Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   मेवाड़ शैली को जिस राज्य की मूल शैली माना जाता है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) मध्यप्रदेश
(d) हरियाणा
Q.2 :-   अमली मीणी कोटा के किस शासक की पासवान थी?
(a) महाराव मुकुन्दसिंह
(b) महाराजा अजीत सिंह
(c) महाराजा केसरसिंह
(d) महाराजा भोपालसिंह
Q.3 :-   किसी बल्ब के तन्तु का प्रतिरोध 1200 ओम तथा यह 220 v स्रोत से जुड़ा हो तो यह कितनी घारा लेगा?
(a) .18 एम्पीयर
(b) 22 एम्पीयर
(c) 18 एम्पीयर
(d) 12 एम्पीयर
Q.4 :-   जलालुद्दीन खिलजी ने किस दुर्ग के बारे में कहा की मे ऐसे दस दुर्गो को मुसलमान के एक बाल के बराबर भी नही समझता?
(a) रणथम्भोर दुर्ग
(b) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(c) मेहरानगढ़ दुर्ग
(d) अचलगढ़
Q.5 :-   बसंतगढ़ का शिलालेख किस जिले से सम्बन्धित है?
(a) सिरोही से
(b) अलवर से
(c) जयपुर से
(d) बीकानेर से
Q.6 :-   थायरोकसिन हार्मोन की अधिकता से होने वाला रोग है?
(a) घेंघा रोग
(b) गवाइटर रोग
(c) जड़ वामनता
(d) वामनता
Q.7 :-   राजस्थान की सबसे प्राचीन रियासत है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) मेवाड़
(d) शाहपुरा
Q.8 :-   चितोडगढ़ में विद्या प्रचारणी सभा की स्थापना कब की?
(a) 1914
(b) 1918
(c) 1920
(d) 1940
Q.9 :-   राजस्थान का प्रथम रोप-वे किस जिले में है?
(a) जयपुर में
(b) उदयपुर में
(c) जालोर में
(d) चितोडगढ़ में
Q.10 :-   लप्पा, ल्प्पी, किरण एवं बांकड़ी यह सब?
(a) राजस्थानी फिल्म सासू माँ के किरदार है
(b) गोटे के भिन्न भिन्न प्रकार
(c) दुल्हन की साड़ियाँ के नाम है
(d) मोठ की अधिक पैदावार देने वाली किस्मे है
Q.11 :-   भू-मापन में क्षेतिज दुरी मालूम करने की कितनी विधियाँ है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
Q.12 :-   मांडलगढ़ में निम्न में से किसकी समाधि स्थित है?
(a) महाराणा प्रताप
(b) राणा सांगा
(c) राणा कुम्भा
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   नाथ सम्प्रदाय के केन्द्रीय मठ की स्थापना किस स्थान पर हुई थी?
(a) बाड़मेर
(b) जैसलमेर
(c) नागोर
(d) जोधपुर
Q.14 :-   सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है?
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) H2SO4
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) ब व् स दोनों
Q.15 :-   अग्नि नृत्य का उद्गम किस जिले में हुआ?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) बाड़मेर
(d) चुरू
Q.16 :-   यदि चाय के मूल्य में 25% की वृद्धि हो जाये तो एक गृहिणी को चाय के उपभोग में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ताकि उसका खर्च अपरिवर्तित रहे?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 20%
Q.17 :-   15, 18, 23, 30, 39, 50, 63, ?
(a) 90
(b) 75
(c) 78
(d) 80
Q.18 :-   एक व्यक्ति 6 किमी/घंटा की गति से चलकर एक पुल को 20 मिनट में पार कर लेता है तो बताइए उस पुल की लम्बाई कितने किलोमीटर है?
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4
Q.19 :-   342 में से कम से कम क्या घटाया जाए ताकि शेषफल 8 से पूर्णत विभाजित हो जाए?
(a) 6
(b) 2
(c) 7
(d) 1
Q.20 :-   किसी आयताकार मैदान की लम्बाई और चोड़ाई में 3 : 2 का अनुपात है यदि इसका परिमाप 80 मी. हो तो इसकी चोड़ाई मी. में होगी?
(a) 18
(b) 10
(c) 16
(d) 24
Q.21 :-   सख्या 144, 1200 का कितने प्रतिशत है?
(a) 12%
(b) 11%
(c) 22%
(d) 10%
Q.22 :-   यदि किसी आयत की लम्बाई तथा उसकी परिमाप 5 : 16 के अनुपात में हो तो उसकी लम्बाई तथा चोड़ाई में अनुपात होगा?
(a) 5 : 11
(b) 5 : 8
(c) 5 : 4
(d) 5 : 3
Q.23 :-   एक घडी 1140 रु. में बेचने पर एक व्यक्ति को 5 % की हानि होती है 5% लाभ कमाने के लिए किस कीमत पर बेचीं जानी चाहिए?
(a) 1311
(b) 1197
(c) 1254
(d) 1260
Q.24 :-   C,F,I,L, ?
(a) R
(b) O
(c) Q
(d) P
Q.25 :-   180 मीटर तथा 220 मीटर लम्बी दो रेलगाड़ियों विपरीत दिशाओं में क्रमश 40, तथा 50 किमी/घंटा की गति से चल रही है तो ये एक दुसरे को कितने समय बाद पार कर लेगी?
(a) 16 सेकेण्ड
(b) 17 सेकेण्ड
(c) 18 सेकेण्ड
(d) 20 सेकेण्ड
Q.26 :-   36 पुस्तकों का क्रय मूल्य 30 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर है लाभ है?
(a) 20%
(b) 18%
(c) 40%
(d) 56%
Q.27 :-   यदि MADRAS को NBESBT लिखा जाए तो LAHORE उसी भाषा में कैसे लिखेंगे?
(a) MBIPSF
(b) NBIPSE
(c) NBIPSF
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   एक निश्चित धन पर निश्चित चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्ष एवं 2 वर्षो में प्राप्त मिश्रधन का अनुपात 21 : 20 तो ब्याज की दर क्या है?
(a) 7%
(b) 6%
(c) 5%
(d) 4%
Q.29 :-   23023 भाग 23 - 7 = ?
(a) 990
(b) 991
(c) 993
(d) 994
Q.30 :-   चार भाइयों की आयु का जोड़ 56 वर्ष है उनकी आयु का अंतर क्रमश समान रूप से 4 वर्ष है सबसे बड़े की आयु कितनी है?
(a) 16 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 24 वर्ष
(d) 20 वर्ष
Q.31 :-   मोनिटर और हार्ड ड्राइव जैसे अधिक पावर हंग्री कम्पोनेंटो को आइडल रखने पर .......... होता है?
(a) हाइबरनेशन
(b) पावर डाउन
(c) स्टेंडबाई मोड़
(d) शटडाउन प्रोसिसर
Q.32 :-   .............. लगभग एक बिलियम बाइट्स होते है?
(a) किलोमीटर
(b) बिट
(c) गीगाबाइट
(d) मेगाबाईट
Q.33 :-   Buy Now-Pay Now का प्रयोग सामान्यत .............. के लिए किया जाता है?
(a) वीजा कार्ड
(b) क्रेडिट कार्ड
(c) डेबिट कार्ड
(d) ई-पर्स
Q.34 :-   निम्नलिखित में से कोन एक्सेल का लेटेस्ट वर्जन है?
(a) एक्सेल - 2000
(b) एक्सेल - 2002
(c) एक्सेल एम्इ
(d) एक्सेल - 2010
Q.35 :-   प्रोग्राम में त्रुटी जिससे गलत या अनुपुक्त परिणाम उत्पन्न होते है उसे ........ कहते है?
(a) बग
(b) बाईट
(c) एट्रिब्यूट
(d) यूनिट प्रोब्लम
Q.36 :-   7 को Binary में बदलो?
(a) 101
(b) 111
(c) 110
(d) 1000
Q.37 :-   पॉवर पॉइंट प्रस्तुतीकरण में ---
(a) एक स्लाइड अवश्य होना चाहिए
(b) दो स्लाइड अवश्य होने चाहिए
(c) दस स्लाइड से अधिक होने चाहिए
(d) कितनी भी स्लाइड हो सकते है
Q.38 :-   पेज पर शब्द किस रूप में दिखेगे, उसके लिए क्या शब्द है?
(a) टेक्स्ट फार्मेटिंग
(b) करेक्टर फार्मेटिंग
(c) पॉइंट साइज
(d) टाइप फेस
Q.39 :-   सभी डिलीटेड फ़ाइले ..............में जाती है?
(a) रिसाइकल बिन
(b) टास्क बार
(c) टूल बार
(d) माई कम्प्यूटर
Q.40 :-   किसी शक्तिशाली माइक्रो कम्प्यूटर में प्रयुक्त घड़ी को गति को मापने की इकाई है?
(a) किलो हर्ट्ज
(b) गीगा हर्ट्ज
(c) मेगा हर्ट्ज
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   शुद्ध शब्द है?
(a) सिंगार
(b) श्रृंगार
(c) श्रिंगार
(d) श्गार
Q.42 :-   मुझसे नही चला जाता वाक्य में वाच्य है?
(a) कर्मवाच्य
(b) भाववाच्य
(c) दोनों
(d) कोई नही
Q.43 :-   निम्न में से कोनसा विकल्प कर्ता सम्बन्धी कारण की दृष्ठि से अशुद्ध है?
(a) मुझे क्या करना है
(b) उसने कहा तब में आया
(c) रात को पहरादार आया
(d) दानेदार चाय
Q.44 :-   उत्थान शब्द का विलोम होता है?
(a) उपमेय
(b) कापुरुष
(c) पतन
(d) ग्रस्त
Q.45 :-   प्रत्युतर शब्द में कोनसा उपसर्ग लगा है?
(a) प्र
(b) परि
(c) प्रति
(d) परा
Q.46 :-   छात्र - क्षात्र युग्म शब्द के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए?
(a) विधार्थी - छात्रा
(b) विधार्थी - क्षत्रिय
(c) विधार्थी - अध्यापक
(d) विधार्थी - कठोर
Q.47 :-   लुहार में लगा प्रत्यय बताइए?
(a) आर
(b) अर
(c) लु
(d) अर्
Q.48 :-   गीतांजलि शब्द में कोनसी संधि है?
(a) स्वर संधि
(b) व्यंजन संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) पररूप संधि
Q.49 :-   अवलंब - अविलंब युग्म शब्द के सही अर्थ का चयन कीजिए?
(a) शीघ्र, सहारा
(b) सहारा, शीघ्र
(c) निराश्रित , शीघ्र
(d) आश्रित , शीघ्र
Q.50 :-   बैठे से बेगार भली कहावत का सही अर्थ है?
(a) बैगार की आदत होना
(b) बैठे - बैठे बेगार होती है
(c) निरर्थक से कम लाभ का काम अच्छा
(d) बैगार की आदत न डालना
Change

Advertisement :