Forgot password?    Sign UP

History of india in hindi - Indian history quiz


Read here History of india in hindi & Indian history quiz in hindi. You can find here Adhunik bharat ka itihas and all history in hindi. Also you can also download from here History GK PDF in hindi.

Advertisement :

Q.1548 :  20वी सदी के पूर्वार्द्ध में देश का भीषणतम अकाल 1942-43 में कहा पड़ा?
(a) बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Answer : बंगाल

Answer Details
Q.1547 :  कांग्रेस के करांची अधिवेशन (1931) के अध्यक्ष कोन थे?
(a) सरदार पटेल
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) महात्मा गांधी
(d) सुभास चन्द्र बोस
Answer : सरदार पटेल

Answer Details
Q.1546 :  कांग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार कांग्रेस द्वारा मोलिक अधिकारों और राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रस्ताव पारित किए गए?
(a) करांची अधिवेशन 1931
(b) सूरत अधिवेशन 1907
(c) लखनऊ अधिवेशन 1916
(d) लाहोर अधिवेशन 1929
Answer : करांची अधिवेशन 1931

Answer Details
Q.1545 :  हमारी पद्धति बहुत कुछ स्पंज की तरह काम करती है, यह गंगा के तटो से सभी अच्छी चीजो को सोख लेती है और टेम्स के तटो पर उन्हें निचोड़कर गिरा देती है ---- यह उक्ति किसकी है?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) दादाभाई नोरोजी
(c) आर.सी.दत्त
(d) जॉन सुल्लिवान
Answer : जॉन सुल्लिवान

Answer Details
Q.1544 :  बिखरे हुए स्वायत गाँवों के कवच को इस्पात के रेलों से छेद दिया गया, जिससे उनके जीवन-रक्त का ह्रास हो गया ---- यह किसने कहा?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) बुकानन
(c) विलियम जोन्स
(d) लार्ड डलहोजी
Answer : बुकानन

Answer Details
Q.1543 :  पहले आधुनिक लोह-इस्पात उद्योग की स्थापना कहा हुई?
(a) बिहार में
(b) बंगाल में
(c) महाराष्ट्र में
(d) तमिलनाडू में
Answer : बिहार में

Answer Details
Q.1542 :  पहली आधुनिक पटसन मिल स्थापित हुई?
(a) रिशरा (बंगाल)
(b) बम्बई
(c) भडोच
(d) सूरत
Answer : रिशरा (बंगाल)

Answer Details
Q.1541 :  किसने भारत में रेलवे की स्थापना को आधुनिक उधोग का अग्रदूत / जननी की संज्ञा दी?
(a) लार्ड मेकाले
(b) कार्ल मार्क्स
(c) दादाभाई नोरोजी
(d) महात्मा गांधी
Answer : कार्ल मार्क्स

Answer Details
Q.1540 :  भारत में रेलवे के निर्माण के कारण थे?
(a) ब्रिटिश उधोगो में उत्पादित वस्तुओ की तेजी से खपत एवं ब्रिटिश उधोगो के लिए भारत के विभिन्न भागो से कच्चे माल की आपूर्ति
(b) विस्तृत भारतीय साम्राज्य को एक राजनितिक प्रशासनिक सूत्र में आबद्ध करना
(c) आंतरिक विद्रोह व बाह्य आक्रमण के दोरान सेना का तेजी से आवागमन
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी

Answer Details
Q.1539 :  बेप्टिस्ट मशीनरीयो की त्रिमूर्ति --जोशुवा मार्शमेन, विलियम केरी एवं विलियम वार्ड--- ने सीरामपुर / श्रीरामपुर को अपना कार्यक्षेत्र चुना जिस कारण उन्हें सीरामपुर्त्रियी के नाम से भी जाना गया यह सीरामपुर स्थित है?
(a) बंगाल में
(b) गुजरात में
(c) केरल में
(d) तमिलनाडू
Answer : बंगाल में

Answer Details
59
60
61
62
63

Provide Comments :


Advertisement :