलिकॉन
(b) जियोलाईट
(c) एस्बेस्टस
(d) क्वार्टज
Q.18 :-   लोदी वंश का अंतिम शासक कोन था?
(a) बहलोल लोदी
(b) इब्राहिम लोदी
(c) सिकन्दर लोदी
(d) दोलत खा लोदी
Q.19 :-   गर्म मोसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है?
(a) पंखा ठंडी हवा देता है
(b) हमारा पसीना तेजी से वाष्पिकृत होता है
(c) हमारे शरीर से अधिक ऊष्मा विकसित होती है
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   सी-17 ग्लोबमास्टर क्या है?
(a) युद्धक विमान
(b) मालवाहक विमान
(c) मालवाहक पोत
(d) युद्धक पोत
Q.21 :-   सभी जैव-योगिको में सर्वाधिक आवश्यक मूल तत्व है?
(a) गंधक
(b) कार्बन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन
Q.22 :-   द जेड फैक्टर पुस्तक लेखक कोन है?
(a) सुभाष चन्द्रा
(b) अनिल कुंबले
(c) दिग्विजय सिंह
(d) अमन चोधरी
Q.23 :-   जापान का मैनचेस्टर कहलाता है?
(a) कोबे
(b) ओसाका
(c) टोकियों
(d) हिरोशिमा
Q.24 :-   चाबहार पोर्ट ................ में विकसित किया गया है?
(a) ईरान
(b) म्यांमार
(c) ईराक
(d) सिंगापुर
Q.25 :-   बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) अहमदाबाद
Q.26 :-   किसी धनराशि का 3 वर्ष का साधारण ब्याज 240 है और उसी धनराशि पर 2 वर्ष का उसी दर पर चक्रवृद्धि ब्याज 170 है ब्याज की दर क्या है?
(a) 8%
(b) 29 1/6%
(c) 12.5%
(d) 5.67%
Q.27 :-   A 36000 मूल्य की एक कार बेचता है वह पहले 20000 पर 8% की छुट देता है और शेष 16000 पर 5% की छुट देता है B भी 36000 मूल्य की उसी प्रकार की कार बेचता है वह कुल मूल्य पर 7% की छुट देता है Aऔर B द्वारा कारों के लिए वसूल की गई वास्तविक कीमत बताइए?
(a) A = 33500, B = 33400
(b) A = 33480, B = 33600
(c) A = 33450, B = 33650
(d) A = 33600, B = 33480
Q.28 :-   1200 के 39/55 के 11/13 का 1/5 = 562 - ? में प्रश्नचिंह का मान है?
(a) 520
(b) 326
(c) 418
(d) 432
Q.29 :-   यदि किसी आयत के एक विकर्ण तथा क्षेत्रफल की माप क्रमशः 25 सेमी तथा 168सेमी² हो तो आयत की लम्बाई कितनी होगी?
(a) 31 सेमी
(b) 24 सेमी
(c) 17 सेमी
(d) 7 सेमी
Q.30 :-   यदि 24 व 32 में से 8 घटाया जाए तो संगत अंक इस अनुपात में होंगे?
(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 3 : 4
(d) 4 : 3
Q.31 :-   एक समांतर चतुर्भुज की भुजाओं का अनुपात 5 : 4 है उसका क्षेत्रफल 1000 वर्ग इकाई है बड़ी भुजा पर तुंगता 20 इकाई है छोटी भुजा पर तुंगता है?
(a) 30 इकाई
(b) 25 इकाई
(c) 10 इकाई
(d) 15 इकाई
Q.32 :-   एक डीलर 1500 में सूचीबद्ध मेज खरीदता है और उस पर 20% एवं 10% की आनुक्रमिक छुट प्राप्त करता है वह 20 ढुलाई पर खर्च करता है और उसे 20% के लाभ पर बेच देता है मेज का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a) 1420
(b) 1300
(c) 1320
(d) 1380
Q.33 :-   342 में से कम-से-कम क्या घटाया जाए ताकि शेषफल 8 से पूर्णत विभाजित हो जाए?
