Forgot password?    Sign UP

Haryana GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   छड़ियों का मेला कहॉं लगता हैं ?
(a) जगाधरी
(b) भादड़
(c) अमूपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.2 :-   हरियाणा राज्य में वह धार्मिक स्थान जहॉं सूर्य ग्रहण के अवसर पर लाखों यात्रीं स्नान व धर्मानुष्ठान करने आते हैं ?
(a) कैथल में स्थित "नवग्रह कुण्डों" में
(b) नारनौल में स्थित चामुण्डा देवी के स्थान पर
(c) कुरुक्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थानों पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.3 :-   राज्य में "बागवाला तालाब" कहॉं पर हैं ?
(a) सोनीपत
(b) पानीपत
(c) रेवाड़ी
(d) अम्बाला
Q.4 :-   निम्न में से कौन-सा मन्दिर महेन्द्रगढ़ जिले के बाघोत गॉंव में हैं ?
(a) हनुमान मन्दिर
(b) शिव मन्दिर
(c) चामुण्डा देवी मन्दिर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.5 :-    पानीपत का द्वितीय युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1556 ई. में
(b) 1527 ई. में
(c) 1536 ई. में
(d) 1545 ई. में
Q.6 :-   "महाभारत" की रचना महर्षि वेदव्यास द्वारा हरियाणा के किस नगर में कि थी ?
(a) कैथल
(b) सोनीपत
(c) जींद
(d) कुरुक्षेत्र
Q.7 :-    सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज (CIRB) की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1985
(b) 1975
(c) 1990
(d) 1970
Q.8 :-    निम्न में से किस व्यक्ति को "ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब" कहॉं जाता था ?
(a) पण्डित श्रीराम शर्मा
(b) रायबहादुर लाला मुरलीधर
(c) लाला श्यामलाल
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.9 :-   हरियाणा राज्य में "भिवानी टैक्सटाइल मिल" की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1938 ई. में
(b) 1942 ई. में
(c) 1944 ई. में
(d) 1937 ई. में
Q.10 :-   हरियाणा में शराब बन्द करने का कानून लागू कब किया गया था ?
(a) 1 जुलाई, 1996 ई. में
(b) 3 अगस्त, 2000 ई. में
(c) 10 अक्टूबर, 2001 ई. में
(d) 4जुलाई, 1999 ई. में
Q.11 :-   हरियाणा में बीवीपुर व नजफगढ़ झीलें किस क्षेत्र में स्थित हैं ?
(a) रेतीले क्षेत्र में
(b) पहाड़ी क्षेत्रों में
(c) मैदानी क्षेत्र में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.12 :-   सुध स्थान से प्राप्त अभिलेख की लिपि का नाम बताइए?
(a) आरमाइक
(b) बारहखड़ी
(c) ब्राह्मी
(d) ये सभी
Q.13 :-   .......... के अनुसार, हरियाणा का उद्भव 'आर्यन' से हुआ है?
(a) ए.सी.दास
(b) आर.के मुखर्जी
(c) डॉ.एच.आर.गुप्ता
(d) डी.एन.झा
Q.14 :-   हरियाणा में हर्षवर्धन कालिन ताम्र मुद्राय कहा से प्राप्त हुए है?
(a) सोनीपत
(b) पेहोवा
(c) अग्रोहा
(d) पानीपत
Q.15 :-   अग्रोहा धाम किस कारण से पुरे भारत में जाना जाता है?
(a) महाराज अग्रसेन के कारण से
(b) मोर्य वंश के कारण से
(c) हर्षवर्धन के कारण से
(d) स्वामी दयानंद के कारण से
Q.16 :-   बलबन ने मेवातियो का विद्रोह किस प्रकार दबाया?
(a) भंयकर कत्लेआम करवाकर
(b) जंगलो को कटवाना
(c) मेवात क्षेत्र में दुर्ग बनाकर
(d) ये सभी
Q.17 :-   बाहरवी शताब्दी में किस चोहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरो को पराजित किया था?
(a) विग्रहराज IV
(b) विग्रहराज II
(c) अर्नोराजा
(d) पृथ्वीराज चोहान
Q.18 :-   हेमू की हत्या किसने की?
(a) अकबर
(b) हुमायु
(c) बैराम खां
(d) शेरशाह सूरी
Q.19 :-   कुंजपुरा का क्या महत्व है?
(a) यह अहमदशाह अब्दाली की शक्ति का केंद्र था
(b) यह करनाल युद्ध का कारण बना था
(c) यह प्राचीन स्थल है
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   प्रदेश की किस रियासत ने 1857 की जन-क्रान्ति में अंग्रेजो को महत्वपूर्ण सहयोग दिया था?
(a) झज्जर
(b) जींद
(c) तावडू
(d) बहादुरगढ़
Q.21 :-   पानीपत में किस मस्जिद के इमाम ने क्रान्ति की?
(a) लाल मस्जिद
(b) बू अली कलंदर मस्जिद
(c) मोती मस्जिद
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   1887 में भारत धर्म महामंडल की स्थापना किसने की थी?
(a) श्री राम शर्मा
(b) सर छोटूराम
(c) पं. दीनदयाल शर्मा
(d) नेकीराम शर्मा
Q.23 :-   हरियाणा समाचार पत्र कहाँ पर प्रकाशित होता था?
(a) झज्जर
(b) अम्बाला
(c) रोहतक
(d) भिवानी
Q.24 :-   हरियाणा पूर्वी पंजाब का हिस्सा कब बना?
(a) 1943
(b) 1947
(c) 1950
(d) 1955
Q.25 :-   अरावली की पहाड़ियाँ अधिकाँश किस जिले में है?
(a) रेवाड़ी
(b) महेंद्रगढ़
(c) गुडगाव
(d) भिवानी
Q.26 :-   हरियाणा राज्य में किस प्रकार की जलवायु अनभवित होती है?
(a) महाद्वीपीय
(b) भू-मध्यवर्ती
(c) उष्णकटिबंधीय
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   आदि बद्री का सम्बन्ध किस पवित्र नदी का माना जाता है?
(a) यमुना
(b) साहिबी
(c) मारकंडा
(d) सरस्वती
Q.28 :-   निम्न में से कोनसी नदी हरियाणा की प्रमुख नदी नही है?
(a) यमुना
(b) मारकंडा
(c) घग्घर
(d) सतलुज
Q.29 :-   इनमे से कोनसी नहर भाखड़ा से निकली है?
(a) गुडगाँव नहर
(b) जवाहर लाल नहर
(c) पश्चिमी यमुना नगर
(d) पूर्वी यमुना नहर
Q.30 :-   ककरोई माइक्रो जल-विधुत परियोजना हरियाण के किस जिले में स्थित है?
(a) पानीपत
(b) भिवानी
(c) सोनीपत
(d) यमुनानगर
Q.31 :-   किस प्रकार की मिट्टी को हरियाणा में 'रोसली' भी कहा जाता है?
(a) बलुई दोमट मिटटी
(b) दोमट मिटटी
(c) हल्की दोमट मिटटी
(d) मोटी दोमट मिटटी
Q.32 :-   खरीफ की फसल को प्राय किस मास में बोई जाती है?
(a) चैत्र
(b) पोष
(c) सावन-भादों
(d) कार्तिक
Q.33 :-   किस मसाले का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(a) हल्दी
(b) मिर्च
(c) धनिया
(d) जीरा
Q.34 :-   निम्नलिखित में से कोनसा हरियाणा के राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) जिम कार्बेट
(b) सुन्दर वन
(c) सतपुरा
(d) सुल्तानपुर
Q.35 :-   कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर तीर्थ स्थल किस मार्ग पर स्थित है?
(a) कुरुक्षेत्र पिपली मार्ग
(b) कुरुक्षेत्र पेहोवा मार्ग
(c) कुरुक्षेत्र कैथल मार्ग
(d) कुरुक्षेत्र इस्लामाबाद मार्ग
Q.36 :-   निम्नलिखित में से किस नगर में रेलवे स्टेशन नही है?
(a) पलवल
(b) रेवाड़ी
(c) नुह
(d) सिरसा
Q.37 :-   चोधरी देवीलाल प्राकृतिक पार्क किस जिले में स्थापित किया जा रहा है?
(a) पंचकुला
(b) यमुनानगर
(c) गुडगाँव
(d) फरीदाबाद
Q.38 :-   जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा की अनुसूचित जातियो की जनसंख्या भारत की अनुसूचित जातियों की जनसंख्या का कितने प्रतिशत है?
(a) 1.5%
(b) 3.5%
(c) 4.5%
(d) 2.5%
Q.39 :-   चंडीगढ़ को पंजाब को देने की पेशकश कब की गई?
(a) 29 जनवरी 1970
(b) 1 सितम्बर 1995
(c) 1 जुलाई 1996
(d) 1 मई 1997
Q.40 :-   रानिया नगर किस जिले के अंतर्गत आता है?
(a) रोहतक
(b) सिरसा
(c) हिसार
(d) पंचकुला
Q.41 :-   प्रदेश के किन जिलो में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?
(a) फरीदाबाद एवं हिसार
(b) रेवाड़ी एवं महेंद्रगढ़
(c) सिरसा एवं जींद
(d) भिवानी एवं यमुनानगर
Q.42 :-   हरियाणा वन विकास निगम की स्थापना हुई थी?
(a) दिसम्बर 1989
(b) जनवरी 1989
(c) मार्च 1989
(d) अप्रेल 1989
Q.43 :-   सतलुज - यमुना नहर का विवाद किस राज्य से है?
(a) उतर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
Q.44 :-   हरियाणा की पुलिस कमिश्नरी कोनसी है?
(a) पंचकुला
(b) गुरुग्राम
(c) फरीदाबाद
(d) उपरोक्त सभी
Q.45 :-   अनु-जाति / जनजाति के लिए छठी पंचवर्षीय योजना में कितना धन व्यय हुआ?
(a) 273 करोड़
(b) 300 करोड़
(c) 500 करोड़
(d) 600 करोड़
Q.46 :-   हरियाणा का राजकीय पक्षी कोनसा है?
(a) बाज
(b) कबूतर
(c) काला तितर
(d) मोर
Q.47 :-   हरियाणा के कितने प्रतिशत भू-भाग में वन क्षेत्र है?
(a) 2.5
(b) 3.59
(c) 5
(d) 8.5
Q.48 :-   हरियाणा में निम्नलिखित में से कोनसा सबसे कम आबादी वाला जिला है?
(a) रेवाड़ी
(b) पंचकुला
(c) फतेहाबाद
(d) झज्जर
Q.49 :-   हरियाणा में शहीदों की नगरी किसे कहा जाता है?
(a) पलवल
(b) रेवाड़ी
(c) झज्जर
(d) अम्बाला
Q.50 :-   आजादी से पहले यमुनानगर का लकड़ी बाजार ............. के नाम से प्रसिद्ध था?
(a) गरीबपुर मंडी
(b) बादलपुर मंडी
(c) अब्दुलापुर मंडी
(d) नवाब मंडी
Change

Advertisement :