Forgot password?    Sign UP

current affairs 2015 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2015 pdf. Read important current affairs 2015 with answers.

Advertisement :

Q.3009 :   हाल ही में, इनमे से किसे टॉप्स (TOPS) के चेयरपर्सन के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) महेंद्र स्वामी
(b) अंजू बॉबी जॉर्ज
(c) विष्णु राठोड़
(d) नमिता कृष्णा
Answer : अंजू बॉबी जॉर्ज

Answer Details
Q.3008 :   इनमे से किस बैंक ने हाल ही में, ग्रीन बॉण्ड जुटाने की योजना बनाई है ?
(a) IDBI
(b) SBI
(c) PNB
(d) KMB
Answer : IDBI

Answer Details
Q.3007 :   राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) मनाया जाता है ?
(a) 26 नवम्बर को
(b) 17 नवम्बर को
(c) 13 नवम्बर को
(d) 23 नवम्बर को
Answer : 26 नवम्बर को

Answer Details
Q.3006 :   हाल ही में, इनमे से किस परमाणु शस्त्र वाहक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है ?
(a) पृथ्वी 2
(b) पृथ्वी 1
(c) अग्नि 6
(d) अग्नि 3
Answer : पृथ्वी 2

Answer Details
Q.3005 :   हाल ही में, इनमे से किस राज्य की सरकार ने 1 अप्रैल 2016 से शराब बंद करने का निर्णय लिया है ?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) बिहार
(d) मध्यप्रदेश
Answer : बिहार

Answer Details
Q.3004 :   इनमे से किस क्रिकेट बोर्ड द्वारा 25 नवम्बर 2015 को महिला अम्पायरों की नियुक्ति की घोषणा की गयी है ?
(a) PCB
(b) BCCI
(c) ICC
(d) SCB
Answer : ICC

Answer Details
Q.3003 :  हाल ही में, इनमे से कौन भारत के प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम (ASSOCHAM) के अध्यक्ष नियुक्त किये गये ?
(a) इरफ़ान खान
(b) सुनील कनोरिया
(c) मनोज राघव
(d) प्रदीप शर्मा
Answer : सुनील कनोरिया

Answer Details
Q.3002 :   हाल ही में, ISIS से निपटने हेतु “ऑपरेशन इनहेरेंट रेसोल्व” अभियान चलाया गया है, इसमें कुल कितने देश शामिल है ?
(a) 30
(b) 42
(c) 67
(d) 65
Answer : 65

Answer Details
Q.3001 :   हाल ही में, इनमे से किसे K-12 स्कूल लर्निंग की सहायक कंपनी -माइंडचैंपियन लर्निंग सिस्टम्स लिमिटेड (MLSL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) रमेश चन्द्र पाण्डेय
(b) रजत शुक्ला
(c) गविन दबरियो
(d) विमल कोहली
Answer : गविन दबरियो

Answer Details
Q.3000 :   हाल ही में, इनमे से किसे एएससीआई (ASCI) के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) गोविन्द मारोठिया
(b) सुभाषचंद्र लिलेन
(c) शशि शेखर
(d) लालकृष्ण पद्मनाभैया
Answer : लालकृष्ण पद्मनाभैया

Answer Details
31
32
33
34
35

Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015, current news in hindi, current affairs in hindi 2015 pdf, current affairs 2015 pdf, important current affairs 2015, latest current affairs 2015, current affairs 2015 in hindi pdf free download, current affairs 2015 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :