Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सारंगी किस प्रकार का वाद्ययंत्र है?
(a) तत वाध्य
(b) सुषिर वाध्य
(c) अवनध
(d) घनवाध्य
Q.2 :-   जयपुर के निर्माण से सम्बन्धित वास्तुकार है?
(a) उस्ताद ईसा खां
(b) मंडन
(c) विद्याधर भट्टाचार्य
(d) अहमद लाहोरी
Q.3 :-   राजस्थान सरकार द्वारा 1981 में घोषित मानक चैन का नाम है?
(a) गन्टर चैन
(b) मीटर चैन
(c) अकबरी चैन
(d) शाहजहानी चैन
Q.4 :-   बेणेश्वर धाम मन्दिर किस जिले में स्थित है?
(a) प्रतापगढ़
(b) आबू पर्वत
(c) बाड़मेर
(d) डूंगरपुर
Q.5 :-   निम्नलिखित में से कोनसा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रांति का केंद्र नही था?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) नीमच
(d) आउवा
Q.6 :-   वित् आयोग की स्थापना किसके द्वारा होती है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) वित् मंत्रालय
(d) संसद
Q.7 :-   ट्रेच कमीशन सम्बन्धित है?
(a) मेव किसान आंदोलन से
(b) अलवर किसान आंदोलन से
(c) बेंगु किसान आंदोलन
(d) जाट किसान आंदोलन
Q.8 :-   राजस्थान का कोनसा जिला पाकिस्तान सीमा के साथ सर्वाधिक लम्बाई रखता है?
(a) बीकानेर
(b) गंगानगर
(c) जैसलमेर
(d) बाड़मेर
Q.9 :-   विधुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है?
(a) विधुत जनित्र
(b) डायनेमो
(c) विधुत मोटर
(d) उपरोक्त सभी
Q.10 :-   बीकानेर के प्रसिद्ध किले का निर्माणकर्ता किसे कहा जा सकता है?
(a) रायसिंह
(b) अनूपसिंह
(c) दलपतसिंह
(d) गंगा सिंह
Q.11 :-   भराव क्षमता की दृष्टि से राज्य के पश्चिमी भाग का सबसे बड़ा बाँध है?
(a) जाखम बांध
(b) जवाई बाँध
(c) सरदार सरोवर
(d) कडाना बाँध
Q.12 :-   किसी रक्त समूह में प्रतिरक्षी a व b पाए जाते है तो वह रक्त समूह होगा?
(a) AB
(b) O
(c) B
(d) A
Q.13 :-   मत्स्य संघ का विशाल राजस्थान में विलीनीकरण हुआ था?
(a) 15 मई 1949 ई. को
(b) 18 मार्च 1948 ई. को
(c) 30 मार्च 1949 ई. को
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   जोधपुर का प्रथम शासक जिसने मुगलों की अधीनता स्वीकार की?
(a) मालदेव
(b) मोटा राजा उदयसिंह
(c) चन्द्रसेन
(d) जसवंत सिंह
Q.15 :-   बेली कृष्ण रुकमनी री कृति किस चित्र शेली के अंतर्गत बने?
(a) अलवर शैली
(b) जयपुर शैली
(c) मारवाड़ शैली
(d) बूंदी शैली
Q.16 :-   51 से 100 तक की प्राकृत संख्याओ का योगफल?
(a) 3750
(b) 3775
(c) 3777
(d) 3770
Q.17 :-   किसी खेत के 2/5 भाग को A, 6 दिन में जोत सकता है और उसी खेत के 1/3 भाग को B, 10 दिन में जोत सकता है तो A और B दोनों मिलकर उस खेत के 4/5 भाग को कितने समय में जोत सकेंगे?
(a) 10 दिन
(b) 8 दिन
(c) 5 दिन
(d) 4 दिन
Q.18 :-   सुनीता को एक परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए 36% अंक प्राप्त करने थे उसने 24% अंक प्राप्त किए तथा 9 अंको से अनुतीर्ण हो गयी तो परीक्षा का पूर्णाक ज्ञात कीजिए?
(a) 75
(b) 80
(c) 85
(d) 125
Q.19 :-   18, 10, 6, ?, 3,
(a) 8
(b) 4
(c) 3.5
(d) 2.5
Q.20 :-   400 रूपये की राशि 4 वर्षो में 480 रूपये हो जाती है यदि ब्याज की दर 2% बढ़ा दी जाए तो यह कितनी हो जायेगी?
(a) 484
(b) 560
(c) 512
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   किसी भाषा में 729 को you are good, 235 को he is good, और 652 को she is good अर्थ हो तो कोनसा कूट he के लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 6
Q.22 :-   व्यक्ति अपनी कुल यात्रा का 2/15 भाग रेल द्वारा 9/20 भाग कार द्वारा और शेष 10 किमी पैदल चलकर पूरी कर लेता है तो उसकी कुल यात्रा कितने किमी की है?
(a) 24 किमी
(b) 30 किमी
(c) 36 किमी
(d) 40 किमी
Q.23 :-   एक कक्षा में लडको की संख्या लड़कियों की सख्या से तीन गुनी है निम्नलिखित में से कोनसी संख्या कक्षा में कुल बच्चो की संख्या को निरुपित नही करती?
(a) 40
(b) 42
(c) 44
(d) 48
Q.24 :-   A और B मिलकर एक कार्य 72 दिनों में करते है B और C उसे 120 दिनों में तथा A और C उसे 90 दिनों में पूरा कर सकते है यदि A, B और C तीनो मिलकर काम करे तो वे 3 दिनों में कितना कार्य कर देंगे?
(a) 1/10
(b) 1/20
(c) 1/30
(d) 1/40
Q.25 :-   किसी वस्तु को 69 रु. में बेचने पर 8% की हानि होती है यदि उस वस्तु को 78 रु. बेचा जाये तो लाभ या हानि प्रतिशत होगा
(a) न लाभ न हानि
(b) 4% लाभ
(c) 4% हानि
(d) 40% लभ
Q.26 :-   DHL, PTX, BFJ, ?
(a) NRV
(b) RVZ
(c) CGK
(d) KOS
Q.27 :-   यदि किसी वृत्त की परिधि और उसके व्यास में 30 सेमी. का अंतर हो तो उस वृत्त की त्रिज्या होगी?
(a) 6 सेमी.
(b) 7 सेमी.
(c) 5 सेमी.
(d) 8 सेमी.
Q.28 :-   एक सिनेमा घर की सीटों में 25% की वृद्धि की गयी है एक टिकट के मूल्य में भी 10% की वृद्धि की गयी कुल आय में कितने % की वृद्धि होगी?
(a) 10.5
(b) 27.5
(c) 37.5
(d) 40.5
Q.29 :-   2,4,6,10,14, ?, 26
(a) 22
(b) 16
(c) 19
(d) 20
Q.30 :-   साधारण ब्याज पर कोई धनराशी 2 वर्षो के बाद 720 रु. हो जाती है तथा 5 और अधिक वर्षो के बाद 1020 रु. हो जाता है वह धनराशी है?
(a) 500
(b) 600
(c) 700
(d) 710
Q.31 :-   Computer के पिता के रूप में जाने जाते है?
(a) ब्लेज पास्कल
(b) चालर्स बैबेज
(c) जॉन वाँन न्यूमेन
(d) जान पार्किस
Q.32 :-   किसी प्रेजेंटेशन को नये फ़ाइल नेम में कैसे सेव करते है?
(a) फ़ाइल मेनू सिलेक्ट करके सेव एज चूज कीजिए
(b) जब आप पावरपॉइंट बंद करेंगे फ़ाइल स्वत संरक्षित हो जायगी
(c) फाइल मेनू सिलेक्ट कर सेव चूज कीजिए
(d) आप टाइटल बदलेंगे तो फ़ाइल न्यू नेम में स्वत संरक्षित हो
Q.33 :-   GUI एक है?
(a) हार्डवेयर
(b) सॉफ्टवेयर इंटरफेस
(c) लेंग्वेज इंटरफेस
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.34 :-   जब आप PC पर किसी डॉक्युमेंट पर कार्य करते है तब डॉक्युमेंट आस्थायी रूप से कहाँ स्टोर किया जाता है?
(a) RAM
(b) ROM
(c) CPU
(d) CD-ROM
Q.35 :-   निम्न में से कोन सबसे अधिक स्टोरेज क्षमता वाला उपकरण है?
(a) हार्ड डिस्क
(b) फ्लोपी डिस्क
(c) कॉम्पेक्ट डिस्क
(d) ब्लू रे डिस्क
Q.36 :-   स्लाइड ओरिइंटेशन हेतु विकल्प है?
(a) पोट्रेट
(b) लेंडस्केप
(c) अ व् ब दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.37 :-   कंट्रोल + W विंडोज में प्रयुक्त होता है?
(a) एंटी वायरस प्रोग्राम रन करने हेतु
(b) कम्प्यूटर को बंद करने हेतु
(c) वर्तमान विंडोज को बंद करने हेतु
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.38 :-   रियुजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का टीपिकली एक्रोनिम .............होगा?
(a) CD
(b) RW
(c) DVD
(d) ROM
Q.39 :-   सामान्यत की बोर्ड में कुल कितनी फंक्शन की होती है?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Q.40 :-   एम्.एस.पॉवर पॉइंट 2010 में मास्टर स्लाइड ...............,
(a) आपको सभी स्लाइडो में समान रूप प्रदान करता है
(b) नई स्लाइड को जोड़ने के लिए
(c) सभी स्लाइड को एक साथ देखने के लिए अनुमति प्रदान करता है
(d) अ व् ब दोनों
Q.41 :-   सकर्मक क्रिया वाला वाक्य चुनिए?
(a) राजू सदा रोता रहता है
(b) हरीश बस पर चढ़ गया
(c) कैलाश छत से गिर पड़ा
(d) सतीश ने केले खरीदे
Q.42 :-   पावक शब्द में संधि है?
(a) अयादि
(b) व्यंजन
(c) दीर्घ
(d) गुण
Q.43 :-   ज्येष्ठ शब्द का विलोम होता है?
(a) उपकार
(b) आविर्भाव
(c) लघु
(d) स्वार्थ
Q.44 :-   किस क्रम में प्रेरणार्थक क्रिया है?
(a) रमा ने राधा से पत्र लिखवाया
(b) युवक टहल रहा है
(c) राम ने अमरुद खरीदे
(d) रमजान रोजे रखता है
Q.45 :-   निम्न में से कोनसा शब्द शुद्ध है?
(a) ठंडा
(b) चंचल्
(c) पंखा
(d) स्थाई
Q.46 :-   दुराचार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(a) दूर
(b) दुरा
(c) दूर्
(d) दू
Q.47 :-   महेश्वर का सही संधि विच्छेद होगा?
(a) महा + ईश्वर
(b) महा + इश्वर
(c) महे + श्वर
(d) मह + ईश्वर
Q.48 :-   कोनसा शब्द अर्जुन का पर्याय नही है?
(a) अभंग
(b) पार्थ
(c) धनंजय
(d) सव्यसाची
Q.49 :-   मन की मन में रह जाना लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(a) मन की पूर्ति हो जाना
(b) मन का मन में सोचना
(c) इच्छा पूरी न होना
(d) उपर्युक्त सभी
Q.50 :-   डाकगाड़ी शब्द में समास है?
(a) सम्प्रदान तत्पुरुष
(b) करण तत्पुरुष
(c) संबंध तत्पुरुष
(d) कर्म तत्पुरुष
Change

Advertisement :