Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   ढूढाड राज्य की नीव किसने रही थी?
(a) राढ्देव
(b) दुल्हेराय
(c) कोकिलदेव
(d) पृथ्वीराज
Q.2 :-   वह कोनसी माता है जिसकी पीठ की पूजा की जाती है?
(a) ब्राह्मणी माता
(b) संचिया माता
(c) विरात्रा माता
(d) नारायणी माता
Q.3 :-   राज्य की कार्यपालिका उतरदायी होती है?
(a) विधानसभा के प्रति
(b) संसद के प्रति
(c) राज्यपाल के प्रति
(d) जनता के प्रति
Q.4 :-   राजस्थान में किस नदी का अपवाह क्षेत्र सबसे बड़ा है?
(a) चम्बल
(b) लूनी
(c) कालीसिंध
(d) माही
Q.5 :-   मुसी महारानी की छतरी कहाँ है?
(a) अलवर
(b) धोलपुर
(c) जोधपुर
(d) प्रतापगढ़
Q.6 :-   किस चक्र को EMP पथ भी कहते है?
(a) क्रेबस चक्र
(b) ग्लाइकोलाइसिस
(c) नाइट्रोजन चक्र
(d) अवसादी चक्र
Q.7 :-   शीतला माता का मेला कब लगता है?
(a) चैत्र शुक्ला पूर्णिमा को
(b) चैत्र शुक्ला अष्टमी को
(c) चैत्र कृष्णा अमावस्या को
(d) चैत्र कृष्णा अष्टमी को
Q.8 :-   राजस्थान का पर्यटन विभाग का लोगो है?
(a) अतिथि देवो भव:
(b) अतुल्य राजस्थान
(c) केसरिया बालम पधारो म्हारे देश
(d) उपर्युक्त सभी
Q.9 :-   यदि किसी चश्मे की लेंस की क्षमता +2 डायोप्टर है तो उसकी फोकस दुरी कितनी होगी?
(a) 200cm
(b) 100cm
(c) 2cm
(d) 50cm
Q.10 :-   जैसलमेर की पटुओं की हवेलियाँ क्यों प्रसिद्ध है?
(a) दीवारों पर चित्रकारी के कारण
(b) अपनी विशालता के कारण
(c) पत्थर की जालियों में की गई कटाई के कारण
(d) हवेली में विशाल मध्य प्रांगण के कारण
Q.11 :-   बरछान है?
(a) विशेष आकृति के बालू के टीले
(b) राजस्थानी महिला की एक विशेष पोशाक
(c) राजाओ द्वारा सैनिको को युद्ध में जाते समय दिया जाने वाला प्रतीक
(d) सामूहिक रूप से नाच-गाने के साथ फसल काटना
Q.12 :-   इमारती पत्थर के उत्पादन में राज्य का देश में स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Q.13 :-   प्रसिद्ध किराडू मन्दिर किस शैली के है?
(a) गुर्जर प्रतिहार शैली
(b) भूमिज शैली
(c) गुप्तकालीन शैली
(d) प्रागेतिहसिक शैली
Q.14 :-   आपातकाल में सबसे पहले कोनसा मोलिक अधिकार निलम्बित होता है?
(a) 18
(b) 19
(c) 21
(d) 22
Q.15 :-   जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला है?
(a) जयपुर
(b) जैसलमेर
(c) दोसा
(d) धोलपुर
Q.16 :-   x : 5 : : 21 : 3 में x का मान ज्ञात करो?
(a) 35
(b) 30
(c) 45
(d) 150
Q.17 :-   किसी वर्ग के क्षेत्रफल का उसके विकर्ण पर खींचे गए वर्ग के क्षेत्रफल से अनुपात होगा?
(a) 1:1
(b) 1:2
(c) 1:3
(d) 1:4
Q.18 :-   1100 रु. अंकित मूल्य वाली एक साईकिल को 10% बट्टा देने के बाद एक दुकानदार को 10% का लाभ होता है साइकिल का क्रय मूल्य है?
(a) 1100
(b) 900
(c) 1089
(d) 891
Q.19 :-   यदि SIR को PSPIPR लिखा जाता है तो MAN को कैसे लिखा जाएगा?
(a) PMANP
(b) PMPAPN
(c) NANP
(d) MPANP
Q.20 :-   P तथा Q द्वारा एक कार्य 12 दिनों में पूरा कर लिया जाता है और Q तथा R द्वारा 15 दिनों में तथा R और P द्वारा 20 दिनों में तो अकेला P उसे कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 20 दिन
(b) 10 दिन
(c) 30 दिन
(d) 60 दिन
Q.21 :-   यदि किसी संख्या का तिगुना उस संख्या के 3/5 से 60 अधिक हो तो वह संख्या है?
(a) 25
(b) 35
(c) 45
(d) 60
Q.22 :-   यदि 4,5,4,n,5,5,4 का समांतर माध्य 5 हो तो n का मान है?
(a) 4
(b) 5
(c) 8
(d) 9
Q.23 :-   एक शहर की जनसंख्या प्रतिवर्ष 10% बढती है यदि शहर की वर्तमान जनसंख्या 100000 हो तो 2 वर्ष बाद की जनसंख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 12100
(b) 121000
(c) 121121
(d) 120000
Q.24 :-   यदि किसी आयत की लम्बाई और चोड़ाई में 3 : 2 का अनुपात है और इसका परिमाप 20 सेमी है तो आयत का क्षेत्रफल होगा?
(a) 24 वर्ग सेमी
(b) 48 वर्ग सेमी
(c) 72 वर्ग सेमी
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   4 वर्षो का साधरण ब्याज मूलधन का एक चोथाई है उसी दर से किस राशी का मिश्रधन 2 वर्ष में 450 हो जायेगा?
(a) 400
(b) 425
(c) 500
(d) 525
Q.26 :-   किसी व्यक्ति के वेतन को 25 % कम कर दिया गया तदुपरान्त उसके कम हुए वेतन को 25% बढ़ा दिया जाए आरम्भिक वेतन की तुलना में उसका नया वेतन है?
(a) बराबर
(b) 6.25% अधिक
(c) 6.25% कम
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   4,6,8,12,18,16, ?
(a) 24
(b) 25
(c) 21
(d) 22
Q.28 :-   यदि 5 वस्तुओं का विक्रय मूल्य 3 वस्तुओं के लागत के बराबर हो तो लाभ या हानि का प्रतिशत बताइए?
(a) 22%
(b) 25% लाभ
(c) 33.33% हानि
(d) 40% हानि
Q.29 :-   यदि शब्द EXTORTIONISTS के अक्षरों को वर्णमाला के क्रम की तरह व्यवस्थित किया जाए तो कोनसा अक्षर ठीक मध्य में आएगा?
(a) S
(b) R
(c) T
(d) N
Q.30 :-   A किसी कार्य को 60 दिन में कर सकता है वह 15 दिन कार्य करता है और फिर B ने अकेले ही शेष को 30 दिन में पूरा किया हो तो दोनों मिलकर कार्य को कितने समय में पूरा कर सकते है?
(a) 32
(b) 30
(c) 24
(d) 25
Q.31 :-   डाटा को सुचना में प्रोसेस करने के लिए इस उपकरण की आवश्यकता पडती है और इसमें इन्टेग्रेटेड सर्किट होते है?
(a) हार्ड डिस्क
(b) RAM
(c) CPU
(d) ROM
Q.32 :-   डायल - अप इंटरनेट एक्सेस का एक लाभ निम्नलिखित है?
(a) यह ब्रोड्बैंड टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है
(b) यह विद्यमान टेलीफोन सेवा का उपयोग करता है
(c) यह सुरक्षा के लिए राउटर का उपयोग करता है
(d) मॉडेम स्पीड बहुत तेजी होती है
Q.33 :-   सबटोटल्स कमांड के साथ प्रयुक्त मोस्ट कॉमन सबटोटल्स ............. फंक्शन है जिसे प्रत्येक बार कंट्रोल फील्ड के बदलने पर एक्सल एक योग डिस्प्ले करता है?
(a) ADD
(b) SUM
(c) TOTAL
(d) LIST
Q.34 :-   निम्न में से कोनसा संग्रहण युक्ति नही है?
(a) हार्डडिस्क
(b) सीडी आर डब्ल्यू
(c) सीपीयू
(d) फ्लोपी
Q.35 :-   हर एक डिस्क के लिए ............. डिरेक्टरी अनिवार्य है?
(a) रूट
(b) बेस
(c) सब
(d) कंस
Q.36 :-   WWW का पूरा नाम क्या है?
(a) world word web
(b) world wide web
(c) world white web
(d) world work web
Q.37 :-   ................. ऐसी विशिष्ट मदे है जिनका किसी दिए गये सन्दर्भ में कुछ खास अर्थ नही होता है?
(a) फील्ड्स
(b) डाटा
(c) कैवेरीज
(d) प्रोपर्टीज
Q.38 :-   ........... न हो, तो कम्प्यूटर बूट नही कर सकता है?
(a) कम्पाइलर
(b) लोडर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) एसेम्बलर
Q.39 :-   जो व्यक्ति कम्प्यूटर प्रोग्राम लिखता और टेस्ट करता है उसे ..............कहते है?
(a) प्रोग्रामर
(b) कम्प्यूटर
(c) सॉफ्टवेयर इंजिनियर
(d) प्रोजेक्ट डेवलपर
Q.40 :-   मल्टीटास्किंग में ..............पथ तथा .........चेनल शामिल होते है?
(a) एक , एक
(b) एक , बहुल
(c) बहुल, एक
(d) बहुल, बहुल
Q.41 :-   अन्वेषण शब्द में कोनसा उपसर्ग है?
(a) अनु
(b) अन
(c) अनव
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   जो अपने कार्य में अपनी मानसिक एवं शारीरिक शक्तियों का प्रयोग करता है?
(a) कार्य
(b) निपूर्ण
(c) कुशल
(d) कोई नही
Q.43 :-   लोहा मानना मुहावरे का सही अर्थ होगा?
(a) लोहे की उपलब्धता स्वीकार करना
(b) किसी की शक्ति को स्वीकार करना
(c) किसी को अपनी शक्ति मनवाना
(d) अपनी ताकत का प्रदर्शन करना
Q.44 :-   पीछे-पीछे चलने वाला के लिए शब्द है?
(a) अग्रज
(b) अभूतपूर्व
(c) अनुगामी
(d) अपव्ययी
Q.45 :-   चतुरानन में समास है?
(a) कर्मधारय
(b) बहुव्रीहि
(c) द्विगु
(d) तत्पुरुष
Q.46 :-   निम्न में से कोनसा वाक्य अशुद्ध है?
(a) अपनी गरज से नाक रगड़ता फिरता है
(b) कल रात संगीत का रंग खूब जमा
(c) आप तकल्लुफ न कीजिए
(d) मै उसे समझा लूँगा
Q.47 :-   जो भगवान को नही मानता हो के लिए एक शब्द है?
(a) निराकार
(b) नास्तिक
(c) सत्यवादी
(d) अजातशत्रु
Q.48 :-   कर्म के आधार पर क्रिया कितने प्रकार की होती है?
(a) चार
(b) सात
(c) पांच
(d) दो
Q.49 :-   भाई का पर्यायवाची शब्द है?
(a) भ्राता
(b) सजाता
(c) बंधु
(d) उपर्युक्त सभी
Q.50 :-   ऐहिक शब्द का विलोम है?
(a) अभिज्ञ
(b) उन्मुख
(c) पारलोकिक
(d) प्रवृति
Change

Advertisement :