Forgot password?    Sign UP

Science GK Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.137 :  स्वस्थ मनुष्य लगभग कितनी मि.ली वायु प्रति मिनट की दर से अंत;श्वासित /नि;श्वासितकर सकता है ?
(a) 10000-12000 मि.ली
(b) 8000-10000 मि.ली
(c) 12000-14000 मि.ली
(d) 6000-8000 मि.ली
Answer : 6000-8000 मि.ली

Answer Details
Q.136 :  वायु आयतन की बह अतिरिक्त मात्रा जो एक व्यक्ति बलपूर्वक अन्त; श्वासित कर सकता है | यह औसतन कितनी होती है ?
(a) 1000-1100 मि.ली
(b) 1300-1400 मि.ली
(c) 700-800 मि.ली
(d) 1400-1500 मि.ली
Answer : 1000-1100 मि.ली

Answer Details
Q.135 :  वायु का वह आयतन जो बलपूर्बक नि;श्वसन के बाद भी फेफडो मे शेष रह जाता है |क्या कहलाता है ?
(a) अंत;श्वसन क्षमता
(b) अवशिष्ट आयतन
(c) एम अब्स्था
(d) युरेसिल
Answer : अवशिष्ट आयतन

Answer Details
Q.134 :  बलपूर्वक नि;श्वसन के बाद वायु की वह अधिकतम मात्रा जो एक व्यक्ति अन्त;श्वासित कर सकता है क्या कहलाती है ?
(a) श्वसन क्षमता
(b) जैव क्षमता
(c) गतिक क्षमता
(d) सभी गलत
Answer : जैव क्षमता

Answer Details
Q.133 :   वायु क़ी बह अधिकतम मात्रा जो एक व्यक्ति बलपूर्वक अन्त;श्वसन के बाद नि;श्वासित कर सकता है क्या कहलाती है ?
(a) जैव क्षमता
(b) गतिक क्षमता
(c) श्वसन क्षमता
(d) सभी गलत
Answer : जैव क्षमता

Answer Details
Q.132 :  बलपूर्वक नि;श्वसन के पश्चात फेफडो मे समायोजित वायु की कुल मात्रा क्या कहलाती है ?
(a) फेफडो की कुल क्षमता
(b) नि;श्वसन क्षमता
(c) जैव क्षमता
(d) अन्त;श्वसन क्षमता
Answer : फेफडो की कुल क्षमता

Answer Details
Q.131 :  97 प्रतिशत O2 का परिवहन रक्त मे किस रंग की कणिकाओ से होता है?
(a) विलयन
(b) जालक
(c) लाल रक्त कणिकाओ
(d) सभी गलत
Answer : लाल रक्त कणिकाओ

Answer Details
Q.130 :  हीमोग्लोबिन के साथ उत्क्रमणीय ढ़्ग से बधकर ऑक्सिजन किसका ग़ठन कर सकता है ?
(a) स्केल
(b) आयनन -सिथरांक
(c) ऑक्सी-हीमोग्लोबिन
(d) समांग साम्याबस्था
Answer : ऑक्सी-हीमोग्लोबिन

Answer Details
Q.129 :  कार्बनडाइओक्साइड किस रूप मे हीमोग्लोबिन के जरीए वहन की जाती है ?
(a) सिट्रिक अम्ल
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) कार्बॉमीनो-हीमोग्लोबिन
(d) कार्बन
Answer : कार्बॉमीनो-हीमोग्लोबिन

Answer Details
Q.128 :  किस प्रोटीन की आवश्यकता रक्त थक्का बनाने या स्कंदन में होती है?
(a) लाइगेजेज
(b) पेप्टाइड बन्ध
(c) ग्लुकोसमीन
(d) फाइब्रिनोजेन
Answer : फाइब्रिनोजेन

Answer Details
126
127
128
129
130

Read here Science gk of General science and know the questions details. Also you can read from here Science quiz and download the General science pdf Files also from here in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :