2020-12-30 : हाल ही में, केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के इतिहास में नया मील का पत्थर जुड़ गया है। यहां की अगली मेयर न केवल केरल की बल्कि पूरे देश की सबसे युवा मेयर हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने 21 साल की "आर्या राजेंद्रन (Arya Rajendran)" पर इस अहम पद के लिए भरोसा जताया है। बता दे की आर्या तिरुवनंतपुरम की अगली मेयर बनेंगी। आर्या राजेंद्रन को मेयर नियुक्त करने का फैसला सीपीएम जिला सचिवालय ने लिया। उन्हें हाल ही में हुए नगर निकाय चुनावों में मुदवन्मुगल से वार्ड काउंसिलर चुना गया था। इन चुनावों में सीपीएम की ओर से आर्या सबसे युवा प्रत्याशी थीं। |