Forgot password?    Sign UP

SSC CPO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   यदि + गुणा के लिए, - भाग के लिए, x जोड़ के लिए, ÷ घटाने के लिए है तो निम्नलिखित में से कोनसा समीकरण सही होगा?
(a) 12 x 5 + 4 - 5 ÷ 4 = 20
(b) 12 ÷ 5 + 4 - 5 x 4 = 18
(c) 12 + 5 - 4 x 5 ÷ 4 = 16
(d) 12 ÷ 5 - 4 x 5 + 4 = 22
Q.2 :-   36 : 50 :: 64 : ?
(a) 78
(b) 70
(c) 72
(d) 82
Q.3 :-   a_babba_abba_ba
(a) abab
(b) abba
(c) aabb
(d) aaab
Q.4 :-   रीना 4 किमी पूर्व की और चलती है और फिर उत्तर की और 10 किमी साइकिल चलाती है बाई और घुमती है और 4 किमी जाती है और एक बार फिर उत्तर की और घूमकर 2 किमी जाती है वह आरम्भिक बिंदु से कितनी दुरी है?
(a) 10 किमी
(b) 14 किमी
(c) 8 किमी
(d) 12 किमी
Q.5 :-   AHI, BGJ, ?, DEL
(a) CFK
(b) KFC
(c) GKC
(d) GBK
Q.6 :-   निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता WORKSHOP
(a) SHOW
(b) CROW
(c) WORK
(d) PORK
Q.7 :-   कली : फुल :: ?
(a) मिट्टी : कीचड़
(b) पोधा : पेड़
(c) नदी : हिम नदी
(d) चिड़ियाँ : पेड़
Q.8 :-   * चिन्हों को बदलने और दिए गये समीकरण को संतुलित करने के लिए अंकगणितीय चिन्हों का सही संयोजन चुनिए? 15 * 24 * 3 * 6 * 17
(a) - x = +
(b) + ÷ - =
(c) - + = x
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   VXZ : JLN :: GIK : ?
(a) QSO
(b) QRS
(c) UWY
(d) LMO
Q.10 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से उसे चुनिए जो अन्य तीन से भिन्न है?
(a) कांसा
(b) चांदी
(c) कैडमियम
(d) प्लेटिनम
Q.11 :-   किसी कोड में 329 का अर्थ है GOD IS LOVE , 927 का अर्थ है LOVE IS BEAUTIFUL तो GOD का कोड क्या होगा?
(a) 2
(b) 3
(c) 7
(d) 9
Q.12 :-   पांच मित्र एक पंक्ति में बैठे है रमेश, हरी के निकटतम दाई और है इन्दर, रमेश और श्याम के बीच में बैठा है गोपाल, हरी के निकटतम बाई और बैठा है बीच में कोन बैठा है?
(a) हरी
(b) इन्दर
(c) रमेश
(d) श्याम
Q.13 :-   मोतियाबिंद : आँख :: निमोनिया : ?
(a) मस्तिष्क
(b) कान
(c) फेफड़े
(d) तंत्रिका और अंग
Q.14 :-   ग्लाइडर अपनी उड़ान के लिए किस ऊर्जा पर निर्भर होते है?
(a) वायु ऊर्जा
(b) विधुत ऊर्जा
(c) ताप ऊर्जा
(d) रासायनिक ऊर्जा
Q.15 :-   जहांगीर के शासनकाल के किस चित्रकार को नादिर- उल-अस्त्रारा की उपाधि दी गई थी?
(a) बिशन दास
(b) मंसूर
(c) मनोहर
(d) दोलत
Q.16 :-   लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कोन प्रमाणित करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) वित् मंत्री
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री
Q.17 :-   निम्न में कोनसी धातु विधुत की सबसे सुचालक है?
(a) सोना
(b) चांदी
(c) जस्ता
(d) तांबा
Q.18 :-   भारत के महान्यायवादी कब तक पद धारण करता है?
(a) दो वर्ष तक
(b) पांच वर्ष तक
(c) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त
(d) प्रधानमंत्री के प्रसादपर्यन्त
Q.19 :-   आपस में जुडी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विधुत धारा नही प्रवाहित होती यदि वे हो-
(a) समान आवेश पर
(b) समान धारिता पर
(c) समान प्रतिरोधिता पर
(d) समान विभव पर
Q.20 :-   अणुव्रत शब्द किस धर्म से जुड़ा है?
(a) जैन धर्म
(b) लोकायत मत
(c) हिंदू धर्म
(d) बोद्ध धर्म
Q.21 :-   भारतीय घास एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है?
(a) बीकानेर
(b) जबलपुर
(c) भोपाल में
(d) झाँसी में
Q.22 :-   पुस्तक एक्जाम वारियर के लेखक कोन है?
(a) राहुल द्रविड़
(b) राहुल गांधी
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) अरुण जेटली
Q.23 :-   बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है?
(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c) पटना
(d) इलाहाबाद
Q.24 :-   जेफ़ बेजोस किस कंपनी के संस्थापक थे?
(a) नेस्ले
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) युनिनोर
(d) अमेजन
Q.25 :-   तारोपोर समिति निम्नलिखित में से किस एक से सम्बधित थी?
(a) विशेष आर्थिक क्षेत्र
(b) पूर्ण पूंजी लेखा सपरिवर्तनीय
(c) विदेशी मुद्रा बाजार
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   210 मी लम्बे तथा 150 मी चोडे आयताकार मैदान में लम्बाई तथा चोड़ाई के समांतर ठीक मध्य में 25 मी चोडी दो सडकें एक-दुसरें को काटती है सड़क का क्षेत्रफल है?
(a) 9025 मी²
(b) 37 मी²
(c) 1250 मी²
(d) 8375 मी²
Q.27 :-   एक कार ने 400 किमी की यात्रा 12 1/2 घंटे में पूरी की पहली 3/4 यात्रा 30 किमी प्रति घंटा की चाल से तय की गई शेष यात्रा के लिए कार की गति की गणना कीजिए?
(a) 45 किमी प्रति घंटा
(b) 40 किमी प्रति घंटा
(c) 25 किमी प्रति घंटा
(d) 30 किमी प्रति घंटा
Q.28 :-   किसी स्कुल में लडकों की संख्या और लड़कियों की संख्या का अनुपात 4 : 1 है यदि लड़कों के 75% को तथा लड़कियों के 70% को छात्रवृति मिलती है तो उन विद्यार्थियों का प्रतिशत जिन्हें छात्रवृति नही मिलती है?
(a) 50%
(b) 28%
(c) 75%
(d) 26%
Q.29 :-   यदि किसी धनराशि का 12% वार्षिक की दर से हर छः माह बाद जोड़े जाने वाले चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का एक वर्ष का अंतर 36 हो तो वह धनराशि कितनी है?
(a) 10000
(b) 12000
(c) 15000
(d) 9000
Q.30 :-   किसी वर्ष में एक व्यक्ति की ओसत मासिक आय रु. 3400 थी उसकी वर्ष के प्रथम आठ माह की ओसत मासिक आय रु. 3160 तथा अंतिम पांच माह की रु. 4120 थी वर्ष के आठवे माह की उसकी आय थी?
(a) 3160
(b) 5080
(c) 15520
(d) 5520
Q.31 :-   एक गाँव की वर्तमान जनसंख्या 67600 है यह 4 % वार्षिक की दर से बढती रही है गाँव की जनसंख्या दो वर्ष पूर्व कितनी थी?
(a) 62500
(b) 63000
(c) 64756
(d) 65200
Q.32 :-   A एक कार्य 12 दिनों में कर सकता है B, A की तुलना में 60% अधिक सक्षम है तदनुसार B तथा A मिलकर उसी कार्य को कितने दिनों में कर लेंगे?
