Forgot password?    Sign UP

History of india in hindi - Indian history quiz


Read here History of india in hindi & Indian history quiz in hindi. You can find here Adhunik bharat ka itihas and all history in hindi. Also you can also download from here History GK PDF in hindi.

Advertisement :

Q.1208 :  शेरशाह ने अशर्फी, रुपया, दाम नामक नए सिक्के चलवाए वे जिन धातुओं से बने होते थे, वह है?
(a) सोना, चांदी, लोहा
(b) सोना, चांदी, तांबा
(c) चांदी, तांबा, सोना
(d) तांबा, सोना, लोहा
Answer : सोना, चांदी, तांबा

Answer Details
Q.1207 :  शेरशाह द्वारा निर्मित सड़क व सराय "अफगान साम्राज्य की धमनियां थी" - यह किसकी उक्ति है?
(a) परमात्मा शरण
(b) मोरलैंड
(c) के. आर. कानूनगो
(d) अब्बास खां सरवानी
Answer : के. आर. कानूनगो

Answer Details
Q.1206 :  शेरशाहकालीन प्रशासन में "कानूनगो" का काम था?
(a) भूमि सम्बन्धी रिकॉर्ड रखना
(b) भूराजस्व वसूल करना
(c) अ व ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Answer : भूमि सम्बन्धी रिकॉर्ड रखना

Answer Details
Q.1205 :  शेरशाहकालीन प्रशासन में "फोतदार" था?
(a) कोषाध्यक्ष
(b) फौजदारी मामलों का प्रधान
(c) दीवानी मामलों का प्रधान
(d) इनमे से कोई नही
Answer : कोषाध्यक्ष

Answer Details
Q.1204 :  अकबर के शासनकाल में पुनगर्ठित केन्द्रिक प्रशासन तंत्र के अंतर्ग्रत सैनिक विभाग का प्रमुख था?
(a) दीवान
(b) मीर बख्शी
(c) मीर समन
(d) इनमे से कोई नही
Answer : मीर बख्शी

Answer Details
Q.1203 :  मुगलकाल में निम्नलिखित बंदरगाहों में से किसको बाबुल मक्का (मक्का द्वार) कहा जाता था?
(a) कालीकट
(b) सूरत
(c) भड़ोच
(d) खम्भात
Answer : सूरत

Answer Details
Q.1202 :  धरमत का युद्द (अप्रैल 1658) इनमे से किनके बीच लड़ा गया?
(a) मुहम्मद गोरी और जयचंद
(b) बाबर और अफगान
(c) औरंगजेब और दारा शिकोह
(d) अहमदशाह दुर्रानी और मराठा
Answer : औरंगजेब और दारा शिकोह

Answer Details
Q.1201 :  किस युद्द को जितने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में द्वितीय अफगान राज्य की स्थापना की?
(a) चौसा का युद्द
(b) बिलग्राम का युद्द
(c) कालिंजर का युद्द
(d) इनमे से कोई नही
Answer : बिलग्राम का युद्द

Answer Details
Q.1200 :  दक्षिण बिहार का वास्तविक शासक बनकर शेर खां ने उपाधि धारण की?
(a) अमिन उद दौला
(b) शेरशाह
(c) हजरत ए पैगाम
(d) हजरत ए आला
Answer : हजरत ए आला

Answer Details
Q.1199 :  शेरशाह को उसके पिता हसन खां ने एक जागीर के प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया था, वह जागीर थी?
(a) सासाराम
(b) पटना
(c) हाजीपुर
(d) खवासपुर
Answer : सासाराम

Answer Details
93
94
95
96
97

Provide Comments :


Advertisement :