Forgot password?    Sign UP

History of india in hindi - Indian history quiz


Read here History of india in hindi & Indian history quiz in hindi. You can find here Adhunik bharat ka itihas and all history in hindi. Also you can also download from here History GK PDF in hindi.

Advertisement :

Q.1968 :  जालियावाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था?
(a) कर्जन वायली
(b) लार्ड साइमन
(c) जनरल डायर
(d) रोलेट
Answer : जनरल डायर

Answer Details
Q.1967 :  निम्नांकित आंदोलनो में किसमें महात्मा गांधी ने भूख हडताल को एक हथियार के रूप में पहली बार प्रयोग किया?
(a) 1920-22 का असहयोग आंदोलन
(b) 1919 का रोलेट सत्याग्रह
(c) 1918 का अहमदाबाद मिल मजदूर हडताल
(d) बारदोली सत्याग्रह
Answer : 1918 का अहमदाबाद मिल मजदूर हडताल

Answer Details
Q.1966 :  20 सितम्बर 1932 को यर्वदा जेल में महात्मा गांधी ने आमरण अनशन किसके विरोध में किया?
(a) सत्याग्रहियों पर ब्रिटिश दमन के विरुद्ध
(b) गांधी-इरविन पैक्ट के उल्लंघन के विरुद्ध
(c) रैमसे मेक्डोनाल्ड के साम्प्रदायिक पंचाट के विरुद्ध
(d) इनमे से कोई नही
Answer : रैमसे मेक्डोनाल्ड के साम्प्रदायिक पंचाट के विरुद्ध

Answer Details
Q.1965 :  निम्नलिखित में से किसने 23 फरवरी 1946 को रॉयल इन्डियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी किया?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरु एवं अबुल कलाम आजाद
(c) वल्लभ भाई पटेल व मोहम्मद अली जिन्ना
(d) मोरारजी देसाई व जे.बी.कृपलानी
Answer : वल्लभ भाई पटेल व मोहम्मद अली जिन्ना

Answer Details
Q.1964 :  1919 के अधिनियम में द्वेध शासन धारणा को जिस व्यक्ति ने परिचित कराया, वे कोन थे?
(a) तेज बहादुर सप्रू
(b) मिंटो
(c) चेम्सफोर्ड
(d) इनमे से कोई नही
Answer : चेम्सफोर्ड

Answer Details
Q.1963 :  काकोरी ट्रैन डकैती काण्ड के नायक कोन थे?
(a) राम प्रसाद बिस्मिल
(b) भगत सिंह
(c) बटुकेश्वर दत्त
(d) बरकतुल्ला
Answer : राम प्रसाद बिस्मिल

Answer Details
Q.1962 :  किस अधिनियम में पहली बार भारत के लिए संघीय संरचना प्रस्तुत की गई?
(a) 1909 का अधिनियम
(b) 1919 का अधिनियम
(c) 1935 का अधिनियम
(d) 1947 का अधिनियम
Answer : 1935 का अधिनियम

Answer Details
Q.1961 :  स्वतंत्र भारत के प्रथम म्हाराज्पाल (गवर्नर जनरल) कोन थे?
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) लार्ड केनिग
(c) लार्ड माउंटबैटन
(d) लार्ड एटली
Answer : लार्ड माउंटबैटन

Answer Details
Q.1960 :  गांधी-इरविन समझोता किससे सम्बन्धित है?
(a) भारत छोड़ो आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) असहयोग-खिलाफत आंदोलन
(d) रोलेट एक्ट
Answer : सविनय अवज्ञा आन्दोलन

Answer Details
Q.1959 :  नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारम्भ हुआ था?
(a) 1930
(b) 1931
(c) 1932
(d) 1933
Answer : 1930

Answer Details
17
18
19
20
21

Provide Comments :


Advertisement :