Forgot password?    Sign UP

RBI Assistant Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का एक ही बार प्रयोग करते हुए WNO अक्षरों से तीन अक्षर वाले अंग्रेजी को कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.2 :-   किसी ख़ास कोड भाषा में tree is very beautiful को ka na da ta लिखते है और this is strong tree को na pa sa ka लिखते है इस कोड भाषा में beautiful कैसे लिखा जाएगा?
(a) da
(b) ta
(c) sa
(d) डाटा अपर्याप्त है
Q.3 :-   एक ख़ास कोड में BROADEN को NQABOFE लिखा जाता है उस कोड में DESKTOP कैसे लिखा जाता है?
(a) RDCLQPU
(b) TFELQPU
(c) RDCJQPU
(d) EFTLONS
Q.4 :-   शब्द MEDIOCRE में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनमे से प्रत्येक के बीच इसके दो अक्षरों के बीच उतने ही अक्षर है जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) तीन से अधिक
Q.5 :-   यदि किसी कूट भाषा में KINDLEको ELDNIK लिखा जाए तो EXIOTC को लिखेंगे?
(a) EXOTIC
(b) COXITE
(c) CTOIXE
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   6 5 1 8 2 4 9 4 5 2 6 1 7 3 9 4 2 3 6 7 9 2 5 8 3 1 5 1 2 8 3 5 उपरोक्त व्यवस्था के दायें छोर से सोह्लवें अंक के दायें को पांचवां निम्नलिखित में से कोनसा है?
(a) 6
(b) 7
(c) 3
(d) 5
Q.7 :-   एक ख़ास कोड भाषा में DRINK को JMHQC लिखा जाता है और BLOTS को RSNKA लिखा जाता है उसी कोड भाषा में HONEY को कैसे लिखा जाएगा?
(a) XDMOG
(b) GNMDX
(c) XDMNG
(d) DXMGN
Q.8 :-   बीना उतर की तरफ 5 मीटर चली, बाएं मुडी और 7 मीटर चली वह फिर बाएं मुड़ी और बाएं मुड़कर 7 मीटर चलने से पहले 8 मीटर चली फिर वह अंतिम बार बाएं मुड़ी और रुकने से पहले 1 मीटर चली वीणा आरम्भिक बिंदु से कितनी दूर है?
(a) 3 मीटर
(b) 6 मीटर
(c) 2 मीटर
(d) 7 मीटर
Q.9 :-   FLOWERS : EKNVDQR :: SUPREME : ?
(a) TQDROLD
(b) RTODQLD
(c) TQODROE
(d) RTOQDLD
Q.10 :-   यदि ART को FWY लिखा जाता है तो NOT को कैसे लिखा जायेगा?
(a) RTY
(b) SUY
(c) RSY
(d) STY
Q.11 :-   RAT ONE BUT AND SAW दिए गये प्रत्येक शब्द में केवल व्यंजनों को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से बदल दिया जाएँ और स्वरों को वैसे ही रखा जाए तो इस प्रकार बने कितने शब्दों में स्वर दो या अधिक बार आयेंगे?
(a) कोई नही
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
Q.12 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) TRIUMPH
(b) WIN
(c) GROWTH
(d) VICTORY
Q.13 :-   490 के 5/8 के 4/5 के 3/7 = ?
(a) 115
(b) 105
(c) 108
(d) 116
Q.14 :-   एक द्विअंकी संख्या के दोनों अंको का योग 8 है और दहाई के स्थान का अंक इकाई के स्थान के अंक से तिगुना है यह संख्या क्या है?
(a) 26
(b) 62
(c) 36
(d) 71
Q.15 :-   11 13 16 20 ?
(a) 24
(b) 28
(c) 26
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   1530 ÷ 34 x 360 ÷ 24 = ?
(a) 625
(b) 765
(c) 575
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   45000 रूपये की राशि साधारण ब्याज पर आठ वर्ष में 77400 रूपये हो जाती है प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर क्या है?
(a) 9
(b) 11
(c) 8
(d) 10.5
Q.18 :-   3960 ÷ 24 x 392 ÷ 14 = ?
(a) 4305
(b) 193
(c) 4620
(d) 2310
Q.19 :-   62.18 + 169.35 + 3046.81 = ?
(a) 3305.34
(b) 3277.44
(c) 3638.34
(d) 3278.44
Q.20 :-   45 पेनों और 24 पेन्सिलों की कीमत 675 रूपये है 15 पेनों और 8 पेन्सिलों की कुल कीमत कितनी होगी?
(a) 225
(b) 245
(c) 337
(d) 456
Q.21 :-   456 + 144 ÷ 6 x 8 = ?
(a) 12.5
(b) 608
(c) 648
(d) 800
Q.22 :-   एक परीक्षा में पास होने के लिए कुल 310 अंक पाना जरूरी है एक विद्यार्थी को 28% अंक मिले और उसे 93 अंको से अनुतीर्ण घोषित किया गया किसी विद्यार्थी को अधिक से अधिक कुल कितने मिल सकते है?
(a) 685
(b) 765
(c) 775
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
Q.23 :-   एक व्यापरी 150 मीटर कपड़ा 6600 रूपये में और 300 मीटर कपड़ा 12750 रूपये में बेचता है व्यापारी जब 300 मीटर कपड़ा बेचता है तब वह कितनी रियासत देता है?
(a) 3 रूपये
(b) 2.5 रूपये
(c) 1.5 रूपये
(d) 2 रूपये
Q.24 :-   √9355 = ?
(a) 35
(b) 115
(c) 25
(d) 95
Q.25 :-   निम्न का ओसत क्या होगा? 46, 54, 62, 68, 56, 29, 58
(a) 45
(b) 59
(c) 53
(d) 51
Q.26 :-   निम्नलिखित में से किस बेंक ने लखनऊ में देश की पहली कैश फैक्ट्री खोली है जो उस क्षेत्र में अपनी सभी शाखाओं और atm को करंसी नोट जारी करेंगी?
(a) बेंक ऑफ़ इण्डिया
(b) बेंक ऑफ़ बडोदा
(c) भारतीय स्टेट बेंक
(d) यूनियन बेंक
Q.27 :-   भारत में पंचवर्षीय योजनाए वर्ष ........... से आरम्भ हुई?
(a) 1955
(b) 1951
(c) 1961
(d) 1982
Q.28 :-   निम्नलिखित में से कोनसा राज्य भारत में पॉवर बेचने वाले पांच शीर्ष राज्यों में से एक है?
(a) मेघालय
(b) छतीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
Q.29 :-   राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 20 अगस्त
(b) 29 अगस्त
(c) 19 अगस्त
(d) 29 जुलाई
Q.30 :-   साहित्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए निम्न में से कोनसा पुरस्कार दिया जाता है?
(a) सरस्वती सम्मान
(b) तानसेन सम्मान
(c) कालिदास सम्मान
(d) अर्जुन पुरस्कार
Q.31 :-   जब कोई बेंक किसी अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस का वित्तीयन करता है तो वास्तव में वह निम्न में से क्या कर रहा होता है?
(a) माइक्रो फाइनेंस
(b) रिटेल बेंकिंग
(c) कोर बेंकिंग
(d) ट्रेड फाइनेंस
Q.32 :-   भारत में ग्रामीण और गरीब जनता को बेंको द्वारा सूक्ष्म वित् उपलब्ध कराने में निम्नलिखित में कामगारों का कोनसा समूह बहुत प्रभावी साबित हुआ है?
(a) स्वयं सहायता समूह
(b) वृक्ष मित्र
(c) शिक्षा सेवक
(d) लिंक वर्कर्स
Q.33 :-   निम्नलिखित में से कोन कभी भी नोबेल पुरस्कार नही जीत सकता है?
(a) लेखक
(b) मेडिकल डॉक्टर
(c) अर्थशास्त्री
(d) विश्व प्रसिद्ध संगीतकार
Q.34 :-   न्यूक्लीयर पावर के उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग कच्चा माल के रूप में नही होता है?
(a) युरेनियम
(b) बेरिलियम
(c) जिस्कोनियम
(d) सोडियम
Q.35 :-   भुगतान और प्राप्तियां में कमी होने पर केंद्र/राज्य सरकारों द्वारा टेम्पररी केश मेनेजमेंट टूल के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) वेज एंड मीन्स एडवांसेज
(b) इन्फ्लेशन इंडेक्सड बांड्स
(c) ओपन मार्केट ऑपरेशन
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   द्रोणाचार्य पुरस्कार ........................में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया जाता है?
(a) साहित्य रचना
(b) खेलों की कोचिंग
(c) पत्रकारिता
(d) समाज सेवा
Q.37 :-   निम्नलिखित में से कोनसा बेंक भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का बेंक है?
(a) IDBI बेंक
(b) AXIS बेंक
(c) UCO बेंक
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.38 :-   CTRL + F12 के उपयोग से ओपेन होता है?
(a) सेव डायलोग बॉक्स
(b) सेव एज डायलोग बॉक्स
(c) ओपेन डायलोग बॉक्स
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   सेटिंग्स में ड्राप कैप कितने पॉजिशन ऑफर करता है?
(a) 3
(b) 6
(c) 2
(d) 1
Q.40 :-   BIT से तात्पर्य है --
(a) बिल्ट इन टास्क
(b) बाइनरी डिजिट
(c) बिफोर इंट्रकडेट टास्क
(d) बिफोर इनिशियल टास्क
Q.41 :-   युएसबी .......का संक्षिप्त रूप है?
(a) यूनाइटेड सीरियल बस
(b) युनिवर्सल सर्विस बस
(c) युनिवर्सल सीरियल बस
(d) युनिफोर्म सर्विस बस
Q.42 :-   कम्प्यूटिंग में निम्नलिखित में से कोनसी की मोडिफायर की कहलाती है?
(a) CTRL
(b) ALT
(c) SHIFT
(d) उपर्युक्त सभी
Q.43 :-   कोड जिसमे विभिन्न लम्बाई या चोड़ाई के बार्स या लाइंस होते है जो कम्प्यूटर रीडेबल होते है क्या कहलाते है?
(a) बार कोड
(b) ASCII कोड
(c) मैग्नेटिक टेप
(d) लाईट पेन
Q.44 :-   डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम जो राज्यों , देशो या समस्त विश्व को जोड़ता है?
(a) LAN
(b) WAN
(c) MAN
(d) TAN
Q.45 :-   एक बाईट है .............
(a) विंडो स्क्रीन के उपरी हिस्से में बायीं और कोने में पाई जाती है
(b) वह भाग है जो डेस्क ड्राइव पर मूव करती है
(c) 8 बिट्स के समूह का एक कोड है
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   एक सेव किए गये डॉक्युमेंट को कहा जाता है ................
(a) फ़ाइल
(b) फोल्डर
(c) प्रोजेक्ट
(d) डाटा
Q.47 :-   डाटा को सुचना में प्रोसेस करने के लिए इस उपकरण की आवश्यकता पडती है और इसमें इन्टेग्रेटेड सर्किट होते है?
(a) हार्ड डिस्क
(b) RAM
(c) CPU
(d) ROM
Q.48 :-   पॉवर पॉइंट में फोटो एल्बम है?
(a) एक टूल
(b) एक ऑप्शन
(c) एक फीचर
(d) एक प्रजेंटेशन
Q.49 :-   टाइपोग्राफी निष्पादन करता है?
(a) ग्राफिक्स का
(b) एनीमेशन का
(c) इमेज का
(d) टेक्ट्स का
Q.50 :-   सभी वर्ड डॉक्युमेंट के लिए डिफ़ॉल्ट फ़ाइल एक्सटेशन क्या है?
(a) WRD
(b) TXT
(c) DOC
(d) FIL
Change

Advertisement :