Forgot password?    Sign UP

Science GK Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.687 :  लदंन में कब कोयला -गैस का उपयोग प्रथम बार सड़को पर रोशनी के लिए किया गया था ?
(a) 1800
(b) 1890
(c) 1810
(d) 1870
Answer : 1810

Answer Details
Q.686 :  रासायनिक प्रक्रम जिसमे पदार्थ ऑक्सीजन से अभिक्रिया कर ऊष्मा देता है,क्या कहलाता है?
(a) निर्माण
(b) विकिरण
(c) दहन
(d) इनमे से कोई नही
Answer : दहन

Answer Details
Q.685 :  वह न्यूनतम ताप जिस पर कोई पदार्थ जलने लगता है क्या कहलाता है ?
(a) ज़्वलनशील
(b) ज़्वलन ताप
(c) न्यूनतम ताप
(d) इनमे से कोई नही
Answer : ज़्वलन ताप

Answer Details
Q.684 :  पेट्रोल का उष्मीय मान क्या है ?
(a) 40,000 kj
(b) 26000 kj
(c) 45,000 kj
(d) 20,000 kj
Answer : 45,000 kj

Answer Details
Q.683 :  तेल और पेट्रोल में लगी आग बुझाने हेतु जल का उपयोग उचित क्यों नही है ?
(a) यह तेल से हल्का है
(b) यह तेल से अधिक ज्बलनशील है
(c) यह तेल के नीचे चला जाता है और तेल ऊपर जलता रहता है
(d) सभी गलत है
Answer : यह तेल के नीचे चला जाता है और तेल ऊपर जलता रहता है

Answer Details
Q.682 :   विजली के उपकरण और पेट्रोल जैसे ज्बलनशील पदार्थो में लगी आग के लिय सबसे अच्छा अग्निशमक कौन-सा है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) हीलियम
(c) कार्बन-डाईऑक्सइड
(d) हाइड्रोजन
Answer : कार्बन-डाईऑक्सइड

Answer Details
Q.681 :  ज्वाला के तीन भिन्न क्षेत्र कौन- कौन से होते है ?
(a) दीप्त क्षेत्र
(b) ज्योतिहीन क्षेत्र
(c) अदीप्त क्षेत्र
(d) निम्न सभी
Answer : निम्न सभी

Answer Details
Q.680 :  सामान्य नि;श्वसन उपरान्त वायु की बह मात्रा जो फेफडॉ मे शेष रह जाती है क्या कहलाती है ?
(a) वायु कुपिका
(b) क्रियाशील अवशिष्ट क्षमता
(c) फेफडो की कुल क्षमता
(d) फुफ्फुसी दाब
Answer : क्रियाशील अवशिष्ट क्षमता

Answer Details
Q.679 :  शरीर क्रिया -विज्ञानं के अनुसार कान को तीन मुख्य भागो मे विभक्त किया जा सकता है | वे कौन -कौन से है ?
(a) अन्त;कान
(b) मध्य कान
(c) बाहरी कान
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी

Answer Details
Q.678 :  कौन-से यौगिक पर्यावरण में लम्बे समय तक बने रहते है ?
(a) हैलोजनयुक्त यौगिक
(b) सयोजकता
(c) लुईस प्रतीक
(d) इलेक्ट्रोन युग्म
Answer : हैलोजनयुक्त यौगिक

Answer Details
71
72
73
74
75

Read here Science gk of General science and know the questions details. Also you can read from here Science quiz and download the General science pdf Files also from here in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :