Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्न में से झुंझुनू जिले को काटने वाली नदी का नाम है?
(a) घग्घर
(b) कांतली
(c) मेन्था
(d) खारी
Q.2 :-   अमीर चंद, धन्ना, छोटू, निहालचन्द जिस चित्रकला शैली के प्रमुख कलाकार है वह है?
(a) किशनगढ़ शेली
(b) जयपुर शैली
(c) अलवर शैली
(d) नाथद्वारा शेली
Q.3 :-   टॉर्च लाईट, इलेक्ट्रिक शेविंग मशीन आदि में प्रयुक्त चार्जेबल बैटरी में इलेक्ट्रोड का काम आमतोर कोनसी धातु करती है?
(a) आयरन व कैडमियम
(b) निकेल व कैडमियम
(c) लैड प्रोक्साइड व लैड
(d) जिंक व कार्बन
Q.4 :-   राजस्थान में सागवान वन निम्न में से किस जिले में नही पाए जाते है?
(a) बाँसवाड़ा
(b) चितोडगढ़
(c) सिरोही
(d) डूंगरपुर
Q.5 :-   राजस्थान के कोनसे जिले जिनमे कोई नही नदी नही है?
(a) बीकानेर व चुरू
(b) श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़
(c) जोधपुर व जैसलमेर
(d) नागोर व पाली
Q.6 :-   किस राजपूत राज्य के प्रजा मडल की स्थापना कलकता में की गई थी?
(a) करोली प्रजामंडल
(b) बीकानेर प्रजामंडल
(c) धोलपुर प्रजामंडल
(d) झालावाड प्रजामंडल
Q.7 :-   कडाना बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) साबरमती
(b) माही
(c) कावेरी
(d) कृष्णा
Q.8 :-   भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यो का समावेश किया गया?
(a) 1975 ई.में
(b) 1976 ई.में
(c) 1977 ई.में
(d) 1978 ई.में
Q.9 :-   राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र स्थित है?
(a) जैसलमेर
(b) नागोर
(c) जोहड़बीड
(d) चुरू
Q.10 :-   राज्य की प्रथम सिंचाई परियोजना है?
(a) जवाई बाँध परियोजना
(b) जाखम परियोजना
(c) चम्बल नदी घाटी परियोजना
(d) गंगनहर सिंचाई परियोजना
Q.11 :-   गलत युग्म की पहचान कीजिए?
(a) कुनैन - इड्रिफा पादप
(b) कुमकुम - हल्दी
(c) अफीम - पोस्त
(d) इफीड्रीन - इड्रीफा का तना
Q.12 :-   राजस्थान की नदी जो बंगाल की खाड़ी की और जल ले जाती है?
(a) बनास
(b) माही
(c) जाखम
(d) घग्घर
Q.13 :-   मयूर ध्वजगढ़ किस दुर्ग को कहा जाता है?
(a) मेहरानगढ़ दुर्ग
(b) सिवाना दुर्ग
(c) गागरोन दुर्ग
(d) रणथम्भोर दुर्ग
Q.14 :-   निम्न में से कोनसा रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है?
(a) प्रिज्म से गुजरने पर श्वेत प्रकाश का सात रंगो में विभक्त होना
(b) सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
(c) सानी हुई मीट्टी पर सुखन पर भंगुर हो जाना
(d) नमक का पानी में घुलना
Q.15 :-   करोली प्रजामंडल के संस्थापक कोन है?
(a) रामनारायण चोधरी
(b) मुंशी त्रिलोक चंद माथुर
(c) सागरमल गोपा
(d) अर्जुनलाल सेठी
Q.16 :-   साधारण ब्याज की दर से 750 रु. का 5 वर्ष में मिश्रधन 900 हो जाएगा?
(a) 4%
(b) 5%
(c) 3.5%
(d) 5.5%
Q.17 :-   3 : 5 के प्रत्येक पद में से क्या जोड़ा जाए की अनुपात 2 : 3 हो जाए?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.18 :-   13 संख्याओं का माध्य 24 है यदि प्रत्येक संख्या में 3 जोड़ दिया जाए तो नये माध्य है?
