Forgot password?    Sign UP

current affairs 2015 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015 and current news in hindi also you can download from here current affairs in hindi 2015 pdf. Read important current affairs 2015 with answers.

Advertisement :

Q.2089 :   इनमे से हाल ही में किस राज्य ने आईएनएस विराट के 2016 में डीकमीशन होने के पश्चात् उसे अधिग्रहण करने की योजना बनाई है ?
(a) हरियाणा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) कर्नाटक
Answer : आंध्र प्रदेश

Answer Details
Q.2088 :  इनमे से किस खिलाड़ी को गेंदबाजी एक्शन की खराबी के कारण 1 वर्ष के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है ?
(a) ज़हीर खान
(b) मोईन अली
(c) सईद अजमल
(d) मोहम्मद हाफिज
Answer : मोहम्मद हाफिज

Answer Details
Q.2087 :  इनमे से किसे हाल ही में एफटीआईआई (FTII) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) प्रशांत पथर्बे
(b) वाजिद अली
(c) एस चन्द्र कान्त
(d) विशाल सिंह
Answer : प्रशांत पथर्बे

Answer Details
Q.2086 :   इनमे से कौनसा राज्य हाल ही में भारत का पहला रक्षा औद्योगिक पार्क रखने वाला पहला राज्य बन गया है ?
(a) झारखण्ड
(b) हरियाणा
(c) केरल
(d) मणिपुर
Answer : केरल

Answer Details
Q.2085 :  किस बैंक ने हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के साथ एक विशेष मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a) बांग्लादेश सेंट्रल बैंक (BCB)
(b) नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB)
(c) सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका(CBS)
(d) बैंक ऑफ़ अरबिया
Answer : सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका(CBS)

Answer Details
Q.2084 :   इनमे से किस राज्य के पर्यटन बोर्ड को हाल ही में इसकी मुजिरिस विरासत परियोजना के लिए इस वर्ष का पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन अवार्ड प्राप्त हुआ है ?
(a) केरल पर्यटन
(b) हरियाणा पर्यटन
(c) राजस्थान पर्यटन
(d) पंजाब पर्यटन
Answer : केरल पर्यटन

Answer Details
Q.2083 :  इनमे से किस भारतीय मूल के छात्र ने अमेरिका की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड जीतने में सहायता की है ?
(a) लोकेश राना
(b) सूरज पांडे
(c) शमी अहमद
(d) श्याम नारायणन
Answer : श्याम नारायणन

Answer Details
Q.2082 :   हाल ही में एल्सिडेस गिगिया का निधन हो गया है, वह थे एक ?
(a) उरुग्वे सॉकर प्लेयर
(b) कनाडा के बास्केटबॉल खिलाड़ी
(c) पाकिस्तान के फुटबॉलर
(d) ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर
Answer : उरुग्वे सॉकर प्लेयर

Answer Details
Q.2081 :  हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमानों की लैंडिंग और टेकआफ को सटीक और आसान बनाने वाली कौनसी प्रणाली प्रारंभ की है ?
(a) विशाल
(b) गगन
(c) प्रिकुम्भ
(d) ओसन
Answer : गगन

Answer Details
Q.2080 :   केंद्र सरकार ने हाल ही में दिल्ली रेलवे पुलिस हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है , वह नंबर है ?
(a) 1462
(b) 1981
(c) 1500
(d) 1512
Answer : 1512

Answer Details
123
124
125
126
127

Read here current affairs 2015 in hindi, current gk in hindi 2015, current news in hindi, current affairs in hindi 2015 pdf, current affairs 2015 pdf, important current affairs 2015, latest current affairs 2015, current affairs 2015 in hindi pdf free download, current affairs 2015 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :