Forgot password?    Sign UP

MP GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सोयाबीन के उत्पादन में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान हैं ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) चौथा
(d) तीसरा
Q.2 :-   मध्यप्रदेश का राजकीय नृत्य कौनसा हैं ?
(a) राई
(b) घूमर
(c) गरबा
(d) कथक
Q.3 :-   किस नदी का प्राचीन नाम "चर्मवती" था ?
(a) तवा
(b) नर्मदा
(c) चम्बल
(d) बेतवा
Q.4 :-   मध्यप्रदेश में पंचायत राज अधिनियम कब लागू किया गया था ?
(a) 1 अप्रैल, 1994
(b) 30 दिसम्बर, 1994
(c) 25 जनवरी, 1994
(d) 3 अक्टूबर, 1995
Q.5 :-   राज्य में न्यूनतम साक्षर जिला हैं ?
(a) श्योपुर
(b) झाबुआ
(c) राजगढ़
(d) अलीराजपुर
Q.6 :-   मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई सबसे अधिक हैं ?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग - 12
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग-8
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग - 17
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग - 3
Q.7 :-   मध्यप्रदेश में रेलवे कार्यालय किस शहर में स्थित हैं ?
(a) ग्वालियर
(b) इन्दौर
(c) जबलपुर
(d) कटनी
Q.8 :-   बैगा जनजाति के पंचायत में कितने प्रकार के पंच होते हैं ?
(a) चार
(b) तीन
(c) पांच
(d) एक
Q.9 :-   मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र हैं ?
(a) झाबुआ
(b) सोहागपुर
(c) बरलई
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.10 :-   निम्न में से किस राज्य में राष्ट्रीय अभ्यारण की सर्वाधिक संख्या हैं ?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तरप्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटका
Q.11 :-   मध्य्प्रदेश का पहला पत्रकारिता महाविद्यालय कहां पर हैं ?
(a) उज्जैन
(b) भोपाल
(c) मंदसौर
(d) इन्दौर
Q.12 :-   डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहां पर हैं ?
(a) जावरा
(b) धामनोद
(c) जामनगर
(d) महू
Q.13 :-   देश की पहली मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला मध्यप्रदेश का वह जिला कौनसा हैं ?
(a) भोपाल
(b) उज्जैन
(c) राजगढ़
(d) गुना
Q.14 :-   प्रसिद्ध संगीतकार और गायक किशोर कुमार का जन्म किस शहर में हुआ था ?
(a) पुणे
(b) खण्डवा
(c) इन्दौर
(d) मुम्बई
Q.15 :-   उस्ताद अमजद अली खान किस वाद्य के प्रसिद्ध वादक थे ?
(a) तबला
(b) बॉंसुरी
(c) सरोद
(d) सितार
Q.16 :-   शहाबुद्दीन औलिया का उर्स लगता हैं ?
(a) इन्दौर
(b) देवास
(c) नीमच
(d) रीवा
Q.17 :-   राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील को मध्यप्रदेश के किस जिले में शामिल किया गया हैं ?
(a) इन्दौर
(b) विदिशा
(c) देवास
(d) गुना
Q.18 :-   भोपाल एंव राजनांदगांव पृथक जिले कब बनाए गए थें ?
(a) 30 नवम्बर, 1972
(b) 26 नवम्बर, 1972
(c) 30 अक्टूबर, 1972
(d) 26 अक्टूबर, 1972
Q.19 :-   मध्यप्रदेश राज्य की राजधानी क्या हैं ?
(a) इन्दौर
(b) भोपाल
(c) उज्जैन
(d) जबलपुर
Q.20 :-   मध्यप्रदेश में किस विश्वविद्यालय का परिवर्तित नाम डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय हैं ?
(a) भोपाल विश्वविद्यालय
(b) इंदौर विश्वविद्यालय
(c) सागर विश्वविद्यालय
(d) जबलपुर विश्वविद्यालय
Q.21 :-   मध्य्प्रदेश का एक मात्र जीवाष्म उद्यान कहॉं पर स्थित है?
(a) मण्डला में
(b) पन्ना में
(c) डिण्डोरी में
(d) सतना में
Q.22 :-    मध्यप्रदेश के किस जिले की सीमा राजस्थान से नहीं लगती हैं ?
(a) गुना
(b) भोपाल
(c) मंदसौर
(d) राजगढ़
Q.23 :-   वर्तमान में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कौन हैं ?
(a) वसुंधरा राजे
(b) शिवराज सिंह चौहान
(c) अरविन्द केजरीवाल
(d) रमण सिंह
Q.24 :-   लाल-पीली मिट्टी मध्य प्रदेश राज्य में कहां कहां पाई जाती हैं ?
(a) मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड , श्योपुर
(b) पन्ना , सतना , रीवा , सीधी
(c) माण्डला, बालाघाट, शहडोल , सीधी
(d) टीकमगढ़, होशंनाबाद , शहडोल , दतिया
Q.25 :-   "फोसाइल" राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश के किस जिले में हैं ?
(a) बालाघाट
(b) रीवा
(c) छिन्दवाड़ा
(d) डिंडोरी
Q.26 :-   मध्यप्रदेश में कोल बेड मीथेन कहा पाई जाती हैं ?
(a) इटारसी
(b) मण्डला
(c) झाबुआ
(d) उज्जैन
Q.27 :-    मध्यप्रदेश का कौनसा जिला हीरा उत्पादन में विश्व प्रसिद्ध हैं ?
(a) पन्ना
(b) बालाघाट
(c) छरतपुर
(d) भोपाल
Q.28 :-   मध्यप्रदेश के किस जिले में चचाई जल-प्रपात स्थित हैं ?
(a) रीवा
(b) भोपाल
(c) बालाघाट
(d) मंदसौर
Q.29 :-   मध्यप्रदेश में कर्क रेखा कितने जिलों में होकर गुजरती हैं ?
(a) 32
(b) 55
(c) 11
(d) 27
Q.30 :-   देश में क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का स्थान हैं ?
(a) दूसरा
(b) पहला
(c) तीसरा
(d) चौथा
Q.31 :-   मध्यप्रदेश के बोए गए क्षेत्र में कितने प्रतिशत भाग पर सिचाई होती हैं ?
(a) 42 प्रतिशत
(b) 37.9 प्रतिशत
(c) 35 प्रतिशत
(d) 30 प्रतिशत
Q.32 :-   मध्यप्रदेश मे स्थित राजघाट बॉंध किस नदी पर बना हुआ हैं ?
(a) चम्बल
(b) बारना
(c) तवा
(d) बेतवा
Q.33 :-   मध्यप्रदेश राज्य की प्रमुख व्यापारिक फसल हैं ?
(a) सरसों
(b) सोयाबीन
(c) गन्ना
(d) चना
Q.34 :-   "धान अनुसंधान केन्द्र" मध्यप्रदेश राज्य में कहा स्थापित किया गया हैं ?
(a) बड़वानी
(b) गुना
(c) राजगढ़
(d) शिवपुरी
Q.35 :-   निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं हैं ?
(a) मध्यप्रदेश में सर्वाधिक तापमान गंजबासौदा में दर्ज किया जाता हैं
(b) मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वर्षा पचमढ़ी में होती हैं
(c) मध्यप्रदेश में न्यूनतम वर्षा शहडोल में होती है
(d) मध्यप्रदेश में न्यूनतम तापमान पंचमढ़ी में अंकित किया जाता हैं
Q.36 :-    कौनसी नदी बेतवा नदी की सहायक नदी नहीं हैं ?
(a) सिन्ध
(b) खान
(c) बीना
(d) घसान
Q.37 :-   सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर हैं ?
(a) बेतवा
(b) कावेरी
(c) चम्बल
(d) नर्मदा
Q.38 :-   भारत का वन प्रबन्ध संस्थान कहॉं पर हैं ?
(a) ग्वालियर
(b) जबलपुर
(c) इन्दौर
(d) भोपाल
Q.39 :-   मध्यप्रदेश में किस जिले में न्यूनतम वन हैं ?
(a) शाजापुर
(b) झाबुआ
(c) भोपाल
(d) राजगढ़
Q.40 :-   मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में चन्द्रशेखर आजाद कुछ समय तक भूमिगत रहे थे ?
(a) मंदसौर
(b) ओरछा
(c) रीवा
(d) झाबुआ
Q.41 :-   निम्न में से खान देश की राजधानी थी ?
(a) दशपुर
(b) बुरहानपुर
(c) ओरछा
(d) मालवा
Q.42 :-   प्राचीन भारत में सती प्रथा के प्रचलन का प्रथम पुरातात्विक साक्ष्य स्थल कहा प्राप्त हुआ ?
(a) तिगवॉं
(b) सॉंची
(c) विदिशा
(d) एरण
Q.43 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गतिधियों की शुरुआत मध्यप्रदेश में कब हुई थी ?
(a) सन् 1902
(b) सन् 1904
(c) सन् 1901
(d) सन् 1903
Q.44 :-   नचना कुठार का अभिलेख किस शासक से संबंधित हैं ?
(a) राजा भोज
(b) नागभट्ट प्रथम
(c) व्याघ्रराज
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.45 :-   कुषाणों के उन्मूलन के लिए किस वंश के राजाओं ने दस अश्वमेघ यज्ञ करवाये थें ?
(a) सातवाहन वंश
(b) वाकाटक वंश
(c) नाग वंश
(d) शुंग वंश
Q.46 :-   विश्व प्रसिद्ध खजुराहो के भव्य मंदिरों का निर्माण चंदेल राजाओं ने कब करवाया था ?
(a) 1001 से 1026 ई. के मध्य
(b) 950 से 1050 ई. के मध्य
(c) 1077से 1089 ई. के मध्य
(d) 1486 से 1516 ई. के मध्य
Q.47 :-   चटकोरा नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता हैं ?
(a) गोंड
(b) कोरकू
(c) बैगा
(d) भील
Q.48 :-   किस शासक ने गूजरी महल का निर्माण करवाया था ?
(a) अकबर ने
(b) सूरजसेन ने
(c) मानसिंह ने
(d) तेजकरण ने
Q.49 :-   मध्यप्रदेश के सॉंची में किस समुदाय का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं ?
(a) हिन्दु
(b) मुसलमान
(c) बौद्ध
(d) ईसाई
Q.50 :-   राज्य में "प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना" कब शुरु की गई थी ?
(a) 2000-01
(b) 2010-11
(c) 2005-04
(d) 2009-10
Change

Advertisement :