Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   ग्रीष्म ऋतू में सर्वाधिक आंधियाँ किस जिले में आती है?
(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(c) गंगानगर
(d) झुंझुनू
Q.2 :-   धराडी है?
(a) वृक्ष - मित्र परम्परा वृक्ष संरक्षण हेतु
(b) खाद्यानो के संग्रहण की व्यवस्था
(c) गोबर के कन्डो की संग्रहण व्यवस्था
(d) सरकन्डो के संग्रहण की व्यवस्था
Q.3 :-   लोप्रोसी बेसिलस का आविष्कार किया था?
(a) कोच ने
(b) हेनसेन ने
(c) प्लेमिंग ने
(d) उपरोक्त सभी
Q.4 :-   प्रसिद्ध मीनाकारी थेवाकला का सम्बन्ध है?
(a) बाड़मेर
(b) जयपुर
(c) सांगानेर
(d) प्रतापगढ़
Q.5 :-   मोसर है?
(a) मृत्युभोज की प्रथा
(b) विवाह का संस्कार
(c) जन्म का संस्कार
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   किस ग्रन्थि से स्त्रावित होने वाले हार्मोन को लड़ो और उडो हार्मोन कहते है?
(a) अधिव्क्क्र ग्रन्थि
(b) पीयूष ग्रन्थि
(c) थायराइड ग्रन्थि
(d) अग्नाशय ग्रन्थि
Q.7 :-   साफा कहाँ का प्रसिद्ध है?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) नागोर
Q.8 :-   मध्यकालीन राजस्थान में सामाजिक बुराइयों को दूर करने में प्रमुख योगदान किसने दिया?
(a) दादूदयाल
(b) कबीर
(c) रैदास
(d) सूरदास
Q.9 :-   एक व्यक्ति अवतल लेंस वाला चश्मा पहनता है अत: बिना चश्मे के दूर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब उसकी आँखों पर कहाँ बनेगा?
(a) रेटिना के पीछे
(b) रेटिना के सामने
(c) रेटिना के ऊपर
(d) अंध-बिंदु के ऊपर
Q.10 :-   निम्नलिखित में से सुम्मेलित विकल्प है?
(a) राजस्थान का कबीर - दादूदयाल
(b) राजस्थान की राधा - मीरा बाई
(c) बांगड़ की मीरा - गवरी बाई
(d) उपर्युक्त सभी सत्य
Q.11 :-   कृष्ण मृग कहाँ पाए जाते है?
(a) सीतामाता अभ्यारण्य में
(b) तालछापर अभ्यारणय में
(c) रणथम्भोर अभ्यारणय में
(d) वन विहार
Q.12 :-   मेवाड़ में प्रजामंडल आंदोलन का संस्थापक कोन था?
(a) जयनारायण व्यास
(b) जमनालाल बजाज
(c) नयनु राम शर्मा
(d) माणिक्यलाल वर्मा
Q.13 :-   भाखड़ा नांगल सिंचाई परियोजना का किन राज्यों से सम्बन्ध है?
(a) राजस्थान, उतर प्रदेश, आंध्र प्रदेश
(b) राजस्थान,बिहार,बंगाल,उड़ीसा,
(c) पंजाब,हरियाणा व राजस्थान
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   भारत में अब तक कितनी बार राष्ट्रिय आपात लगाया जा चूका है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.15 :-   अकबर ने जब 1567 ई. में चितोड़ पर आक्र्मण किया उस समय मेवाड़ का महाराणा कोन था?
(a) राणा सांगा
(b) राणा उदयसिंह
(c) राणा प्रताप
(d) राणा अमर सिंह
Q.16 :-   वह संख्या ज्ञात करो जो 740 से 30% कमी है?
(a) 518
(b) 570
(c) 618
(d) 620
Q.17 :-   यदि आने वाले कल के दो दिन बाद गुरूवार है तो बीते हुए कल के दो दिन पहले क्या वार होगा?
(a) गुरुवार
(b) शुक्रवार
(c) शनिवार
(d) रविवार
Q.18 :-   कितनी धनराशी 4% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्ष में 17576 हो जायेगी?
(a) 16625
(b) 16000
(c) 15000
(d) 15625
Q.19 :-   लगातार दो विषम संख्याओ का गुणनफल 4095 है बड़ी संख्या क्या है?
(a) 61
(b) 63
(c) 57
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   यदि किसी वर्ग की भुजा को 25% बढाया जाए तो उसका क्षेत्रफल कितना बढ़ेगा?
(a) 25%
(b) 55%
(c) 40.5%
(d) 56.25%
Q.21 :-   8 तथा 18 का माध्यानुपति क्या है?
(a) 12
(b) 13
(c) 32/9
(d) कोई नही
Q.22 :-   एक आयताकार प्लाट की भुजाओं में 5 : 4 का अनुपात है और इसका क्षेत्रफल 500 वर्ग मी. है प्लाट की परिमाप है?
(a) 80 मी.
(b) 100 मी.
(c) 90 मी.
(d) 95 मी.
Q.23 :-   एक वस्तु का बिक्री मूल्य 2220 रु. है और उस पर 20% का लाभ होता है उस वस्तु की लागत कीमत क्या है?
(a) 1750
(b) 1876
(c) 1776
(d) 1850
Q.24 :-   13,19,31, 49, 73, ?
(a) 97
(b) 103
(c) 109
(d) 91
Q.25 :-   किसी बस टर्मिनल से बसे 10 मिनट के अंतराल से 20 किमी/घंटा की चाल से चलती है विपरीत दिशा से टर्मिनल की और आने वाले एक आदमी की चाल कितनी होगी यदि उसे बसे 8 मिनट के अंतराल से मिलती रहे?
(a) 7 किमी/घंटा
(b) 8 किमी/घंटा
(c) 5 किमी/घंटा
(d) 4 किमी/घंटा
Q.26 :-   यदि किसी वस्तु 5% की हानि के स्थान पर 5% के लाभ पर बेचा जाए तो एक व्यक्ति को 5 रु. अधिक प्राप्त होते है उस वस्तु का क्रय मूल्य कितना है?
(a) 100
(b) 105
(c) 50
(d) 110
Q.27 :-   यदि किसी कूट भाषा में FISH को EHRG लिखा जाये तो उसी भाषा में JUNGLE को कैसे लिख्नेंगे?
(a) ITMFKD
(b) ITNFKD
(c) KVOHMF
(d) TIMFKD
Q.28 :-   किसी राशि पर 5% वार्षिक दर से 3 वर्षो और 4 वर्षो में प्राप्त साधारण ब्याजो में 42 रु. का अंतर है वह राशि है?
(a) 210
(b) 280
(c) 750
(d) 840
Q.29 :-   1.09 x 5.908 का पूर्ण संख्या में निकटतम मान क्या होगा?
(a) 7
(b) 8
(c) 6
(d) 5
Q.30 :-   अजीत अपने घर से साइकिल पर दक्षिण दिशा में 4 किमी चलता है फिर बांयी और मुड़कर 2 किमी चलता है और पुन अपने दांयी और मुड़कर 4 किमी चलता है तो बताओ अजीत अभी किस दिशा में चल रहा है?
(a) उतर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Q.31 :-   ............... हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक संयोजन है जो कम्यूटिंग डिवाइसो के बीच सुचना के आदान- प्रदान की सुविधा प्रदान करता है?
(a) नेटवर्क
(b) पेरिफरल
(c) एक्स्पेशन बोर्ड
(d) डिजिटल डिवाइस
Q.32 :-   आंतरिक रूप से निम्नलिखित में से एक सिस्टम के उपयोग से आधुनिक कम्प्यूटर कैरेक्टर और नम्बरों का निरूपण करते है?
(a) पेन्टा
(b) ओक्टेल
(c) हेक्सा
(d) बाइनरी
Q.33 :-   प्रजेंटेशन तेयार करने के लिए सामान्यत कोनसा एप्लीकेशन उपयोग किया जाता है?
(a) फोटोशोप
(b) पॉवर पॉइंट
(c) आउटलुक एक्सप्रेस
(d) इनमे से की नही
Q.34 :-   यदि आप एक शब्द टाइप करते है जो वर्ड डिक्शनरी में नही है तो उस शब्द के नीचे एक ............... वेवी अंडरलाइन दिखती है?
(a) लाल
(b) हरी
(c) पीली
(d) काली
Q.35 :-   कम्प्यूटर को .................. बताता है की इसके कम्पोनेंटस का प्रयोग कैसे किया जाए?
(a) यूटिलिटी
(b) नेटवर्क
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) एप्लीकेशन प्रोग्राम
Q.36 :-   PDA का पूरा नाम है?
(a) पर्सनल डिजिटल एडोप्टर
(b) पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट
(c) प्रोसेस डिजिटल और एनालोग
(d) पर्सनल ड्राइवर असिस्टेंट
Q.37 :-   पोट्रेट तथा लेंडस्केप है?
(a) स्लाइड अभिमुखीकरण
(b) एनीमेशन योजना
(c) वर्ड आर्ट
(d) क्लिप आर्ट
Q.38 :-   निम्न में से कोन एक माइक्रोसॉफ्ट डेक्सटॉप ऑपरेटिंग प्रणाली नही है?
(a) विंडोज - 98
(b) विंडोज - ME
(c) विंडोज - 95
(d) विंडोज - 97
Q.39 :-   कम्प्यूटर का पार्ट जो उसके सभी फंक्शन्स को ओडिनेट करता है उसे उसका ...........कहते है?
(a) ROM प्रोग्राम
(b) सिस्टम बोर्ड
(c) कंट्रोल यूनिट
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   1010 को DECIMAL में बदलो?
(a) 11
(b) 9
(c) 8
(d) 6
Q.41 :-   किस क्रमांक में अंबा-अंबु शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(a) माता -जल
(b) पृथ्वी-आकाश
(c) जल-माता
(d) माता-पृथ्वी
Q.42 :-   निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
(a) श्याम भात खाता है
(b) ज्योति रोती है
(c) मैने उसे पुस्तक दी
(d) उसकी कमीज है
Q.43 :-   Vigilance शब्द का हिंदी रूपांतरण होगा?
(a) आवृति
(b) अंतरावरोध
(c) सतर्कता
(d) प्रारंभिक
Q.44 :-   सम्यक प्रकार से विधान करें के लिए एक शब्द है?
(a) दम्पती
(b) थका-हारा
(c) संविधान
(d) शुश्रुषा
Q.45 :-   पूर्वकालिक क्रिया के लिए सही क्रमांक बताइए?
(a) वह पुस्तक पढने के बाद सो गया
(b) वह पुस्तक पढता रहा
(c) वह पुस्तक पढ़कर सो गया
(d) उसने पुस्तक पढ़ी और सो गया
Q.46 :-   मोर का पर्यायवाची है?
(a) केकी
(b) कलाजी
(c) शिखी
(d) उपर्युक्त सभी
Q.47 :-   अर्वाचीन शब्द का विलोम शब्द कोनसा है?
(a) मलीन
(b) प्राचीन
(c) नवीन
(d) अधिक
Q.48 :-   किस क्रामंक में कुल-कूल शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(a) परिवार - योग
(b) परिवार - ढडा
(c) किनारा - ठंडा
(d) वंश - किनारा
Q.49 :-   मुक्ति का पर्यायवाची है?
(a) अपवर्ग
(b) दधिसार
(c) सीपज
(d) उपर्युक्त सभी
Q.50 :-   वागीश में कोनसी संधि है?
(a) आयादि
(b) व्यंजन
(c) मूर्धन्य व्यंजन
(d) दीर्घ संधि
Change

Advertisement :