(a) 4
(b) 2
(c) 7
(d) 6
Q.34 :-   एक विक्रेता ने एक वस्तु की कीमत उत्पादन लागत से 40% अधिक पर निर्धारित की उसे बेचते समय वह 20% की छुट देता है और उसे 48 रु. का लाभ होता है उस वस्तु की उत्पादन लागत कितनी है?
(a) 360
(b) 420
(c) 320
(d) 400
Q.35 :-   4 पुरुष अथवा 6 महिलाये अथवा 10 बच्चे एक घर को 5 दिन में पेंट कर सकते है पेंट करने का कार्य एक पति-पत्नी और उनके 5 बेटों को दिया गया है वे उस कार्य को कितने समय में पूरा करेंगे?
(a) 11/60 दिन
(b) 5 5/11 दिन
(c) 5 6/11 दिन
(d) 11 1/5 दिन
Q.36 :-   एक पुलिसकर्मी ने एक चोर को 200 मी की दुरी से देखा तदोपरांत चोर ने भागना शुरू कर दिया और पुलिसकर्मी ने उसका पीछा किया उस चोर तथा पुलिसकर्मी की दोड़ने की गति क्रमशः 10 किमी/घंटा तथा 11 किमी/घंटा थी तदनुसार 6 मिनट बाद उन दोनों के बीच की दुरी कितनी रह जाएगी?
(a) 100
(b) 150
(c) 190
(d) 200
Q.37 :-   1000 मीटर लम्बे और 30 मी चोडे मैदान में एक 40 मीटर लम्बा 30 मीटर चोडा और 12 मीटर गहरा टैंक खोदा जाता है यदि मैदान में टैंक की मिट्टी समान रूप से फेलाई जाती है तो मैदान का तल कितना बढ़ जाएगा?
(a) 2 मीटर
(b) 1.2 मीटर
(c) 0.5 मीटर
(d) 5 मीटर
Q.38 :-   यदि कोई गाडी 40 किमी/घंटा पर चले तो अपने गंतव्य स्थान पर 11 मिनट देर से पहुचती है यदि यह 50 किमी/घंटा की चाल से चले तो केवल 5 मिनट देर से पहुचती है यात्रा पूरी करने के लिए गाडी का सही समय है?
(a) 13
(b) 15
(c) 21
(d) 19
Q.39 :-   Long life is good if one be happy and has friends.
(a) and has friends
(b) if one be happy
(c) long life is good
(d) no improvement
Q.40 :-   I would gladly accompany your sister if you had asked me.
(a) will gladly accompany
(b) would have gladly accompanied
(c) would gladly accompanied
(d) no improvement
Q.41 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Artificial
(a) artful
(b) machine-made
(c) artistic
(d) natural
Q.42 :-   Our mathematics teacher often emphasises on the need for a lot parctice.
(a) our mathematics teacher
(b) often emphasises on
(c) the need foe a lot of practice
(d) no error
Q.43 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Unnerved
(a) confident
(b) nervous
(c) hopeful
(d) anxious
Q.44 :-   Neither of the plans suits and therefore he decided not to go out yesterday.
(a) neither of the plans
(b) suits him and therefore
(c) he decided not go out dignitary
(d) no error
Q.45 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Intimidating
(a) authoritative
(b) casual
(c) friendly
(d) non-serious
Q.46 :-   The teacher asked the students if everyone of them were interested in going on an excursion.
(a) the teacher asked the students
(b) if everyone of them were interested in
(c) going on an excursion
(d) no error
Q.47 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Transpired
(a) was communicated
(b) was discussed
(c) happened
(d) conspired
Q.48 :-   Choose the correct alternative out of four. Dying is a very ..............dreary affair.
(a) boring
(b) dull
(c) monotonous
(d) drab
Q.49 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Fortitude
(a) composure
(b) confidence
(c) courage
(d) produce
Q.50 :-   Choose the correct alternative out of four. He could not stay here longer because he was not ................to such environment.
(a) adept
(b) addicted
(c) accustomed
(d) conducive
Change

Advertisement :