Forgot password?    Sign UP

IBPS Clerk Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   संख्या 5134876 में अंको के ऐसे युग्म कितने है जिनमे से प्रत्येक के बीच संख्या में उतने ही अंक है जितने की संख्या के अंको को आरोही क्रम में सजाने पर है?
(a) कोई नही
(b) तीन से अधिक
(c) एक
(d) दो
Q.2 :-   RAG FIN PUT LOW SUE दिए गये प्रत्येक शब्द में व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के पूर्ववर्ती और प्रत्येक स्वर को अगले अक्षर से बदल दिया जाए तो इस प्रकार बने कितने शब्दों में कोई स्वर नही होगा?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.3 :-   L 6 V S & R A B $ 7 F * 2 G 5 Z @ 8 D 3 % 4 H M ! I E K 9 # Q दी गई व्यवस्था के बायीं ओर से 11वें तत्व तथा दायीं और से 8 वें तत्व के बीच विद्यमान सभी संख्याओं का योग क्या होगा?
(a) 18
(b) 26
(c) 22
(d) 19
Q.4 :-   Z Y X W V U T Z Y X W V U Z Y X W V Z Y X W ?
(a) V
(b) Y
(c) U
(d) Z
Q.5 :-   40 बच्चो की कक्षा में सुनात्र का क्रम ऊपर से 8वाँ है सुजीत, सुनात्र से 5 क्रम निचे है सुजीत का निचे से क्या क्रम है?
(a) 27वाँ
(b) 29वाँ
(c) 28वाँ
(d) 26वाँ
Q.6 :-   यदि 5249836 में प्रत्येक विषम अंको में से 1 घटा दिया जाय तथा प्रत्येक सम अंको में 1 जोड़ दिया जाए तो नयी संख्या के बाए से तीसरे अंक एवं दायें से तीसरे अंक के बीच क्या अंतर होगा?
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 2
Q.7 :-   छः बच्चे T, K V, O, M और W के समूह है T, M से मोटा है लेकिन W के जितना मोटा नही है न ही K और न ही W सबसे मोटा है जबकि V सबसे दुबला है उन सबों में सबसे मोटा कोन है?
(a) M
(b) O
(c) T
(d) आकंडे अधूरे है
Q.8 :-   यदि + को # द्वारा , ÷ को * द्वारा, x को @ द्वारा, तथा - को $ द्वारा इंगित किया जाता है तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा 40 $ 20 @ 2 # 40 * 20 # 38 ?
(a) 44
(b) 40
(c) 45
(d) 48
Q.9 :-   शब्द BONDING में ऐसे अक्षरों के कितने युग्म है जिनमे से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने की उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.10 :-   एक लड़की की और इशारा करते हुए सूरज ने कहा वह मेरे पिता के दामाद की इकलोती पुत्री है वह लडकी सूरज से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) भतीजा या भांजी
(b) कजिन
(c) बहन
(d) पुत्री
Q.11 :-   Z 1 M 3 # A T % D F 6 E $ B I H @ 7 2 W ! 4 V 5 U 9 ^ K N उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याये है जिनमे से प्रत्येक के तुरंत पहले एक अक्षर और तुरंत बाद एक प्रतीक है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.12 :-   यदि शब्द EXAMINATION के पहले, तीसरे, छठे तथा आठवें अक्षरों से प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो तो उस शब्द का पहला अक्षर उतर होगा यदि ऐसा एक से अधिक शब्द बनाना संभव हो तो आपका उतर X होगा यदि कोई शब्द नही बनता तो उतर Y होगा?
(a) A
(b) T
(c) X
(d) Y
Q.13 :-   P,Q,R,S,T,V,W और Z केन्द्रोंमुख होकर एक वृत्त के गिर्द बैठे है T, Z के बाएं के तीसरा है जो P के बाएं को तीसरा है S, P के दायें के तीसरा और Q के बाएं चोथा है R, V के दायें दूसरा है तो V के दायें चोथा कोन है?
(a) Q
(b) W
(c) R
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   यदि संख्या 3592816 के अंको को बाएं से दायें आरोही क्रम में सजाया जाए तो कितने अंको के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.15 :-   R # T U $ J @ B E 9 ! W 1 A F % P 2 4 Q I N 6 M * Z 5 उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक है जिनमे से प्रत्येक के एकदम पहले और एकदम बाद एक व्यंजन है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन से अधिक
Q.16 :-   2,4,8,5,6,!,1,3,@,6,4,5,2,#,9,7,1,%,3,* उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक है जिनमे से प्रत्येक के एकदम बाद एक पूर्ण वर्ग है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Q.17 :-   3,4,2,6,8,7,!,5,4,*,3,2,9,$,1,6,5,3,7,#,9,8,@,2,1,4,3,^,9,8,7,2,>,4,3 उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे सभी अंक निकाल दिए जाएँ तो पूर्ण वर्ग है तो उपरोक्त व्यवस्था में निम्नलिखित में से कोनसा बाएं से तेरहवां होगा?
(a) $
(b) 5
(c) 6
(d) 7
Q.18 :-   यदि संख्या 531697 के अंको को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अंको के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.19 :-   अंग्रेजी वर्णमाला के बाएं से 12वें अक्षर के दायें 13वें अक्षर के बाएं 20वाँ अक्षर है?
(a) G
(b) E
(c) F
(d) D
Q.20 :-   2, 8, 18,32, ?
(a) 52
(b) 50
(c) 60
(d) 40
Q.21 :-   1, 8, 27, ?
(a) 37
(b) 47
(c) 64
(d) 57
Q.22 :-   T H A J K R B T A E M D G S O J K U M B D L U H Y A C M यदि सभी स्वरों को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से बदल दिया जाए तो उपरोक्त व्यवस्था में कितने B होंगे?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पांच
Q.23 :-   N C 4 A 3 7 ! S V ^ Q E 8 2 @ * Z > 9 < F W U M 1 5 1 & + $ K L Y उपरोक्त व्यवस्था में उनके स्थान के आधार पर निम्न चार में से तीन किसी प्रकार समान है इसलिए उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो उस समूह में नही आता है?
(a) 4 3 S
(b) C A !
(c) @ Z <
(d) S Q 8
Q.24 :-   THE MOD CPU RAM SHE यदि दिए गये शब्दों को बाएं से दायें अंग्रेजी शब्दकोश के क्रमानुसार व्यवस्थित किया जाएँ तो कोनसा शब्द बायीं और से चोथा होगा?
(a) RAM
(b) THE
(c) CPU
(d) SHE
Q.25 :-   नीचे दी गई पांच संख्याओं में से दूसरी न्यूनतम संख्या का बीचवाला अंक कोनसा होगा 317 528 439 254 861
(a) 1
(b) 3
(c) 5
(d) 6
Q.26 :-   35568 ÷ 650 का ?% = 456
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 14
Q.27 :-   लगातार चार सम A, B, C, और D का योग 180 है अगली चार लगातार सम संख्याओं के समूह का योग क्या होगा?
(a) 214
(b) 212
(c) 204
(d) 196
Q.28 :-   किसी कार्यालय में 30% कर्मचारी महिलाये है 49% पुरुष कर्मचारी विज्ञान स्नातक है यदि कुल कर्मचारियों की संख्या 37% हो तो महिलायों का कितना प्रतिशत विज्ञान स्नातक है?
(a) 45
(b) 30
(c) 25
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   225 का 56% + 150 का 20% = ? + 109
(a) 49
(b) 103
(c) 53
(d) 47
Q.30 :-   एक ट्रेन की ओसत गति एक ट्रेक्टर की ओसत गति की 4 1/2 गुनी है ट्रेक्टर 16 घंटे में 384 किमी की दुरी तय करता है ट्रेन 12 घंटे में कितनी दुरी तय करेंगी?
(a) 1396 किमी
(b) 1296 किमी
(c) 1406 किमी
(d) 1460 किमी
Q.31 :-   प्रवीण ने 25 किग्रा चावल 45 प्रति किग्राऔर 12 किग्रा दलहन 28 प्रति किग्रा की दर से खरीदे इसने दुकानदार को कुल कितनी राशि अदा की?
(a) 1466
(b) 1416
(c) 1461
(d) 1471
Q.32 :-   220 का ?% + 31 = 14²
(a) 40
(b) 70
(c) 75
(d) 80
Q.33 :-   एक द्विअंकीय संख्या के दोनों अंको का योग 13 है इस संख्या के दो अंकों के बीच का अंतर 3 है यह द्विअंकीय संख्या क्या है?
(a) 85
(b) 49
(c) 58
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   डूग्गाबटी प्रतिमाह अपनी मासिक आय का 24 % किराया अदायगी में एवं 30 % भाग घरेलू सामग्री के क्रय पर खर्च करता है शेष धनराशि को वह सर्वाधिक जमा तथा जीवन बीमा में क्रमशः 9 : 7 के अनुपात में निवेश करता है यदि वह एक वर्ष में सर्वाधिक जमा में कुल 124200 रूपये जमा करता है तो वह एक वर्ष में किराया पर कितना व्यव किया?
(a) 124000
(b) 110400
(c) 115200
(d) 117000
Q.35 :-   √? ÷ 8 x 31 = 127.5 - 3.5
(a) 1158
(b) 874
(c) 578
(d) 1024
Q.36 :-   18000 रूपये के मूल धन का एक बटा पन्द्रह है साधारण ब्याज की प्र.श.प्र.व. दर क्या है?
(a) 1.67
(b) 3.57
(c) 2.71
(d) 411
Q.37 :-   एक ट्रेन ने एक प्लेटफ़ॉर्म 25 सेकंड में पार किया प्लेटफ़ॉर्म की लम्बाई 240 मीटर है ट्रेन की लम्बाई है?
(a) 140 मीटर
(b) 200 मीटर
(c) 180 मीटर
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
Q.38 :-   27.831 - 31.425 + 18.749 - (?) = 12
(a) 3.255
(b) 3.105
(c) 4.1255
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   3.5 6 10 17 30 ?
(a) 45
(b) 58
(c) 52
(d) 55
Q.40 :-   नमिता और सविता की वर्तमान आयु का अनुपात 4 : 5 है 7 वर्ष बाद उनकी आयु का योग 77 वर्ष हो जाएगा तो बतावें की उस समय उन दोनों के आयु का अनुपात क्या होगा?
(a) 5 : 6
(b) 6 : 7
(c) 9 : 11
(d) तय नही कर सकते
Q.41 :-   [(14)³ x (21)² ] ÷ (7)³ = ?
(a) 3528
(b) 252
(c) 74088
(d) 24966
Q.42 :-   3 अंगूठियों और 6 पेनों की कीमत 348250 रूपये है 9 अंगूठियों और 18 पेनों की कीमत क्या होगी?
(a) 1393000 रूपये
(b) 1044750 रूपये
(c) 696500 रूपये
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   अकेला A एक काम को 12 दिन में और अकेला B यही काम 24 दिन में पूरा कर सकता है कितने दिनों में A और B साथ मिलकर यही काम पूरा कर सकते है?
(a) 6 दिन
(b) 4 दिन
(c) 10 दिन
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   हर्षल अपनी मासिक आय को किराया अदायगी खाद्यान्न क्रय एवं म्यूचल फंड में निवेश पर क्रमश 2 : 3 : 5 के अनुपात में व्यय करती है यदि किराया अदायगी एवं म्यूचल फंड में निवेश पर व्यय का अंतर 12000 रूपये हो तो उसकी वार्षिक आय क्या है?
(a) 4.8
(b) 4.0
(c) 5.4
(d) 3.5
Q.45 :-   शब्द TREAT के अक्षरों को अलग-अलग कितनी तरह से सजाया जा सकता है?
(a) 120
(b) 80
(c) 50
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   580 का 75% + 750 का 58% = ?
(a) 840
(b) 960
(c) 620
(d) इनमे से कोई नही
Q.47 :-   कोई धन चक्रवृद्धि ब्याज से 2 वर्ष में 5375 रु. हो जाती है तो दर क्या है?
(a) 8%
(b) 14%
(c) 5%
(d) आंकड़े अधूरे है
Q.48 :-   दो वर्ष पहले स्वाति और ख्याति की आयु का अनुपात क्रमशः 5 : 7 था दो वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्रमशः 7 : 9 होगा ख्याति की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 16 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
Q.49 :-   1400 का 250% - 1600 का ? % = 1580
(a) 110
(b) 120
(c) 140
(d) 160
Q.50 :-   भोतिकी , रसायन और गणित में मिलाकर तान्या को 95% अंक मिले और सामजिक विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी में मिलाकर उसे 255 अंक मिले है प्रत्येक विषय में अधिकतम 100 अंक मिल सकते है तो छः विषयों में मिलाकर तान्या का कुल प्रतिशत क्या है?
(a) 80
(b) 90
(c) 95
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :