Forgot password?    Sign UP

Science GK Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.7 :   निम्नलिखित में से कौन `ग्रह` नहीं है?
(a) प्रथ्वी
(b) शुक्र
(c) ब्रहस्पति
(d) सूर्य
Answer : सूर्य

Answer Details
Q.6 :  निम्नलिखित में से कौन-सा पानी, का शुद्धतम रूप है ?
(a) नदी का पानी
(b) चुने का पानी
(c) वर्षा का पानी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : वर्षा का पानी

Answer Details
Q.5 :   तारे का रंग किसका सूचक है?
(a) सूर्य से उसकी दूरी का
(b) उसके ताप का
(c) उसकी ज्योति का
(d) पृथ्वी से उसकी दूरी का
Answer : उसके ताप का

Answer Details
Q.4 :  निम्नलिखित में से कौन सी क्रिया गैल्वेनाइजेशन कहलाता है ?
(a) जिंक पर सीसे की परत चढ़ाना
(b) जिंक पर लोहे की परत चढ़ाना
(c) सीसे पर लोहे की परत चढ़ाना
(d) लोहे पर जिंक की परत चढ़ाना
Answer : लोहे पर जिंक की परत चढ़ाना

Answer Details
Q.3 :  सूर्य की किन किरणों में तापीय प्रभाव होता है ?
(a) वायलेट
(b) इन्फ़रारेड
(c) अ और ब दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : इन्फ़रारेड

Answer Details
Q.2 :  निम्नलिखित में से कौन-सा कुचालक है?
(a) हीरा
(b) चांदी
(c) एल्युमिनियम
(d) ग्रेफाईट
Answer : हीरा

Answer Details
Q.1 :  खाने-पाने की वस्तुओं को पैक करने के लिए किस धातु की पत्रें बनाई जाती है ?
(a) टिन
(b) लोहा
(c) एल्युमिनियम
(d) तांबा
Answer : एल्युमिनियम

Answer Details
139
140
141

Advertisement :