Forgot password?    Sign UP

Economics in hindi - Indian economy in hindi


Read from here Economics in hindi and Indian economy in hindi. Also read here type of question Economics quiz, Business gk. Download from here Indian economy pdf and give gk test of economics Hindi gk question.

Advertisement :

Q.974 :  निम्नलिखित में से किसे नवगठित नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष बनाया गया था?
(a) अरविन्द पनगढ़िया
(b) अरविन्द मायाराम
(c) एस.एस. मूंदड़ा
(d) राजीव महर्षि
Answer : अरविन्द पनगढ़िया

Answer Details
Q.973 :  भारत में योजना आयोग का गठन किस वर्ष हुआ?
(a) मार्च 1948
(b) मार्च 1949
(c) मार्च 1950
(d) कोई निर्धारित नही है
Answer : मार्च 1950

Answer Details
Q.972 :  योजना आयोग के स्थान पर नया नीति आयोग जनवरी 2015 से अस्तित्व में आया है नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) योजना मंत्री
(d) वित् मंत्री
Answer : प्रधानमंत्री

Answer Details
Q.971 :  नीति आयोग का गठन किस वर्ष हुआ?
(a) 2011
(b) 2014
(c) 2015
(d) 2013
Answer : 2015

Answer Details
Q.970 :  भारतीय नियोजनकाल का कोनसा दशक कृषि उत्पादन की दृष्टि से सर्वाधिक सफल माना जाता है?
(a) 1970 का दशक
(b) 1980 का दशक
(c) 1960 का दशक
(d) 1950 का दशक
Answer : 1980 का दशक

Answer Details
Q.969 :  भारत में योजनावधि में कितनी बार योजनावकाश आया है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Answer : 3

Answer Details
Q.968 :  अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केंद्रीकृत नियोजन सर्वप्रथम कहाँ अपनाया गया?
(a) पूर्व सोवियत संघ
(b) अमेरिका
(c) पोलेंड
(d) चीन
Answer : पूर्व सोवियत संघ

Answer Details
Q.967 :  निम्नलिखित योजनाओ में से भारत में उच्चतम वृद्धि दर किस योजना में रही?
(a) आठवी योजना
(b) नवी योजना में
(c) दसवी योजना में
(d) ग्यारहवी योजना में
Answer : ग्यारहवी योजना में

Answer Details
Q.966 :  भारत की पंचवर्षीय योजना के सन्दर्भ में ओद्योगिकरण के ढाचे में परिवर्तन के अंतर्गत भरी उद्योग का महत्व कम करते हुए आधारिक संरंचनाओ पर बल देने की शुरुआत किस योजना से की गई?
(a) चोथी पंचवर्षीय योजना
(b) छठी पंचवर्षीय योजना
(c) सातवी पंचवर्षीय योजना
(d) नोवी पंचवर्षीय योजना
Answer : छठी पंचवर्षीय योजना

Answer Details
Q.965 :  ग्यारहवी पंचवर्षीय योजना में निरुपित समावेशी विकास निम्नलिखित में से किस एक को सम्मिलित नही करता है?
(a) गरीबी में कमी लाना
(b) रोजगार अवसरों का विस्तार करना
(c) पूंजी बाजार का सशक्तिकरण करना
(d) लिंग असमता में कमी लाना
Answer : पूंजी बाजार का सशक्तिकरण करना

Answer Details
14
15
16
17
18

Provide Comments :


Advertisement :