Forgot password?    Sign UP

SSC CPO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   मस्तिष्क : प्राकृतिक :: ? : कृत्रिम
(a) रेगिस्तान
(b) वन
(c) कम्प्यूटर
(d) खनिज
Q.2 :-   3,9,6,36,30, ?
(a) 900
(b) 800
(c) 950
(d) 400
Q.3 :-   निम्नलिखित शब्दों में से असंगत शब्द का चयन कीजिए?
(a) पीतल
(b) गन मेटल
(c) कांसा
(d) जर्मेनियम
Q.4 :-   X और Y भाई-भाई है R, Y का पिता है S, T का इकलोता भाई है और x का मामा है T का R से क्या संबंध है?
(a) माता
(b) पत्नी
(c) बहन
(d) भाई
Q.5 :-   निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता ANNIVERSARY
(a) YARN
(b) VERY
(c) VIEW
(d) SAVE
Q.6 :-   AZ, BY, CX, ?
(a) EW
(b) EU
(c) GH
(d) DW
Q.7 :-   6 : 72 : : 8 : ?
(a) 74
(b) 92
(c) 94
(d) 96
Q.8 :-   यदि शब्द वर्टीकल के अक्षरों को वर्णमाला के अनुसार करें, तो कितने अक्षर अपने पूर्व स्थान पर रहेंगे?
(a) एक भी नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.9 :-   A और B विपरीत दिशाओं में चलना आरम्भ करते है A, 3 किमी और B, 4 किमी दुरी तय करता है फिर A दाई और घूम जाता है और 4 किमी चलता है जबकि B बाई और घूम जाता है और 3 किमी चलता है दोनों आरम्भिक बिंदु से कितनी दुरी पर है?
(a) 10 किमी
(b) 8 किमी
(c) 5 किमी
(d) 4 किमी
Q.10 :-   85 : 40 :: 77 : ?
(a) 14
(b) 48
(c) 49
(d) 50
Q.11 :-   _bcbca_bcb_aabc_ca
(a) acbb
(b) aacb
(c) abcc
(d) abbc
Q.12 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) dcba
(b) zyxw
(c) srpq
(d) hgfe
Q.13 :-   ग्रीक चिन्तको ने राजनीति शास्त्र को किसकी मूल मान्यताओं के अनुसार देखा?
(a) नैतिक दृष्टि से
(b) विधिक दृष्टि से
(c) अ व् ब दोनों
(d) सत्ता की दृष्टि से
Q.14 :-   भारत के संविधान की सातवी अनुसूची किससे सम्बन्धित है?
(a) राज्य परिषद में सीटों का आवरण
(b) संघ और राज्यों के बीच शक्ति का वितरण
(c) नगरपालिकाओं की शक्ति और प्राधिकार
(d) राज्यपाल की शक्तियों
Q.15 :-   प्रसिद्ध कलाविद फर्ग्युसन ने किसके बारे में कहा है उस काल के कलाकरों ने दैत्यों की तरह कल्पना की और जोहरियों की तरह उसे पूरा किया?
(a) चोल स्थापत्य कला
(b) राष्ट्रकूट स्थापत्य कला
(c) विजयनगर स्थापत्य कला
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है?
(a) कांच
(b) जल
(c) निर्वात
(d) वायु
Q.17 :-   कश्मीर में कनिष्क के शासन काल में जो बोद्ध संगीति आयोजित हुई थी उसकी अध्यक्षता की थी ?
(a) पार्श्व
(b) नागार्जुन
(c) वसुमित्र
(d) शूद्रक
Q.18 :-   यातायात सिग्नलों में लाल प्रकाश प्रयुक्त किया जाता है क्योकि
(a) लाल प्रकाश सबसे कम परिक्षेपित होता है
(b) लाल खतरे का प्रतीक है
(c) खून का रंग लाल है
(d) प्राणी लाल रंग पहचान सकते है
Q.19 :-   यूरोपीय संघ ने निम्नलिखित में से किस संधि की 60वीं वर्षगांठ वर्ष 2017 में मनाई?
(a) रोम संधि
(b) मैस्ट्रिच संधि
(c) लिस्बन संधि
(d) लंदन संधि
Q.20 :-   मोती-मस्जिद निम्न में से किस नगर में स्थित है?
(a) आगरा
(b) जयपुर
(c) लाहोर
(d) अहमदाबाद
Q.21 :-   भारतीय मूल के वेंकट रामकृष्णन ने किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीता था?
(a) भोतिक
(b) शान्ति
(c) रसायन
(d) चिकित्सा
Q.22 :-   संसार का सबसे बड़ा महाद्वीप है?
(a) उतर अमेरिका
(b) दक्षिण अमेरिका
(c) एशिया
(d) अफ्रीका
Q.23 :-   अस्थियों का अध्ययन जीव विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?
(a) ओरोलोजी
(b) आस्ट्रियोलोजी
(c) सेरेमोलोजी
(d) जियोलोजी
Q.24 :-   उपन्यास दुर्गेश नंदिनी के लेखक है?
(a) रविन्द्रनाथ टेगोर
(b) तारकनाथ गंगोपाध्याय
(c) स्वर्ण कुमारी
(d) बंकिम चन्द्र चटर्जी
Q.25 :-   फरवरी 2018 में चर्चा में रहा मोतीश्वर मन्दिर किस देश में है?
(a) कतर
(b) यमन
(c) ओमान
(d) ईरान
Q.26 :-   एक दुकानदार को 30% में छाता बेचने पर 20% का अभिलाभ होता है क्लियरेंस सेल के समय वह 10% की छुट देता है सेल के दोरान उसका अभिलाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 8
(b) 6
(c) 9
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   पाइप A एक टेंक को 4 घंटे में भर सकता है और पाइप B उसे 6 घंटे में भर सकता है यदि उन्हें एक-एक घंटा बारी-बारी से खोला जाता है पाइप A को पहले खोला जाता है तो टैंक कितने घंटे में भरेगा?
(a) 4.5 घंटा
(b) 3.5 घंटा
(c) 4 2/3 घंटा
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   X-अक्ष , Y-अक्ष तथा 3x + 4y = 12 और 6x + 8y = 60 सरल रेखाओं से बने ट्रेपिजियम का क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 31.5 वर्ग एकक
(b) 48 वर्ग एकक
(c) 37.5 वर्ग एकक
(d) 36.5 वर्ग एकक
Q.29 :-   यदि किसी गोले की त्रिज्या में 2 सेमी की वृद्धि की जाए तो उसके पृष्ठीय क्षेत्रफल में 352 सेमी² की वृद्धि हो जाती है परिवर्तन से पहले गोले की त्रिज्या थी?
(a) 3 सेमी
(b) 4 सेमी
(c) 5 सेमी
(d) 6 सेमी
Q.30 :-   A तथा B स्थानों के बीच की दुरी 999 किमी है एक एक्सप्रेस गाडी स्थान A से 6 बजे प्रातः 55.5 किमी/घंटा की गति से छूटती है वह गाडीर रास्ते में एक स्थान पर 1 घंटा 20 मिनट रूकती है तदनुसार वह स्थान B तक किस समय पहुचेगी?
(a) 1.20 प्रातः
(b) 12 : 00 प्रातः
(c) 6 : 00 प्रातः
(d) 11 : 00 प्रातः
Q.31 :-   कोई धनराशि साधारण ब्याज द्वारा किसी दर से 3 वर्ष में स्वयं की 7/6 गुनी हो जाती है ब्याज की प्रतिशत वार्षिक दर है?
(a) 5 5/9%
(b) 6 5/9%
(c) 18%
(d) 25%
Q.32 :-   20 मदों का माध्य है यदि दो मदें 45 और 30 निकाल दी जाएँ तो शेष मदों का नया माध्यम क्या होगा?
(a) 65.1
(b) 65.3
(c) 56.9
(d) 56
Q.33 :-   चीनी के दाम 10% गिर गये है पहले की बढ़ी हुई कीमत पर 18 क्विंटल चीनी खरीदी जाने वाली उसकी धनराशि से अब कितने क्विंटल चीनी खरीदी जा सकती है?
(a) 20
(b) 22
(c) 25
(d) 21
Q.34 :-   90 मी लम्बी एक रेलगाड़ी 72 किमी/घंटा की रफ्तार से जा रही है रास्ते में एक पुल को पार करने में यदि वह 10 सेकेण्ड का समय लेती है तो पुल की लम्बाई है?
(a) 2 मी
(b) 110 मी
(c) 90 मी
(d) 150 मी
Q.35 :-   32575 में से क्या घटाया जाए ताकि शेषफल 9 से पुर्णतः विभाजित हो जाए?
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 3
Q.36 :-   ABC समबाहु त्रिभुज है जो एक वृत्त के अंतर्गत है जहां AB = 5 सेमी , यदि कोण A का द्विभाजक BC को X में और वृत्त को Y में मिलता है तो AX . AY का मान क्या है?
(a) 16 सेमी²
(b) 20 सेमी²
(c) 25 सेमी²
(d) 30 सेमी²
Q.37 :-   A और B को मिलकर काम करने में जितना समय लगता है A को अकेले वह काम पूरा करने में 4 दिन अधिक लगेंगे और B को अकेले वह काम पूरा करने में 16 दिन अधिक लगेंगे यदि वे दोनों मिलकर काम करें तो काम को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?
(a) 10 दिन
(b) 12 दिन
(c) 6 दिन
(d) 8 दिन
Q.38 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases.To pick holes.
(a) to find some reason to quarrel
(b) to criticise someone
(c) to out some part of an item
(d) to destroy something
Q.39 :-   Choose the correct alternative out of four. The press is supposed to be a means of ................. between the government and the ..........,
(a) communication , people
(b) help, society
(c) confrontation, terrorists
(d) propaganda, private sector
Q.40 :-   To put up with
(a) to accomodate
(b) to adjust
(c) to tolerate
(d) to understand
Q.41 :-   Find the correctly spelt word:
(a) sovereignty
(b) soveregnty
(c) sovereighnty
(d) soveirgnity
Q.42 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Latter
(a) earlier
(b) before
(c) later
(d) former
Q.43 :-   If I was you I would have terminated his services then and there.
(a) if i was you
(b) i would have
(c) terminal his services then and there
(d) no error
Q.44 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Perilous
(a) safe
(b) developed
(c) sophisticated
(d) communicative
Q.45 :-   The number of people applying were so large that the college had to stop issuing application forms.
(a) the number of people
(b) applying were so large
(c) that the college had to stop issuing application forms
(d) no error
Q.46 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Monotonous
(a) disastrous
(b) terrifying
(c) terrible
(d) interesting
Q.47 :-   Until he has confessed his fault he will be kept in prison.
(a) until he has confessed his fault
(b) he will be kept
(c) in prison
(d) no error
Q.48 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word, Guilty
(a) innocent
(b) ignorant
(c) irreverent
(d) immature
Q.49 :-   Sharad was entrusted with the task of coordinating yesterday`s programme, but due to certain defficulties he does not do it.
(a) sharad was entrusted with
(b) the task of cooedinating yesterday`s programme
(c) but due to certain difficulties he does not do it
(d) no error
Q.50 :-   She tried to eat another leaf of lettuce, but she could no longer fight the stench.
(a) face
(b) keep
(c) strand
(d) no improvement
Change

Advertisement :