Forgot password?    Sign UP

RBI Assistant Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   यदि संख्या 92581473 के प्रत्येक अंक को आरोही क्रम में लागाया जाय तो नई व्यवस्था में दांये से चोथे बाएं से तीसरे अंको के बीच कितना अंतर होगा?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Q.2 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है इसलिए उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो एक समूह में नही आता है?
(a) 108
(b) 72
(c) 36
(d) 96
Q.3 :-   यदि + का अर्थ है भाग, x गुणा का अर्थ है -, भाग का अर्थ है x, और - का अर्थ है + तो 16 x 8 + 4 - 6 ÷ 3 = ?
(a) 130
(b) 14
(c) 32
(d) 18
Q.4 :-   शब्द GRANULES में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनमे से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) तीन से अधिक
Q.5 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) RPN
(b) WSU
(c) HDF
(d) LHJ
Q.6 :-   6 5 1 8 2 4 9 4 5 2 6 1 7 3 9 4 2 3 6 7 9 2 5 8 3 1 5 1 2 8 3 5 उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 4 है जिनमे से प्रत्येक के एकदम पहले और एकदम बाद एक विषम अंक है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.7 :-   A, B, C, D, E, और F में से A केवल D से छोटा है C से केवल तीन लोग छोटे है F, E से छोटा है F सबसे छोटा नही है कितने लोग E से छोटे है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Q.8 :-   WIT BAR URN ELF TOP यदि दिए गये प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के पिछले अक्षर और प्रत्येक स्वर को अगले अक्षर से बदल दिया जाए तो इस तरह बने कितने शब्दों में कोई स्वर नही आएगा?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.9 :-   यदि नई दिल्ली को इस्लामाबाद, इस्लामाबाद को ढाका, ढाका को काठमांडू, काठमांडू को थिम्पू, थिम्पू को नई दिल्ली कहा जाए तो नेपाल की राजधानी किस शहर में होगी?
(a) काठमांडू
(b) थिम्पू
(c) इस्लामाबाद
(d) नई दिल्ली
Q.10 :-   MANGO : NZMTL :: GRAPES : ?
(a) TIZKVH
(b) TIZKVT
(c) HIZKUH
(d) HIZKUI
Q.11 :-   RAT ONE BUT AND SAW मोटे छापे गये शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनमे से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जिनमे की उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.12 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) TOQR
(b) YTUV
(c) QLNO
(d) WRTU
Q.13 :-   7855 - 4236 + 388 = ? + 3974
(a) 133
(b) 33
(c) 73
(d) 3
Q.14 :-   घनश्याम ने एक वस्तु 1850 रूपये में खरीदी 30% लाभ कमाने के लिए उसे यह कितने में बेचनी चाहिए?
(a) 2450 रूपये
(b) 2245 रूपये
(c) 2405 रूपये
(d) 2425 रूपये
Q.15 :-   22² + √? = 529
(a) 45
(b) 2045
(c) 2025
(d) 48
Q.16 :-   एक संख्या का चार बटा सात एक दूसरी संख्या के 40% के समान है पहली और दूसरी संख्या के बीच का क्रमश अनुपात क्या है?
(a) 5 : 4
(b) 4 : 5
(c) 7 : 10
(d) 10 : 7
Q.17 :-   66 किमी. प्रतिघंटा की गति से चल रही एक ट्रेन सिग्नल के एक खभे को 18 सेकेण्ड में पार करती है इस ट्रेन की लम्बाई क्या है?
(a) 330 मीटर
(b) 300 मीटर
(c) 360 मीटर
(d) 320 मीटर
Q.18 :-   450 का 140% + 650 का 24% = ?
(a) 786
(b) 474
(c) 800
(d) 488
Q.19 :-   1200 का 3.05% + 800 का 6.4% = ?
(a) 36.6
(b) 51.2
(c) 87.8
(d) 14.6
Q.20 :-   विशाल ने एक वस्तु छुट पर खरीदी और उसे 1840 रुपए में बेचने पर 15 प्रतिशत लाभ कमाया यदि छुट 20 प्रतिशत थी तो मूल कीमत कितनी थी?
(a) 1900
(b) 1600
(c) 2400
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   12.6 x 10.2 x 6.5 = ?
(a) 555.68
(b) 675.58
(c) 755.48
(d) 835.38
Q.22 :-   एक दामी और उसके बेटे की ओसत आयु 18 वर्ष है उनकी वर्तमान आयु का अनुपात क्रमश 5 : 1 है 6 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्या होगा?
(a) 10 : 3
(b) 3 : 1
(c) 5 : 2
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   एक बगीचे में गुलाब और लिली का अनुपात क्रमश 3 : 2 है गुलाब और लिली की ओसत संख्या 180 है बगीचे में लिली की संख्या कितने है?
(a) 144
(b) 182
(c) 216
(d) 360
Q.24 :-   एक बस की ओसत गति एक बाइक की ओसत गति से 8 गुनी है बाइक 3 घंटे में 186 किमी. की दुरी तय करती है बस 10 घंटे में कितनी दूसरी तय करेंगी?
(a) 4069 किमी
(b) 4096 किमी
(c) 4960 किमी
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   2 वर्ष के अवधि में चक्रवृद्धि ब्याज की 6 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से 7250 रूपये की राशि कितनी बन जायेगी?
(a) 8176 रूपये
(b) 8146 रूपये
(c) 8216 रूपये
(d) 8190 रूपये
Q.26 :-   एक नए विदेशी बेंक सरासिन एंड कंपनी ने हाल में भारत में अपने परिचालन शुरू किए है इस बेंक का मुख्यालय ..............में है?
(a) अमेरिका
(b) स्विट्जरलैंड
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
Q.27 :-   निम्नलिखित में से स्कूली बच्चो के लिए आरम्भ किया सबसे बड़ा कार्यक्रम कोनसा है और जो बहुत सफल भी रहा है?
(a) अन्त्योदय योजना
(b) काम के बदले अनाज
(c) दोपहर का भोजन
(d) आशा
Q.28 :-   निम्नलिखित में से कोन संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य नेपाल का पहला निर्वाचित राष्ट्रपति था?
(a) श्री राम बरन यादव
(b) श्री बी. पी.कोइराला
(c) श्री माधव कुमार नेपाल
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   भारत में निम्नलिखित में से क्रेडिट रेंटिंग एजेंसी का नियामक कोन है?
(a) FMC
(b) SBI
(c) SEBI
(d) IRDA
Q.30 :-   बेंकिंग शब्दावली में बैड लोन को सामान्यतः ..............के रूप में जाना जाता है?
(a) प्राइम लोन
(b) प्राइम एसेट
(c) BPOs
(d) NPAs
Q.31 :-   जब एक से अधिक बेंक एक दुसरे के साथ मिलकर एक ओपचारिक व्यवस्था के अंतर्गत एक पार्टी को ऋण सुविधाए देते है तो इस व्यवस्था को सामान्यतः ................कहते है?
(a) सहभागिता
(b) सहायता संघ
(c) समूहन
(d) बहु बेंकिंग
Q.32 :-   वह दर जिस पर आरबीआई देश में वाणिज्यिक बेंको से ऋण प्राप्त करता है ............... कहलाती है?
(a) रिवर्स रेपो दर
(b) बेस दर
(c) सेविंग डिपोजिट दर
(d) रेपो दर
Q.33 :-   भारत सरकार निम्नलिखित में से कोनसा परस्कार नही देती है?
(a) भारत रतन
(b) पद्म विभूषण
(c) अशोक चक्र
(d) कलिंग पुरस्कार
Q.34 :-   वर्तमान प्रथा के अनुसार सरकार निम्नलिखित में से किस मद के लिए सहायकी देती है?
(a) खाद्यान्न फसल
(b) सीमेंट
(c) स्टील
(d) कोयला
Q.35 :-   निम्न में से किस देश ने हाल ही में अपना नया संविधान अपनाया है?
(a) रूस
(b) एक्वाडोर
(c) दक्षिण कोरिया
(d) नेपाल
Q.36 :-   जीपी लिविनी , जिनका नाम हाल ही में समाचारों में था निम्न में से किस देश से है?
(a) सिंगापुर
(b) दक्षिण कोरिया
(c) आस्ट्रेलिया
(d) इजराइल
Q.37 :-   टेम्पो ग्राम जो चर्चा में रहा था है.............,
(a) बिहार में
(b) उड़ीसा में
(c) महाराष्ट्र में
(d) राजस्थान में
Q.38 :-   डॉक्युमेंट के शुरुआत में कर्सर को मूव करने के लिए प्रेस करे,
(a) Home
(b) Page up
(c) CTRL + HOME
(d) CTRL + PAGE UP
Q.39 :-   वेब स्टेंडर्ड को ................. से परिभाषित किया जाता है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) एप्पल
(c) आई बी एम्
(d) डब्ल्यू 3 सी
Q.40 :-   कम्प्यूटर इंट्रकशन को प्रोग्रामिंग लेंग्वेज में लिखने की प्रक्रिया कहलाती है?
(a) टेस्टिंग
(b) फोल्डर
(c) फ़ाइल
(d) कोडिंग
Q.41 :-   सामान्यत निम्नलिखित में से सर्वाधिक किस इनपुट डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?
(a) प्रिंटर
(b) मोनिटर
(c) माउस
(d) मॉडेम
Q.42 :-   मेल द्वारा की गई शॉपिंग कहलाती है?
(a) डायरेक्ट शॉपिंग
(b) डिजिटल शॉपिंग
(c) ऑनलाइन शॉपिंग
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   RAM पर ऑपरेटिंग सिस्टम के लोड होने की प्रक्रिया कहलाती है?
(a) कॉपिंग
(b) फ़ॉर्मेटिंग
(c) डिवाइस ड्राइविंग
(d) बूटिंग
Q.44 :-   साधारण गणितीय और तार्किक कार्योका निष्पादन किया जाता है?
(a) रेम द्वारा
(b) रोम द्वारा
(c) ALU द्वारा
(d) रजिस्टर्स द्वारा
Q.45 :-   ................अधिकांश उत्पादों पर प्रिंटेड लाइन के रूप में पाए जाते है?
(a) स्ट्रिप्स
(b) स्केनर्स
(c) बारकोड्स
(d) जीयुआई
Q.46 :-   एक कॉम्पेक्ट डिस्क एक प्रकार का ..........आंकड़ा संग्राहक है?
(a) चुम्बकीय
(b) अनुक्र्मीय
(c) वैधुथ - यांत्रिक
(d) ऑप्टिकल
Q.47 :-   E - mail को Mailbox द्वारा access करने के लिए निम्नलिखित में से कोन उपयोगी है?
(a) POP3
(b) IMAP
(c) POP2
(d) POP4
Q.48 :-   विंडोज XP /विंडोज 7 में रनिग अप्लिकेशन को बिना क्लोज किए इसे आप ..................ऑप्शन का प्रयोग कर शतडाउन कर सकते है?
(a) स्लीप
(b) स्टेंडर्डबाई
(c) हाइबरनेट
(d) वेट स्लीप
Q.49 :-   ............एक वेब ब्राउजर नही है?
(a) नेटस्केप
(b) मोजिला
(c) वर्ल्ड वाइड वेब
(d) टेलनेट
Q.50 :-   केबलों के प्रयोग के बिना नेटवर्क को कनेक्ट करने वाले युक्ति को ...............कहते है?
(a) डिस्ट्रीब्युटेड
(b) वायरलेस
(c) ओपन सोर्स
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :