Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   राजस्थान के किस जिले की सीमा अन्य जिलो की सीमा से सर्वाधिक स्पर्श करती है?
(a) अजमेर
(b) पाली
(c) जोधपुर
(d) नागोर
Q.2 :-   राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार राजस्थान में वन होने चाहिय?
(a) 25%
(b) 29%
(c) 33%
(d) 5%
Q.3 :-   जिस पदार्थ का निवेश किसी जीवित जीव में कर देने पर वह प्रतिरक्षी के उत्पादन को प्रेरित करे उसे क्या कहते है?
(a) कैंसरजन
(b) पुंजन
(c) प्रतिजन
(d) आइसोटोप
Q.4 :-   राजस्थान में प्रकाशित सर्वप्रथम साप्ताहिक समाचार पत्र था?
(a) राजस्थान समाचार
(b) सज्जन कृति सुधाकर
(c) तरुण राजस्थान
(d) राजपुताना गजेटियर
Q.5 :-   राजस्थान में स्थित सबसे पुराना सीमेंट का कारखाना है?
(a) सवाईमाधोपुर
(b) मोडक
(c) ब्यावर
(d) लाखेरी
Q.6 :-   बिठोडा नामक स्थान सम्बन्धित है?
(a) मुग़ल - राजपूत युद्ध में
(b) 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम से
(c) भित्ती चित्रों से
(d) जल-विधुत परियोजना से
Q.7 :-   मेवाड़ चित्रकला शैली में मनोहर और साहिबुद्दीन नामक चित्रकार किस शासक के काल में थे?
(a) जगतसिंह प्रथम
(b) राजा कुम्भा
(c) राणा मोकल
(d) राणा उदा
Q.8 :-   चेन सर्वे अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) ट्राईगुनेशन सर्वे
(b) फीता सर्वेक्षण
(c) तिरछी अंतर्लम्ब
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   निम्नलिखित में से किस समाचार पत्र ने बिजोलिया किसान आंदोलन को विस्तृत रूप से प्रसिद्ध किया?
(a) प्रताप
(b) राजस्थान संदेश
(c) वीर अर्जुन
(d) यंग इण्डिया
Q.10 :-   हरियाणा राज्य के साथ राजस्थान का कोनसा जिला न्यूनतम सीमा बनाता है?
(a) जयपुर
(b) झुंझुन
(c) हनुमानगढ़
(d) चुरू
Q.11 :-   जिला कलेक्टर क्या होता है?
(a) जिलाधीश
(b) उपायुक्त
(c) जिले का सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी
(d) उपर्युक्त सभी
Q.12 :-   जैसलमेर चित्रशैली का प्रमुख चित्र जो वहां के राजप्रसादों की मुख्य शोभा है वह है?
(a) बारह मासा
(b) निहालदे
(c) बनी ठनी
(d) मूमल
Q.13 :-   कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले के मध्य से होकर गुजरती है?
(a) झालावाड
(b) डूंगरपुर
(c) बाँसवाड़ा
(d) प्रतापगढ़
Q.14 :-   निम्न में से कोनसा काम गुर्दा नही करता?
(a) रक्त के ph का नियमन
(b) शरीर से उपापचयी तत्वों का निष्कासन
(c) प्रतिरक्षी तत्वों का उत्पादन
(d) रक्त में परासरणी दाब का नियमन
Q.15 :-   म्ज्यमिका किस जिले में स्थित है?
(a) नागोर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) चितोडगढ़
Q.16 :-   किसी वस्तु का अंकित मूल्य 500 है वह 20% और 10% के क्रमिक बटटो पर बेचीं जाती है उस वस्तु का विक्रय मूल्य क्या होगा?
(a) 350
(b) 375
(c) 360
(d) 400
Q.17 :-   दो संख्याओं का योग 42 है तथा उनका गुणनफल 437 है तब उन संख्याओं का अंतर है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 7
Q.18 :-   बंटन 2, 3, 4, 7, 5, 1 की मध्यिका है?
(a) 4
(b) 7
(c) 11
(d) 3.5
Q.19 :-   संख्या 20000 का 7 1/2% का 20% ज्ञात कीजिए?
(a) 400
(b) 200
(c) 100
(d) 300
Q.20 :-   1 जनवरी, 1 A.D. को कोनसा दिन था?
(a) सोमवार
(b) बुधवार
(c) रविवार
(d) मंगलवार
Q.21 :-   यदि क्रय मूल्य 80 रूपये है उपरिव्यय 20 रु. है तो विक्रय मूल्य 120 तो लाभ प्रतिशत है?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 25%
Q.22 :-   AB, BA, ABC, CBA, ABCD, ?
(a) CABD
(b) DCBA
(c) BACD
(d) DABC
Q.23 :-   कोई राशि साधारण ब्याज द्वारा किसी दर से 3 वर्ष में स्वयं की 7/6 गुनी हो जाती है ब्याज की प्रतिशत वार्षिक दर है?
(a) 5 5/9%
(b) 18%
(c) 6 5/9%
(d) 25%
Q.24 :-   एक संख्या 3/5 के 60% का 40%, 504 है उस संख्या के 2/5 का 25% कितना है?
(a) 180
(b) 175
(c) 360
(d) 350
Q.25 :-   यदि एक आयताकार खेत की लम्बाई में 50% की वृद्धि कर दी जाए जबकि चोड़ाई अपरिवर्तित रखी जाए तो इसके क्षेत्रफल में वृद्धि होगी?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 50%
Q.26 :-   एक बस अपनी यात्रा 60 किमी/घंटा की गतिस ए चलकर 6 घंटो से पूरी कर लेती है तो उस बस को वह यात्रा 9 घंटो में पूरी करने के लिए कितने किमी/घंटा की गति से चलना होगा?
(a) 30 किमी./घंटा
(b) 40 किमी./घंटा
(c) 35 किमी./घंटा
(d) 60 किमी./घंटा
Q.27 :-   किसी संख्या के 3/4 का 1/2 के बराबर है वह कोनसी संख्या है?
(a) 50
(b) 60
(c) 66 2/3
(d) 5
Q.28 :-   एक आदमी एक ओरत और एक लड़का मिलकर एक काम को 6 दिन में पूरा करते है यदि एक आदमी और एक ओरत एक काम को क्रमश 10 और 24 दिन में पूरा कर सकते है तो एक लडके को यह कम पूरा करने में कितना समय लगेगा?
(a) 45 दिन
(b) 40 दिन
(c) 30 दिन
(d) 35 दिन
Q.29 :-   एक व्यक्ति अपनी आय का 60% खर्च कर देता है उसकी मासिक आय 3000 रु. है बचत रूपये में होगी?
(a) 1500
(b) 1800
(c) 1400
(d) 1200
Q.30 :-   किसी निश्चित भाषा में 743 का अर्थ है MANGOES ARE GOOD, 657 का अर्थ है EAT GOOD FOOD, 934 का अर्थ है MANGOES ARE RIPE हो तो RIPE का कोड क्या है?
(a) 9
(b) 4
(c) 5
(d) 7
Q.31 :-   हाइपरलिंक को की-बोर्ड द्वारा करने के लिए कोनसी शोर्ट की उपलब्ध है?
(a) ctrl + k
(b) ctrl + m
(c) ctrl + l
(d) ctrl + n
Q.32 :-   स्थायी आउटपुट प्राप्त करने हेतु ............ का सर्वाधिक उपयोग होता है?
(a) प्रिंटर
(b) लाईटपेन
(c) स्कैनर
(d) की-बोर्ड
Q.33 :-   विभिन्न चोडाइयों और लम्बाईयों वाले बार्स या लाइनों वाले कम्प्यूटर रीडेबल कोड ...........कहलाते है?
(a) ASCII कोड
(b) मैग्नेटिक टेप
(c) OCR स्कैनर
(d) बार कोड
Q.34 :-   शुरू से स्लाइड शो शुरू करने के लिए शोर्टकट कुंजी ......... है?
(a) F5
(b) Shift + F5
(c) Ctrl + F5
(d) tab + 5
Q.35 :-   क्विक एक्सेस टूलबार के ऊपर जो ........... बटन होता है आपको रिसेन्ट कमांड या एक्शन आपको कैंसल करने देता है?
(a) सर्च
(b) कट
(c) डॉक्युमेंट
(d) अन्डू
Q.36 :-   CPU का वह भाग जो अन्य सभी कम्प्यूटर कम्पोनेंट्स की गतिविधियों को कोओर्डीनेट करती है वह निम्नलिखित है?
(a) मदर बोर्ड
(b) कोओर्डीनेशन बोर्ड
(c) कंट्रोल यूनिट
(d) एरिथमेटीक लोजिक यूनिट
Q.37 :-   ALU का पूरा नाम है?
(a) अर्थेमेटीक लोजिक यूनिट
(b) अलाउड लोजिक यूनिट
(c) आस्की लोजिक यूनिट
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट 2010 में क्लिप आर्ट ............. मेन्यु/टैब में मोजूद है?
(a) Design
(b) Animations
(c) Insert
(d) View
Q.39 :-   ....................पहले से डिजाइन किया गया , डॉक्युमेंट है जिसमे उससे मिलते हुए फॉन्ट ले आउट और बेकग्राउंड होता है?
(a) गाइड
(b) मॉडल
(c) रूलर
(d) टेम्पलेट
Q.40 :-   सबसे ज्यादा प्रयुक्त होने वाली इनपुट डिवाइस है ..........है?
(a) माउस
(b) किबोर्ड
(c) मॉडेम
(d) मोनिटर
Q.41 :-   शाखा मृग शब्द में कोनसा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुब्रिही
(d) द्वंद्व
Q.42 :-   Cautionशब्द का हिंदी रूपांतरण होगा?
(a) सावधानी
(b) अनुदान
(c) जब्त करना
(d) प्रोदधभुत होना
Q.43 :-   दिवा - दीवा युग्म शब्द के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए?
(a) स्वपन - दीपक
(b) दिन - दिया
(c) दीपक - देय
(d) दिन - दीपक
Q.44 :-   अपशब्द में कोंनसा उपसर्ग है?
(a) अप
(b) अप्
(c) अ
(d) अपश्
Q.45 :-   का वर्षा जब कृषि सुखाने लोकोक्ति का अर्थ है?
(a) वर्षा का समय पर होना
(b) समय बीत जाना
(c) हानि होने के बाद उपचार व्यर्थ
(d) हानि होते रहना
Q.46 :-   किस वाक्य में सकर्मक क्रिया नही है?
(a) बच्चे फिल्म देख रहे है
(b) रजत दूध पी रहा है
(c) मनीषा ने कार खरीदी
(d) मोर नाचता है
Q.47 :-   निम्न में से कोनसा शब्द शुद्ध है?
(a) अन्तेयेष्ठी
(b) अणु
(c) अधिशाषी
(d) अट्टालिका
Q.48 :-   जो अनुग्रह से युक्त हो को कहते है?
(a) अनाहूत
(b) कृतज्ञ
(c) कृतघ्न
(d) अनुगृहित
Q.49 :-   किस वाक्य में सकर्मक क्रिया नही है?
(a) सीता भोजन बना रही है
(b) टैगोर ने गीतांजलि लिखी
(c) रमेश रोज पढने जाता है
(d) बच्चा फल तोड़ रहा है
Q.50 :-   ईमानदारी के लिए अंग्रेजी शब्द है?
(a) Heredity
(b) Invasion
(c) Habit
(d) Honesty
Change

Advertisement :