Forgot password?    Sign UP

RBI Assistant Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किसी ख़ास कोड में na pa ka so का अर्थ birds fly very high , ri so la pa का अर्थ birds are very beautiful और ti me ka bo का अर्थ the parrots could fly है इस भाषा में high का कोड निम्नलिखित में से क्या है?
(a) na
(b) ka
(c) bo
(d) so
Q.2 :-   972 682 189 298 751 यदि बड़ी विषम संख्या में एक जोड़ा जाए और बड़ी विषम संख्या से एक घटाया जाए तो इस तरह बनी बड़ी संख्या के दुसरे अंक से छोटी संख्या के दुसरे अंक को घटाया जाए तो निम्न में से क्या आएगा?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 2
Q.3 :-   519 364 287 158 835 प्रत्येक संख्या के पहले और तीसरे अंक के स्थान परस्पर बदल दिए जाएँ तो निम्नलिखित में से कोनसा दूसरी सबसे बड़ी संख्या का बीच वाला अंक होगा?
(a) 1
(b) 5
(c) 8
(d) 4
Q.4 :-   किसी कोड में GROW =@%# के रूप में लिखा जाता है और WITHEN #÷+*÷& के रूप में लिखा जाता है उस कोड में WING कैसे लिखा जाएगा?
(a) #÷&=
(b) $%@*
(c) &%34
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   40 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में R दांये से 5वाँ है और R और D के बीच 11 विद्यार्थी हिया पंक्ति के बाएं से D का स्थान कोनसा है?
(a) 26वाँ
(b) 25वाँ
(c) 23वाँ
(d) 24वाँ
Q.6 :-   यदि CAMEL के लिए सांकेतिक भाषा XZNVO हो तो GREAT के लिए क्या होगा?
(a) TIVZG
(b) TVIGZ
(c) GZVIT
(d) VIGZT
Q.7 :-   मोहन 20 मीटर पश्चिम की और जाकर दायें मुड़ा और 30 मीटर चला फिर दायें मुड़कर 20 मीटर चला है अब वह किस दिशा की और मुहँ किए हुए है?
(a) उतर
(b) दक्षिण
(c) पूरब
(d) उतर- पूरब
Q.8 :-   ARID को 32 और DEAR को 28 तो ABNP को क्या लिखेंगे?
(a) 18
(b) 33
(c) 42
(d) 51
Q.9 :-   एक सांकेतिक भाषा में आकाश को पाताल, पाताल को ब्रह्मांड, ब्रह्मांड को तारे, तारे को सूर्य कहा जाए व सूर्य को आकाश कहा जाए तो वर्षा कहाँ से होगी?
(a) आकाश
(b) पाताल
(c) ब्रह्मांड
(d) बादल
Q.10 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) पंख
(b) पत्ते
(c) टहनी
(d) घोसला
Q.11 :-   किसी भाषा में WEAK को 4$9*, REST को 7$8# और WREK को 4$*7 के रूप में कोड करते है इसी कोड में KEWRA कैसे कोड किया जाएगा?
(a) 74$*#
(b) $*794
(c) 47884
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   NIGHT : 85 :: DAY : ?
(a) 03
(b) 3
(c) 30
(d) 25
Q.13 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) OPKL
(b) TUXY
(c) YZUV
(d) MNIJ
Q.14 :-   7 9 12 16 ?
(a) 22
(b) 19
(c) 20
(d) 21
Q.15 :-   294 के 2/7 के 3//8 का 4/9 = ?
(a) 24
(b) 14
(c) 16
(d) 22
Q.16 :-   240 मीटर लम्बी एक ट्रेन एक 300 मीटर लम्बे प्लेटफ़ॉर्म को 27 सेकेण्ड में पार करती है किलोमीटर प्रति घंटा में ट्रेन की गति क्या है?
(a) 66
(b) 76
(c) 60
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   16.45 x 5.2 x 2.5 = ?
(a) 213.45
(b) 218.45
(c) 213.85
(d) 218.25
Q.18 :-   630 ÷ 18 ÷ 5 = ?
(a) 7
(b) 14
(c) 10
(d) 175
Q.19 :-   90 किमी. प्रति घंटा की गति से चल रही 160 मीटर लम्बी एक ट्रेन एक प्लेटफ़ॉर्म को 18 सेकंड में पार करती है प्लेटफ़ॉर्म की लम्बाई कितने मीटर है?
(a) 210
(b) 240
(c) 290
(d) 310
Q.20 :-   4 6 16 54 ?
(a) 280
(b) 232
(c) 228
(d) 224
Q.21 :-   (59)² + (12)² (?)² + 600
(a) 53
(b) 45
(c) 55
(d) 48
Q.22 :-   54.786 ÷ 10.121 x 4.454 = ?
(a) 84
(b) 48
(c) 118
(d) 24
Q.23 :-   87146 - 66425 - 15693 = ?
(a) 5038
(b) 5028
(c) 5040
(d) 5015
Q.24 :-   4 19 49 94 154 ?
(a) 223
(b) 225
(c) 229
(d) 239
Q.25 :-   √576 + √841 = ?
(a) 53
(b) 41
(c) 51
(d) 43
Q.26 :-   निम्नलिखित में से कोनसा नाम भारत के सुरक्षा बलों के परिचालनो से नही जुड़ा है?
(a) सुखोई - 30
(b) MIG - 29
(c) तेजस
(d) SARAS
Q.27 :-   7वें वेतन आयोग की सिफारिशे ..................से लागू होगी?
(a) 1 दिसम्बर 2015
(b) 1 जून 2015
(c) 1 अप्रेल 2015
(d) 1 जनवरी 2016
Q.28 :-   पूँजी बाजार में पद आर्बिटेज का प्रयोग निम्नलिखित के सन्दर्भ में किया जाता है?
(a) विक्रय कवर करने के लिए प्रतिभूतियों का क्रय
(b) क्रय पर हुई हानि कम करने के लिए प्रतिभूतियों का विक्रय
(c) कीमतों से लाभार्जन के लिए प्रतिभूतियों का साथ साथ क्रय-विक्रय
(d) विविध बाजारों में भिन्नता
Q.29 :-   निम्नलिखित में से किसे भारत की वित्तीय राजधानी माना जाता है?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) बेंगलोर
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   शेप ऑफ़ थिंग्ज टू कम पुस्तक का लेखक निम्नलिखित में से कोन है?
(a) एडम स्मिथ
(b) जेम्स जॉयस
(c) डेनियल डिफो
(d) एच. जी. वेल्ज
Q.31 :-   2014 के आंकड़ो के अनुसार विश्व का सबसे व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कोनसा था?
(a) छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) शिकागो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Q.32 :-   निम्न में से कोनसा भारतीय विश्व प्रोफेशनल बिलियर्ड्स चेम्पियन है?
(a) सुब्रतो पाल
(b) पंकज आडवाणी
(c) परिमार्जन नेगी
(d) बाइचुंग भूटिया
Q.33 :-   ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा निम्नलिखित में से कोनसी योजना आरम्भ की गई है?
(a) मध्याह भोजन योजना
(b) जननी सुरक्षा योजना
(c) भारत जानिए कार्यक्रम
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   अम्मी लेटर टू ए डेमोक्रेडिट मदर यह किताब किसने लिखी है?
(a) शबाना आजमी
(b) जावेद अख्तर
(c) आमीर खान
(d) सईद मिर्जा
Q.35 :-   पुस्तक स्ट्रेट फ्रॉम दि हार्ट का लेखक निम्नलिखित में से कोन है?
(a) कपिल देव
(b) नेलसन मंडेला
(c) बेनजीर भुट्टो
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   तीसरा भारत ब्राजील एवं दक्षिण अफ्रीका शिखर सम्मेलन हाल ही में कहाँ हुआ था?
(a) ब्रिजिलिया
(b) नई दिल्ली
(c) सनसिटी
(d) सल्वाडोर
Q.37 :-   निम्नलिखित किस स्थान पर स्टॉक एक्सचेंज नही है?
(a) उदयपुर
(b) अहमदाबाद
(c) मुंबई
(d) दिल्ली
Q.38 :-   ............के रूप में ऊर्जा उत्पादन का भारत का USA के साथ करार है?
(a) हाइड्रोलिक
(b) थर्मल
(c) न्यूक्लीयर
(d) सोलार
Q.39 :-   स्लाइड के पर पेज नोट्स और नंबर को लाइन के साथ प्रिंट हेंड आउट्स सेट होना चाहिए?
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 6
Q.40 :-   निम्निखित में से कोन सा लेंगुएज इंटरप्रिटर और कम्पाइलर दोनों के लिए प्रयुक्त होता है?
(a) COBOL
(b) BASIC
(c) JAVA
(d) C++
Q.41 :-   निम्नलिखित में से कोन विशिष्ट रूप से वेब साइट की पहचान करता है?
(a) ईआरएल
(b) डोमेन नेम
(c) युआरएल
(d) नेटवर्क
Q.42 :-   निम्नलिखित में से बाइनरी संख्या कोनसी है?
(a) 4343
(b) 109
(c) 1101101
(d) 1212
Q.43 :-   एक हाईस्पीड डिवाइस जिसका प्रोसेसिंग के दोरान सीपीयू में टेम्पररी स्टोरेज के लिए किया जाता है?
(a) रजिस्टर
(b) बस
(c) कॉम्पाइलर
(d) ट्रांसलेटर
Q.44 :-   कम्प्यूटर सिस्टम को स्टार्ट या रिस्टार्ट करने की प्रक्रिया कहलाती है?
(a) हाइबरनेटिंग
(b) बूटिंग
(c) माउस
(d) स्लीपिंग
Q.45 :-   जब आप किसी फ़ाइल को सेव करते है तो फ़ाइल स्थायी रूप से सेव करते है तो फ़ाइल स्थायी रूप से इस पर सेव हो जाती है?
(a) सीपीयू
(b) मोनिटर
(c) हार्ड ड्राइव
(d) रैम
Q.46 :-   कम्प्यूटर स्क्रीन पर आने वाला वह मेसेज जो ऑपरेटर से इन्फोर्मेशन या कमांड एंटर करने का निवेदन करता है?
(a) बाईट
(b) कैरेक्टर
(c) इनपुट डिवाइस
(d) प्रोम्प्ट
Q.47 :-   हार्ड डिस्क में विभिन्न प्रोग्रामो की ड्राइव की भोतिकीय त्रुटियाँ की जांच करने एवं उन्हें ठीक ढंग से करने के लिए विंडोज में एक प्रोग्राम उपलब्ध है जिन्हें ...........कहते है?
(a) स्कैन डिस्क
(b) चेक डिस्क
(c) डिस्क डायरेक्टरी
(d) हेल्प मेन्यु
Q.48 :-   बड़े पैमाने पर भोगोलिक रूप से अलग अलग फैले हुए ऑफिस LANs एक कॉर्परेट ...................के उपयोग से कनेक्ट किए जा सकते है?
(a) CAN
(b) LAN
(c) DAN
(d) WAN
Q.49 :-   वेब सर्विसेज के प्लेटफॉर्म - इंडिपेंटेड स्टेंडर्ड आधारित है?
(a) ASP पर
(b) HTML पर
(c) XHTML पर
(d) XML पर
Q.50 :-   स्लाइड शो तैयार करने के लिए सामान्यतः कोनसा एप्लीकेशन उपयोग किया जाता है?
(a) फोटोशॉप
(b) पावर पॉइंट
(c) आउटलुक एक्सप्रेस
(d) ये सभी
Change

Advertisement :