Forgot password?    Sign UP

current affairs 2015 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2015 pdf. Read important current affairs 2015 with answers.

Advertisement :

Q.1169 :  पृथ्वी घंटा 2015 कब मनाया गया?
(a) 13 मार्च
(b) 28 मार्च
(c) 25 मार्च
(d) 26 मार्च
Answer : 28 मार्च

Answer Details
Q.1168 :  इंडिया कारपेट एक्स्पो 2015 किस स्थान पर आयोजित किया गया?
(a) श्रीनगर
(b) वाराणसी
(c) नई दिल्ली
(d) शिमला
Answer : नई दिल्ली

Answer Details
Q.1167 :  प्रसिद्ध व्यक्तित्व "पैट्रिक पिचेट" ने इस्तीफा की घोषणा की है , वह एक क्या हैं?
(a) फेसबुक के मुख्य वित्तीय अधिकारी
(b) फोटोग्राफर
(c) गूगल के मुख्य वित्तीय अधिकारी
(d) फिल्म निर्देशक
Answer : गूगल के मुख्य वित्तीय अधिकारी

Answer Details
Q.1166 :   फुटबॉल के लिए एएफसी(AFC ) एशियन कप 2019 की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?
(a) पाकिस्तान
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) भारत
(d) जापान
Answer : संयुक्त अरब अमीरात

Answer Details
Q.1165 :  कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के अनुसार कौनसी कंपनी 2014 के लिए भारत की सबसे बड़ी कंपनी है ?
(a) एचडीएफसी
(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
(c) बीपीसीएल
(d) आईओसीएल
Answer :रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

Answer Details
Q.1164 :  कौनसा विश्वविद्यालय "टाइम्स संसारों प्रतिष्ठा रैंकिंग 2015 " में अव्वल रहा है ?
(a) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(b) हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
(c) एमआईटी
(d) स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
Answer : हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

Answer Details
Q.1163 :  3 भारतीय पैनोरमा फिल्म समारोह कहां आयोजित किया जा रहा है ?
(a) कोहिमा
(b) शिलांग
(c) आइजोल
(d) कोलकाता
Answer : शिलांग

Answer Details
Q.1162 :  ओलिव रिडले कछुओं के घोंसले कि्न नदियों पर पाये जातें हैं?
(a) गोदावरी
(b) रुशिकुल्या और देवी नदियों
(c) तापी और नर्मदा
(d) महानदी
Answer : रुशिकुल्या और देवी नदियों

Answer Details
Q.1161 :  बराक और बर्क (Burraq and Barq) क्रमशः एक सब मौसम सशस्त्र ड्रोन और एक लेजर गाइडेड मिसाइल हैं । हाल ही में ,किस देश ने इसका परीक्षण किया है ?
(a) अफ़ग़ानिस्तान
(b) पाकिस्तान
(c) इजराइल
(d) इराक
Answer : पाकिस्तान

Answer Details
Q.1160 :  "मोहम्मद नशीद" किस देश के प्रथम लोकतांत्रिक निर्वाचित राष्ट्रपति है जिन्हें हाल ही में 13 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है ?
(a) अफ़ग़ानिस्तान
(b) मालदीव
(c) ईरान
(d) सेशेल्स
Answer : मालदीव

Answer Details
215
216
217
218
219

Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015, current news in hindi, current affairs in hindi 2015 pdf, current affairs 2015 pdf, important current affairs 2015, latest current affairs 2015, current affairs 2015 in hindi pdf free download, current affairs 2015 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :