Forgot password?    Sign UP

MP GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   मध्यप्रदेश में नगरों की संख्या कितनी हैं ?
(a) 476
(b) 213
(c) 542
(d) 326
Q.2 :-    मध्यप्रदेश की पांचवी बड़ी नदी हैं ?
(a) चम्बल
(b) सोन
(c) बेतवा
(d) केन
Q.3 :-   भारत के किस राज्य को नदियों का मायका कहा जाता हैं ?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) मध्यप्रदेश
Q.4 :-   जनसंख्या 2001-11 के मध्य प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी हैं ?
(a) 20.60%
(b) 20.30%
(c) 20.50%
(d) 20.40%
Q.5 :-   राज्य के किस जिले का लिंगानुपात राज्य की औसत लिंगानुपात के समान हैं ?
(a) शहडोल
(b) रीवाबालाघाट
(c) रीवा
(d) दतिया
Q.6 :-   मध्यप्रदेश में आकाशवाणी की शुरुआत किस शहर में हुई थी ?
(a) इन्दौर
(b) भोपाल
(c) मंदसौर
(d) उज्जैन
Q.7 :-   निम्न में किस शहर को सफेद शेर की भूमि कहा जाता हैं ?
(a) रीवा
(b) सतना
(c) झाबुआ
(d) रायसेन
Q.8 :-   भारिया, बैगा, गोंड, कोरकू प्रमुख जनजातियां मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में पाई जाति हैं ?
(a) पूर्वी क्षेत्र में
(b) उत्तरी क्षेत्र में
(c) पश्चिम क्षेत्र में
(d) दक्षिण क्षेत्र में
Q.9 :-   निम्न में से कौन मध्यप्रदेश राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री थे ?
(a) दिग्विजय सिंह
(b) श्री केलाशनाथ काटजू
(c) श्री रविशंकर शुल्क
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.10 :-    मध्य्प्रदेश राज्य मे एकमात्र जिला, जहां पर सफेद शेर पाए जाते हैं ?
(a) विदिशा
(b) रीवा
(c) देवास
(d) झाबुआ
Q.11 :-   मध्यप्रदेश में विश्व वित्तीय सहायता से कितने जिलों में मलेरिया रोधी कार्यक्रम चल रहा हैं ?
(a) 18 जिलों में
(b) 22 जिलों में
(c) 25 जिलों में
(d) 20 जिलों में
Q.12 :-   विशेष क्षेत्र प्राधिकरण स्थापित करने में मध्य्प्रदेश राज्य का कौनसा स्थान हैं ?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पहला
Q.13 :-    सबसे अधिक जनजाति की जनसंख्या वाला राज्य कौनसा हैं ?
(a) बिहार
(b) उत्तरप्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) आन्ध्रप्रदेश
Q.14 :-   पदमाकर स्मृति समारोह कहां मनाया जाता हैं ?
(a) सागर
(b) इन्दौर
(c) शाजापुर
(d) उज्जैन
Q.15 :-    बेगम असगरी बाई को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
(a) तानसेन सम्मान
(b) पद्म श्री
(c) शिखर सम्मान
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.16 :-   मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्यालय किस जिले में हैं ?
(a) भोपाल
(b) नीमच
(c) जबलपुर
(d) इन्दौर
Q.17 :-   इन्दौर संभाग में कितने जिले शामिल हैं ?
(a) 9
(b) 8
(c) 5
(d) 6
Q.18 :-   देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल मध्यप्रदेश का हैं ?
(a) 10.41%
(b) 10.38%
(c) 9.38%
(d) 9.40%
Q.19 :-   मध्यप्रदेश राज्य के किस शहर में दो विश्वविद्यालय हैं ?
(a) उज्जैन
(b) सागर
(c) भोपाल
(d) जबलपुर
Q.20 :-   मध्यप्रदेश की बेतवा नदी का उद्गम स्थान हैं ?
(a) विन्ध्याचल पहाड़ी पर बसा जाना पाव गॉंव
(b) शहडोल जिले के अमरकंटक पहाड़ से
(c) बैतूल जिले का मुलताई तालाब
(d) रायसेन जिले का कुमरा नामक गॉंव
Q.21 :-   निम्नलिखित में से कौनसी परियोजना मध्य प्रदेश तथा गुजरात की संयुक्त परियोजना हैं ?
(a) नर्मदा घाटी
(b) तवा घाटी
(c) महानदी घाटी
(d) तुंगभद्रा घाटी
Q.22 :-    निम्न में से मध्य प्रदेश की किस नदी के किनारे पर महाकालेश्वर मंदिर हैं ?
(a) चम्बल
(b) माही
(c) बेतवा
(d) क्षिप्रा
Q.23 :-   कार्बोनेट किस मिट्टी का घटक हैं ?
(a) जलोढ़ मिट्टी
(b) गहरी काली मिट्टी
(c) लाल-पीली मिट्टी
(d) कछारी मिट्टी
Q.24 :-   निम्न कथनोमें से सही कथन का चुनाव कीजिए |
(a) मध्य प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर जलोढ़ मिट्टि पाई जाती हैं
(b) काली मिट्टि को रेगुर मिट्टि ज्कहते हैं
(c) काली मिट्टि का ph मान 7.5 से 8.5 के बीच होता हैं
(d) काली मिट्टी का निर्माण बौसाल्ट नामक चट्टान से हुआ हैं
Q.25 :-   मध्यप्रदेश राज्य की कौनसी तहसील क्षेत्रफल में सबसे बड़ी हैं ?
(a) सीहोर
(b) सिवनी
(c) अजयगढ़
(d) मण्डला
Q.26 :-   मध्यप्रदेश में कोयले की खानें किस कल्प की हैं ?
(a) मालवा कल्प
(b) गोंडवाला कल्प
(c) तृतीय कल्प
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.27 :-   देश में मध्यप्रदेश राज्य का मैंगनीज के उत्पादन में कौनसा स्थान हैं ?
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) दूसरा
Q.28 :-   निम्नलिखित में से कौनसा शहर भारतीय मानक समय देशांतर के नजदीक हैं ?
(a) गुना
(b) मुरैना
(c) झाबुआ
(d) होशंगाबाद
Q.29 :-   मध्यप्रदेश के किस पठार के मध्य से होकर कर्क रेखा गुजरती हैं ?
(a) बुन्देलखण्ड का पठार
(b) मालवा का पठार
(c) बघेलखण्ड का पठार
(d) रीवा -पन्ना का पठार
Q.30 :-   महादेव पहाड़ियॉं किस राज्य में हैं ?
(a) ओडिशा
(b) आसाम
(c) मध्यप्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
Q.31 :-    सुक्ता परियोजना किस नदी पर हैं ?
(a) सिंधु
(b) पेंच
(c) बाघ
(d) सुक्ता
Q.32 :-   मध्यप्रदेश में किस नदी से हलाली नहर निकाली गई हैं ?
(a) बेनगंगा
(b) चम्बल
(c) बेतवा
(d) क्षिप्रा
Q.33 :-   2009-10 के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य में शुद्ध बोया गया क्षेत्रफल कितना हैं ?
(a) 14321 हजार हेक्टेयर
(b) 10645 हजार हेक्टेयर
(c) 14790 हजार हेक्टेयर
(d) 12500 हजार हेक्टेयर
Q.34 :-   मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में बंगाल खाड़ी एंव अरब सागर दोनों मानसूनों से वर्षा होती है ?
(a) विन्ध्य पर्वतीय क्षेत्र
(b) नर्मदा घाटी क्षेत्र
(c) उत्तर का मैदानी क्षेत्र
(d) मालवा पठारी क्षेत्र
Q.35 :-   जलवायु भिन्नता के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य को कितने भागों में विभाजित किया गया हैं ?
(a) 8
(b) 5
(c) 6
(d) 4
Q.36 :-   मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी की लम्बाई कितनी हैं ?
(a) 1100 किमी
(b) 1090 किमी
(c) 1077 किमी
(d) 977 किमी
Q.37 :-   किस नदी को चर्मावती के नाम से भी जाना जाता हैं ?
(a) ताप्ती
(b) चम्बल
(c) बेतवा
(d) क्षिप्रा
Q.38 :-   भारत में सर्वाधिक तेन्दू पत्ते का संग्रहण करने वाला राज्य हैं ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्यप्रदेश
(d) राजस्थान
Q.39 :-   मध्यप्रदेश में चौसठ योगिनी मंदिर कहां पर हैं ?
(a) महेश्वर
(b) खजुराहो
(c) छतरपुर
(d) ओरछा
Q.40 :-    कल्चुरी राजाओं की राजधानी कहा पर थी ?
(a) ग्वालियर
(b) खजुराहो
(c) त्रिपुरी
(d) रीवा
Q.41 :-   हिन्दी के महाकवि केशव का सम्बन्ध किस राज्य से था ?
(a) इन्दौर
(b) ओरछा
(c) मालवा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.42 :-   चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भाबरा किस राज्य में स्थित हैं ?
(a) पंजाब
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तरप्रदेश
(d) राजस्थान
Q.43 :-   लौहयुग के धूसर चित्रित मृदभाण्ड मध्य प्रदेश में किस स्थान से मिले हैं ?
(a) मुरैना-भिण्ड
(b) सतना-रीवा
(c) जबलपुर-रीवा
(d) गुना-देवास
Q.44 :-   त्रिपुरी पर किस वंश ने शासन किया था ?
(a) वाकाटक
(b) तोमर वंश
(c) राष्ट्रकूट
(d) कलचुरि वंश
Q.45 :-   डॉ. हरि सिंह गौड़ ने सन् 1899 के किस अधिवेशन में भाग लिया था ?
(a) सूरत
(b) लाहौर
(c) मुम्बई
(d) त्रिपुरी
Q.46 :-   मध्यप्रदेश राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति हैं ?
(a) बैगा
(b) गोंड
(c) शहरिया
(d) भील
Q.47 :-   मध्यप्रदेश में सर्वाधिक जनजातियों की जनसंख्या वाले जिले हैं ?
(a) खण्डवा, सिवनी, जबलपुर, बैतुल, सीधी
(b) झाबुआ, मण्डला, छिन्दवाड़ा, धार, खरगोन
(c) भोपाल, राजगढ़, नरसिहगढ़, गुना
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.48 :-   मध्यप्रदेश के किस शहर में तानसेन का मकबरा स्थित हैं ?
(a) ग्वालियर
(b) मुरैना
(c) झाबुआ
(d) भोपाल
Q.49 :-   मध्यप्रदेश में होलकारों का महल कहा पर हैं ?
(a) इन्दौर
(b) रतलाम
(c) विदिशा
(d) झाबुआ
Q.50 :-   मध्यप्रदेश राज्य में दूसरी पंचवर्षीय योजना की सही अवधी हैं ?
(a) 1960-1965 तक
(b) 1955-1960 तक
(c) 1965-1970 तक
(d) 1956-1961 तक
Change

Advertisement :