Forgot password?    Sign UP

IBPS Clerk Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   एक कूट भाषा में JUMP को 39%4 तथा MEALS को %2*7@ लिखा जाता है उसी कूट भाषा में PULSE किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 493@2
(b) 4*7@2
(c) 497@2
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   RAG FIN PUT LOW SUE दिए गये शब्दों को शब्दकोश की तरह बायें से दायें क्रमवार लगाया जाय तो निम्नलिखित में से कोनसा दायें से दूसरा होगा?
(a) RAG
(b) FIN
(c) PUT
(d) LOW
Q.3 :-   L 6 V S & R A B $ 7 F * 2 G 5 Z @ 8 D 3 % 4 H M ! I E K 9 # Q दी गई व्यवस्था में बायीं और से 18वें तत्व के बाएं सातवाँ तत्व निम्निखित में से कोनसा होगा?
(a) 7
(b) F
(c) 2
(d) G
Q.4 :-   3 8 $ Q R # T 4 S 7 @ I J U % 1 6 5 F A C 9 E G * H W K 2 ! यदि उपरोक्त व्यवस्था में से सभी प्रतिको और संख्याओं को हटा दिया जाए तो दायें छोर से दसवां निम्नलिखित में से कोनसा होगा?
(a) I
(b) J
(c) U
(d) S
Q.5 :-   संख्या 4932856 में ऐसे अंको के युग्म कितने है जिनमे से प्रत्येक के बीच संख्या में उतने ही अंक है जितने की उनके बीच अंकगणितीय अंको में होते है?
(a) तीन से अधिक
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.6 :-   समीर बिंदु A से चलना प्रारम्भ करता है वह पूर्व की और 15 मीटर चलता है तथा बिंदु B पर पहुचता है तब वह बायीं और मुड़कर 5 मीटर चलता है तथा बिंदु C पर पहुचता है बिंदु C से वह बायीं और मुड़ता है 6 मीटर चलता है तथा बिंदु D पर पहुचता है वह बायीं और मुड़कर 10 मीटर चलता है तथा बिंदु E पर पहुचता है बिंदु E से वह दायीं और मुड़ता है 9 मीटर चलकर बिंदु F पर पहुचता है, तो बिंदु F के संदर्भ में बिंदु A कितनी दूर तथा किस दिशा मे
(a) 9 मीटर दक्षिण की और
(b) 9 मीटर उतर की और
(c) 5 मीटर उतर की और
(d) 6 मीटर दक्षिण की और
Q.7 :-   किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में SPRING को #2%@4= के रूप में और GONE को =74! के रूप लिखा जाता है उसी सांकेतिक भाषा में SIGN को कैसे लिखा जाएगा?
(a) #@4=
(b) 2@=4
(c) #@=4
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   संख्या 7326985 अंको के ऐसे जोड़े कितने है जिनके प्रत्येक के बीच उतने ही अंक है जितने की अंको को आरोही क्रम में सजाने पर उनके बीच होते है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) कोई नही
Q.9 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) MP
(b) AD
(c) IL
(d) FJ
Q.10 :-   शब्द CONFIRM में अक्षरों के ऐसे युग्म कितने है जिनमे से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने की उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.11 :-   R, L, T एवं J में से प्रत्येक का वजन अलग-अलग है तथा T केवल L से भारी है R, J जितना भारी नही है उनमे से सबसे भारी कोन है?
(a) R
(b) J
(c) T
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-    K J & P G ! U X 6 ^ R T 8 > & < 9 A Y * $ L 3 # % 2 S + Z - 5 H निम्नलिखित में से कोन दी गयी व्यवस्था के बायीं और से 18वें तत्व के बाए सातवाँ तत्व होगा?
(a) X
(b) T
(c) @
(d) ^
Q.13 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) मधुमेह
(b) छोटा चेचक
(c) बड़ा चेचक
(d) प्लेग
Q.14 :-   मेघना दक्षिण की और 10 किमी गयी , दायीं और मुड़ी तथा 6 किमी गयी वह फिर दायीं और मुड़कर 10 किमी गयी तथा रुक गयी वह आरम्भिक स्थान से कितनी दुरी है?
(a) 16 किमी
(b) 6 किमी
(c) 4 किमी
(d) 12 किमी
Q.15 :-   XVU WUT VTS USR ?
(a) TSQ
(b) SQP
(c) TRQ
(d) QON
Q.16 :-   374 659 821 945 247 यदि प्रत्येक संख्या के अंतिम अंक से 1 घटा दिया जाए तो ऐसी बनी कितनी संख्याए दो से विभाज्य होगी?
(a) चार
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.17 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) MSP
(b) AGD
(c) LRO
(d) DHF
Q.18 :-   प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षरों RTOU से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.19 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में pul to nop का अर्थ है fruit is good, nop ko tir का अर्थ है tree is tall, और pul no sop का अर्थ है eat good food है तो इसी भाषा में good किसका अर्थ है?
(a) pul
(b) nom
(c) tir
(d) to
Q.20 :-   2, 7, 12, ? 22
(a) 7
(b) 9
(c) 15
(d) 17
Q.21 :-   यदि संख्या 2567394 के अंको को बाए से दायें आरोही क्रम में सजाया जाए तो कितने अंको के स्थान वही रहेंगे?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.22 :-   शब्द ABSENT के पहले और चोथे अक्षर को परस्पर बदल जाता है उसी तरह दुसरे और पांचवें तथा तीसरें और छठे अक्षर को परस्पर बदला जाता है इस तरह बनी नई व्यवस्था में दायें से तीसरें और बाएं से पहले अक्षर के बीच अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार कितने अक्षर होंगे?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पांच
Q.23 :-   BUN NOT AGE DAM NAP यदि दिए गये प्रत्येक शब्द में प्रत्येक वर्ण को अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में अगले वर्ण से बदल दिया जाएँ तो ऐसे कितने शब्द बनेंगे जिनमे कम-से-कम एक स्वर हो?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन से अधिक
Q.24 :-   SECRETLY का वही संबंध OPENLY से है जो ...........का RUDELY से है?
(a) BADLY
(b) POLITELY
(c) CLOSEFY
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   HIZ JYK XLM NOW ?
(a) PQV
(b) QRV
(c) QWR
(d) PVQ
Q.26 :-   एक शहर की जनसंख्या 126800 है पहले वर्ष में यह 15% बढती है और दूसरे वर्ष में यह 20% घटती है 2 वर्ष के अंत में इस शहर की जनसंख्या कितनी है?
(a) 174984
(b) 135996
(c) 116656
(d) 145820
Q.27 :-   126 ÷ 14 x (9)² - 53 = ?²
(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 29
Q.28 :-   A, B, C का ओसत वजन 60 किग्रा है A का वजन B के वजन का तिगुना है एवं C का वजन A के वजन से 30 किग्रा कम है A का वजन क्या है?
(a) 80
(b) 30
(c) 90
(d) 40
Q.29 :-   (40.5 x 7 x 4) ÷ 6 - (8)² = (?)²
(a) (5)²
(b) 5
(c) 25
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   अमित को हिंदी में 44, विज्ञान में 55, गणित में 77, समाज विज्ञान में 79, और अंग्रेजी में 76 अंक मिले है प्रत्येक विषय के अधिकतम अंक 100 है उसे समग्रत कितने प्रतिशत अंक मिले है?
(a) 66.2
(b) 64.2
(c) 72.2
(d) 74.2
Q.31 :-   एक ट्रक की गति एक ट्रेन की गति में 1/3 है ट्रेन 5 घंटे में 1230 किमी तय करती है ट्रक की गति क्या है?
(a) 85 किमी/घंटा
(b) 82 किमी/घंटा
(c) 81 किमी/घंटा
(d) 87 किमी/घंटा
Q.32 :-   37 x 7 x 3 = ?
(a) 757
(b) 777
(c) 779
(d) 769
Q.33 :-   5 6 14 45 184 ?
(a) 945
(b) 925
(c) 960
(d) 879
Q.34 :-   एक टंकी की क्षमता 120 लीटर है एवं इसमें दो अन्तःप्रवाही नल A एवं B नल लगे हुए है यदि दोनों नल एक साथ 3 घंटे के लिए खोल दिए जायं तो वे टंकी में 35 लीटर पानी भरते है तो नल B अकेले उस टंकी को कितने समय में भरेगा?
(a) 16
(b) 18
(c) 12
(d) 36
Q.35 :-   (16 x 5) - (5 x 4) - 52 = ? ÷ 4
(a) 4
(b) 45
(c) 32
(d) 2
Q.36 :-   620 428 332 284 260 ?
(a) 246
(b) 258
(c) 262
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   श्री बागड़ी ने एक एयर कन्डिशनर 12000 रूपये में खरीद कर 15000 रूपये में बेचा लाभ प्रतिशत कितना था?
(a) 25
(b) 35
(c) 20
(d) 15
Q.38 :-   350 का 18% + 600 का 12% = ?
(a) 125
(b) 137
(c) 149
(d) 135
Q.39 :-   एक त्रिभुज के कोणों का अनुपात 3 : 5 : 7 है सबसे छोटे कोण के दुगुने और सबसे बड़े कोण के आधे की बीच का अंतर क्या है?
(a) 25
(b) 36
(c) 38
(d) 30
Q.40 :-   अगर किसी भिन्न के अंश को अपने ही से गुणा कर दिया तो वह 8/3 हो जाता है तथा यदि उसके हर को अपने ही से गुणा कर दिया जाए तो वह 1/9 हो जाता है भिन्न ज्ञात करें?
(a) 6/4
(b) 3/7
(c) 4/6
(d) ज्ञात नही कर सकते
Q.41 :-   340 का ?% + 480 का 48% = 451.4
(a) 75
(b) 70
(c) 65
(d) 50
Q.42 :-   लगातार दो सम संख्याओं का गुणनफल 6888 है अगली दो लगातार सम संख्याओं का गुणनफल क्या होगा?
(a) 7224
(b) 7740
(c) 7920
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   6 कमीजों एवं 5 पेंटों की कुल कीमत 3880 रूपये है तथा 3 कमीजो और 2 पेंटो की कुल कीमत 1750 रूपये है तीन पेंटो की कुल कीमत क्या है?
(a) 1320 रूपये
(b) 1140 रूपये
(c) 1080 रूपये
(d) 1260 रूपये
Q.44 :-   (0.8)² x 5 = ? - 275 ÷ 22
(a) 12.2
(b) 11.3
(c) 15.7
(d) 13.4
Q.45 :-   15 किग्रा चावल की कीमत 675 रूपये है 12 किग्रा गेंहू की कीमत 432 रूपये और 8 किग्रा मक्के की कीमत 224 रूपये है 28 किग्रा चावल 23 किग्रा गेहू और 35 किग्रा मक्के की कुल कीमत कितनी होगी?
(a) 3120 रूपये
(b) 2995 किग्रा
(c) 3068 किग्रा
(d) 4025 किग्रा
Q.46 :-   632 ÷ 8 + 11² = ?
(a) 160
(b) 191
(c) 185
(d) इनमे से कोई नही
Q.47 :-   किसी आमदनी को A, B तथा C के बीच 8 : 5 : 8 के अनुपात में बाटना है यदि A और B का कुल हिस्सा C के हिस्से से 500 रु. ज्यादा हो तो A का हिस्सा बतावें?
(a) 800 रु.
(b) 500 रु.
(c) 600 रु.
(d) 700 रु.
Q.48 :-   एक संख्या का 35% 899.5 है इस संख्या का 68% क्या है?
(a) 1712.9
(b) 1747.6
(c) 1696.2
(d) 1773.3
Q.49 :-   12.5 + 6.4 x 3.2 = ?
(a) 48.5
(b) 32.94
(c) 33.08
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   फरीदा 3600 रूपये की राशि का 6 प्र.श.प्र.व. की दर से 3 वर्ष के लिए निवेश करती है 3 वर्ष के अंत में उसे लगभग कितना चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा?
(a) 648 रूपये
(b) 695 रूपये
(c) 666 रूपये
(d) 688 रूपये
Change

Advertisement :