(a) 80/13
(b) 70/13
(c) 75/13
(d) 60/13
Q.33 :-   K का वह मान होगा जिसके लिए रेखाए 2x + 3y - 4 = 0 और Kx + 6y + 5 = 0 समांतर हो?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.34 :-   PQRS, 10 सेमी की भुजा वाला वर्ग है A,B,C और D क्रमशः PQ, QR, RS और SP के मध्य-बिंदु है तो बनने वाले वर्ग ABCD का परिमाप क्या होगा?
(a) 10√2 सेमी
(b) 20√2 सेमी
(c) 25√2 सेमी
(d) 15√2 सेमी
Q.35 :-   एक वस्तु जिसका अंकित मूल्य 800 है 25% तथा 15% के दो क्रमवार बट्टो के साथ बेचीं जाती है खरीददार इसको 10% का एक बट्टा देने के उपरांत भी 20% लाभ लेकर बेचना चाहता है उसे उसका अंकित मूल्य निर्धारित करना होगा?
(a) 620
(b) 600
(c) 680
(d) 640
Q.36 :-   मान ले की x एक लघुतम संख्या है जिसे जब 2000 में जोड़ा जाए तो परिणाम संख्या 12, 16, 18 और 21 से विभज्य हो जाती है x के अंको का योग है?
(a) 7
(b) 5
(c) 6
(d) 4
Q.37 :-   यदि 6 पुरुष और 8 लडके किसी काम को 10 दिन में पूरा कर सकते है और 26 पुरुष और 48 लडके उसी काम को 2 दिन में पूरा कर सकते हों तो 15 पुरुष और 20 लडके मिलकर उस काम को कितने समय पूरा करेंगे?
(a) 5 दिन
(b) 4 दिन
(c) 6 दिन
(d) 7 दिन
Q.38 :-   एक कक्षा में 50 बच्चे है जिनमे से 4% के पास कोई वर्दी नही है शेष 96% में से 1/3 बच्चे वर्दी का केवल एक भाग पहने है शेष बच्चो के पास पूरी वर्दी है पूरी वर्दी कितने बच्चे पहने है?
(a) 26
(b) 32
(c) 34
(d) 35
Q.39 :-   Had you participated in the drawing competition, you would have won the first prize.
(a) in the drawing competition
(b) you would have won the first
(c) had you participated
(d) no improvement
Q.40 :-   Helen keller`s efforts to rehabilitate herself despite her triple handicap.
(a) manage
(b) readapt
(c) reinstate
(d) no improvement
Q.41 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Severe
(a) sharp
(b) mild
(c) important
(d) cut
Q.42 :-   Many a time the minister had hinted on the destruction caused by floods.
(a) many a time
(b) the minister had hinted on
(c) the destruction caused by floods
(d) no error
Q.43 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Vague
(a) unclear
(b) sharp
(c) precise
(d) actual
Q.44 :-   The cabinet ministers and the prime minister was at the airport to receive the foreign dignitary.
(a) the cabinet ministers and the prime minister
(b) was at the airport
(c) to receive the foreign dignitary
(d) no error
Q.45 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Jest
(a) gravity
(b) grim
(c) genial
(d) sport
Q.46 :-   All the employment of the firm are....................to a fortnight`s holiday.
(a) allowed
(b) entitled
(c) required
(d) able
Q.47 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Obstinate
(a) foolish
(b) unyielding
(c) unreasonable
(d) mischievous
Q.48 :-   Choose the correct alternative out of four. The new industrial policy is a result of the confidence the government has in the ...............of the indain industry.
(a) status
(b) profitability
(c) existence
(d) maturity
Q.49 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Sanitise
(a) pleasant
(b) disinfect
(c) pious
(d) crazy
Q.50 :-   Choose the correct alternative out of four, He is greatly admired for his ..............from the ways of integrity and honesty.
(a) declivity
(b) departure
(c) obsession
(d) opprobrium
Change

Advertisement :