Forgot password?    Sign UP

Science GK Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.517 :  अनिश्चितता का सिद्धांत के अनुसार -
(a) ऊष्मा -गतिकी
(b) प्रोटोन की स्थिति निर्धारित नही
(c) इलेक्ट्रोन की स्थिति और वेग का निर्धारण एक साथ नही होता
(d) इनमे से कोई नही
Answer : इलेक्ट्रोन की स्थिति और वेग का निर्धारण एक साथ नही होता

Answer Details
Q.516 :  आवृति ( v) का मात्रक हर्टज़ किसके नाम पर है |
(a) हेनरिक हर्टज़
(b) मर्ताज़ हर्टज़
(c) जेम्स हर्टज़
(d) अल्बेर्त हर्टज़
Answer : हेनरिक हर्टज़

Answer Details
Q.515 :  धातुआे का वह गुण जिससे उन्हे खीचकर तारो मे परिवतिेत किया जा सकता है,कहलाता है?
(a) ध्बानिक
(b) उष्मीय
(c) तन्यता
(d) अघातवेर्ध्यनी्य्ता
Answer : तन्यता

Answer Details
Q.514 :  कुछ पदाथ॔ कठोर, चमकीले, आघातवर्ध,तन्य,ध्वानिक और उष्मा तथा विजली के सुचा्लक होते है |
(a) ऑक्सीजन
(b) धातु
(c) गैस
(d) अधातु
Answer : धातु

Answer Details
Q.513 :  ईधन दक्षता को उष्मीय मान का मात्रक है |
(a) किलो
(b) किलोजूल प्रति किलोग्राम
(c) वाट
(d) इनमे से कोई नही
Answer : किलोजूल प्रति किलोग्राम

Answer Details
Q.512 :  ईधन के उष्मीय मान का मात्रक है?
(a) किलोजूल
(b) वोल्ट
(c) एम्पियर
(d) वाट
Answer : किलोजूल

Answer Details
Q.511 :  विज्ञान में किसी वस्तु पर लगने वाले अभिकर्षण (धक्के) या अपकर्षण (खिंचाव) को कहते है ?
(a) बल
(b) चलाना
(c) फेंकना
(d) खीचना
Answer : बल

Answer Details
Q.510 :  हमारी मॉसपेशियाें के क्रियास्वरूप लगने वाले बल को कहते है ?
(a) पेशीय बल
(b) असम्पर्क बल
(c) सम्पर्क बल
(d) घष॔ण बल
Answer : पेशीय बल

Answer Details
Q.509 :  वस्तुओं की गति की अवस्था में परिवर्तन का कारण है-
(a) असम्पर्क बल
(b) पेशीय बल
(c) सम्पर्क बल
(d) घर्षण बल
Answer : घर्षण बल

Answer Details
Q.508 :  एक आबेशित वस्तु दुआरा किसी दूसरी आबेशित अथवा अनावेशित वस्तु पर लगाया गया बल कहलाता है ?
(a) स्थिर वैधुत बल
(b) गुरुत्व बल
(c) घर्षण बल
(d) दाब
Answer : स्थिर वैधुत बल

Answer Details
88
89
90
91
92

Read here Science gk of General science and know the questions details. Also you can read from here Science quiz and download the General science pdf Files also from here in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :