Forgot password?    Sign UP

current affairs 2015 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2015 pdf. Read important current affairs 2015 with answers.

Advertisement :

Q.2459 :   हाल ही में इनमे से किसने मुम्बई वार्ता: एक टीबी मुक्त भारत की ओर का शुभारंभ किया है ?
(a) उद्दव ठाकरे
(b) PM नरेन्द्र मोदी
(c) रिचर्ड वर्मा
(d) अरुण जैठ्ली
Answer : रिचर्ड वर्मा

Answer Details
Q.2458 :  इनमे से कौनसा संगठन सड़कों के उन्नयन के लिए झारखंड के लिए 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर के एक ऋण का विस्तार करेगा ?
(a) NBR
(b) ADB
(c) NBRD
(d) AIIB
Answer : ADB

Answer Details
Q.2457 :   इनमे से किस समुदाय द्वारा "पर्यूषण पर्व" मनाया जाता है ?
(a) हिन्दू
(b) जैन
(c) इस्लाम
(d) बुद्ध
Answer : जैन

Answer Details
Q.2456 :  इनमे से किसे "ऑनर्ड गेस्ट ऑफ टेक्सास" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) अभिषेक बच्चन
(c) जोहनी लीवर
(d) अनुपम खेर
Answer : अनुपम खेर

Answer Details
Q.2455 :   हाल ही में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है ?
(a) 1%
(b) 2%
(c) 4.5%
(d) 6%
Answer : 6%

Answer Details
Q.2454 :   हाल ही में क्रिकेट जगत में विकेटकीपर बल्लेबाज "ब्रैड हैडिन" ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, वे किस देश के लिए अपना प्रतिनिधितत्व किया करते थे ?
(a) इंग्लैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) ज़िम्बाब्वे
(d) बंगलादेश
Answer : ऑस्ट्रेलिया

Answer Details
Q.2453 :  इनमे से किस राज्य सरकार ने राज्य में अपने मौजूदा और भविष्य की गतिविधियों के संबंध में चार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (आईओसी, ओएनजीसी, ओआईएल और गेल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a) हरियाणा
(b) मधयप्रदेश
(c) उत्तरप्रदेश
(d) राजस्थान
Answer : राजस्थान

Answer Details
Q.2452 :   हाल ही में इनमे से किस पर्यटन बोर्ड ने विरासत श्रेणी के अंतर्गत 2015 का पैसिफिक एशिया ट्रेवल एसोसिएशन (PATA) गोल्ड अवार्ड जीता है ?
(a) सूर्यमंदिर
(b) मुजिरिस विरासत परियोजना
(c) रामेश्वरम मंदिर
(d) इनमे से कोई नही
Answer : मुजिरिस विरासत परियोजना

Answer Details
Q.2451 :  इनमे से किस व्यक्ति को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)में इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन सिस्टम का डायरेक्टर जनरल (महानिदेशक) नियुक्त किया गया है ?
(a) अविनाश चंदर
(b) गणेश शर्मा
(c) जे मंजुला
(d) चेपल गुनना
Answer : जे मंजुला

Answer Details
Q.2450 :   इनमे से किस व्यक्ति ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) को वर्ष 2014 के लिए गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किया है ?
(a) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
(b) नितीश कुमार
(c) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
(d) अरविन्द केजरीवाल
Answer : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

Answer Details
86
87
88
89
90

Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015, current news in hindi, current affairs in hindi 2015 pdf, current affairs 2015 pdf, important current affairs 2015, latest current affairs 2015, current affairs 2015 in hindi pdf free download, current affairs 2015 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :