Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   खाद्यानो के उत्पादन में राजस्थान का देश में स्थान है?
(a) प्रथम
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) छठा
Q.2 :-   राजस्थान की लोक नर्तकी गुलाबो का सबंध है?
(a) चरी नृत्य
(b) घुडला नृत्य
(c) कालबेलिया नृत्य
(d) गैर नृत्य
Q.3 :-   भारत के संविधान के किस भाग में मूल अधिकारों का उल्लेख किया गया है?
(a) भाग एक में
(b) भाग दो में
(c) भाग तीन में
(d) भाग चार में
Q.4 :-   निम्न में से असंगत को चुनिए?
(a) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान - भरतपुर
(b) माही बजाज सागर बाँध - बाँसवाड़ा
(c) अफीम कि खेती में अग्रणी जिला - सीकर
(d) सेवण घास युक्त विस्तृत क्षेत्र - जैसलमेर
Q.5 :-   उत्तरी भारत का पहला रावण मन्दिर है?
(a) राजसमन्द
(b) अलवर में
(c) जोधपुर में
(d) जालोर में
Q.6 :-   भारतीय संसद का उच्च सदन है?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) विधानसभा
(d) विधानमंडल
Q.7 :-   किस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अन्तर्राज्यीय सीमा लगती है?
(a) गुजरात
(b) मध्यप्रदेश
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
Q.8 :-   वर्धा ( महाराष्ट्र ) में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कब की गई?
(a) 1919
(b) 1921
(c) 1911
(d) 1922
Q.9 :-   मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में सहायक विटामिन है?
(a) विटामिन E
(b) विटामिन A
(c) विटामिन C
(d) विटामिन D
Q.10 :-   रणकपुर जैन मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) माही
(b) गम्भीरी
(c) बेडच
(d) मंथाई
Q.11 :-   निम्न में से कोसका तोल आंदोलन के साथ सम्बन्ध था?
(a) जयनारायण व्यास
(b) चाँदमल सुराना
(c) हरिदेव जोशी
(d) माणिक्यलाल वर्मा
Q.12 :-   बिनोटा क्या है?
(a) दुल्हन के विवाह का बेस
(b) दुल्हे द्वारा तोरण मारने की रस्म
(c) दूल्हा-दुल्हन के विवाह की जूतियाँ
(d) मामा द्वारा भरा जाने वाला भात
Q.13 :-   सिलीसेढ़ ................. जिले में स्थित है?
(a) करोली
(b) चितोडगढ़
(c) अलवर
(d) सीकर
Q.14 :-   क्षेत्र सर्वेक्षण के अंतर्गत कोनसा सर्वेक्षण नही है?
(a) स्थलाकृति सर्वेक्षण
(b) भू-कर सर्वेक्षण
(c) नगर सर्वेक्षण
(d) खगोलीय सर्वेक्षण
Q.15 :-   भारत के क्षेत्रफल में से राजस्थान का भाग है?
(a) 5%
(b) 10.41%
(c) 9.75%
(d) 7%
Q.16 :-   दो संख्याओ का योगफल उनके अंतर से 3 गुना है संख्याओ का अनुपात है?
(a) 2:1
(b) 2:3
(c) 3:4
(d) 4:2
Q.17 :-   यदि 5,7,9, x का समांतर माध्य 9 हो तो x का मान है?
(a) 11
(b) 15
(c) 18
(d) 16
Q.18 :-   राजू ने एक टीवी 12000 रूपये में खरीदकर उसे 10% लाभ पर बेच दिया तो टीवी का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a) 13200
(b) 15200
(c) 14200
(d) 12200
Q.19 :-   किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में 246 का अर्थ है देश की अखंडता , 567 का अर्थ है , समाज की वास्तविकता, तथा 782 का अर्थ है देश और समाज, हो तो निम्नलिखित में से किस अंक का अर्थ और होगा?
(a) 2
(b) 7
(c) 8
(d) 5
Q.20 :-   एक कार कुछ दुरी 4.5 घंटे में तय कर सकती है यदि गति 5 किमी/घंटा बढ़ा दी जाये तो उसे वही दुरी तय करने में आधा घंटा कम लगेगा तो कार की धीमी गति है?
(a) 40 किमी/घंटा
(b) 45 किमी/घंटा
(c) 50 किमी/घंटा
(d) 60 किमी/घंटा
Q.21 :-   जब किसी संख्या को 56 से भाग देते है तो शेष 29 प्राप्त होता है यदि इसी संख्या को 8 से भाग दे तो क्या शेष बचेगा?
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 7
Q.22 :-   A, B और C मिलकर किसी काम को 30 मिनट में पूरा कर सकते है A तथा B मिलकर उस कार्य को 50 मिनट में पूरा कर सकते है तो C अकेला उस कार्य को कितने समय में पूरा कर सकेगा?
(a) 150 मिनट
(b) 75 मिनट
(c) 60 मिनट
(d) 80 मिनट
Q.23 :-   यदि किसी संख्या का दोगुना करके और उसमे 20 जोड़कर वही उतर प्राप्त हो जो उस संख्या को 8 से गुना करके गुणनफल में से 4 घटाकर प्राप्त होती है तो संख्या क्या थी?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
Q.24 :-   आठ क्रमागत विषम संख्याओं का माध्य 16 है तो सबसे बड़ी संख्या है?
(a) 23
(b) 21
(c) 17
(d) 25
Q.25 :-   किसी व्यापारी का अंकित मूल्य क्रय मूल्य से 30% अधिक है वह अपने ग्राहकों को अंकित मूल्य पर 10% का बट्टा देता है वह कितना लाभ अर्जित करता है?
(a) 17%
(b) 18%
(c) 16%
(d) 19%
Q.26 :-   15 : 19 के अनुपात को प्रदर्शित करने वाली दोनों संख्याओं में से ऐसी कोनसी एक संख्या घटाई जाए की अनुपात 3 : 4 हो जाए?
(a) 9
(b) 6
(c) 5
(d) 3
Q.27 :-   सुबह के समय पारस अपने घर से आ रहा था तो उसने देखा सुनील जो उसके सामने से आ रही है उसकी छाया उसके बांये तरफ पड़ रही है तो बताओ सुनील किस दिशा में जा रहा है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उतर
(d) दक्षिण
Q.28 :-   यदि 50 सन्तरो का क्रय मूल्य 40 संतरों के विक्रय मूल्य के बराबर है तो लाभ प्रतिशत है?
(a) 5
(b) 10
(c) 20
(d) 25
Q.29 :-   यदि किसी कूट भाषा में KINDLEको ELDNIK लिखा जाए तो EXIOTC को लिखेंगे?
(a) EXOTIC
(b) COMXITE
(c) CXOTIE
(d) CTOIXE
Q.30 :-   किसी धनराशी के 2 वर्ष के साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज क्रमश 500 रु. तथा 520 रु. है ब्याज की वार्षिक दर है?
(a) 10%
(b) 8%
(c) 9%
(d) 6%
Q.31 :-   दो प्रकार के आउटपुट डिवाइस कोनसे है?
(a) मोनिटर और प्रिंटर
(b) स्टोरेज डिस्कस
(c) की बोर्ड और माउस
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक छोटा सिंगल - साईट नेटवर्क है?
(a) LAN
(b) DSL
(c) RAM
(d) USB
Q.33 :-   Ctrl + Home की के प्रयोग से cursor डॉक्युमेंट के ................. में पहुच जाता है?
(a) मध्य
(b) ऊपर
(c) आरम्भ
(d) अंत
Q.34 :-   निम्नलिखित में से कोनसा वर्तमान में चल रहे प्रोग्राम डिस्प्ले करता है प्रोग्राम के एक आइकन पर एक सिंगल क्लिक से विंडो ऊपर आएगी?
(a) मेनू बार
(b) टास्क बार
(c) टाइटल बार
(d) स्टेस्ट्स बार
Q.35 :-   Defference Engine का आविष्कार किया?
(a) ब्लेज पास्कल
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) ब्राउन
(d) हर्मन हालिरथ
Q.36 :-   गोपनीय कोड जो कुछ प्रोग्रामो में प्रविष्ट प्रतिबंधित करता है.........
(a) पासवर्ड
(b) पासपोर्ट
(c) एंट्री कोड
(d) एक्सेस कोड
Q.37 :-   ............करेक्टर का ऐसा नामित सेट होता है जिसकी विशेषतायें भी वही होती है?
(a) टाइप फेस
(b) टाइप स्टाइल
(c) फॉण्ट
(d) पिको
Q.38 :-   .............. , जिसे कम्प्यूटर का ब्रेन भी कहते है डाटा प्रोसेसिंग करता है?
(a) मदर बोर्ड
(b) मैमोरी
(c) RAM
(d) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
Q.39 :-   दशमलव सख्या का आधार है?
(a) 2
(b) 8
(c) 10
(d) 16
Q.40 :-   ......जिसे वेब भी कहते है में कई बिलियन डॉक्युमेंट होते है?
(a) वर्ल्ड वाइड वेब
(b) HTTP
(c) वेब पोर्टल
(d) डोमेन
Q.41 :-   किस वाक्य में सकर्मक क्रिया नही है?
(a) मोहन हंसता है
(b) सुधीर कार चलाता है
(c) पुलिस ने चोर को पकड़ लिया
(d) रामू को दवा पिलाओ
Q.42 :-   भडाका शब्द में लगा प्रत्यय है?
(a) आका
(b) डाका
(c) अडाका
(d) आ
Q.43 :-   Deputation शब्द का हिंदी रूपांतर होगा?
(a) असमानता
(b) आधारभूत
(c) पृष्ठांकन
(d) प्रतिनियुक्ति
Q.44 :-   जगत् + नाथ शब्दों का संधि युक्त शब्द है?
(a) जगत् + नाथ
(b) जग्गनाथ
(c) जगन्नाथ
(d) जगत्नाथ
Q.45 :-   खुशबु में कोनसा समास है?
(a) बहुव्रीहि
(b) द्वंद्व
(c) तत्पुरुष
(d) कर्मधारय
Q.46 :-   निम्न में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है?
(a) मृग
(b) मोत
(c) मृत्यु
(d) यूथ
Q.47 :-   षडानन शब्द में समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) तत्पुरुष
Q.48 :-   निशाचर शब्द में कोनसा समास है?
(a) कर्मधारय
(b) तत्पुरुष
(c) द्वंद्व
(d) बहुव्रीहि
Q.49 :-   उपल - उत्पल युग्म का सही अर्थ है?
(a) पत्थर, कमल
(b) कमल, पत्थर
(c) गर्म, फल
(d) इनम से कोई नही
Q.50 :-   अत्युक्ति शब्द में कोनसा उपसर्ग है?
(a) अति
(b) अती
(c) अत्यु
(d) अत
Change

Advertisement :