Forgot password?    Sign UP

current affairs 2015 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2015 pdf. Read important current affairs 2015 with answers.

Advertisement :

Q.2829 :   हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर राज्य की अर्थव्यवस्था सुधारने हेतु कितनी धनराशी की घोषणा की है ?
(a) 80,000 करोड़ रु.
(b) 90,000 करोड़ रु.
(c) 70,000 करोड़ रु.
(d) 50,000 करोड़ रु.
Answer : 80,000 करोड़ रु.

Answer Details
Q.2828 :   इनमे से किस राज्य की सरकार ने अमरुत कार्य योजना के तहत 1656 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है ?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटक
Answer : मध्य प्रदेश

Answer Details
Q.2827 :   इनमे से किस राज्य की सरकार द्वारा कृषि प्रसंस्करण और कृषि-विपणन संवर्धन नीति 2015 का शुभारंभ किया गया है ?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) असम
(d) पंजाब
Answer : राजस्थान

Answer Details
Q.2826 :   हाल ही में लिए गये निर्णय के अनुसार 21वां इंकोफायरा वर्ष 2016 में इनमे से किस शहर में आयोजित किया जाएगा ?
(a) जयपुर
(b) बंगलुरु
(c) मुंबई
(d) नागपुर
Answer : बंगलुरु

Answer Details
Q.2825 :   इनमे से किस राज्य सरकार की अपील द्वारा सुप्रीम कोर्ट ने सम्पूर्ण भारत में ऑनलाइन लॉटरी पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) केरल
Answer : केरल

Answer Details
Q.2824 :   हाल ही में प्रशिद व्यक्तित्व "रेने गिरार्ड (Rene Girard)" का निधन हो गया है, वे थे ?
(a) रसायनशास्त्री
(b) बुद्धिजीवी
(c) भौतिकशास्त्री
(d) डॉक्टर
Answer : बुद्धिजीवी

Answer Details
Q.2823 :   हाल ही में, इनमे से किसने तंज़ानिया की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की है ?
(a) जेलेरी कीब
(b) सामिया सुलुहू
(c) प्य्ना इओन
(d) चामा चा मपिन्दुज़ी
Answer : सामिया सुलुहू

Answer Details
Q.2822 :   विश्वस्तर पर "युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण की रोकथाम के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस" मनाया जाता है ?
(a) 1 नवंबर को
(b) 6 नवंबर को
(c) 4 नवंबर को
(d) 2 नवंबर को
Answer : 6 नवंबर को

Answer Details
Q.2821 :  हाल ही में, इनमे से कौनसा गेंदबाज सबसे तेज 150 विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज बन गया है ?
(a) रविन्द्र जडेजा
(b) अमित मिश्रा
(c) उमेश यादव
(d) रविचंद्रन आश्विन
Answer : रविचंद्रन आश्विन

Answer Details
Q.2820 :   इनमे से किसे बीईएल(BEL), बेंगलुरू के जीएम (GM) के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) शेखर सिन्हा
(b) ए रविशंकरन
(c) नासिर खान
(d) अमिताव घोष
Answer : ए रविशंकरन

Answer Details
49
50
51
52
53

Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015, current news in hindi, current affairs in hindi 2015 pdf, current affairs 2015 pdf, important current affairs 2015, latest current affairs 2015, current affairs 2015 in hindi pdf free download, current affairs 2015 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :