Forgot password?    Sign UP

Science GK Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.557 :  गतिज ऊर्जा किसे कहते है|
(a) घरों में दी जाने वाली ऊर्जा को
(b) विद्दुत की गति को
(c) किसी वस्तु में उसकी गति के कारण निहित ऊर्जा को
(d) इनमे से कोई नही
Answer : किसी वस्तु में उसकी गति के कारण निहित ऊर्जा को

Answer Details
Q.556 :  आवर्ती के SI मात्रक का नाम किसके सम्मान में रखा गया |
(a) हैनरिच रुडोल्फ हर्ट्ज़
(b) न्यूटन
(c) जेम्स प्रेस्कॉट जूल
(d) आइंसटीन
Answer : हैनरिच रुडोल्फ हर्ट्ज़

Answer Details
Q.555 :   ध्वनि की तीव्रता कहते हैं |
(a) ध्वनि की दिशा
(b) ध्वनि के लिए कानों की संवेदनशीलता की माप
(c) किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकंड में गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा
(d) सभी गलत है
Answer : किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकंड में गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा

Answer Details
Q.554 :  ध्वनि की प्रबलता है ?
(a) किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकंड में गुजरने बाली ध्वनि ऊर्जा
(b) ध्वनि की गति
(c) ध्वनि के लिए कानों की संवेदनशीलता की माप
(d) निम्न सभी
Answer : ध्वनि के लिए कानों की संवेदनशीलता की माप

Answer Details
Q.553 :  ध्वनि की गति सबसे तेज किस माध्यम में चलती है?
(a) गैस
(b) द्रव्य
(c) ठोस
(d) तीनो में समान
Answer : ठोस

Answer Details
Q.552 :  गोलिया शिशा कहलाते है ?
(a) वेलनाकार शिशा
(b) जिनका परावर्तक प्रषठ गोलिया है
(c) शन्कु आकार
(d) गोल शिशा
Answer : जिनका परावर्तक प्रषठ गोलिया है

Answer Details
Q.551 :   दो पृषठो से घिरा हुआ कोई पारर्दर्शि माध्यम,जिसका एक या दोनो पृषठ गोलिया है |
(a) विक्षेपण
(b) प्रिज्म
(c) स्पेकट्र्म
(d) लेन्स
Answer : लेन्स

Answer Details
Q.550 :  किसी लेन्स मे बाहर की अोर उभ्ररे दो गोलिया पृषठ उसे कहते है-
(a) एक -उतल लेन्स
(b) अवतल
(c) दो- उतल लेन्स
(d) सभी गलत है
Answer : दो- उतल लेन्स

Answer Details
Q.549 :  लेन्स का केन्द्रिय विन्दु क्या कहलाता है ?
(a) कोण
(b) प्रकाशिक केन्द्र
(c) बिन्दु
(d) प्रकाश किरणे
Answer : प्रकाशिक केन्द्र

Answer Details
Q.548 :   लेन्स कि क्षमता का SI मात्रक
(a) स्पक्ट्र्म
(b) विभातर
(c) डाइऑप्टर
(d) स्पेकट्र्म
Answer : डाइऑप्टर

Answer Details
84
85
86
87
88

Read here Science gk of General science and know the questions details. Also you can read from here Science quiz and download the General science pdf Files also from here in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :