Forgot password?    Sign UP

Science GK Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.307 :  भारतीय केछुए की प्रजातीय कौन सी है ?
(a) लम्ब्रिकस
(b) फेरेटिमा
(c) उपयुक्त दोनों
(d) सभी गलत
Answer : उपरोक्त दोनों

Answer Details
Q.306 :  ऊतको को मोटे तौर पर चार प्रकारों में वर्गिकृत किया गया है ये कौन -कौन से है ?
(a) पेशी तथा तंत्रिका ऊतक
(b) सयोजी ऊतक
(c) उपकला ऊतक
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी

Answer Details
Q.305 :  सकुचनशील ऊतक जो केबल दिल में ही पाई जाती हे वह कौन- सी है?
(a) दिल पेशी
(b) चिकनी पेशी
(c) कंकाल पेशी
(d) सब गलत
Answer : दिल पेशी

Answer Details
Q.304 :  केचुए के शरीर के प्रथम से अंतिम खंड तक एक लम्बी ,सीधी नली के रूप में उपस्थित क्या होता है ?
(a) टेगमिना
(b) आहारनाल
(c) गुदा लूम
(d) निमेषकपटल
Answer : आहारनाल

Answer Details
Q.303 :  वह कौन - सा जीव है जो कभी पानी नही पीता बल्कि इसका अवशोषण त्वचा से करता है ?
(a) जाएल्म
(b) मैलपीगो
(c) मेंढक
(d) केचुआ
Answer : मेंढक

Answer Details
Q.302 :  तिलचट्टे में खुले प्रकार का परिसचरण तंत्र होता है ? इसकी रुधिर वाहिनिया अल्प विकसित होती है और रुधिरगुहा में खुलती है तथा उसी में सभी अंग डूबे रहते है,जिसे क्या कहते है?
(a) त्रेकिद
(b) एटीपी
(c) रुधिर लसीका
(d) अन्य
Answer : रुधिर लसीका

Answer Details
Q.301 :  पहली वार कोशिका को किसने देखा व इसका वर्णन किया था ?
(a) रदर्फोर्द
(b) ऐन्स्तीन
(c) एनटोनवान लिवेनहाक
(d) कैल्विन
Answer : एनटोनवान लिवेनहाक

Answer Details
Q.300 :  रॉबर्ट ब्राउन ने किसकी खोज की ?
(a) जिब द्र्व्य झिल्लि
(b) तंत्रिका की
(c) केन्द्रक की
(d) कोशिका
Answer : केन्द्रक की

Answer Details
Q.299 :  जीव द्रव्य झिल्ली के बारे मे किसने बताया ?
(a) हुक
(b) कल्विन
(c) रॉबर्ट ब्राउन
(d) थियोडोर श्बान
Answer : थियोडोर श्बान

Answer Details
Q.298 :  कोशिका सिदान्त का प्रतिपादन किस जीव वैज्ञानिक ने किया?
(a) रम्च्नदेर्न
(b) स्लाइडेन व श्बान
(c) अल्फोन्सो
(d) मेल्विन
Answer : स्लाइडेन व श्बान

Answer Details
109
110
111
112
113

Read here Science gk of General science and know the questions details. Also you can read from here Science quiz and download the General science pdf Files also from here in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :