Forgot password?    Sign UP

RBI Assistant Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   शब्द GLADIOLUS के प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से बदल दिया जाए और प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के पहले अक्षर से बदल दिया जाए तो नई व्यवस्था में कितने स्वर होंगे?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.2 :-   संख्या 5109238674 में पहले और छठे अंक के स्थान बदल दिए गये है इसी तरह दुसरे ओर सातवें अंक के स्थान परस्पर बदल दिए गये है और ऐसे ही आगे भी, इस पुर्नव्यवस्था के बाद निम्नलिखित में से कोनसा दांये से तीसरा होगा?
(a) 9
(b) 0
(c) 6
(d) 3
Q.3 :-   लडको की पंक्ति में अक्षय बायीं और से 16वाँ है और विजय दायीं और से 18वाँ है अविनाश, अक्षय से दायीं और 11वाँ है और विजय से तीसरा है पंक्ति में कुल कितने लडके है?
(a) 40
(b) 42
(c) 40
(d) डाटा अपर्याप्त है
Q.4 :-   शब्द TMEU के अक्षरों में से प्रत्येक शब्द में केवल एक बार उपयोग करते हुए कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) तीन से अधिक
Q.5 :-   किसी भाषा में TEACHER को VGCEJET लिखा जाता है तो CHILDREN उसी भाषा में को क्या लिखें?
(a) EJKNFTFP
(b) EJKNFTGP
(c) EIKNFTGP
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   MET ARK MOB SKI URN यदि दिए गये शब्दों को उस क्रम से लगाया जाए जैसे वे बाएं से दाएं को शब्दकोश में दिखेंगे तो दायें से दूसरा निम्न में से कोनसा होगा?
(a) MET
(b) ARK
(c) SKI
(d) URN
Q.7 :-   यदि कूट भाषा में AJMER को 17342 एवं BILE को 5904 लिखा जाए तो JAIL किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 7904
(b) 7190
(c) 9170
(d) 1790
Q.8 :-   B U B D C E D B D E U B A D C B E A C D A E B A U A C D B C A C उरोक्त व्यवस्था के बाएं छोर से पहले , दुसरे, पांचवें और छठे अक्षरों से कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.9 :-   POLICE : QQONHK :: JAIPUR : ?
(a) KKRKFI
(b) KCRKFJ
(c) KCLTZW
(d) KCLTZX
Q.10 :-   ROOM : TMQK :: COOK : ?
(a) EMQM
(b) EMQI
(c) AQMM
(d) AQMN
Q.11 :-   एक कूट भाषा में दिल्ली को जयपुर, जयपुर को देहरादून, देहरादून को कोलकाता, कोलकाता को मुबई, मुंबई को शिमला, शिमला को दिल्ली कहा जाए तो गेटवे ऑफ़ इण्डिया किस शहर में होगा?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) जयपुर
(d) शिमला
Q.12 :-   A, B की माता है B, C की बहन है D, C का पुत्र है E, D का भाई है F, E की माता है G, A की ग्रेंड डॉटर है H के केवल दो बच्चे B और C है, तो C का E से क्या सम्बन्ध है?
(a) पिता
(b) पुत्र
(c) माता
(d) कजिन ब्रदर
Q.13 :-   18.76 + 222.24 + 3242.15 = ?
(a) 3384.15
(b) 3483.15
(c) 3283.25
(d) 3383.25
Q.14 :-   सतत चार विषम संख्याओ का ओसत 95 है अवरोही क्रम में चोथी संख्या कोनसी है?
(a) 91
(b) 95
(c) 99
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   8 9 20 63 ?
(a) 256
(b) 252
(c) 246
(d) 242
Q.16 :-   1950 ÷ 26 ÷ 25 = ?
(a) 12
(b) 8
(c) 5
(d) 3
Q.17 :-   रसिका और निकिता ने क्रमश 40,000 रूपये और 75,000 रूपये का निवेश किया पांच वर्ष के अंत में उन्हें 46000 का कुल लाभाश मिला इस लाभांश में रसिका का हिस्सा कितना है?
(a) 16500
(b) 16000
(c) 15500
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   7 8 17 42 ?
(a) 67
(b) 78
(c) 91
(d) 106
Q.19 :-   200 का 125% + 350 का 36% = ?
(a) 451
(b) 126
(c) 227
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   निम्नलिखित संख्याओं का ओसत क्या है? 42 34 56 58 60
(a) 38
(b) 45
(c) 55
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   12 x 8 + (?)² = (14)²
(a) 10
(b) 1000
(c) 100
(d) 8
Q.22 :-   (84)² - (67)² √? = 2588
(a) 361
(b) 529
(c) 441
(d) 625
Q.23 :-   6389 - 1212 - 2828 = ?
(a) 2349
(b) 2493
(c) 2934
(d) 2394
Q.24 :-   0.5 x 3.9 ÷ 1.3 = ? + 0.5
(a) 0.01
(b) 0.1
(c) 0.2
(d) 1.0
Q.25 :-   एक आयत की परिमिति 180 मीटर है और लम्बाई और चोड़ाई के बीच का अंतर 8 मीटर है तो आयत का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 2116 वर्ग मीटर
(b) 2047 वर्ग मीटर
(c) 2178 वर्ग मीटर
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   जिम कार्बेट पार्क कहाँ स्थित है?
(a) उतराखंड
(b) उतर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) असम
Q.27 :-   किस राज्य सरकार ने हाल ही में अमिताभ बच्चन को स्वास्थ्य क्षेत्र के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) आंध्र प्रदेश
Q.28 :-   विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाला पहला भारतीय क्रिकेट खिलाडी है?
(a) सुनील गावस्कर
(b) विराट कोहली
(c) एम्.एस.धोनी
(d) युवराज सिंह
Q.29 :-   द मिरेकल ऑफ़ डेमोकरेसी : इंडियाज अमेजिंग जर्नी पुस्तक का लेखक निम्न में से कोन है?
(a) श्री नंदन नीलकेणी
(b) श्री टी.एस. कृष्णमूर्ति
(c) श्री माधव गोडबोले
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   वर्तमान में लोकसभा अध्यक्ष कोन है?
(a) सोमनाथ चटर्जी
(b) ममता बनर्जी
(c) सुषमा स्वराज
(d) ओम बिडला
Q.31 :-   किसान विकास पत्र में निवेश की राशि कितने समय में दोगुनी हो जायेगी?
(a) 6 वर्ष 3 महीने
(b) 7 वर्ष 6 महीने
(c) 8 वर्ष और 4 महीने
(d) 7 वर्ष 3 महीने
Q.32 :-   भारतीय - अमेरिकी उपन्यासकार अखिल शर्मा के उपन्यास को वर्ष 2015 का प्रतिष्ठित फोलियो प्राइज प्रदान किया गया है उनके उपन्यास का नाम क्या है?
(a) फैमिली लाइफ
(b) गट्स एड ग्लोरी
(c) फैमिली मेटर्स
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   सुनील गावस्कर ने निम्नलिखित में से कोनसी किताब लिखी?
(a) बाई गोडस डिक्री
(b) फ्रीडम फ्रॉम फियर
(c) सनी डेज
(d) स्टोरी ऑफ़ माई लाइफ
Q.34 :-   फिल्म चक डे इण्डिया में हॉकी कोच की भूमिका किसने निभाई है जिसके लिए उसे श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया था?
(a) शाहरुख़ खान
(b) अभिषेक बच्चन
(c) आमीर खान
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   बराक ओबामा का सम्बन्ध निम्न में से किस राजनेतिक दल से है?
(a) रिपब्लिकन
(b) डेमोक्रेडिट
(c) लेबर
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   मेरडेका कप का सम्बन्ध ..........के खेल से है?
(a) बेडमिन्टन
(b) फुटबॉल
(c) हॉकी
(d) गोल्फ
Q.37 :-   निम्नलिखित में से किस ट्रोफी का सम्बन्ध क्रिकेट के खेल से है?
(a) डर्बी
(b) मर्डेका कप
(c) दिलीप ट्रोफी
(d) डूरंड कप
Q.38 :-   एक डॉक्युमेंट को कितने प्रकार से सेव किया जा सकता है?
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 4
Q.39 :-   MS वर्ड स्क्रीन के रूलर पर ................ उपलब्ध नही है?
(a) सेन्टर इंडेंट
(b) राईट इंडेंट
(c) लेफ्ट इंडेंट
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   निम्नलिखित में से कोन एक कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग लेंग्वेज नही है?
(a) BASIC
(b) C++
(c) JAVA
(d) MS Excel
Q.41 :-   एक्सल में एक वर्कशीट से दूसरी वर्कशीट पर मूव करने के लिए ...................पर क्लिक करना चाहिए?
(a) एक्टिव सेल
(b) स्क्रोल बार
(c) शीट टैब
(d) टैब बटन
Q.42 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कलर 6 BIT का प्रतिनिधि करता है?
(a) रेड
(b) ग्रीन
(c) ब्लू
(d) येलो
Q.43 :-   इंटरनेट :
(a) एक लोकल कम्प्यूटर नेटवर्क है
(b) वर्ल्डवाइड कम्प्यूटर नेटवर्क है
(c) इंटरकनेक्टेड कम्प्यूटर नेटवर्क है
(d) वर्ल्डवाइड इंटरकनेक्टेड कम्प्यूटर्स नेटवर्क है
Q.44 :-   सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को सेकेंडरी स्टोरेज मिडिया से हार्ड डिस्क में कॉपी करने की प्रक्रिया कहलाती है?
(a) कोंफिग्युरेशन
(b) डाउनलोड
(c) अपलोड
(d) स्टोरेज
Q.45 :-   टेम्पोरेरी मेमोरी कहलाती है?
(a) प्रोम
(b) रोम
(c) डॉस
(d) रैम
Q.46 :-   दूर-संचार प्रणाली उपकरण का एक उदाहरण है...................
(a) मॉडेम
(b) प्रिंटर
(c) स्कैनर
(d) किबोर्ड
Q.47 :-   सुचना शेयर करने के लिए एक दसरे से कनेक्टेड दो या अधिक कम्प्यूटर से ...................बनता है?
(a) नेटवर्क
(b) राउटर
(c) सर्वर
(d) टनल
Q.48 :-   रिलेशन सिस्टम में और SQL में व्यू है?
(a) फिजिकल टेबल
(b) डाटाबेस
(c) रीलेशन
(d) वर्चुअल टेबल
Q.49 :-   ...............टोपोलॉजी VSAT में में प्रयुक्त होता है?
(a) बस
(b) स्टार
(c) रिंग
(d) मेश
Q.50 :-   बेकअप क्या होता है?
(a) नेटवर्क में अधिक कम्पोनेंट जोड़ना
(b) मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी करके डाटा का संरक्षण करना
(c) मूल स्रोत से अलग स्थान पर डाटा कॉपी कर उसे सुरक्षित रखना
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :