Forgot password?    Sign UP

RBI Assistant Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किसी ख़ास भाषा में LATE को 8&4$ और HIRE को 7*3$ के रूप में कोड किया जाता है तो इसी भाषा में HAIL कैसे कोड किया जाएगा?
(a) 7&8*
(b) &7*8
(c) 7&*8
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   एक ख़ास कोड में BAKE को 3@#7 और BIND को 342% लिखा जाता है उस कोड में DEAN कैसे लिखा जाता है?
(a) %@72
(b) %7@2
(c) %7#2
(d) %7@
Q.3 :-   एक ख़ास कोड में FIGHT को 39%@4, और TEARS को 458$* लिखा जाता है उस कोड में STAGE कैसे लिखा जाएगा?
(a) *4835
(b) *48%5
(c) *84%5
(d) *48@5
Q.4 :-   RESEARCH शब्द में ऐसे कितने अक्षर युग्म है जिनके बीच यहाँ उतने ही अक्षर है जितना की अंग्रेजी वर्णमाला में इन दोनों अक्षरों के बीच होते है?
(a) 2
(b) 5
(c) 0
(d) 1
Q.5 :-   प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए VLEI अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थ पूर्ण शब्द बनाये जा सकते है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन से अधिक
Q.6 :-   यदि PAPER को किसी सांकेतिक भाषा में REPAP लिखा जाए तो WATCH को कैसे लिखेगे?
(a) HCTAW
(b) HWCAT
(c) WTHCA
(d) WHACT
Q.7 :-   पीटर 5 मीटर पश्चिम की और जाता है दायें मुड़ता है और 5 मीटर चलता है वह पुनः दायें मुड़ता है और 20 मीटर चलता है अंत में फिर वह दायें मुड़ता है और रुकने से पहले 5 मीटर चलता है वह आरम्भिक बिंदु से कितनी दूर है?
(a) 20 मीटर
(b) 5 मीटर
(c) 15 मीटर
(d) 25 मीटर
Q.8 :-   X + C = ?
(a) 24
(b) 25
(c) 27
(d) 30
Q.9 :-   SHIRT : ITSJH :: PAINT : ?
(a) LZSMH
(b) KZRMG
(c) LASNG
(d) LASNH
Q.10 :-   612 589 743 468 297 प्रत्येक संख्या के पहले अंक में दो जोड़ा जाए तो इस प्रकार बनी संख्याए जो तीन से पुर्णतः विभाज्य होंगी?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.11 :-   प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षर ADIC से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.12 :-   किसी कोड में AND को IXX लिखा जाता है तो ART को कैसे लिखा जायेगा?
(a) IXL
(b) LIX
(c) XIL
(d) XLV
Q.13 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) HEAVY
(b) HIGH
(c) SHORT
(d) LOW
Q.14 :-   8 9 13 22 ?
(a) 30
(b) 31
(c) 34
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   860 का 55% + 450 का ?% = 581
(a) 24
(b) 28
(c) 32
(d) 36
Q.16 :-   सतत पांच सम संख्याओं का योग 380 है आरोही क्रम में दूसरी संख्या क्या है?
(a) 76
(b) 74
(c) 78
(d) 72
Q.17 :-   5120 1280 320 80 ?
(a) 16
(b) 24
(c) 30
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   8424 ÷ 135 x 6 = ?
(a) 124.8
(b) 249.6
(c) 374.4
(d) 274.4
Q.19 :-   द्विअंकीय संख्या के अंको के बीच का अंतर 4 है इकाई के स्थान का अंक दहाई के स्थान के अंक का एक तिहाई है यह द्विअंकीय संख्या क्या है?
(a) 26
(b) 31
(c) 93
(d) 62
Q.20 :-   12 16 32 68 ?
(a) 84
(b) 168
(c) 104
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   √12321 = ?
(a) 111
(b) 121
(c) 81
(d) 91
Q.22 :-   15000 रूपये की राशि पर 11 प्र.श.प्र.व. की दर से 3 वर्ष के अंत में कितना चक्रवृद्धि ब्याज उपचित होगा?
(a) 4935.895
(b) 5514.465
(c) 3575.565
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   668 656 632 584 ? 296
(a) 392
(b) 438
(c) 488
(d) 536
Q.24 :-   7 10 16 28 52 ? 196
(a) 100
(b) 90
(c) 160
(d) 150
Q.25 :-   4.3 + 43.34 + 34.43 + 43.43 + 3.4 = ?
(a) 189.2
(b) 129.8
(c) 128.9
(d) 182.9
Q.26 :-   भारत के बेंको को निम्नलिखित में से किसने सुझाव दिया है की ग्राहकों को निधि अंतरण के ब्योरे SMS से दिए जाए?
(a) RBI
(b) IBA
(c) भारतीय बेंकिंग एवं वित् संस्थान
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   संविधान संशोधन 73 एवं 74 का सम्बन्ध किससे है?
(a) बेंकों में लोकपाल के पद का सृजन
(b) पंचायती राज संस्थाए
(c) भारत के राष्ट्रपति को वेतन और अन्य सुविधाए
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   पुस्तक इंडिया एण्ड ग्लोबल फिनान्सियल क्राइसिस : मैनेजिंग मनी एंड फिनान्स का लेखक निम्नलिखित में से कोन है?
(a) डॉ. बिमल जालान
(b) डॉ. सी रंगराजन
(c) डॉ. मनमोहन सिंह
(d) श्री प्रणब मुखर्जी
Q.29 :-   संगठन फीफा ...................के क्षेत्र में कार्य करता है?
(a) बेंकिंग
(b) कपड़ा
(c) पॉवर निर्माण
(d) खेलकूद
Q.30 :-   नवम्बर 2014 में सेबी ने निम्नलिखित में से किस स्टॉक एक्सचेंज की कार्यप्रणाली पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप होने के कारण इसकी मान्यता रद्द कर दी?
(a) कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज
(b) दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज
(c) मद्रास स्टॉक एक्सचेंज
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   साहित्य अकेडमी अवार्ड 2014 के अंतर्गत संस्कृत वर्ग के विजेता के रूप में किसे नामित किया गया?
(a) हरिकृष्ण स्त्यपथी
(b) रामजी ठाकुर
(c) मिथिला प्रसाद त्रिपाठी
(d) प्रभुनाथ दिवेदी
Q.32 :-   वी.एस. नायपाल ने निम्न में से कोनसी पुस्तक लिखी है?
(a) हायर देन एवरेस्ट
(b) अ पैसेज टू इंग्लेंड
(c) आल माई यस्टर इयर्स
(d) अ हाउस फॉर मि. विस्वास
Q.33 :-   आने वाले दिनों में भारतीय शहरो को झुग्गी-झोपडी से मुक्त करने के लिए निम्नलिखित में से कोनसी योजना आरम्भ की गई है?
(a) इंदिरा आवास योजना
(b) भारत निर्माण
(c) राजीव आवास योजना
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   इंडेक्स CNX निफ्टी को निफ्टी 50 भी कहते है यह किस शेयर बाजार सूचकांक का बेंचमार्क है?
(a) सिंगापुर स्टॉक मार्केट
(b) शंघाई स्टॉक मार्केट
(c) इन्डियन इक्विटी मार्केट
(d) अमेरिकी स्टॉक मार्केट
Q.35 :-   विदेशो में सबसे अधिक शाखाये निम्नलिखित में से सार्वजनिक क्षेत्र के किस बेंक की है?
(a) बेंक ऑफ़ इण्डिया
(b) बेंक ऑफ़ बडोदा
(c) भारतीय स्टेट बेंक
(d) पंजाब नेशनल बेंक
Q.36 :-   देश में चलनिधि की कमी को पूरा करने के लिए भारतीय रिजर्व बेंक ने निम्न में से कोनसा उपाय किया है?
(a) आरक्षित नकदी निधि अनुपात और सांविधिक चलनिधि अनुपात में कमी
(b) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि
(c) बाजार में अतिरिक्त करेंसी नोटों की आपूर्ति
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   रोहन बोपन्ना जो एक अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में भारतीय टीम का नेतृत्व किए थे है ..............
(a) बिलियर्ड्स के खिलाड़ी
(b) क्रिकेट के खिलाडी
(c) गोल्फ का खिलाड़ी
(d) लोन टेनिस के खिलाडी
Q.38 :-   निम्नलिखित में से कोन एक प्रसिद्ध लेखक नही है?
(a) सानिया मिर्जा
(b) वी.एस. नायपाल
(c) चेतन भगत
(d) नमिता गोखले
Q.39 :-   नेटवर्क में सबसे विश्वनीय संचार निम्नलिखित में से कोनसा प्रोटोकाल उपलब्ध कराता है?
(a) FTP
(b) HTTP
(c) TCP
(d) IP
Q.40 :-   सेकेण्ड जेनरेशन में बाइनरी लेंगुएज के बाद ................लेंगुएज इंट्रोड्यूज हुआ?
(a) अलेम्बली लेवल लेंगुएज
(b) हाई लेवल लेंगुएज
(c) लो लेवल लेंगुएज
(d) डाटा डिफीनिशन लेंगुएज
Q.41 :-   लिनक्स क्या है?
(a) इनपुट डिवाइस
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) प्रोसेसर
(d) आउटपुट डिवाइस
Q.42 :-   कम्प्यूटर की भाषा में मेनिपुलेशन ऑफ़ डाटा से तात्पर्य है?
(a) बूट
(b) प्रोसेसिंग
(c) फ़ॉर्मेंट
(d) क्लीन डिस्क
Q.43 :-   सॉफ्टवेयर में माइनर रिविजन्स रिफ्लेक्ट करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) पूर्ण संख्या
(b) दशमलव संख्या
(c) वर्जन लेटर्स
(d) रजिस्टरी कीज
Q.44 :-   किसी चेक के बोटम स्ट्रिप्स को पढने के लिए बेंको द्वारा निम्न में से किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?
(a) एम्आईसीआर
(b) रीडर
(c) अडोब रीडर
(d) स्कैनर
Q.45 :-   यदि आप विंडोज 98 को विंडोज xp से चेंज करते है पर पर्सनल कम्प्यूटर किस रूप में कार्य करता है?
(a) कम्युनिकेटिव
(b) रिप्रेजेंटेटिव
(c) सिमुलेटिव
(d) 1 व 3 दोनों
Q.46 :-   नेटवर्क के माध्यम से फाइलों को किसी स्थानीय कम्प्यूटर सिस्टम से दुसरे कम्प्यूटर सिस्टम में मूव करने या कॉपी करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(a) फंक्शन
(b) फ़ॉर्मेट
(c) डिफ़ॉल्ट
(d) शेयरिंग
Q.47 :-   एक ऐसी विशिष्ठ संख्या जो इंटरनेट का पता होती है?
(a) IP address
(b) URL
(c) Web
(d) .html
Q.48 :-   छोटे एप्लीकेशन प्रोग्राम जो वेब पेज पर चलते है और यह सुनिश्चित करते है की फॉर्म ठीक से पूरा हो गया है या एनीमेशन प्रोवाइड करते है उन्हें....................कहते है?
(a) फ्लैश
(b) स्पाइडर्स
(c) कुकीज
(d) स्पाकर्स
Q.49 :-   बेंडविथ ...................के कनेक्शन को रिप्रेजेंट करता है?
(a) स्पीड
(b) फ्रिक्वेंशी
(c) सक्सेशन
(d) कैपेसिटी
Q.50 :-   आमतोर पर उपलब्ध अधिकाँश वैयक्तिक कम्प्यूटरों का की बोर्ड ...........के नाम से लोकप्रिय है?
(a) QWERTY
(b) QOLTY
(c) ALTER
(d) UCLIF
Change

Advertisement :