Forgot password?    Sign UP

current affairs 2015 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2015 pdf. Read important current affairs 2015 with answers.

Advertisement :

Q.2899 :  हाल ही में, इनमे से किस कंगारू गेंदबाज ने क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया है ?
(a) मिचेल जॉनसन
(b) मिचेल स्टार्क
(c) पिट्टर सिडल
(d) पेट कम्मिंस
Answer : मिचेल जॉनसन

Answer Details
Q.2898 :   इनमे से कौनसा देश एपेक (APEC) नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?
(a) फिलीपींस
(b) सऊदी अरब
(c) अफ्घनिस्तान
(d) कजाकिस्तान
Answer : फिलीपींस

Answer Details
Q.2897 :  हाल ही में, इनमे से किस राज्य की सरकार ने "मोबाइल गवर्नेंस" की शुरूआत की है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) झारखण्ड
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तरप्रदेश
Answer : झारखण्ड

Answer Details
Q.2896 :   इनमे से किस देश ने G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के साथ असैन्य परमाणु करार पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a) ब्रिटेन
(b) तुर्की
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) बांग्लादेश
Answer : ऑस्ट्रेलिया

Answer Details
Q.2895 :   हाल ही में, “व्हाट हैपेंड टू नेताजी ? (What Happened To Netaji ?)” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया है, इस पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से है ?
(a) प. अशोक मालीवाल
(b) अनुज धर
(c) चत्रिनाथ जिघासा
(d) प्रकाश चन्द्र वर्मा
Answer : अनुज धर

Answer Details
Q.2894 :   इनमे से किस फिल्म अभिनेता ने हाल ही में, मुंबई में एक नई यातायात हेल्पलाइन का शुभारंभ किया है ?
(a) शाहरुख़ खान
(b) सलमान खान
(c) अक्षय कुमार
(d) रितिक रोशन
Answer : रितिक रोशन

Answer Details
Q.2893 :  अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाया जाता है ?
(a) 16 नवम्बर को
(b) 10 नवम्बर को
(c) 13 नवम्बर को
(d) 09 नवम्बर को
Answer : 16 नवम्बर को

Answer Details
Q.2892 :   इनमे से किसने हाल ही में, ब्राज़ीलियन ग्रां प्री जीता है ?
(a) लुईस हैमिल्टन
(b) निको रोसबर्ग
(c) सेबेस्टियन वेटल
(d) अपर्ड़ो चेम्प्ल
Answer : निको रोसबर्ग

Answer Details
Q.2891 :  हाल ही में, भारत ने इनमे से किस देश के साथ मिलकर असैन्य परमाणु संधि की औपचारिकताएं पूरी कीं है ?
(a) ब्रिटेन
(b) चीन
(c) तुर्की
(d) ऑस्ट्रेलिया
Answer : ऑस्ट्रेलिया

Answer Details
Q.2890 :   बाल दिवस मनाया जाता है ?
(a) 14 नवंबर को
(b) 10 नवंबर को
(c) 12 नवंबर को
(d) 15 नवंबर को
Answer : 14 नवंबर को

Answer Details
42
43
44
45
46

Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015, current news in hindi, current affairs in hindi 2015 pdf, current affairs 2015 pdf, important current affairs 2015, latest current affairs 2015, current affairs 2015 in hindi pdf free download, current affairs 2015 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :