Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2019 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, किन 3 बैंकों के विलय को स्वीकृति प्रदान की है?
(a) एक्सिस बैंक, विजया बैंक और केनरा बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक
(c) इंडियन बैंक, विजया बैंक और पंजाब नेशनल बैंक
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक और आईसीआईसीआई बैंक
Q.2 :-   हाल ही में, 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (World hindi day) मनाया गया, जिसकी शुरुआत हुई थी?
(a) वर्ष 2006 से
(b) वर्ष 2002 से
(c) वर्ष 2000 से
(d) वर्ष 1998 से
Q.3 :-   हाल ही में, कौन लॉरियस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी है?
(a) मिताली राज
(b) पीवी सिन्धु
(c) विनेश फोगाट
(d) दीपा कर्माकर
Q.4 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस व्यक्ति के नाम पर आपदा प्रबंधन पुरस्कार की घोषणा की है?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) राजीव गाँधी
Q.5 :-   हाल ही में, जारी वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2018 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) 22वां
(b) 78वां
(c) 13वां
(d) 95वां
Q.6 :-   हाल ही में, 61वें ग्रैमी अवार्ड्स दिए गये, जिनमे किसे ‘बेस्ट रैप एल्बम’ का अवार्ड दिया गया है?
(a) एरियाना ग्रान्डे
(b) क्रिस कॉर्नेल
(c) कार्डी बी
(d) कैसी मुस्ग्रेव्स
Q.7 :-   हाल ही में, 17 फरवरी 2019 को वेस्टइंडीज के किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
(a) किरन पोलार्ड
(b) क्रिस गेल
(c) आंद्रे रसल
(d) जेसन होल्डर
Q.8 :-   हाल ही में, GST परिषद ने निर्माणाधीन घरों पर टैक्स 12% से घटाकर ..... कर दिया है?
(a) 2%
(b) 5%
(c) 7%
(d) 9%
Q.9 :-   अमेरिका ने हाल ही में, किस एशियाई देश को सामान्य कर-मुक्त प्रावधानों (GSP) सूची से बाहर करने की घोषणा की है?
(a) भारत
(b) उज्बेकिस्तान
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
Q.10 :-   भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने हाल ही में, देश भर में कुल कितने GPS स्टेशनों की स्थापना की है?
(a) 22
(b) 20
(c) 25
(d) 15
Q.11 :-   भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ संयुक्त रूप से सड़क परिवहन, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?
(a) बांग्लादेश
(b) अफगानिस्तान
(c) नेपाल
(d) चीन
Q.12 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, जीवन बीमा निगम (LIC) के निदेशक नियुक्त किये गये है?
(a) शरद चौहान
(b) एम आर कुमार
(c) मोहम्मद जेशन
(d) अतुल शर्मा
Q.13 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत के 24वें नौसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किये गये है?
(a) अशोक रावत
(b) सीताराम चोपड़ा
(c) लक्ष्मण सिंघानिया
(d) करमबीर सिंह
Q.14 :-   हाल ही में, कौन इलेक्ट्रिक टैक्सी हेतु वायरलेस चार्जिंग सुविधा देने वाला दुनिया का पहला शहर बना है?
(a) बगदाद (इराक)
(b) ओस्लो (नार्वे)
(c) बीजिंग (चीन)
(d) कानपूर (भारत)
Q.15 :-   हाल ही में, कौन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गये है?
(a) देवकीनंदन मौर्या
(b) विक्रम किर्लोस्कर
(c) मंजूर अली खान
(d) आदित्य चौधरी
Q.16 :-   हाल ही में, सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल "निर्भय" का सफल परीक्षण किया गया है, जो.... ?
(a) 500 किलोमीटर तक मार कर सकती है
(b) 1000 किलोमीटर तक मार कर सकती है
(c) 1500 किलोमीटर तक मार कर सकती है
(d) 2500 किलोमीटर तक मार कर सकती है
Q.17 :-   इनमे से किसे हाल ही में, 77वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) श्याम बंगाल
(b) अनुराग कश्यप
(c) सलीम खान
(d) राम गोपाल वर्मा
Q.18 :-   विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World press freedom day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 03 मई को
(b) 01 मई को
(c) 04 मई को
(d) 02 मई को
Q.19 :-   कौनसा देश हाल ही में, जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला दुनिया का दूसरा देश बना है?
(a) जापान
(b) मिस्र
(c) आयरलैंड
(d) सऊदी अरब
Q.20 :-   उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने हाल ही में, गाय की किस नस्ल को संरक्षित करने का आह्वान किया है?
(a) साहीवाल
(b) थारपारकर
(c) ओंगोल
(d) राठी
Q.21 :-   हाल ही में, RBI ने RTGS के ज़रिए लेनदेन की समयसीमा बढ़ाई है, जिसके अनुसार अब बैंकों में कितने बजे तक लेनदेन कर सकेंगे?
(a) शाम 5 बजे तक
(b) शाम 6 बजे तक
(c) शाम 5:30 बजे तक
(d) शाम 6:30 बजे तक
Q.22 :-   हाल ही में, 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World environment day) मनाया गया, जिसकी शुरुआत हुई थी?
(a) वर्ष 1974 से
(b) वर्ष 1989 से
(c) वर्ष 1967 से
(d) वर्ष 1920 से
Q.23 :-   किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की है?
(a) पंजाब
(b) दिल्ली
(c) गुजरात
(d) बिहार
Q.24 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, खुफिया एजेंसी रिसर्च & एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख नियुक्त किये गये है?
(a) विक्रम अगरवाल
(b) लक्षमण पाठक
(c) सामंत गोयल
(d) अनुज राव
Q.25 :-   हाल ही में, खिलाड़ी अर्जेन रॉबेन ने संन्यास लिया है, वह किस खेल से सम्बंधित है?
(a) फुटबॉल
(b) हॉकी
(c) क्रिकेट
(d) टेनिस
Q.26 :-   इनमे से किसने हाल ही में, विंबलडन का महिला एकल खिताब जीता है?
(a) केरोलिन वोजनिकी
(b) सेरेना विलियम्स
(c) सिमोना हालेप
(d) स्टेफी ग्राफ
Q.27 :-   हाल ही में, UNEP एवं ........ द्वारा पारे के घातक प्रभावों को रोकने हेतु नई परियोजना की घोषणा की गयी है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) रूस
(d) ब्राजील
Q.28 :-   हाल ही में, 28 जुलाई 2019 को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World hepatitis day) मनाया गया, जिसकी शुरुआत हुई थी?
(a) वर्ष 2010 से
(b) वर्ष 2012 से
(c) वर्ष 2015 से
(d) वर्ष 2018 से
Q.29 :-   हाल ही में, पुस्तक “सरस्वती सिविलाइजेशन” विमोचित हुई हुई, जिसके लेखक है?
(a) अरविन्द केजरीवाल
(b) अन्ना हजारे
(c) मेजर जनरल जी डी बक्शी
(d) सुबेधानंद सरस्वती
Q.30 :-   हाल ही में, छोटे व सीमांत किसानों हेतु एक योजना शुरू की गयी है, जिसका नाम है?
(a) किसान जन धन योजना
(b) प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना
(c) प्रधानमंत्री किसान सहायता योजना
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार किन 2 खिलाडियों को वर्ष 2019 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिलेगा?
(a) दीपा मलिक और संदीप गुप्ता
(b) दीपा मलिक और बजरंग पूनिया
(c) विमल कुमार और मनोज कुमार
(d) अरूप बसक और दीपा मलिक
Q.32 :-   इनमे से कौन हाल ही में, BCCI का टाइटल स्पॉन्सर बना है?
(a) Amul
(b) Godrej
(c) Samsung
(d) Paytm
Q.33 :-   हाल ही में, कौन रोजर फेडरर को किसी सेट में हराने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं?
(a) युकी भाम्बरी
(b) रामकुमार रामनाथन
(c) सुमित नागल
(d) प्रजेश गुनेस्वरण
Q.34 :-   इनमे से किसने हाल ही में, UEFA मैन्स प्लेयर ऑफ इयर (2018-19) का अवॉर्ड जीता है?
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) लुका मौड्रिच
(c) वर्जिल वान डिक
(d) लियोनल मेसी
Q.35 :-   हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘रॉबर्ट मुगाबे’ का निधन हुआ है, वह किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे?
(a) जिम्बाब्वे
(b) दक्षिणी अफ्रीका
(c) श्रीलंका
(d) अर्जेंटीना
Q.36 :-   किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, दोबारा ODD-EVEN फॉर्मूला लागू करने का निर्णय लिया है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) दिल्ली
(d) राजस्थान
Q.37 :-   भारत ने हाल ही में, हवा से हवा में मार करने वाली “अस्त्र” मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, जिसकी रेंज है?
(a) 40 किलोमीटर
(b) 70 किलोमीटर
(c) 75 किलोमीटर
(d) 90 किलोमीटर
Q.38 :-   हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तित्व ‘माधव आप्टे’ का निधन हुआ है, वह थे?
(a) पूर्व क्रिकेटर
(b) पूर्व मुख्यमंत्री
(c) पूर्व उपमुख्यमंत्री
(d) गायक
Q.39 :-   विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 27 सितम्बर को
(b) 26 सितम्बर को
(c) 25 सितम्बर को
(d) 28 सितम्बर को
Q.40 :-   हाल ही में, कौन पहले गैर ब्रिटिश मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के अध्यक्ष बने है?
(a) सुनील गावस्कर
(b) मिस्बाह उल हक़
(c) वीरेंदर सहवाग
(d) कुमार संगकारा
Q.41 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, युद्ध में हताहत हुए सैनिकों के परिवारों के मुआवजे में कितने गुना बढ़ोतरी की घोषणा की है?
(a) दो
(b) चार
(c) आठ
(d) दस
Q.42 :-   हाल ही में, किसे वर्ष 2019 का नोबेल शांति पुरस्कार मिला है?
(a) आदिल अब्दुल मेहदी
(b) हेनर जॉर्डन
(c) पोलो मीलॉर्ड
(d) अबी अहमद अली
Q.43 :-   हाल ही में, महिला क्रिकेटर जेनी गुन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, वह किस देश से सम्बंधित है?
(a) इंग्लैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) श्रीलंका
Q.44 :-   किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘कन्या सुमंगला योजना’ का शुभारंभ किया है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) ओडिशा
(c) उत्तरप्रदेश
(d) राजस्थान
Q.45 :-   हाल ही में, कौन गोवा के नये राज्यपाल बने है?
(a) अभिजित वर्मा
(b) उर्मिला राव
(c) सत्यपाल मलिक
(d) रागिनी कश्यप
Q.46 :-   हाल ही में, जारी संसदीय समिति की रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक वर्ष कितने प्रतिशत कैंसर रोगियों की मृत्यु हो जाती है?
(a) 62%
(b) 68%
(c) 55%
(d) 38%
Q.47 :-   हाल ही में, शरद अरविंद बोबडे ने भारत के कौनसे मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली है?
(a) 45वें
(b) 47वें
(c) 49वें
(d) 55वें
Q.48 :-   किस भारतीय ने हाल ही में, स्कॉटिश ओपन प्रतियोगिता में पुरुष एकल प्रतिस्पर्धा का खिताब जीता है?
(a) श्रीकांत किदम्बी
(b) प्रुपाली कश्यप
(c) लक्ष्य सेन
(d) पर्नोय कुमार
Q.49 :-   हाल ही में, अरुणाचल प्रदेश में साँप की एक नई प्रजाति खोजी गयी है, जिसका नाम रखा गया है?
(a) मेकेको वुड
(b) ट्रेकिसियम आप्टे
(c) पेटानम फिल
(d) पेलोको बूरड
Q.50 :-   किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, स्कूली छात्रों के लिए ‘मधु ऐप’ लांच किया है?
(a) गुजरात
(b) मध्यप्रदेश
(c) ओडिशा
(d) असम
Change

Advertisement :