Forgot password?    Sign UP

Science GK Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.67 :  क्ष्रोणि मेखला मे दो क्ष्रोणि अस्थियाँ होती है | प्रत्येक क्ष्रोणि अस्थि तीन आस्थियो के सलयन से बनी होती है ये कौन-कौन से है ?
(a) प्युबिस
(b) इस्चियम
(c) इलियम
(d) उपरोक्त तीनो
Answer : उपरोक्त तीनो

Answer Details
Q.66 :  पीयूष ग्रन्थि तीन मुख्य भागो मे विभक्त होती है | ये कौन -कौन से है ?
(a) पार्स डिस्टेलिस
(b) पार्स इंटरमीडिया
(c) पार्स नवा॓॔सा
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी

Answer Details
Q.65 :  ल्युकोसाइट को दो मुख्य क्ष्रेणियो मे बाँटा गया है| वे कौन- कौन से है ?
(a) अकण कोशिका (एग्रेन्यूलोसाइट)
(b) कणिकाणू (ग्रेन्यूलोसाइट)
(c) उपरोक्त दोनो
(d) दोनो गलत
Answer : उपरोक्त दोनो

Answer Details
Q.64 :  अकणकोशिका के प्रकार कौन- से है ?
(a) लिफोसाइट
(b) मोनोसाइट
(c) उपरोक्त दोनो
(d) दोनो गलत
Answer : उपरोक्त दोनो

Answer Details
Q.63 :  रक्त का स्कंदन या थक्का किससे बनता है ?
(a) झालर धागे के जाल से
(b) उपत्वचा
(c) फाइब्रिन धागे के जाल से
(d) उपरोक्त तीनो
Answer : फाइब्रिन धागे के जाल से

Answer Details
Q.62 :  मूत्र निर्माण के प्रथम चरण मे कोशिकागुच्छ जरिए रक्त का निस्यंदन होता है इसे क्या कहते है ?
(a) राइजोफोरा
(b) सिट्र्स
(c) बोगेनविलिया
(d) गुच्छ या गुच्छीय निस्यंदन
Answer : गुच्छ या गुच्छीय निस्यंदन

Answer Details
Q.61 :  वृक्क के केन्द्रिय भाग की भीतरी अवतल सतह के मध्य में एक खांच होती है जिसे क्या कहते है ?
(a) केन्द्रक
(b) हाइलम
(c) साइटोपजर
(d) मीसोजोम
Answer : हाइलम

Answer Details
Q.60 :  कुछ वृक़्क़्राणुओ के हेनले -लूप वहूत लम्बे होते है तथा मध्याश में काफी गहराई तक धंसे रहते है |इन्हे क्या कहते है ?
(a) जक्सटा मेडुलरी नेफ्रोन
(b) गुछ
(c) बोमेन सपुट
(d) उपचयी
Answer : जक्सटा मेडुलरी नेफ्रोन

Answer Details
Q.59 :  मूत्र को आवश्यकतानुसार सान्द्र करने के लिय जल का बडा हिस्सा इस भाग मे अवशोषित किया जाता है इसे क्या कहते है ?
(a) संग्रह नलिका
(b) नाइहोम
(c) सिट्र्स
(d) साइटोकाइनेसिस
Answer : संग्रह नलिका

Answer Details
Q.58 :  प्रतिरक्षा तत्र के विकास मे कौन - सी ग्रन्थि महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ?
(a) पीयूष ग्रन्थि
(b) थाइमस ग्रन्थि
(c) पिनियल ग्रन्थि
(d) सभि गलत
Answer : थाइमस ग्रन्थि

Answer Details
133
134
135
136
137

Read here Science gk of General science and know the questions details. Also you can read from here Science quiz and download the General science pdf Files also from here in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :