Forgot password?    Sign UP

Hindi Grammar Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हिंदी भाषा में बोलियों की संख्या है?
(a) 15
(b) 25
(c) 18
(d) 22
Q.2 :-   मानक हिंदी में पश्चिमी हिंदी की किन धव्नियो का लोप हो गया है?
(a) द्वित्व
(b) मूल
(c) एकल
(d) सयुक्त
Q.3 :-   चिड़िया का बहुवचन क्या होगा?
(a) चिड़ियाँ
(b) चिड़ियों
(c) चिड़ियाओ
(d) यह सभी
Q.4 :-   संज्ञा के कितने भेद बताये है?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 8
Q.5 :-   ऐ रमेश ! यहा आओ | इस वाक्य में कोनसा कारक है?
(a) अधिकरण
(b) कर्ता
(c) संबोधन
(d) करण
Q.6 :-   कारक के भेद है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Q.7 :-   में यह काम अपने आप ही कर लूंगा| इस वाक्य में `आप` है?
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) निश्चयवाचक सर्वनाम
(c) निजवाचक सर्वनाम
(d) अनिश्चियवाचक सर्वनाम
Q.8 :-   `विद्यार्थी ` शब्द में कोनसी संधि है?
(a) दीर्घ
(b) यण
(c) गुण
(d) अयादी
Q.9 :-   `प्रत्येक` का संधि रूप होगा?
(a) प्रति+इक
(b) प्रत+येक
(c) प्रति+एक
(d) परती+क
Q.10 :-   तिरस्कार का संधि रूप होगा?
(a) तिरस्+कर
(b) तिर:+कार
(c) तिर+कार
(d) तिरस्+कार
Q.11 :-   व्यायाम में कोनसी संधि है?
(a) गुण
(b) यण
(c) विसर्ग
(d) स्वर
Q.12 :-   महात्मा में समास है?
(a) द्विगु
(b) द्वंद्व
(c) कर्मधारय
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   देशसेवा में समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) द्विगु
(c) अधिकरण
(d) सम्प्रदान
Q.14 :-   नाक-नाक में कोनसा समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) द्वद्व
(d) तत्पुरुष
Q.15 :-   रातोरात में कोनसा समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) अव्य्यीभाव
(d) तत्पुरुष
Q.16 :-   महावीर में कोनसा समास होगा?
(a) कर्मधारय
(b) द्विगु
(c) द्वंद्व
(d) तत्पुरुष
Q.17 :-   अंजनीसूत में कोनसा समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) बहुब्रीहि
(d) तत्पुरुष
Q.18 :-   सप्तशती में कोनसा समास होगा?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद्व
(d) बहुब्रीहि
Q.19 :-   अकाल का पर्यायवाची क्या होगा?
(a) दुर्भिक्ष
(b) अँधियारा
(c) अपरिहार्य
(d) अक्षत
Q.20 :-   उत्कंठा का पर्यायवाची है?
(a) लालसा
(b) उपेक्षा
(c) उत्पन
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   मदनशलाका किसका पर्यायवाची है?
(a) कोआ
(b) कोयल
(c) चिड़िया
(d) कबूतर
Q.22 :-   विपिन का पर्यायवाची है?
(a) बांसुरी
(b) विकास
(c) स्थिरता
(d) जंगल
Q.23 :-   निम्नलिखित में से तोता का पर्यायवाची है?
(a) शुवा
(b) सुग्ग़ा
(c) शुक
(d) ये सभी
Q.24 :-   अमर का विलोम होगा?
(a) अमर्त्य
(b) मृति
(c) मर्त्य
(d) मान्य
Q.25 :-   आकीर्ण का विलोम होगा?
(a) विकीर्ण
(b) विस्त्रित्त
(c) संकीर्ण
(d) प्रकीर्ण
Q.26 :-   उपसर्ग का विलोम होगा?
(a) सर्ग
(b) विसर्ग
(c) परसर्ग
(d) प्रत्यय
Q.27 :-   खंडन का विलोम होगा?
(a) मंडन
(b) मुंडन
(c) धोखा
(d) समर्थन
Q.28 :-   चारु का विलोम होगा?
(a) अचारु
(b) कुरूप
(c) मस्त
(d) विचारशील
Q.29 :-   सरल का विलोम होगा?
(a) गरल
(b) कठोर
(c) कुटिल
(d) दण्ड
Q.30 :-   साक्षरता का विलोम होगा?
(a) साक्षर
(b) निरक्षरता
(c) निरक्षर
(d) अख्सरा
Q.31 :-   अभिमान में उपसर्ग होगा?
(a) अभि
(b) अभ
(c) आभी
(d) अ
Q.32 :-   अपहरण में उपसर्ग होगा?
(a) अ
(b) आप
(c) अप
(d) अपि
Q.33 :-   नि:श्वास में कोनसा उपसर्ग होगा?
(a) निर
(b) निष्
(c) निस
(d) निश्
Q.34 :-   प्र्त्यष में कोनसा उपसर्ग होगा?
(a) प्रति
(b) प्र
(c) प्रत्य
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   समारोह में उपसर्ग है?
(a) सम
(b) समा
(c) सम्
(d) सु
Q.36 :-   टिकाऊ में प्रत्यय है?
(a) अक
(b) आऊ
(c) आडी
(d) आ
Q.37 :-   लुटेरा में प्रत्यय है?
(a) आरा
(b) रा
(c) टेरा
(d) एरा
Q.38 :-   ऊट के मुह में जीरा लोकोक्ति का अर्थ है?
(a) आवश्यकता की अपेक्षा बहुत कम वस्तु होना
(b) आवश्कता से बहुत अधिक होना
(c) प्रयोग की वस्तु का आभाव
(d) ऊट को कम भोजन देना
Q.39 :-   गागर में सागर भरने का अर्थ है?
(a) अधिक में थोडा कहना
(b) थोड़े शब्दों में बहुत कुछ कहना
(c) गागर में से मटका भरना
(d) साधनों का सही उपयोग करना
Q.40 :-   तूती बोलना का सही अर्थ है?
(a) रोब होना
(b) प्यार होना
(c) झगड़ा होना
(d) संगीत बजना
Q.41 :-   अपनी गरज बावली लोकोक्ति का सामन्य अर्थ है?
(a) बिजली का गर्जना तेज होंना
(b) स्वार्थी आदमी दुसरो की चिंता नही करता
(c) अपनी कुशलता देखनी चाइये
(d) सावधानी बरतनी जरुरी है
Q.42 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) पल्लवन
(b) पललवण
(c) पलवआन
(d) प्ल्म्न
Q.43 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) उपर्युक्त
(b) उपयुक्त
(c) उर्पयुक्त
(d) उपार्युक्त
Q.44 :-   सही वर्तनी वाला रुप है?
(a) पारगम्य
(b) परगम्य
(c) प्रग्म्य
(d) प्रगाम
Q.45 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) उधार्व
(b) उध्र्व
(c) उद्रव
(d) ऊध्रव
Q.46 :-   काव्य-शास्त्रों ने रसो की कितनी मानी है?
(a) छ:
(b) पांच
(c) सात
(d) नो
Q.47 :-   कोनसा संचारी भाव नही है?
(a) हर्ष
(b) गर्व
(c) स्मृति
(d) क्रोध
Q.48 :-   निम्न में से कोनसा वर्णिक छंद है?
(a) दोहा
(b) रोला
(c) चोपाई
(d) सवैया
Q.49 :-   मधुशाला किसकी रचना है?
(a) जेनेन्द्र
(b) हरिवंशराय बच्चन
(c) रामकुमार शर्मा
(d) सोहन लाल
Q.50 :-   ज्ञानपीठ पुरस्कार सम्बंधित है?
(a) हिंदी भाषा से
(b) तमिल भाषा से
(c) संस्कृत भाषा से
(d) सभी भारतीय भाषाओ से
Change

Advertisement :