Forgot password?    Sign UP

Hindi Grammar Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से कोन भाषा का अंग नही है?
(a) शब्द
(b) धवनि
(c) लेख
(d) वाक्य
Q.2 :-   हिंदी दिवस मनाया जाता है?
(a) 14 सितम्बर
(b) 14 नवम्बर
(c) 14 अगस्त
(d) 14 जनवरी
Q.3 :-   हिंदी वर्णमाला में कितने सयुक्त व्यंजन है?
(a) 3
(b) 7
(c) 5
(d) 4
Q.4 :-   वय्क्तिवाचक,जातिवाचक,भाववाचक संज्ञा का सही क्रम है?
(a) दैनिक जागरण,तूफ़ान,धुलाई
(b) तूफान,दैनीक,धुलाई
(c) धुलाई,दैनिक जागरण,तूफान
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   पेड़ से पता गिरता है में कोनसा कारक है?
(a) अधिकरण
(b) कर्म
(c) करण
(d) अपादान
Q.6 :-   बालक पढता है |वाक्य में `पढता ` है?
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) भाववाचक
(c) अ व् ब दोनों
(d) किर्या
Q.7 :-   रमेश ने कहा की में नेहा के गाल पर तम्माचा मारुंगा `इस वाक्य में कर्ता है?
(a) तमाचा
(b) गाल
(c) रमेश
(d) नेहा
Q.8 :-   पवित्र का संधि रूप होगा?
(a) पो+वित्र
(b) पो+इत्र
(c) पिव+इत्र
(d) पो;+इत्र
Q.9 :-   सूक्ति का संधि रूप होगा?
(a) सु+उक्ति
(b) शु+उक्ति
(c) सु:+उक्ति
(d) शु:उक्ति
Q.10 :-   निस्संतान में संधि है?
(a) स्वर
(b) यण
(c) विसर्ग
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   प्राप्तांक में समास है?
(a) द्विगु
(b) द्वंद्व
(c) अव्य्विभ्वी
(d) तत्पुरुष
Q.12 :-   नरसिंह में कोनसा समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   संगीतज्ञ में कोनसा समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) अधिकरण
(d) तत्पुरुष
Q.14 :-   विद्यार्थी में कोनसा समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद्व
(d) तत्पुरुष
Q.15 :-   अष्टाध्यायी में कोनसा समास है?
(a) बहुब्रीहि
(b) द्विगु
(c) द्वंद्व
(d) तत्पुरुष
Q.16 :-   वीरप्रसूता में कोनसा समास है?
(a) बहुब्रीहि
(b) द्विगु
(c) द्वंद्व
(d) तत्पुरुष
Q.17 :-   थोडा-बहुत में कोनसा समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद्व
(d) तत्पुरुष
Q.18 :-   व्यग्र का पर्यायवाची क्या होगा?
(a) अधीर
(b) सुधीर
(c) गंभीर
(d) अज्बक
Q.19 :-   आली का पर्यायवाची है?
(a) सखी
(b) सहेली
(c) भ्रमरी
(d) ये सभी
Q.20 :-   कन्दरा किसका पर्यायवाची है?
(a) खोह
(b) गुहा
(c) गुफा
(d) ये सभी
Q.21 :-   शोणित किसका पर्यायवाची है?
(a) चांदी
(b) खून
(c) जल
(d) चन्दन
Q.22 :-   तलवार का पर्यायवाची है?
(a) करवाल
(b) श्मघात
(c) टुरिन
(d) एशुधि
Q.23 :-   अवर का विलोम होगा?
(a) प्रवर
(b) नगर
(c) विवर
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   आध्यात्मिक का विलोम होगा?
(a) सांसारिक
(b) पारलोकिक
(c) वैचारिक
(d) भोतिकी
Q.25 :-   इति का विलोम होगा?
(a) अनुसार
(b) अथ
(c) श्रुति
(d) निधि
Q.26 :-   कृतज्ञ का विलोम होगा?
(a) उदार
(b) निर्दयी
(c) आज्ञाकारी
(d) कृतज्ञन
Q.27 :-   ग्रहण का विलोम है?
(a) त्याज्य
(b) अनुकरण
(c) स्वीकार्य
(d) आग्रह
Q.28 :-   झंकृत का विलोम होगा?
(a) कम्पन
(b) गूंज
(c) निस्थ्ब्द
(d) हलचल
Q.29 :-   साहस का विलोम होगा?
(a) रहित
(b) असीमित
(c) अशिध
(d) दुस्साहस
Q.30 :-   स्वछता का विलोम होगा?
(a) स्वच
(b) शुद्ध
(c) अस्वछता
(d) बेकार
Q.31 :-   अवलोकन में उपसर्ग होगा?
(a) अवल
(b) अ
(c) अवलो
(d) अव
Q.32 :-   दुर्योधन में कोनसा उपसर्ग होगा?
(a) दुर्
(b) अप
(c) उप
(d) दुश
Q.33 :-   परिग्रह में कोनसा उपसर्ग है?
(a) परि
(b) पारी
(c) प्र
(d) प
Q.34 :-   सत्संग में उपसर्ग है?
(a) सत्
(b) सु
(c) सा
(d) आ
Q.35 :-   लेखक में प्रत्यय है?
(a) लेक
(b) लेख
(c) ल
(d) अक
Q.36 :-   चुनाव में प्रत्यय है?
(a) नाव
(b) आव
(c) अव
(d) व्
Q.37 :-   अंग अंग फुले न समाना मुहावरे का अर्थ है?
(a) खूब व्यव्याम करना
(b) अत्यधिक प्रसन होना
(c) अत्यधिक दुखी होना
(d) अंग अंग का ध्यान रखना
Q.38 :-   खून खोलना का अर्थ है?
(a) साँस तेज होना
(b) थक जाना
(c) बहुत गुस्सा होना
(d) विवेकहीन होना
Q.39 :-   जान पर खेलना का अर्थ है?
(a) प्राणों को संकट में डालना
(b) निडर होना
(c) बलवान होना
(d) किसी की न मानना
Q.40 :-   नो दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है?
(a) वही खड़े रहना
(b) भाग जाना
(c) दुर्बल होना
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) अशोभनीय
(b) असूभ्निय्ये
(c) असोभ्निये
(d) असोभ्निये
Q.42 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) जजरित
(b) जर्जरित
(c) जर्जरीत
(d) जर्जित
Q.43 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) अन्तर्हित
(b) अंतर्निहित
(c) अन्र्थित
(d) अन्त्र्हीत
Q.44 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) कोतल
(b) कोताहल
(c) कोतुहल
(d) कोतेहल
Q.45 :-   सही वर्तनी वाला शब्द है?
(a) रासायनीक
(b) रासयानाक
(c) रासयान
(d) रासायनिक
Q.46 :-   रोद्र रस का स्थायी भाव क्या है?
(a) भय
(b) घृणा
(c) शोक
(d) क्रोध
Q.47 :-   दोहा में कितने चरण होते है?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 3
Q.48 :-   गीतांजलि के रचनाकार है?
(a) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(b) शरत चन्द्र
(c) रामचंद्र शुक्ल
(d) पृथिवी सेन
Q.49 :-   प्राचीन समय में विश्व में शिक्षा और संस्कृति का प्रमुख केंद्र था?
(a) अमेरिका
(b) पाकिस्तान
(c) रूस
(d) भारत
Q.50 :-   वंदेमातरम की रचना किसने की थी?
(a) सोहन लाल दिवेदी
(b) रविन्द्रनाथ टेगोर
(c) विजय तेंदुलकर
(d) बकिमचंद्र चटर्जी
Change

Advertisement :