(a) 27
(b) 30
(c) 33
(d) 36
Q.19 :-   यदि 20 सेबो का क्रय मूल्य 25 सेबो के विक्रय मूल्य के बराबर है तो लाभ अथवा हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 20% लाभ
(b) 20% हानि
(c) 15% लाभ
(d) 15% हानि
Q.20 :-   1, 8, 27, ?
(a) 37
(b) 47
(c) 57
(d) 64
Q.21 :-   किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर ग्राहक को 2 1/2 % बट्टा दिया जाता है तो एक व्यक्ति ने वह वस्तु 39 रु. में खरीदी वस्तु का अंकित मूल्य है?
(a) 42
(b) 36.5
(c) 40
(d) 41.5
Q.22 :-   निम्न में से बेमेल विकल्प चुनिए?
(a) 12
(b) 10
(c) 8
(d) 15
Q.23 :-   अनिल और सुनील एक स्थान P से क्रमशः 6 A.M. और 7.30 A.M. पर चलते है और एक दिशा में दोड़ते है अनिल और सुनील क्रमशः 8 किमी/घंटा और 12 किमी/घंटा कि गति से दोड़ते है तो सुनील किस समय अनिल से आगे निकलती है?
(a) 9 AM
(b) 11 AM
(c) 11.30 AM
(d) 10.30 AM
Q.24 :-   यदि A : B = 7 : 4 है तो (5A - 6B) : (3A + 11B) का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 24 : 19
(b) 11 ; 18
(c) 13 : 24
(d) 11 : 65
Q.25 :-   में अपने घर से उतर की और 15 किमी गया , पश्चिम को मुड़ा और 10 किमी जाकर दक्षिण की और मुडा और 5 किमी जाकर पूर्व की और 10 किमी गया अब मे घर से किस दिशा की और हु?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उतर
(d) दक्षिण
Q.26 :-   तीन व्यक्ति एक कार्य 6 दिनों में पूरा कर सकते है उनके कार्य शुरू करने के दो दिनों के बाद 3 अन्य व्यक्ति उनमे शामिल हो जाते है तो वे शेष कार्य कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 1 दिन
(b) 2 दिन
(c) 3 दिन
(d) 4 दिन
Q.27 :-   * का न्यूनतम मान क्या होगा जबकि 75 * 3947 पूर्णतया 11 से विभक्त हो?
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 0
Q.28 :-   यदि किसी आयत की लम्बाई में 10% की वृद्धि तथा इसकी चोड़ाई में 10% की कमी की जाए तो इसके क्षेत्रफल में क्या परिवर्तन होगा?
(a) 1% की वृद्धि
(b) 1% की कमी
(c) 10% की कमी
(d) 10% की वृद्धि
Q.29 :-   यदि मे 10 रु. के 11 की दर से कुछ वस्तुए खरीद कर उन्हें 11 रु. के 10 की दर से बेचता तो लाभ प्रतिशत होता?
(a) 10%
(b) 11%
(c) 21%
(d) 100%
Q.30 :-   शब्द GODOWN से ऐसे कितने शब्द बनाये जा सकते है जिसमे किसी वर्ण की पुनरावृति न हो तथा शब्द के अक्षरों के क्रमानुसार ही हों?
(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) 2
Q.31 :-   माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डॉक्युमेंट में से प्रत्येक सेल अपने एड्रेस से रिफर किया जाता है जो .......... है?
(a) सेल का कोलम लेबल
(b) सेल का कोलम लेबल और वर्कशीट टैब नाम
(c) सेल का रो लेबल
(d) सेल का रो और कोलम लेबल
Q.32 :-   ............... कुंजी स्टार्ट करने की शुरुआत करती है?
(a) इस्केप
(b) शिफ्ट
(c) विंडोज
(d) शार्टकट
Q.33 :-   कन्स्ट्रक्शन के समय विश्व का एक सबसे तेज कम्प्यूटर हो तो वह कम्प्यूटर .............. वर्ग में आता है?
(a) मिनी कम्प्यूटर
(b) सुपर कम्प्यूटर
(c) माइक्रो कम्प्यूटर
(d) मेन फ्रेम
Q.34 :-   एक ऐसी विशिष्ट संख्या जो इंटरनेट का पता होती है?
(a) URL
(b) Web
(c) .html
(d) IP address
Q.35 :-   शोर्टकट कीज के उपयोग से पैराग्राफ को सेंटर करने के लिए ........ प्रेस कीजिए?
(a) Ctrl + C
(b) Ctrl + L
(c) Ctrl + E
(d) Ctrl + R
Q.36 :-   नंबर पैड की डीरेक्शनल ऐरो के रूप में एक्ट कराने के लिए, आप .........की दबाते है?
(a) नम लॉक
(b) कैप्स लॉक
(c) ऐरो लॉक
(d) शिफ्ट
Q.37 :-   कम्प्यूटर को Reboot करने के लिए निम्नलिखित में से कोनसी कमान्ड दी जाती है?
(a) Ctrl + C
(b) Ctrl + Alt + Del
(c) Ctrl + Alt + Shift
(d) Ctrl + Alt
Q.38 :-   डिजिटल बैंकिंग .................के माध्यम से किया जाता है?
(a) मोबाइल फोन
(b) इंटरनेट
(c) टेलीफोन
(d) ये सभी
Q.39 :-   टेक्स्ट की लाइन के आरम्भ में मूव होने के लिए ............ कुंजी प्रेस कीजिए?
(a) पेजअप
(b) पेजडाउन
(c) होम
(d) इंटर
Q.40 :-   फायरवाल का प्रमुख फंक्शन निम्नलिखित में से कोनसा है?
(a) मोनिटरिंग
(b) डिलीटिंग
(c) कॉपिंग
(d) मूविंग
Q.41 :-   कोनसा विकल्प गणेश का सही पर्याय नही है?
(a) गणेश, विनायक ,गणपति
(b) दामोदर, मुकुंद, कंसारि
(c) वक्रतुंड, मूषकवाहन, एकदंत
(d) हेरम्ब, लम्बोदर, गजानन
Q.42 :-   आड़ी प्रत्यय से बना शब्द है?
(a) लडाकू
(b) पींपाडी
(c) ओढनी
(d) बोली
Q.43 :-   वचानामृत में कोनसा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) द्वंद्व
Q.44 :-   निम्न में से कोनसा विकल्प वर्तनी की दृष्ठि से शुद्ध है?
(a) निरालकृत , लखनऊ
(b) निर्धनी , नीहारिका
(c) नि : सार, नि : शुल्क
(d) निरवयव , निरव
Q.45 :-   निम्न में से किस विकल्प में सही विलोम शब्द प्रयुक्त हुआ है?
(a) अर्जन - वर्जन
(b) तृष्णा - प्यास
(c) ऊढा - नपोढा
(d) वंक - वक्र
Q.46 :-   निम्न वाक्यों में भाववाच्य है?
(a) मैंने पत्र लिखा
(b) आप आगरा जाएंगे
(c) अब चला जाए
(d) वह भोजन कर रहा है
Q.47 :-   किस क्रमांक में ओ उपसर्ग से निर्मित है?
(a) ओदक
(b) ओपल
(c) ओतार
(d) कुलीन
Q.48 :-   बावरची में लगा प्रत्यय है?
(a) रची
(b) ची
(c) बाव
(d) अची
Q.49 :-   प्रतिष्ठा में कोनसा उपसर्ग लगा है?
(a) प्र
(b) प्रति
(c) परि
(d) परा
Q.50 :-   बादल का पर्याय वाची है?
(a) मेघ
(b) घन
(c) नीरद
(d) उपर्युक्त सभी
Change

Advertisement :