Forgot password?    Sign UP

History of india in hindi - Indian history quiz


Read here History of india in hindi & Indian history quiz in hindi. You can find here Adhunik bharat ka itihas and all history in hindi. Also you can also download from here History GK PDF in hindi.

Advertisement :

Q.1798 :  किसकी वीरता से प्रभावित होकर ब्रिटिश सैन्य-अधिकारी ह्यूरोज ने कहा भारतीय क्रांतिकारियों में यह अकेली मर्द है?
(a) नाना साहेब
(b) तात्या टोपे
(c) लक्ष्मीबाई
(d) कुवर सिंह
Answer : लक्ष्मीबाई

Answer Details
Q.1797 :  निम्नलिखित में से वह कोनसा स्थान था, जिसकी 1857 के विद्रोह से अछुता रहा?
(a) अवध
(b) मद्रास
(c) पूर्वी पंजाब
(d) मध्य प्रदेश
Answer : मद्रास

Answer Details
Q.1796 :  वह कोनसा ब्रिटिश सेनापति था, जिसकी 1857 के विद्रोह को दबाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही?
(a) आउट्रम
(b) चार्ल्स नेपियर
(c) कैम्पबेल
(d) हेवलोक
Answer : चार्ल्स नेपियर

Answer Details
Q.1795 :  1857 के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह II को कहा निर्वासित कर दिया गया?
(a) रंगून
(b) सिंगापुर
(c) साइबेरिया
(d) इनमे से कोई नही
Answer : रंगून

Answer Details
Q.1794 :  1857 के विद्रोह की असफलता के बाद मुग़ल बादशाह बहादूर शाह II को कहा व किसने गिरफ्तार किया?
(a) रंगून में , कर्नल नील ने
(b) ग्वालियर , हडसन ने
(c) बरेली , जेम्स आउट्रम ने
(d) हुमायु की कब्र के पास , हडसन ने
Answer : हुमायु की कब्र के पास , हडसन ने

Answer Details
Q.1793 :  किसे 1857 के विद्रोह की सबसे कमजोर कड़ी के रूप में देखा जाता है?
(a) बहादुर शाह
(b) नाना साहब
(c) तात्या टोपे
(d) लक्ष्मीबाई
Answer : बहादुर शाह

Answer Details
Q.1792 :  अंग्रेजी सरकार 1857 की क्रांति का दमन करने में सफ़ल रही तथा अधिकतर नेता विद्रोह के समय ही शहीद हो गये, निम्नलिखित में से किस नेता को बाद में फ़ासी की सजा दी गई?
(a) कुवर सिंह
(b) नाना साहेब
(c) बहादुर शाह II जफर
(d) तात्या टोपे
Answer : तात्या टोपे

Answer Details
Q.1791 :  1857 के विद्रोह के दोरान अनेक भारतीय नरेशो ने ब्रिटिश सरकार की सहायता की निम्नलिखित में से किसने मदद नही की?
(a) कश्मीर के शासक ने
(b) मेवाड़ के राजा ने
(c) सतलज के इस पार के राज्यों के सिखों ने
(d) ग्वालियर के सिंधिया ने
Answer : मेवाड़ के राजा ने

Answer Details
Q.1790 :  किसके मत में 1857 की क्रान्ति 'आरम्भ में सैनिक विद्रोह था जो बाद में राष्ट्रीय विद्रोह में बदल गया?
(a) वी.डी. सावरकर
(b) एस.एन सेन
(c) आर.सी. मजुमदार
(d) इनमे से कोई नही
Answer : एस.एन सेन

Answer Details
Q.1789 :  1857 के सन्दर्भ में किसने कहा : 'ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेकने के लिए भारतीय जनता की क्रांति '?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) आर.सी. मजुमदार
(c) एस.एन सेन
(d) इनमे से कोई नही
Answer : कार्ल मार्क्स

Answer Details
34
35
36
37
38

Provide Comments :


Advertisement :